अभी तक खातों में नहीं आई है 21वीं किस्त की राशि? तुरंत करें ये काम.. अकाउंट में आ जाएंगे 2000 रुपये
सभी भूमिधर किसान इस योजना के पात्र होते हैं, लेकिन कुछ श्रेणियों के किसान इसमें शामिल नहीं किए जाते. इसी वजह से कुछ किसानों को अभी तक 2,000 रुपये की नई किस्त नहीं मिली होगी. क्योंकि PM किसान की किस्तें पाने के लिए किसान को कुछ शर्तें पूरी करनी होती हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की 21वीं किस्त 19 नवंबर को ही जारी कर दी. लेकिन कई ऐसे किसान हैं, जिनके खातों में तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक 21वीं किस्त की राशि नहीं पहुंची है. ऐसे में इन किसानों की चिंता बढ़ गई है. लेकिन किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. कुछ तकनीकी वजहों से 21वीं किस्त की राशि रूक गई होगी. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि e-KYC अपडेट नहीं होने के चलते भी 21वीं किस्त की राशि अटक गई होगी. यानी इन तकनीकी समस्याओं का हल करते ही खातों में 2000-2000 रुपये आ जाएंगे.
दरअसल, सभी भूमिधर किसान इस योजना के पात्र होते हैं, लेकिन कुछ श्रेणियों के किसान इसमें शामिल नहीं किए जाते. इसी वजह से कुछ किसानों को अभी तक 2,000 रुपये की नई किस्त नहीं मिली होगी. क्योंकि PM किसान की किस्तें पाने के लिए किसान को कुछ शर्तें पूरी करनी होती हैं. तो आइए जानते हैं कैसे किसानों को मिलता है पीएम किसान योजना का लाभ.
PM किसान की 21वीं किस्त किसे मिलेगी?
- भारतीय नागरिक होना चाहिए.
- अपने नाम पर खेती योग्य जमीन हो.
- छोटा या सीमांत किसान हो.
- प्रति माह 10,000 रुपये या उससे ज्यादा पेंशन न ले रहा हो.
- इनकम टैक्स फाइल न किया हो.
- संस्थागत भूमि धारक न हो.
- इन शर्तों को पूरा करने वाले किसान ही 21वीं किस्त के पात्र माने जाएंगे.
PM किसान योजना के कौन नहीं है पात्र?
- संस्थागत भूमि धारक जैसे कंपनियां, ट्रस्ट आदि.
- वे किसान परिवार, जिनके किसी भी सदस्य ने इनमें से कोई शर्त पूरी की हो.
- वर्तमान या पूर्व में कोई संवैधानिक पद संभाला हो. (जैसे राष्ट्रपति, राज्यपाल आदि)
- वर्तमान या पूर्व मंत्री, सांसद, विधायक, मेयर या जिला पंचायत अध्यक्ष हो.
- केंद्र/राज्य सरकार या PSU में नौकरी कर रहा हो या सेवानिवृत्त हो. (क्लास IV / ग्रुप D और MTS कर्मचारी को छोड़कर)
- माह में 10,000 रुपये से अधिक पेंशन लेता हो.
- (क्लास IV / ग्रुप D पेंशनधारकों पर लागू नहीं)
- पिछले वित्त वर्ष में इनकम टैक्स भरा हो.
- पंजीकृत और प्रैक्टिस करने वाला प्रोफेशनल हो, जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, CA या आर्किटेक्ट.
- इन श्रेणियों में आने वाले किसान PM किसान योजना की राशि पाने के हकदार नहीं होते.
लाभार्थी ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
- स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- फिर होमपेज पर Farmers Corner में जाकर Beneficiary List चुनें.
- अब अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव चुनें.
- इसके बाद Get Report पर क्लिक करें.
- आपके गांव के लाभार्थियों की पूरी सूची स्क्रीन पर दिख जाएगी.
पीएम किसान के लाभार्थिों के लिए e-KYC है जरूरी
बता दें कि 21वीं किस्त के लिए e-KYC जरूरी है. सरकार ने इसे इसलिए अनिवार्य किया है, ताकि योजना में पारदर्शिता बनी रहे, बिचौलियों की भूमिका खत्म हो. साथ ही असली किसानों की सही पहचान हो सके और किस्त की राशि सीधे सही बैंक खाते में पहुंच सके. अगर किसान चाहें, तो चार तरीकों से e-KYC पूरा कर सकते हैं. पहला, OTP आधारित e-KYC, जो PM किसान पोर्टल और मोबाइल ऐप पर मिलती है. दूसरा, बायोमैट्रिक e-KYC, जो CSC और SSK केंद्रों पर होती है. तीसरा, फेस ऑथेंटिकेशन e-KYC, जो PM किसान मोबाइल ऐप में उपलब्ध है और उन लोगों के लिए खास उपयोगी है जिनके पास फिंगरप्रिंट सुविधा नहीं है.
OTP आधारित आधार e-KYC कैसे करें?
- सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाएं
- ऊपर दाईं तरफ दिए गए e-KYC विकल्प पर क्लिक करें.
- अब अपना आधार नंबर दर्ज करें. आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए OTP को भरकर सबमिट करें.
- जैसे ही OTP वेरिफाई हो जाता है, आपकी e-KYC प्रक्रिया पूरी हो जाती है.
मोबाइल ऐप से फेस ऑथेंटिकेशन e-KYC कैसे करें?
- सबसे पहले Google Play Store से PM-Kisan Mobile App और Aadhaar Face RD App डाउनलोड करें.
- ऐप खोलकर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें और Beneficiary Status सेक्शन में जाएं.
- अगर e-KYC स्टेटस ‘No’ दिखे, तो e-KYC पर क्लिक करें.
- अपना आधार नंबर डालें और फेस स्कैन की अनुमति दें.
- फेस स्कैन सफल होते ही आपकी e-KYC पूरी मानी जाएगी.
- आमतौर पर e-KYC स्टेटस 24 घंटे के भीतर पोर्टल पर अपडेट हो जाता है.