धान छोड़िए, पचौली अपनाइए! 3500 रुपये लीटर बिकने वाला तेल बना रहा लखपति दीदी, जानें खेती का पूरा गणित

Saurabh Sharma
नोएडा | Published: 30 Jan, 2026 | 10:49 AM

इस वीडियो में Kisan India ने छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) की पचौली लेडी (patchouli Lady of Chattisgarh) से बातचीत की है, जिन्होंने पचौली (Patchouli) की खेती से जुड़ी ज़मीनी जानकारी साझा की. इस वीडियो में जानिए, एक एकड़ में कितने पचौली पौधे )Patchouli Plants) लगाए जाते हैं. पचौली की खेती में लागत और कमाई का गणित. किसान पचौली से कितना मुनाफा कमा सकते हैं. छत्तीसगढ़ में पचौली की खेती का स्कोप और संभावनाएं. अगर आप औषधीय या सुगंधित फसलों की खेती करना चाहते हैं, तो यह वीडियो आपके लिए बेहद उपयोगी है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

सर्दियों में गुड़ का सेवन क्यों अधिक किया जाता है?