PM Kisan का उठाना चाहते हैं लाभ तो घर बैठे करें रजिस्ट्रेशन, ये है स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2019 में की गई थी. तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने इसे अंतरिम बजट में ऐलान किया था. यह अब दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) योजना बन चुकी है.

नोएडा | Updated On: 2 Aug, 2025 | 05:02 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार यानी 2 अगस्त को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी कर दी. उन्होंने 20500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की है. इससे 9.7 करोड़ किसानों को फायदा हुआ है. यानी इन किसानों के खातों में 2000-2000 रुपये की राशि पहुंच गई है. अब किसान इस राशि से खाद और बीज खरीद सकते हैं. लेकिन कई किसान ऐसे भी हैं जो, पात्र होते हुए पीएम किसान का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं, क्योंकि उनका नाम योजना में अभी तक नहीं जुड़ा है. ऐसे में ये किसान पीएम किसान के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

कैसे करें पीएम किसान के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करने का तरीका

इसके अलावा किसान ऑफलाइन भी रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए घर के नजदीक स्थित कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा. लेकिन आप साथ में आधार कार्ड, बैंक पासबुक और जमीन के कागज साथ ले जाएं. CSC ऑपरेटर आपके लिए आवेदन करेगा.

पीएम किसान के लिए कौन किसान हैं पात्र?

कब शुरू हुई पीएम किसान योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2019 में की गई थी. तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने इसे अंतरिम बजट में ऐलान किया था. यह अब दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) योजना बन चुकी है. इस योजना के तहत योग्य किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की मदद दी जाती है, यानी साल भर में कुल 6,000 रुपये मिलते हैं. यह राशि तीन किस्त अप्रैल से जुलाई, अगस्त से नवंबर और दिसंबर से मार्च तक में मिलती है. यह पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजा जाता है. खास बात यह है कि पीएम किसान योजना को सीमांत और छोटी जोत वाले किसानों आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए शुरू की गई है.

Published: 2 Aug, 2025 | 04:55 PM

Topics: