नारियल और पाम ऑयल से बनाया जा रहा था नकली घी, 8136 लीटर माल जब्त.. 4 आरोपी गिरफ्तार

तमिलनाडु में नकली और मिलावटी घी बनाने वाले गिरोह का बेंगलुरु में भंडाफोड़. चार आरोपी गिरफ्तार. 8,136 लीटर मिलावटी घी, चार वाहन, मशीनरी और नारियल-पाम तेल जब्त. घी नकली नंदिनी पैकेट में बेचा जा रहा था. CCB और KMF विजिलेंस ने छापेमारी की.

नोएडा | Published: 16 Nov, 2025 | 10:00 AM

Tamil Nadu News: तमिलनाडु में नकली और मिलावटी घी बनाने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया गया. यह घी नकली ‘नंदिनी’ ब्रांड के पैकेट और बोतलों में भरकर बेंगलुरु में बेचा जा रहा था. इस कार्रवाई में सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) और KMF विजिलेंस विंग ने हिस्सा लिया. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक KMF डिस्ट्रीब्यूटर, उसका बेटा और दो अन्य शामिल हैं. लगभग 8,136 लीटर मिलावटी घी, चार सप्लाई वाहन, घी बनाने की मशीनरी और बड़ी मात्रा में नारियल और पाम ऑयल जब्त किए गए. आरोपी एक लीटर असली घी से तीन लीटर मिलावटी घी बना रहे थे.

यह घी बेंगलुरु के एक डीलर को सप्लाई किया जा रहा था, जिसके पास आधिकारिक KMF लाइसेंस थे. डीलर और उसका परिवार इस मिलावटी घी को शहर के विभिन्न होलसेल और रिटेल शॉप्स और नंदिनी पार्लर में बेचते थे, वह भी असली बाजार कीमत पर. KMF के मैनेजिंग डायरेक्टर बी शिवस्वामी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक KMF डीलर है.

खुफिया जानकारी के आधार पर छापे मारे गए

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु में नकली और मिलावटी घी बनाने वाले गिरोह का खुलासा CCB स्पेशल इन्वेस्टिगेशन स्क्वाड और KMF विजिलेंस विंग के अधिकारियों ने किया. अधिकारियों ने खास खुफिया जानकारी के आधार पर छापे मारे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में महेंद्र (एक KMF डिस्ट्रीब्यूटर), उसका बेटा दीपक, मुनिराजु (तमिलनाडु से मिलावटी घी लाने वाला) और ड्राइवर अभि अरासु शामिल हैं. टीम ने नांजंबा अग्राहारा, चमराजपेट में कृष्णा एंटरप्राइजेज की गोदामों, दुकानों और वाहनों पर छापे मारे, जो आरोपियों और उनके परिवार के नाम थे.

8,136 लीटर मिलावटी घी जब्त

छापे के दौरान तमिलनाडु से मिलावटी घी लाने वाले एक वाहन को जब्त किया गया. साथ में ड्राइवर अरासु, पांच मोबाइल फोन, चार माल वाहन (60 लाख रुपये कीमत के), 1.19 लाख रुपये नकद, नकली नंदिनी ब्रांड के पैकेट और बोतलें, 8,136 लीटर मिलावटी घी और घी में मिलाने के लिए नारियल और पाम तेल के कैन बरामद किए गए. बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर सीमांत कुमार सिंह ने कहा कि KMF विजिलेंस विंग से मिली खास जानकारी के आधार पर यह यूनिट तिरुपुर (तमिलनाडु) में मिली. मुख्य आरोपी के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है. आरोपी पिछले दो साल से सक्रिय थे.

दिल्ली में दर्ज हुआ था मामला

बता दें कि पीछले महीने दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में नकली देसी घी बनाने वाली फैक्ट्री का क्राइम ब्रांच ने भंडाफोड़ किया था. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. फैक्ट्री से 3,700 लीटर से ज्यादा नकली देसी घी, भारी मात्रा में कच्चा माल, मशीनरी और नकली पैकेजिंग बरामद हुई. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनीपत के सतेंद्र और रोहतक के परवीन के रूप में हुई है. पुलिस उनसे पूछताछ कर बाकी गिरोह के अन्य आरोपियों की तलाश में लगी हुई है.

Topics: