PM मोदी ने जारी की PM Kisan की 20वीं किस्त, 9.7 करोड़ लाभार्थियों को मिले 2000 रुपये, चेक करें स्टेटस

पीएम मोदी ने वाराणसी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान पीएम किसान की 20 वीं किस्त जारी की. इसके साथ ही लंबे समय से इंतजार कर रहे 9 करोड़ 70 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में 20वीं किस्त के 2000-2000 रुपये पहुंच गए हैं.

नोएडा | Updated On: 2 Aug, 2025 | 01:02 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की 20वीं किस्त जारी कर दी है. उन्होंने शनिवार को वाराणसी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान पीएम किसान की 20 वीं किस्त जारी की. इसके साथ ही लंबे समय से इंतजार कर रहे 9 करोड़ 70 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में 20वीं किस्त के 2000-2000 रुपये पहुंच गए हैं. इस बार केंद्र सरकार ने 20वीं किस्त के लिए 20 हजार 500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की है. अगर आप पीएम किसान के लाभार्थी हैं, तो फटाफाट अपना उकाउंट चेक करें.

पीएम किसान के लाभार्थी ऐसे चेक करें स्टेट्स

    • सबसे पहले PM-KISAN की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
    • वहां ‘Farmer Corner’ में जाकर ‘Beneficiary Status’ पर क्लिक करें
    • अब आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर, या बैंक अकाउंट नंबर डालकर स्टेटस देख सकते हैं
    • अगर स्टेटस में e-KYC, Land Seeding, और Aadhaar-Bank Seeding तीनों के सामने ‘Yes’ लिखा है, तो आपकी किस्त आने की पूरी संभावना है
    • अगर कहीं ‘No’ लिखा है, तो आपको उस जानकारी को अपडेट करना होगा
    • जैसे ही पैसा ट्रांसफर होगा, आपके मोबाइल पर SMS के जरिए जानकारी मिल जाएगी

पीएम किसान के लाभार्थियों की संख्या में आई कमी

खास बात यह है कि इस इस बार 10 लाख लाभार्थियों के नाम कटे गए हैं. 19वीं किश्त में 9.8 करोड़ लाभार्थियों ने पीएम किसान योजना का लाभ उठाया था. लेकिन 20वीं में पीएम किसान के लाभार्थियों की संख्या कम होकर 9.7 करोड़ रह गई.  अगर पीएम किसान की 20वीं किस्त जारी होने के बाद भी आपके खाते में पैसा नहीं आया है, तो हो सकता है आपकी e-KYC पूरी नहीं हुई हो. घबराएं नहीं, पहले e-KYC पूरा करें, फिर अगली किस्त के साथ यह पैसा भी जुड़कर आ जाएगा. इसलिए जल्द से जल्द अपनी e-KYC अपडेट करें और स्टेट्स चेक करते रहें.

कब शुरू हुई पीएम किसान योजना

PM किसान योजना की शुरुआत 2019 में की गई थी, जब उस समय के वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने इसे अंतरिम बजट में घोषित किया था. यह दुनिया की सबसे बड़ी Direct Benefit Transfer (DBT) योजना बन चुकी है. इस योजना के तहत योग्य किसानों को हर साल 6,000 रुपये मिलते हैं, जो कि 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में दिए जाते हैं. ऐसे इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने सीमांत और छोटी जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए की है. इस योजना से किसानो को काफी फायदा हुआ है. वे पीएम किसान के पैसे से समय पर खाद और बीज खरीद पाते हैं.

 

Published: 2 Aug, 2025 | 11:15 AM