प्याज की गिरती कीमतों से बढ़ी किसानों की मुश्किलें, कृषि मंत्री से एक्सपोर्ट ड्यूटी पर छूट की मांग
महाराष्ट्र में प्याज के रेट में गिरावट आने से किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. 1300 रुपये क्विंटल से भी कम कीमत होने के चलते वे लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं. ऐसे में किसान केंद्र सरकार से आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं. इसी बीच नासिक लोकसभा सीट से सांसद राजाभाऊ वाजे ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर RoDTEP (एक्सपोर्ट पर ड्यूटी और टैक्स में छूट) की दर को मौजूदा 1.99 फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी करने की मांग की है. देखें पूरा वीडियो.