PM Kisan के लाभार्थियों के लिए जरूरी हैं ये 4 काम, वरना अटक जाएगी 20वीं किस्त की राशि

पीएम किसान योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये मिलते हैं. ये राशि 2000-2000 रुपये की तीन समान किस्तों में दी जाती है. अभी तक 19किस्तें जारी हो चुकी हैं.

नोएडा | Updated On: 28 Jun, 2025 | 04:25 PM

देशभर के लाखों किसान काफी समय से पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan) की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब तक सरकार की ओर से इसकी कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है. जून का महीना खत्म होने वाला है और अब उम्मीद की जा रही है कि 20वीं किस्त जुलाई में जारी की जाएगी. हालांकि, जो किसान अगली किस्त पाना चाहते हैं, उन्हें कुछ जरूरी काम समय पर पूरे करने होंगे, ताकि वे किस्त से वंचित न रह जाएं.

अगली किस्त के लिए ये 4 काम हैं जरूरी

पीएम किसान की किस्त आमतौर पर फरवरी, जून और अक्टूबर में आती है. कई लोगों को इस साल भी इसी तरह की समयसीमा की उम्मीद थी. हालांकि, इस बार 20वीं किस्त में देरी होती दिख रही है, क्योंकि अभी तक तारीख पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. इस बार देरी क्यों हो रही है, इस पर भी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि, रिपोर्ट्स बताती हैं कि जुलाई में पीएम मोदी द्वारा एक कार्यक्रम में राशि जारी किए जाने की संभावना है, जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी.

ई-केवाईसी है बहुत जरूरी

चूंकि किस्त अगले महीने ही आने की उम्मीद है. इसलिए पात्र किसानों को भुगतान विफलता से बचने के लिए उससे पहले ई-केवाईसी का काम पूरा करना होगा. क्योंकि सभी पीएम किसान लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है. इसके बिना, आपका नाम लाभार्थी सूची से हटाया जा सकता है. योजना की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, पीएम किसान पंजीकृत किसानों के लिए eKYC जरूरी है.

आप तीन सरल तरीकों से e-KYC कर सकते हैं पूरा

OTP-आधारित e-KYC: यदि आपका आधार आपके मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ है, तो PM Kisan की वेबसाइट पर जाएं और OTP का उपयोग करके सत्यापन करें. जबकि, बायोमेट्रिक e-KYC के लिए आप अपने निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाएं. साथ ही चेहरे का प्रमाणीकरण के लिए वरिष्ठ नागरिकों और शारीरिक रूप से विकलांग किसानों के लिए अब CSC पर एक विशेष सुविधा उपलब्ध है, जो चेहरे की पहचान के माध्यम से e-KYC की अनुमति देती है.

ऐसे पूरा करें OTP आधारित e-KYC

 

Published: 28 Jun, 2025 | 04:07 PM

Topics: