बारिश में खाली पड़ी जमीन से बनाएं लाखों, अपनाएं ये आसान ऑफ-सीजन खेती का तरीका, कमाएं बंपर मुनाफा!

Dhania Ki Kheti: बरसात का मौसम यानी खरीफ का सीजन अपने चरम पर है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी खाली पड़ी जमीन भी आपको लाखों रुपए कमाने का मौका दे सकती है? अगर इस बार पारंपरिक धान की खेती के अलावा आप थोड़ी चतुराई दिखाएं और ऑफ-सीजन धनिया की बुआई करें, तो सिर्फ एक महीने में ही अच्छी खासी आमदनी हासिल की जा सकती है. बागवानी विशेषज्ञों के अनुसार सही बीज, उपयुक्त मिट्टी और समय पर देखभाल से छोटे किसान भी बड़ी कमाई कर सकते हैं.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 11 Sep, 2025 | 03:07 PM
1 / 6बरसात के अंतिम दौर में खेतों में धनिया बोने से फसल जल्दी तैयार होती है. पत्ती वाले धनिया के लिए एक माह और बीज वाले के लिए दो माह में फसल कटाई के लिए तैयार हो जाती है.

बरसात के अंतिम दौर में खेतों में धनिया बोने से फसल जल्दी तैयार होती है. पत्ती वाले धनिया के लिए एक माह और बीज वाले के लिए दो माह में फसल कटाई के लिए तैयार हो जाती है.

2 / 6उद्यानिकी विभाग के तहत धनिया की खेती पर अनुदान मिलता है. सामान्य वर्ग के किसानों को 10,000 और अनुसूचित जनजाति के लिए 14,000 रुपये तक की सामग्री उपलब्ध कराई जाती है.

उद्यानिकी विभाग के तहत धनिया की खेती पर अनुदान मिलता है. सामान्य वर्ग के किसानों को 10,000 और अनुसूचित जनजाति के लिए 14,000 रुपये तक की सामग्री उपलब्ध कराई जाती है.

3 / 6एक एकड़ खेत में धनिया की बुवाई के लिए लगभग 8 किलो बीज की आवश्यकता होती है. खेत की तैयारी में लगभग 3,000 रुपये की लागत आती है और रोटावेटर या कल्टीवेटर से 2-3 बार जोताई करनी होती है.

एक एकड़ खेत में धनिया की बुवाई के लिए लगभग 8 किलो बीज की आवश्यकता होती है. खेत की तैयारी में लगभग 3,000 रुपये की लागत आती है और रोटावेटर या कल्टीवेटर से 2-3 बार जोताई करनी होती है.

4 / 6हाइब्रिड बीज जैसे ईस्ट-वेस्ट, समृद्धि सीड्स या गंगा सीड्स का इस्तेमाल करने से अंकुरण जल्दी होता है और उत्पादन बेहतर मिलता है. इससे समय और लागत दोनों में फायदा होता है.

हाइब्रिड बीज जैसे ईस्ट-वेस्ट, समृद्धि सीड्स या गंगा सीड्स का इस्तेमाल करने से अंकुरण जल्दी होता है और उत्पादन बेहतर मिलता है. इससे समय और लागत दोनों में फायदा होता है.

5 / 6ज्यादा बारिश वाले दिनों में ऊंचाई वाली भूमि का चयन करें. जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें और आर्दता बनाए रखने के लिए शेड नेट का प्रयोग करें, जिससे फसल खराब न हो.

ज्यादा बारिश वाले दिनों में ऊंचाई वाली भूमि का चयन करें. जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें और आर्दता बनाए रखने के लिए शेड नेट का प्रयोग करें, जिससे फसल खराब न हो.

6 / 6ऑफ-सीजन धनिया खेती से किसान एक एकड़ पर लगभग 2 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. बारिश में कम किसान बोते हैं, इसलिए कीमत और मांग अधिक रहती है, जिससे फायदा बढ़ता है.

ऑफ-सीजन धनिया खेती से किसान एक एकड़ पर लगभग 2 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. बारिश में कम किसान बोते हैं, इसलिए कीमत और मांग अधिक रहती है, जिससे फायदा बढ़ता है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?