टाइगर नट्स (Tiger Nuts) में भरपूर मात्रा में कैल्शियम और मैग्नीशियम पाया जाता है, जो हड्डियों की खोखलाहट को भरने का काम करता है. इसका नियमित सेवन हड्डियों को मजबूती देता है और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी समस्याओं से बचाव करता है.
इसमें मौजूद फाइबर न सिर्फ पाचन क्रिया को बेहतर करता है, बल्कि पेट की सफाई में भी मदद करता है. यह कब्ज से राहत दिलाता है और आंतों को स्वस्थ बनाए रखता है.
टाइगर नट्स लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस कराते हैं, जिससे बार-बार खाने की इच्छा नहीं होती. इससे ओवरईटिंग पर नियंत्रण होता है और वजन घटाने में मदद मिलती है.
इसमें पाए जाने वाले हेल्दी फैट्स और एंटीऑक्सीडेंट्स दिल को स्वस्थ रखने में सहायक होते हैं. यह बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और हृदय रोगों की आशंका को घटाता है.
टाइगर नट्स तुरंत ऊर्जा प्रदान करते हैं, इसलिए थकावट या कमजोरी महसूस होने पर इसका सेवन शरीर को तुरंत एक्टिव बना देता है. यह खासतौर पर व्यस्त दिनचर्या वाले लोगों के लिए फायदेमंद होता है.
इसमें मौजूद विटामिन E त्वचा में निखार लाने के साथ-साथ उसे ग्लोइंग बनाता है. साथ ही यह बालों की जड़ों को पोषण देता है जिससे बाल मजबूत, घने और चमकदार बनते हैं. (Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.)