स्वर्ग से आया है ये पौधा, घर में लगाया तो जाग सकता है सोया भाग्य! जानें लगाने का तरीका

Harsingar Ke Fayde: क्या आप जानते हैं कि एक साधारण-सा दिखने वाला पौधा आपके घर में सुख-शांति, समृद्धि और सेहत की सौगात ला सकता है? जी हां, हम बात हो रही है हरसिंगार के पौधे की, जिसे पारिजात या नाइट जैस्मिन भी कहा जाता है. इसके फूल न सिर्फ देखने में बेहद खूबसूरत होते हैं, बल्कि इसके पीछे कई आध्यात्मिक और वास्तु रहस्य भी छिपे हैं. ऐसे में आइए इस आर्टिकल में जानते हैं, क्यों इस पौधे को घर में लगाना बेहद शुभ माना जाता है.

Isha Gupta
नोएडा | Updated On: 17 Jun, 2025 | 04:15 PM
1 / 6हरसिंगार का पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ाने में मदद करता है. इसके फूलों से निकलने वाली खुशबू मानसिक तनाव को दूर करती है और वातावरण को शुद्ध बनाती है. घर में इस पौधे की उपस्थिति से नेगेटिविटी दूर रहती है और मन भी प्रसन्न रहता है.

हरसिंगार का पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ाने में मदद करता है. इसके फूलों से निकलने वाली खुशबू मानसिक तनाव को दूर करती है और वातावरण को शुद्ध बनाती है. घर में इस पौधे की उपस्थिति से नेगेटिविटी दूर रहती है और मन भी प्रसन्न रहता है.

2 / 6हिंदू धर्म में इस पौधे को काफी पवित्र माना गया है. इसके फूलों का उपयोग भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा में विशेष रूप से किया जाता है. माना जाता है कि हरसिंगार के फूलों से पूजा करने से देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है और घर में सुख-शांति का वास होता है. मान्यता है कि यह पौधा स्वर्ग लोक से धरती पर आया है.

हिंदू धर्म में इस पौधे को काफी पवित्र माना गया है. इसके फूलों का उपयोग भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा में विशेष रूप से किया जाता है. माना जाता है कि हरसिंगार के फूलों से पूजा करने से देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है और घर में सुख-शांति का वास होता है. मान्यता है कि यह पौधा स्वर्ग लोक से धरती पर आया है.

3 / 6वास्तु शास्त्र के अनुसार हरसिंगार का पौधा घर की उत्तर या पश्चिम दिशा में लगाना शुभ माना जाता है. इन दिशाओं में यह पौधा लगाने से घर में सुख-समृद्धि, धन-वैभव और संतुलन बना रहता है. यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर घर के वातावरण को सकारात्मक बनाता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार हरसिंगार का पौधा घर की उत्तर या पश्चिम दिशा में लगाना शुभ माना जाता है. इन दिशाओं में यह पौधा लगाने से घर में सुख-समृद्धि, धन-वैभव और संतुलन बना रहता है. यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर घर के वातावरण को सकारात्मक बनाता है.

4 / 6यह सिर्फ एक सुंदर पौधा नहीं, बल्कि एक औषधीय पौधा भी है. इसके फूलों और पत्तों से बना काढ़ा बुखार, सर्दी-जुकाम और खांसी जैसी समस्याओं में बेहद असरदार होता है. आयुर्वेद में इसे कई बीमारियों की औषधि के रूप में उपयोग किया जाता है.

यह सिर्फ एक सुंदर पौधा नहीं, बल्कि एक औषधीय पौधा भी है. इसके फूलों और पत्तों से बना काढ़ा बुखार, सर्दी-जुकाम और खांसी जैसी समस्याओं में बेहद असरदार होता है. आयुर्वेद में इसे कई बीमारियों की औषधि के रूप में उपयोग किया जाता है.

5 / 6हरसिंगार का पौधा घर में ऐसा वातावरण बनाता है जहां आपसी रिश्ते मधुर बने रहते हैं. इसकी उपस्थिति से तनाव, क्रोध और अशांति कम होती है, जिससे परिवार के सदस्य एक-दूसरे के और करीब आते हैं.

हरसिंगार का पौधा घर में ऐसा वातावरण बनाता है जहां आपसी रिश्ते मधुर बने रहते हैं. इसकी उपस्थिति से तनाव, क्रोध और अशांति कम होती है, जिससे परिवार के सदस्य एक-दूसरे के और करीब आते हैं.

6 / 6हालांकि यह पौधा शुभ माना जाता है, लेकिन इसे घर की दक्षिण दिशा में लगाने की मनाही है. वास्तु शास्त्र के अनुसार इस दिशा में पौधा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य और मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.  (इस खबर में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और वास्तु शास्त्र के अनुसार बताई गई है. किसान इंडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

हालांकि यह पौधा शुभ माना जाता है, लेकिन इसे घर की दक्षिण दिशा में लगाने की मनाही है. वास्तु शास्त्र के अनुसार इस दिशा में पौधा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य और मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. (इस खबर में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और वास्तु शास्त्र के अनुसार बताई गई है. किसान इंडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 17 Jun, 2025 | 04:15 PM

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?

Side Banner

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?