बकरियां बार-बार हो रही हैं बीमार? चारा देते समय अपनाएं ये 6 टिप्स, रहेंगी सेहतमंद

Goat Farming Tips: बकरियों की देखभाल करना आसान लग सकता है, लेकिन सही ध्यान न देने पर ये बीमार भी पड़ सकती हैं. खासकर चारा खिलाते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है, ताकि आपकी बकरियां स्वस्थ और मजबूत बनी रहें.

नोएडा | Published: 9 Aug, 2025 | 05:07 PM
1 / 6बकरियां बार-बार हो रही हैं बीमार? चारा देते समय अपनाएं ये 6 टिप्स, रहेंगी सेहतमंद

अगर बकरियों को लंबे समय तक एक ही जगह पर चरने दिया जाए तो वहां की घास जल्दी खत्म हो सकती है और पौष्टिकता कम हो सकती है, जिससे उनकी सेहत खराब होने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए बकरियों को चरने के लिए जगह बदलते रहना चाहिए.

2 / 6बकरियां बार-बार हो रही हैं बीमार? चारा देते समय अपनाएं ये 6 टिप्स, रहेंगी सेहतमंद

बरसात में बाहर चरने से बकरियों को ठंड लगने और बीमारी होने का खतरा रहता है. इसलिए बारिश के समय बकरियों को बाहर भेजने से बचें और केवल तब ही बाहर ले जाएं जब धूप निकल रही हो.

3 / 6बकरियां बार-बार हो रही हैं बीमार? चारा देते समय अपनाएं ये 6 टिप्स, रहेंगी सेहतमंद

अगर कोई बकरी बीमार है तो उसे बाहर चरने के लिए न भेजना चाहिए ताकि उसकी बीमारी और गंभीर न हो और अन्य बकरियों में संक्रमण न फैल सके. बीमार बकरी को अच्छी देखभाल और आराम देना जरूरी होता है.

4 / 6बकरियां बार-बार हो रही हैं बीमार? चारा देते समय अपनाएं ये 6 टिप्स, रहेंगी सेहतमंद

गर्भवती बकरियों को उनके अंतिम दो हफ्तों में ज्यादा थकाने से बचाना चाहिए, इसलिए इस दौरान उन्हें चरने के लिए बाहर न ले जाएं ताकि वे सुरक्षित प्रसव कर सकें.

5 / 6बकरियां बार-बार हो रही हैं बीमार? चारा देते समय अपनाएं ये 6 टिप्स, रहेंगी सेहतमंद

बकरी के बच्चे को जन्म देने के बाद कम से कम दो हफ्ते तक उसे आराम और पोषण की आवश्यकता होती है, इसलिए इस समय में बकरियों को बाहर चरने के लिए न भेजें.

6 / 6बकरियां बार-बार हो रही हैं बीमार? चारा देते समय अपनाएं ये 6 टिप्स, रहेंगी सेहतमंद

स्वस्थ बकरियों के लिए रोजाना 6 से 7 घंटे चरना जरूरी होता है, जिससे उन्हें पर्याप्त हरी घास और पोषण मिल सके और वे स्वस्थ तथा सक्रिय रह सकें. इससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है.