पीएम मोदी ने 19वीं किस्त फरवरी महीने में जारी की थी.
अभी तक सरकार 19 किस्त जारी कर चुकी है. अब किसान 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.
अब सिर्फ पीएम किसान योजना में नाम जुड़वाना काफी नहीं है. सरकार ने अब Farmer Registry को भी अनिवार्य कर दिया है. इसे आप राज्य सरकार के किसान पोर्टल या फिर CSC सेंटर पर जाकर पूरा कर सकते हैं. इसके बिना आपकी किस्त अटक सकती है.
जुलाई में जारी हो सकती है पीएम किसान की 20वीं किस्त.
पीएम किसान के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये मिलते हैं.
अगर आपने अभी तक जरूरी प्रक्रियाएं जैसे eKYC, बैंक डिटेल्स सुधार या Farmer Registry पूरी नहीं की है, तो 31 जुलाई 2025 से पहले यह सब कर लें. वरना न सिर्फ इस बार की किस्त बल्कि आगे आने वाली किस्तों पर भी असर पड़ सकता है.