Bleeding Heart: दिल के आकार के फूलों से सजाएं बगीचा, ऐसे उगाएं पौधे

ब्लीडिंग हार्ट फ्लावर बहुत ही सुंदर और आकर्षक पौधा है, जो दिखने में दिल के आकार जैसे होते हैं. यह गुलाबी, लाल या सफेद रंगों में भी पाया जाता है. यह फूल देखने में ऐसा लगता है जैसे दिल से खून टपक रहा हो, यही कारण है कि इसे 'ब्लीडिंग हार्ट' कहा जाता है.

Kisan India
नोएडा | Updated On: 9 Apr, 2025 | 08:01 PM
1 / 7ब्लीडिंग हार्ट, जिसे लैम्प्रोकैप्नोस स्पेक्टेबिलिस भी कहते हैं, एक सुंदर बारहमासी पौधा है जो पहले 19वीं सदी में काफी फेमस हुआ करता था, लेकिन अब यह आम हो गया है और आसानी से मिल जाता है.

ब्लीडिंग हार्ट, जिसे लैम्प्रोकैप्नोस स्पेक्टेबिलिस भी कहते हैं, एक सुंदर बारहमासी पौधा है जो पहले 19वीं सदी में काफी फेमस हुआ करता था, लेकिन अब यह आम हो गया है और आसानी से मिल जाता है.

2 / 7यह पौधा खासतौर पर जंगली इलाकों में पाया जाता है. इसकी ग्रोथ कम धूप वाले जगहों पर अच्छे से होती है. यह लगभग 2 फीट ऊंचा और यह 30 इंच चौड़ा होता है.

यह पौधा खासतौर पर जंगली इलाकों में पाया जाता है. इसकी ग्रोथ कम धूप वाले जगहों पर अच्छे से होती है. यह लगभग 2 फीट ऊंचा और यह 30 इंच चौड़ा होता है.

3 / 7यह पौधा स्प्रिंग सीजन में बेहतर ढंग से खिलता है. वहीं इसके फूल गर्मियों की शुरुआत में ही मुरझाने लगते हैं. यह पौधा ऐसी मिट्टी में पनपता है जिसमें जैविक पदार्थ भरपूर मात्रा में होते हैं और पर्याप्त जल निकासी हो.

यह पौधा स्प्रिंग सीजन में बेहतर ढंग से खिलता है. वहीं इसके फूल गर्मियों की शुरुआत में ही मुरझाने लगते हैं. यह पौधा ऐसी मिट्टी में पनपता है जिसमें जैविक पदार्थ भरपूर मात्रा में होते हैं और पर्याप्त जल निकासी हो.

4 / 7इसे घर में उगाने के लिए मिट्टी को अच्छी तरह से गीला कर उसमें सड़ी हुई पत्तियां या खाद डालें ताकि मिट्टी में नमी बनी रहे और पौधों को पर्याप्त पोषण मिल सके.

इसे घर में उगाने के लिए मिट्टी को अच्छी तरह से गीला कर उसमें सड़ी हुई पत्तियां या खाद डालें ताकि मिट्टी में नमी बनी रहे और पौधों को पर्याप्त पोषण मिल सके.

5 / 7ब्लीडिंग हार्ट पौधे को मिट्टी में एक से डेढ़ इंच गहरा बोएं और मिट्टी को अच्छी तरह से ढंककर उसे हल्के हाथों से दबा दें. फिर इसे हल्का पानी देकर मिट्टी को अच्छी तरह से गीला कर दें.

ब्लीडिंग हार्ट पौधे को मिट्टी में एक से डेढ़ इंच गहरा बोएं और मिट्टी को अच्छी तरह से ढंककर उसे हल्के हाथों से दबा दें. फिर इसे हल्का पानी देकर मिट्टी को अच्छी तरह से गीला कर दें.

6 / 7इस पौधे को ज्यादा देखरेख की जरूरत नहीं होती है. एक एक बार लगाने के बाद यह अपने आप ही हर बार उगने लगते हैं. जब पौधा सूखने लगे और पत्तियां पीली पड़ने लगें, तो आप इसकी कटाई कर सकते हैं.

इस पौधे को ज्यादा देखरेख की जरूरत नहीं होती है. एक एक बार लगाने के बाद यह अपने आप ही हर बार उगने लगते हैं. जब पौधा सूखने लगे और पत्तियां पीली पड़ने लगें, तो आप इसकी कटाई कर सकते हैं.

7 / 7ब्लीडिंग हार्ट को सजावट के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके सुंदर फूलों को आप वास या बुके बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. यह दिखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक लगते हैं.

ब्लीडिंग हार्ट को सजावट के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके सुंदर फूलों को आप वास या बुके बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. यह दिखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक लगते हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 9 Apr, 2025 | 08:00 PM

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?

Side Banner

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?