गर्मियों में मवेशियों को तेज धूप से बचाना बेहद जरूरी होता है. इसके लिए उन्हें हमेशा किसी छायादार जगह पर बांधें, ताकि वे सीधी धूप में न रहें और गर्मी से राहत पा सकें.
अगर संभव हो तो गौशाला में पंखे या कूलर लगाएं. इससे अंदर का तापमान बैलेंस रहता है और मवेशियों को हीट स्ट्रोक या लू जैसी खतरनाक स्थिति से बचाया जा सकता है.
एक्सपर्टस की माने तो मवेशियों को दिन में 2 से 3 बार ठंडे पानी से नहलाना चाहिए. इससे उनके शरीर का तापमान संतुलित रहता है और गर्मी से राहत मिलती है.
दिन में 3-4 बार मवेशियों को ठंडा व ताजा पानी पिलाना जरूरी है. यह उन्हें डिहाइड्रेशन से बचाता है और शरीर में पानी की कमी नहीं होने देता.
गर्मियों में गीला भूसा और हरी घास जैसे ठंडे तत्व मवेशियों के पाचन को बेहतर बनाते हैं. इससे वे ऊर्जा से भरपूर रहते हैं और स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है.
प्याज, पुदीना, सौंफ और गोंद कतीरा का अर्क मिलाकर पानी देने से मवेशियों की इम्यूनिटी बढ़ती है. इससे गर्मी में उनका स्वास्थ्य बेहतर रहता है और दूध उत्पादन भी संतोषजनक होता है.