फसल को कीड़े-मकौड़ों से बचाने के 5 कारगर उपाय, जल्द हरे-भरे होंगे आपके खेत

अधिकतर किसान अपने खेतों में रसायनयुक्त कीटनाशकों इस्तेमाल करते हैं, इससे कीट-मकौड़े खत्म तो हो जाते हैं, लेकिन रसायनों की वजह से मिट्टी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

Kisan India
Agra | Updated On: 7 Mar, 2025 | 08:18 PM

फसलों को कीट-मकौड़ों से बचाना हर किसान के लिए एक बड़ी चुनौती होती है.यदि इन्हें समय पर नियंत्रित नहीं किया जाए, तो हरी-भरी फसल भी बर्बाद हो सकती है.ऐसे में अधिकतर किसान अपने खेतों में रसायनयुक्त कीटनाशकों (Pesticides) का उपयोग करते हैं.इससे कीट-मकौड़े खत्म तो हो जाते हैं, लेकिन रसायनों की वजह से फसल और मिट्टी पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है.

आज हम आपको कुछ प्राकृतिक उपाय बताने जा रहे हैं, जो न केवल फसल को कीट-मुक्त बनाएंगे, बल्कि उत्पादन को भी बेहतर करेंगे.

फसल को कीड़े-मकौड़ों से बचाने के उपाय

1. ऑयल स्प्रे (Oil Spray)

तेल का छिड़काव कीड़ों के लिए जानलेवा साबित होता है, क्योंकि यह उनकी सांस लेने की प्रक्रिया को रोक देता है.यह उपाय विशेष रूप से मक्खियों, एफिड्स और माइट्स जैसे कीड़ों पर प्रभावी होता है.

ऐसे करें तैयार- 1 लीटर पानी में 2 बड़े चम्मच वनस्पति तेल और 1 चम्मच लिक्विड सोप मिलाएं.इस मिश्रण को कीटग्रस्त पौधों पर स्प्रे करें, खासकर पत्तों के नीचे.ध्यान रहे कि फूल खिलने के समय इसका इस्तेमाल न करें.

2. चिपचिपाहट विधि (Sticky Traps)

इस विधि की सहायता से उड़ने वाले कीटों को आकर्षित कर उन्हें पकड़ने में मदद मिलती है.यह तरीका सफेद मक्खी, थ्रिप्स और फल मक्खियों के लिए बेहद कारगर है.

ऐसे करें तैयार- गोंद या चिपकने वाला पदार्थ पीले या सफेद रंग के कागजों या तख्तों पर लगाएं और इसे खेत में जगह-जगह लटका दें.खीरे पर लगने वाले कीड़ों के लिए सफेद रंग, फलों पर लगने वाले कीड़ों के लिए पीला रंग का इस्तेमाल करें. ये रंग कीटों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

3. नीम का पानी (Neem Water)

नीम एक प्राकृतिक बायो-पेस्टिसाइड (Bio-Pesticide) है, जो धीरे-धीरे कीड़ों को खत्म करता है.सबसे खास बात यह है कि यह फसल को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता.यह उपाय एफिड्स, कैटरपिलर और लीफ माइनर्स के लिए लाभकारी है.

ऐसे करें तैयार- 1 किलो नीम की पत्तियों को पीसकर 5 लीटर पानी में उबालें.इस मिश्रण को छानकर ठंडा करें और स्प्रे बोतल में भरकर कीटग्रस्त फसलों पर छिड़कें.इसका इस्तेमाल हर 7-10 दिन के अंतराल में करें.

4. जाली या प्रोटेक्टिव कवर (Protective Netting)

जाली या नेटिंग पौधों को भौतिक रूप से कीड़ों से बचाने का सबसे आसान तरीका है.यह पत्तों और टहनियों को खाने वाले कीड़ों को रोकने में मदद करता है.

ऐसे करें तैयार- फसल के ऊपर बारीक छेद वाली जाली लगाएं, ताकि छोटे-से-छोटे कीड़े भी अंदर न जा सकें.जाली का इस्तेमाल बीज अंकुरण के समय से ही करें, ताकि शुरुआती चरण में ही फसल सुरक्षित रहे.

5. पानी का तेज छिड़काव (Water Spray)

तेज धार वाले पानी का छिड़काव कीटों को पौधों से हटा देता है.यह उपाय विशेष रूप से एफिड्स और स्पाइडर माइट्स के लिए असरदार है.

ऐसे करें तैयार- होज़ पाइप या स्प्रेयर का उपयोग करके कीटग्रस्त पौधों पर तेज धार से पानी छिड़कें.इस प्रक्रिया को सुबह या शाम के समय करें, ताकि पौधे ज्यादा गर्मी में खराब न हों.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 7 Mar, 2025 | 03:16 AM

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.

Side Banner

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.

Punjab News Wheat Sowing Agriculture News Paddy Harvesting

लुधियाना में गेहूं का रकबा 2.4 लाख हेक्टेयर पहुंचेगा, प्रति हेक्टेयर 50 क्विंटल पैदावार की उम्मीद

Mp Cm Announce Compensation For Paddy Damaged By Rain And Yellow Mosaic Pest Said Relief Amount To Transfer Farmers Accounts On 27th Nov 2025

बारिश-कीटों से खराब हुई धान के लिए मुआवजे की घोषणा, 27 तारीख को किसानों के खाते में पहुंचेगा पैसा

Toxic Triangle Uranium Breast Milk Chromium Blood Pesticides Food North India Health Crisis

मां के दूध से लेकर बुजुर्गों के खून तक…फैल रहा धीमा जहर, देश में डराने वाली रिपोर्ट

Dharmendra Death News And He Loved Black And Red Cow Calves And Fed Them This Fodder Every Morning

धर्मेंद्र को बहुत पंसद थे काली और लाल गाय के बछड़े, रोज सुबह खिलाते थे ये वाला चारा

Veteran Actor Dharmendra Dies At 89 Have A Look At His 100 Acre Farmhouse Photos

Dharmendra Death: सिनेमा से दूर पर खेती से प्यार! 89 की उम्र में भी थे एनर्जी का पावरहाउस… देखें ‘हीमैन’ की अनदेखी झलक!

Female Elephant Given Birth To Twins First Time In History Of Panna Tiger Reserve Ptr Check Details

पीटीआर की हिस्ट्री में पहली बार हथिनी ने जुड़वा बच्चे जन्मे, दलिया-गुड़-गन्ना-घी से बना पौष्टिक चारा खिलाया जा रहा