दिल्ली सहित इन राज्यों में 19 मई तक बारिश की संभावना, IMD ने जारी की चेतावनी

दिल्ली के अलावा, मध्य और पूर्वी राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. ओडिशा, बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चल सकती हैं.

नोएडा | Published: 17 May, 2025 | 07:05 AM

IMD Alert: दिल्ली- एनसीआर में अगले चार दिनों तक मौसम काफी बदलता रहेगा. भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आने वाले तीन दिनों तक तेज गर्मी और गरज-चमक के साथ-साथ हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान धूल भरी हवाएं भी चलने की संभावना है. वहीं, इस दौरान तापमान 41°C से 43°C तक जा सकता है, जो सामान्य से काफी ज्यादा है. जबिक, हवाओं की रफ्तार 50 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. ये अस्थिर मौसम 19 मई तक बना रह सकता है, जिसमें कभी बादल छाए रहेंगे, सुबह के समय आंधी-बारिश हो सकती है और दोपहर को गर्म और तेज हवाएं चलेंगी.

मौसम विभाग ने लोगों को आंधी-तूफान के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है. चेतावनी में कहा गया है कि तूफान के दौरान पेड़ गिर सकते हैं, बिजली कुछ समय के लिए चली जा सकती है और कमजोर इमारतों को नुकसान हो सकता है. लोगों को सलाह दी गई है कि तूफान के समय घर के अंदर ही रहें. पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें और इस्तेमाल में न आ रहे इलेक्ट्रिक उपकरणों को प्लग से निकाल दें.

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में मौसम का हाल

दिल्ली के अलावा, मध्य और पूर्वी राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. ओडिशा, बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 70 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है. उत्तर-पश्चिम भारत में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बिखरी हुई गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि (हेलस्टॉर्म) भी हो सकती है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में 22 मई तक लू का प्रकोप बना रहेगा. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तर मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी तेज गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी की गई है.

पूर्वोत्तर के राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

देश के बाकी हिस्सों में भी इस हफ्ते मौसम का मिजाज काफी तेज रहेगा. पूर्वोत्तर भारत में असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में 21 मई तक तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. असम और मेघालय में 18 मई तक बहुत भारी बारिश की संभावना है, जबकि अरुणाचल प्रदेश में 17 मई को ऐसा मौसम रहेगा.

कर्नाटक, तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना

दक्षिण भारत के राज्य जैसे केरल, माहे, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना में लगातार बारिश और गरज-चमक जारी रहेगी. तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में भी 17 मई को तेज आंधी-तूफान (70 किमी/घंटा तक की हवाएं) चल सकती हैं. केरल और माहे में 19 से 21 मई के बीच बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, पश्चिम भारत के इलाकों जैसे मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और कोकण-गोवा में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. खासकर कोकण में 21 और 22 मई को बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.