अभी तक खातों में नहीं आई है 21वीं किस्त की राशि? तुरंत करें ये काम.. अकाउंट में आ जाएंगे 2000 रुपये

सभी भूमिधर किसान इस योजना के पात्र होते हैं, लेकिन कुछ श्रेणियों के किसान इसमें शामिल नहीं किए जाते. इसी वजह से कुछ किसानों को अभी तक 2,000 रुपये की नई किस्त नहीं मिली होगी. क्योंकि PM किसान की किस्तें पाने के लिए किसान को कुछ शर्तें पूरी करनी होती हैं.

नोएडा | Updated On: 22 Nov, 2025 | 01:57 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की 21वीं किस्त 19 नवंबर को ही जारी कर दी. लेकिन कई ऐसे किसान हैं, जिनके खातों में तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक 21वीं किस्त की राशि नहीं पहुंची है. ऐसे में इन किसानों की चिंता बढ़ गई है. लेकिन किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. कुछ तकनीकी वजहों से 21वीं किस्त की राशि रूक गई होगी. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि e-KYC अपडेट नहीं होने के चलते भी 21वीं किस्त की राशि अटक गई होगी. यानी इन तकनीकी समस्याओं का हल करते ही खातों में 2000-2000 रुपये आ जाएंगे.

दरअसल, सभी भूमिधर किसान इस योजना के पात्र होते हैं, लेकिन कुछ श्रेणियों के किसान इसमें शामिल नहीं किए जाते. इसी वजह से कुछ किसानों को अभी तक 2,000 रुपये की नई किस्त नहीं मिली होगी. क्योंकि PM किसान की किस्तें पाने के लिए किसान को कुछ शर्तें पूरी करनी होती हैं. तो आइए जानते हैं कैसे किसानों को मिलता है पीएम किसान योजना का लाभ.

PM किसान की 21वीं किस्त किसे मिलेगी?

PM किसान योजना के कौन नहीं है पात्र?

लाभार्थी ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

पीएम किसान के लाभार्थिों के लिए e-KYC है जरूरी

बता दें कि 21वीं किस्त के लिए e-KYC जरूरी है. सरकार ने इसे इसलिए अनिवार्य किया है, ताकि योजना में पारदर्शिता बनी रहे, बिचौलियों की भूमिका खत्म हो. साथ ही असली किसानों की सही पहचान हो सके और किस्त की राशि सीधे सही बैंक खाते में पहुंच सके. अगर किसान चाहें, तो चार तरीकों से e-KYC पूरा कर सकते हैं. पहला, OTP आधारित e-KYC, जो PM किसान पोर्टल और मोबाइल ऐप पर मिलती है. दूसरा, बायोमैट्रिक e-KYC, जो CSC और SSK केंद्रों पर होती है. तीसरा, फेस ऑथेंटिकेशन e-KYC, जो PM किसान मोबाइल ऐप में उपलब्ध है और उन लोगों के लिए खास उपयोगी है जिनके पास फिंगरप्रिंट सुविधा नहीं है.

OTP आधारित आधार e-KYC कैसे करें?

मोबाइल ऐप से फेस ऑथेंटिकेशन e-KYC कैसे करें?

Published: 22 Nov, 2025 | 01:54 PM

Topics: