PM Kisan की 20वीं किस्त खाते में आई या नहीं ऐसे करें चेक, फर्जी लिंक से रहें सावधान

PM Kisan 20th Installment: आज का दिन देश के किसानों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं. पीएम मोदी ने PM-Kisan योजना की 20वीं किस्त जारी कर दी है. यानी ₹2,000 सीधे आपके खाते में, लेकिन क्या आपका पैसा आया? कैसे करें स्टेट्स चेक? और कहीं आप फर्जी लिंक के जाल में तो नहीं फंस रहे? यह हर किसान के लिए जरूरी अलर्ट है.

नोएडा | Published: 2 Aug, 2025 | 12:00 PM
1 / 6PM Kisan की 20वीं किस्त खाते में आई या नहीं ऐसे करें चेक, फर्जी लिंक से रहें सावधान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 2 अगस्त 2025 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी की है. पात्र किसानों के खाते में सीधे ₹2,000 ट्रांसफर किए गए हैं.

2 / 6PM Kisan की 20वीं किस्त खाते में आई या नहीं ऐसे करें चेक, फर्जी लिंक से रहें सावधान

इस 20वीं किस्त के तहत केंद्र सरकार 9 करोड़ से ज़्यादा किसानों के खातों में कुल 20,000 करोड़ से ज्यादा रुपये ट्रांसफर कर रही है. इस योजना के तहत हर योग्य किसान को साल में ₹6,000 की सहायता दी जाती है. यह राशि तीन बराबर किस्तों में मिलती है और आज की किस्त इसी का हिस्सा है.

3 / 6PM Kisan की 20वीं किस्त खाते में आई या नहीं ऐसे करें चेक, फर्जी लिंक से रहें सावधान

किसान अपने खाते में पैसा आया या नहीं, यह [pmkisan.gov.in] पर "Beneficiary Status" या "Know Your Status" सेक्शन में जाकर आधार, मोबाइल या अकाउंट नंबर से चेक कर सकते हैं.

4 / 6PM Kisan की 20वीं किस्त खाते में आई या नहीं ऐसे करें चेक, फर्जी लिंक से रहें सावधान

किसानों के लिए यह भी सुविधा है कि वे देख सकते हैं कि गांव के किन-किन किसानों को पैसा मिला है. इसके लिए वेबसाइट पर जाकर "Get Report" पर क्लिक करें और लिस्ट डाउनलोड करें.

5 / 6PM Kisan की 20वीं किस्त खाते में आई या नहीं ऐसे करें चेक, फर्जी लिंक से रहें सावधान

पीएम किसान योजना के नाम पर फर्जी लिंक और मैसेज वायरल हो रहे हैं. ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें, सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट [pmkisan.gov.in] का ही इस्तेमाल करें.

6 / 6PM Kisan की 20वीं किस्त खाते में आई या नहीं ऐसे करें चेक, फर्जी लिंक से रहें सावधान

अगर किसी किसान को 20वीं किस्त नहीं मिली है, तो उन्हें पीएम किसान पोर्टल पर जाकर या नजदीकी CSC सेंटर में संपर्क कर अपना रिकॉर्ड वेरिफाई करवाना चाहिए.