PM Kisan की 20वीं किस्त जारी होने से पहले अपडेट करें मोबाइल नंबर, ये है आसान प्रोसेस

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इसकी शुरुआत सीमांत और छोटी जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए की गई है. इस योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं.

Kisan India
नोएडा | Updated On: 29 Jun, 2025 | 01:03 PM

देशभर के लाखों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) की 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन जुलाई में 2000 रुपये की अगली किस्त किसानों के खातों में आने की उम्मीद है. इस बीच जिन किसानों को स्कीम का लाभ मिल रहा है, वे अपने जरूरी दस्तावेज और सही जानकारी अपडेट करा लें, नहीं तो 20वीं किस्त से वंचित रहना पड़ सकता है. खास कर मोबाइल नंबर जरूर पीएम किसान पोर्टल पर रजिस्टर करा लें.

क्योंकि किसानों को हर किस्त का मैसेज उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है. साथ ही, आधार वेरिफिकेशन के लिए OTP भी इसी नंबर पर आता है. अगर आपका पुराना नंबर खो गया है या बंद हो गया है, तो नया नंबर अपडेट करना जरूरी है. इससे आपको स्टेटस की जानकारी, शिकायत निवारण और दोबारा वेरिफिकेशन में आसानी होगी.

ऐसे करें मोबाइल नंबर अपडेट

  • सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंग
  • फिर होमपेज पर थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें, ‘अपडेट मोबाइल नंबर’ पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना पंजीकरण नंबर या आधार नंबर दर्ज करें
  • अब कैप्चा कोड दर्ज करें और आगे बढ़ने के लिए ‘खोजें’ पर क्लिक करें
  • एक बार जब आपकी प्रोफाइल तैयार हो जाए, तो अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें
  • OTP के जरिए सत्यापित करें. पुष्टि के लिए आपको नए नंबर पर एक OTP प्राप्त हो सकता है

अगर आप मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या अपने स्थानीय कृषि विभाग के दफ्तर जाना होगा. वहां आपका मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा. इस दौरान आपको अपने साथ आधार कार्ड, पीएम किसान पंजीकरण संख्या और मोबाइल नंबर से जुड़े होने का कोई प्रमाण लेकर जाना होगा.

साल में मिलते हैं 6000 रुपये

बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इसकी शुरुआत सीमांत और छोटी जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए की गई है. इस योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. ये राशि 2000-2000 रुपये की तीन समान किस्तों में दी जाती है. अभी तक सरकार 19 किस्त जारी कर चुकी है. अब किसान 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि जुलाई महीने में सरकार 20वीं किस्त जारी कर सकती है. हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

पीएम-किसान किस्त की स्थिति कैसे जांचें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
  • ‘अपना स्टेटस जानें’ पर क्लिक करें
  • अपना पंजीकरण नंबर या आधार नंबर दर्ज करें
  • फिर जांचें कि आपका नाम लाभार्थी सूची में है या नहीं

ऐसे पूरा करें OTP आधारित e-KYC

  • सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • ऊपर दाईं ओर ‘e-KYC’ विकल्प पर क्लिक करें
  • अपना आधार नंबर दर्ज करें
  • अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए OTP को सबमिट करें
  • OTP सत्यापन सफल होते ही आपका e-KYC पूरा हो जाएगा

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 29 Jun, 2025 | 12:58 PM

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%