PM Kisan के लिए गाइडलाइन, 20वीं किस्त जारी होने से पहले पूरा करें ये काम.. जानें प्रोसेस

पीएम किसान योजना की शुरुआत कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा की गई है. इस किसान योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है.

नोएडा | Updated On: 20 Jun, 2025 | 07:08 PM

देशभर के किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना की 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह योजना करोड़ों किसानों के लिए आर्थिक सहारा है. लेकिन अगली किस्त का लाभ पाने के लिए किसानों को e-KYC पूरा करना जरूरी है. सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार, जिन किसानों ने अब तक e-KYC नहीं कराया है, तो जल्द से जल्द पूरा करें, ताकि 2000 रुपये की अगली किस्त सीधे आपके आधार से जुड़े बैंक खाते में आ सके.

पीएम किसान योजना की शुरुआत कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा की गई है. इस किसान योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. यह राशि 2,000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में हर चार महीने में दी जाती है. यह योजना छोटे और सीमांत किसानों को जरूरी वित्तीय सहारा देती है. खास बात यह है कि हर चार महीने में पीएम किसान योजना की किस्त जारी की जाती है. पिछली किस्त फरवरी में दी गई थी. इसलिए इस समय के आधार पर 20वीं किस्त जून के अंत तक आने की उम्मीद है.

क्यों है e-KYC जरूरी है?

सरकार ने यह व्यवस्था पारदर्शिता बनाए रखने, बिचौलियों को हटाने और असली लाभार्थियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए शुरू की है, जिससे राशि सीधे सही बैंक खातों में पहुंचे. किसान OTP आधारित e-KYC PM किसान पोर्टल या मोबाइल ऐप पर जाकर खुद ऑनलाइन कर सकते हैं. वहीं, बायोमेट्रिक आधारित e-KYC के लिए किसान कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या राज्य सेवा केंद्र (SSK) पर जाकर कर सकते हैं.

ऐसे पूरा करें OTP आधारित e-KYC

फेस ऑथेंटिकेशन e-KYC कैसे करें (मोबाइल ऐप से)

Published: 20 Jun, 2025 | 06:44 PM

Topics: