18 जुलाई को जारी होगी पीएम किसान की किस्त? इसी डेट पर किसानों को पैसा मिलने की उम्मीद क्यों

PM Kisan Samman Nidhi की 20वीं किस्त जारी होने की सभी संभावित तारीखें निकल चुकी हैं. अब 18 जुलाई को पीएम किसान की 20वीं किस्त जारी होने प्रबल संभावना जताई जा रही है.

नोएडा | Published: 13 Jul, 2025 | 07:48 PM

पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कई बार तारीख की घोषणा होने के कयास लगाए गए, लेकिन केंद्र की ओर से राशि जारी नहीं की जा सकी. बीते वर्षों में खरीफ सीजन के लिए जारी होने वाली किस्त जून के आखिरी 10 दिनों में किसानों के खाते में पहुंचती रही है, लेकिन इस बार जून तो निकल ही गया है, जुलाई के भी 13 दिन निकल चुके हैं. अब किसानों को 18 जुलाई को किस्त मिलने की उम्मीद ज्यादा बंध गई है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जरिए किसानों का वित्तीय संकट दूर किया जाता है और इसी इरादे से पीएम मोदी ने इस योजना को 2019 में लॉन्च किया था. तब से हर 4 महीने के अंतराल में लाभार्थी किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त पहुंचती है और साल में 6000 रुपये उन्हें मिलते हैं. यह राशि किसानों को फसल बुवाई के वक्त मिलने पर खाद-बीज की खरीद और खेत की जुताई के मौके पर काफी अहम साबित होती है.

इन तारीखों में आना था पैसा पर खाली रहा बैंक खाता

खरीफ सीजन की शुरुआत में किसानों को 20वीं किस्त जारी होनी थी, जो बीते वर्षों में जारी हुई किस्त की तारीखों की तुलना में काफी लेट हो चुकी है. जून महीने के पहले हफ्ते में सूत्रों के हवाले से खबरें सामने आई थीं कि 20 जून को 20वीं किस्त का पैसा जारी होगा. लेकिन, फिर 25 जून और 28 जून को पैसा जारी होने के कयास लगाए गए, लेकिन कोई भी तारीख पर रकम जारी नहीं की गई है, जिससे कई किसानों के बैंक खाते खाली ही रह गए.

लाभार्थी सूची जारी होने पर बंधी उम्मीद को लगा झटका

आमतौर पर पीएम किसान की किस्त जारी होने के करीब सप्ताह भर पहले ही ऑफिशियल नोटीफिकेशन जारी करके केंद्र सरकार किसानों को सूचना दे देती है. या फिर बेनेफिशयरी लिस्ट जारी होते ही मान लिया जाता है कि अगले 7 दिनों में पैसा जारी हो जाएगा और अकसर ऐसा ही हुआ है. हालांकि, इस बार किसानों का इंतजार लंबा होता जा रहा है.

9 करोड़ किसानों के खाते में भेजे 22 हजार करोड़

पिछली 3 किस्तों की तारीखें देखें तो लगभग 4 महीने का ही अंतराल रहा है. पिछली 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी हुई थी, तब 9.8 करोड़ किसानों के खाते में 22 हजार करोड़ से अधिक राशि भेजी गई थी. उससे पहले 18वीं किस्त का पैसा 5 अक्तूबर को जारी किया गया था. जबकि, 17वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में 18 जून को आया था. ऐसे में सबको यही उम्मीद थी कि 18-20 जून तक इस बार की 20वीं किस्त भी खाते में पहुंच जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

18 जुलाई पर क्यों बंधी किसानों को उम्मीद

इंतजार करते करते किस्त जारी होने की सभी संभावित तारीखें निकल चुकी हैं. अब 18 जुलाई को पीएम किसान की 20वीं किस्त जारी होने प्रबल संभावना जताई जा रही है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि 18 जुलाई को पीएम मोदी का बिहार के मोतिहारी में बड़ी जनसभा होने वाली है. हर बार पीएम ही निधि की राशि जारी करते हैं. ऐसे में 18 जुलाई को भी पीएम 20वीं किस्त जारी करने की संभावना बलवती हो गई है. जबकि, उस वक्त तक धान समेत अन्य फसलों में दूसरी बार खाद डालने का समय भी हो जाएगा और उस वक्त किसानों को नकद राशि की भी ज्यादा जरूरत होगी. ऐसे में पीएम 18 जुलाई को 20वीं किस्त का पैसा जारी कर सकते हैं.

सबसे ज्यादा किस राज्य में लाभार्थी

पीएम किसान योजना के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 19वीं किस्त जारी होने के समय तक सर्वाधिक लाभार्थी किसानों की संख्या उत्तर प्रदेश में दर्ज की गई है. यूपी में 2.44 करोड़ किसान निधि का लाभ उठा रहे हैं. इसके बाद सर्वाधिक लाभार्थी महाराष्ट्र में 93.53 लाख हैं. जबकि, मध्य प्रदेश में 85.60 लाख किसान पीएम किसान का लाभ ले रहे हैं. इसी तरह बिहार और राजस्थान में 76-76 लाख से अधिक किसान योजना का लाभ पा रहे हैं. अन्य राज्यों में इसी तरह पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की संख्या लाखों में है. वहीं, देशभर में 9.8 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा मिल रहा है.

Topics: