सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए कृषि सिंचाई जलकल की बकाया ब्याज राशि को माफ कर दिया है. मोहन कैबिनेट के इस ऐतिहासिक निर्णय से 35 लाख किसानों को सीधा फायदा होगा. अब किसानों को 84.17 करोड़ रुपये से अधिक की बकाया राशि पर न तो ब्याज देना होगा, और न ही कोई अर्थदंड (Penalty)। जानिए पूरी खबर, सरकार का ऐलान, और इससे जुड़े सभी जरूरी अपडेट्स — इस वीडियो में. देखें पूरा वीडियो.