PM Kisan: इन लोगों को नहीं मिलेगा 20 वीं किस्त का लाभ, लाभार्थी लिस्ट में चेक करें नाम

पीएम किसान में धांधली रोकने के लिए सरकार ने नियम सख्त कर दिए हैं. इसलिए 20वीं किस्त जारी होने से पहले किसानों के लिए eKYC कराना जरूरी है.

नोएडा | Updated On: 24 May, 2025 | 11:40 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने सीमांत और छोटे किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की शुरुआत की है. इस योजना के तहत, योग्य किसानों को हर साल 6,000 रुपये मिलते हैं. ये राशि 2000-2000 रुपये की तीन समान किस्तों में सीधे लाभार्थी के बैंक खातों में भेजी जाती है. अभी तक केंद्र सरकार पीएम किसान की 19 किस्तें जारी कर चुकी है. अब किसान 20वीं किस्त जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 20वीं किस्त जून 2025 में जारी की जा सकती है. लेकिन इसकी अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

लेकिन पीएम किसान में धांधली रोकने के लिए सरकार ने नियम सख्त कर दिए हैं. इसलिए 20वीं किस्त जारी होने से पहले किसानों के लिए eKYC कराना जरूरी है. साथ ही आधार को बैंक खाते से लिंक कराना भी होगा. इसके अलावा भूमि रिकॉर्ड (खेत की जमीन) का सत्यापन कराना होगा. कहा जा रहा है कि सरकार ने नियम इसलिए लगाए हैं, ताकि फर्जी किसान योजना का लाभ नहीं उठा पाए. अगर आप लाभार्थी हैं और ये तीनों शर्तें पूरा नहीं करते हैं, तो आपको 20वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा.

अगली किस्त मिलेगी या नहीं, ऐसे करें चेक

पीएम किसान के लिए ऐसे करें आवेदन

किसे मिलेगा योजना का लाभ

 

Published: 24 May, 2025 | 11:35 AM

Topics: