Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि के 9 दिन पहनें मां दुर्गा के ये प्रिय नौ रंग, बरसेगी माता रानी की कृपा!

Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि शक्ति की अराधना, भक्ति और रंगों का उत्सव है. इस दौरान नौ दिनों तक मां दुर्गा की आराधना की जाती है और हर दिन का एक खास रंग भक्तों को सकारात्मक ऊर्जा और नई प्रेरणा देता है.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 20 Sep, 2025 | 08:00 PM
1 / 6नवरात्रि साल में चार बार मनाई जाती है, लेकिन चैत्र और आश्विन माह की नवरात्रि सबसे प्रसिद्ध मानी जाती हैं. इस साल शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक रहेगी.

नवरात्रि साल में चार बार मनाई जाती है, लेकिन चैत्र और आश्विन माह की नवरात्रि सबसे प्रसिद्ध मानी जाती हैं. इस साल शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक रहेगी.

2 / 6इन नौ दिनों और रातों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूप की पूजा होती है. भक्त उपवास रखते हैं, कीर्तन करते हैं और मां को प्रसन्न करने के लिए विशेष अनुष्ठान करते हैं.

इन नौ दिनों और रातों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूप की पूजा होती है. भक्त उपवास रखते हैं, कीर्तन करते हैं और मां को प्रसन्न करने के लिए विशेष अनुष्ठान करते हैं.

3 / 6नवरात्रि के हर दिन एक विशेष रंग को मां दुर्गा से जोड़ा गया है. भक्त इन रंगों के वस्त्र धारण कर देवी की आराधना करते हैं, जिससे सकारात्मक ऊर्जा और आशीर्वाद मिलता है.

नवरात्रि के हर दिन एक विशेष रंग को मां दुर्गा से जोड़ा गया है. भक्त इन रंगों के वस्त्र धारण कर देवी की आराधना करते हैं, जिससे सकारात्मक ऊर्जा और आशीर्वाद मिलता है.

4 / 6पहले दिन सफेद, दूसरे दिन लाल, तीसरे दिन रॉयल ब्लू, चौथे दिन पीला, पांचवें दिन हरा, छठे दिन ग्रे, सातवें दिन नारंगी, आठवें दिन मोरपंखी हरा और नौवें दिन गुलाबी रंग धारण करना शुभ माना जाता है.

पहले दिन सफेद, दूसरे दिन लाल, तीसरे दिन रॉयल ब्लू, चौथे दिन पीला, पांचवें दिन हरा, छठे दिन ग्रे, सातवें दिन नारंगी, आठवें दिन मोरपंखी हरा और नौवें दिन गुलाबी रंग धारण करना शुभ माना जाता है.

5 / 6हर रंग किसी न किसी गुण का प्रतीक है जैसे—सफेद शांति का, लाल ऊर्जा का, पीला उत्साह का, हरा नई शुरुआत का और गुलाबी प्रेम व सामंजस्य का प्रतीक है.

हर रंग किसी न किसी गुण का प्रतीक है जैसे—सफेद शांति का, लाल ऊर्जा का, पीला उत्साह का, हरा नई शुरुआत का और गुलाबी प्रेम व सामंजस्य का प्रतीक है.

6 / 6नवरात्रि का अंतिम दिन विजयादशमी कहलाता है. इस दिन असत्य पर सत्य की जीत का उत्सव मनाया जाता है और मां दुर्गा को विशेष पूजा-अर्चना के साथ विदाई दी जाती है.

नवरात्रि का अंतिम दिन विजयादशमी कहलाता है. इस दिन असत्य पर सत्य की जीत का उत्सव मनाया जाता है और मां दुर्गा को विशेष पूजा-अर्चना के साथ विदाई दी जाती है.

Published: 20 Sep, 2025 | 08:00 PM

निम्नलिखित फसलों में से किस फसल की खेती के लिए सबसे कम पानी की आवश्यकता होती है?

Poll Results

गन्ना
0%
धान (चावल)
0%
बाजरा (मिलेट्स)
0%
केला
0%