PM Kisan की 20वीं किस्त जारी होने से पहले अपडेट करें मोबाइल नंबर, ये है आसान प्रोसेस

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इसकी शुरुआत सीमांत और छोटी जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए की गई है. इस योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं.

नोएडा | Updated On: 29 Jun, 2025 | 01:03 PM

देशभर के लाखों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) की 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन जुलाई में 2000 रुपये की अगली किस्त किसानों के खातों में आने की उम्मीद है. इस बीच जिन किसानों को स्कीम का लाभ मिल रहा है, वे अपने जरूरी दस्तावेज और सही जानकारी अपडेट करा लें, नहीं तो 20वीं किस्त से वंचित रहना पड़ सकता है. खास कर मोबाइल नंबर जरूर पीएम किसान पोर्टल पर रजिस्टर करा लें.

क्योंकि किसानों को हर किस्त का मैसेज उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है. साथ ही, आधार वेरिफिकेशन के लिए OTP भी इसी नंबर पर आता है. अगर आपका पुराना नंबर खो गया है या बंद हो गया है, तो नया नंबर अपडेट करना जरूरी है. इससे आपको स्टेटस की जानकारी, शिकायत निवारण और दोबारा वेरिफिकेशन में आसानी होगी.

ऐसे करें मोबाइल नंबर अपडेट

अगर आप मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या अपने स्थानीय कृषि विभाग के दफ्तर जाना होगा. वहां आपका मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा. इस दौरान आपको अपने साथ आधार कार्ड, पीएम किसान पंजीकरण संख्या और मोबाइल नंबर से जुड़े होने का कोई प्रमाण लेकर जाना होगा.

साल में मिलते हैं 6000 रुपये

बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इसकी शुरुआत सीमांत और छोटी जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए की गई है. इस योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. ये राशि 2000-2000 रुपये की तीन समान किस्तों में दी जाती है. अभी तक सरकार 19 किस्त जारी कर चुकी है. अब किसान 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि जुलाई महीने में सरकार 20वीं किस्त जारी कर सकती है. हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

पीएम-किसान किस्त की स्थिति कैसे जांचें

ऐसे पूरा करें OTP आधारित e-KYC

Published: 29 Jun, 2025 | 12:58 PM

Topics: