आज भले ही अनाज उत्पादन के मामले में भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर है.. लेकिन भारत में जितने बड़े पैमाने पर अनाज का उत्पादन है.. उनको रखने के लिए उतनी क्षमता में गोदाम मौजूद नहीं है.. जिसकी वजह से हर साल देश में अनाज की भारी बर्बादी होती है और किसानों को अपना अनाज सुरक्षित रखने के लिए दूर-दूर तक गोदाम ढूंढने पड़ते हैं. किसानों की इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अब एक नए प्रोजेक्ट लाने की योजना बनाई है. जिसके तहत अब किसान नहीं.. बल्कि खुद गोदाम उनके पास जाएगा.. सरकार के इस नए प्रोजेक्ट से किसानों को ना केवल भंडारण की सुविधा मिलेगी बल्कि उनकी फसल भी बर्बाद होने से बच सकेगी.