Agriculture News in Hindi Live Updates : दिवाली के बाद से दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today
Top 20 News Today: छत्तीसगढ़ में धान खरीद शुरू, फसल बीमा नहीं मिलने पर किसान आंदोलन करेंगे, दिनभर की बड़ी खबरें यहां पढ़ें
Agriculture News in Hindi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है. बिहार चनाव के नतीजे आते ही पीएम किसान योजना को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का पैसा 19 नवंबर को जारी किया जाएगा. पिछली बार 2वीं किस्त का पैसा 2 अगस्त को किसानों के खाते में भेजा गया था.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मुझे लगता है कि RJD बिखरता जा रहा है और संकेत अच्छे नहीं है- राजीव प्रताप रूडी
पटना, बिहार: भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने पर कहा, "यह उनका पारिवारिक मामला है. हो सकता है कि उन्हें किसी प्रकार की निराशा हो. मुझे लगता है कि RJD बिखरता जा रहा है और संकेत अच्छे नहीं है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिल्ली समेत उत्तर भारत में तापमान लुढ़केगा, देश के अलग-अलग राज्यों में ठंड को लेकर IMD अलर्ट
मौसम विभाग ने देशभर में ठंड और शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी यूपी में 15-16 और 17 नवंबर को सुबह और रात का तापमान सामान्य से नीचे जाएगा और शीतलहर चलने की चेतावनी दी गई है. वहीं, इन दिनों में दक्षिण भारत में बारिश की संभावना जताई गई है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
आज संपूर्ण विश्व में लोग धीरे-धीरे एकात्म मानवदर्शन की मान्यता पर आ रहे हैं - मोहन भागवत
जयपुर, राजस्थान: RSS प्रमुख मोहन भागवत एकात्म मानवदर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित दीनदयाल स्मृति व्याख्यान में शामिल हुए. उन्होंने कहा, "एकात्म मानवदर्शन के 60 वर्ष पूरे हो गए हैं. एकात्म मानवदर्शन जब सभी के सामने रखा गया तो उस वक्त के विश्व का परिदृश्य और आज के विश्व के परिदृश्य में बहुत बड़ा अंतर है... दीनदयाल जी के समय इस दर्शन के प्रयोग व्यापक प्रमाण पर हो, उसके लिए उस समय आवश्यक परिस्थिति नहीं थी... आज संपूर्ण विश्व में लोग धीरे-धीरे इस मान्यता पर आ रहे हैं..."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
तरनतारन में हार के बाद, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने 'विभाजित सदन' की अटकलों पर विराम लगाया
चंडीगढ़: (15 नवंबर) पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने शनिवार को राज्य में पार्टी नेतृत्व के बंटे होने की अटकलों का मज़ाक उड़ाया और कहा कि यह एक पुरानी "चुनावी कहानी" रही है. वड़िंग ने यहां एक बयान में कहा, "पंजाब में पार्टी एकजुट और एकजुट है, और यह एकजुटता तरनतारन उपचुनाव के दौरान सबसे अच्छी तरह प्रदर्शित हुई.
उनका यह बयान विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की अपमानजनक हार के एक दिन बाद आया है. तरनतारन में पार्टी उम्मीदवार की ज़मानत ज़ब्त हो गई, जबकि आप उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने निर्णायक जीत हासिल की.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिल्ली ब्लास्ट: कानपुर मेडिकल कॉलेज ने डॉ. शाहीन का नाम विभागीय बोर्ड से हटाया
कानपुर: (15 नवंबर) गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज ने दिल्ली बम विस्फोट की जांच में डॉ. शाहीन सईद का नाम सामने आने के बाद अपने फार्माकोलॉजी विभाग के बोर्ड से उनका नाम हटा दिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की उत्तर प्रदेश शाखा ने भी डॉ. सईद की आजीवन सदस्यता रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दिल्ली पुलिस और आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) से मिली जानकारी के बाद कॉलेज ने "एहतियाती कदम" उठाते हुए उन्हें बोर्ड से हटाने का फैसला किया. अधिकारी ने आगे कहा कि किसी भी "गलत पहचान या प्रतिष्ठा को नुकसान" से बचाने के लिए कॉलेज ने तुरंत कार्रवाई की.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बिहार में SIR की अंतिम सूची के बाद 3 लाख मतदाता जुड़े, चुनाव आयोग ने कांग्रेस के सवाल का जवाब दिया
नई दिल्ली: (15 नवंबर) चुनाव आयोग के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद अंतिम सूची के प्रकाशन के बाद बिहार की मतदाता सूची में तीन लाख मतदाता जुड़े हैं. वे कांग्रेस के एक सोशल मीडिया पोस्ट का जवाब दे रहे थे जिसमें बताया गया था कि बिहार विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए चुनाव आयोग के बयान में मतदाताओं की संख्या 7.42 करोड़ बताई गई थी, जबकि बाद में जारी किए गए बयानों में यह संख्या बढ़कर 7.45 करोड़ हो गई.
अधिकारियों ने कहा कि 6 अक्टूबर के बयान में उल्लिखित 7.42 करोड़ मतदाताओं का आंकड़ा विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद 30 सितंबर को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची पर आधारित था.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
महाराष्ट्र: छठी कक्षा की छात्रा की मौत, मनसे का दावा, स्कूल में 100 उठक-बैठक की सजा दी गई, जांच जारी
पालघर: (15 नवंबर) महाराष्ट्र के पालघर ज़िले के एक निजी स्कूल की छठी कक्षा की छात्रा की लगभग एक हफ़्ते पहले मौत हो गई, जब उसे देर से आने की सज़ा के तौर पर कथित तौर पर 100 उठक-बैठक करवाई गई थी। इसके बाद अधिकारियों ने जाँच शुरू कर दी है. वसई इलाके के सातीवली स्थित स्कूल की छात्रा अंशिका का शुक्रवार रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के सदस्यों के अनुसार, अंशिका और चार अन्य छात्राओं को 8 नवंबर को स्कूल देर से पहुंचने पर 100-100 उठक-बैठक करनी थी. वसई से मनसे नेता सचिन मोरे ने दावा किया कि पहले से ही स्वास्थ्य समस्याएँ होने के बावजूद उसे सजा दी गई.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री का 'पीछा करने और परेशान करने' के आरोप में व्यवसायी गिरफ्तार
बेंगलुरु: (15 नवंबर) पुलिस ने बताया कि एक व्यवसायी को शनिवार को एक कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री का कथित तौर पर पीछा करने, धमकाने और परेशान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. आरोपी की पहचान अरविंद वेंकटेश रेड्डी के रूप में हुई है.
अपनी शिकायत में, 36 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि वह रेड्डी को 2021 से जानती थी और पहली बार 2022 में श्रीलंका में एक कार्यक्रम में उससे मिली थी. रेड्डी ने कुछ महीनों तक उसके साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखा और उससे दोस्ती की.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिल्ली सरकार ने कचरा निपटान के लिए एमसीडी को 175 करोड़ रुपये दिए: मंत्री सूद
नई दिल्ली: (15 नवंबर) शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने शनिवार को कहा कि दिल्ली सरकार शहर में स्वच्छता को मज़बूत करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और कचरा निपटान के लिए एमसीडी को 175 करोड़ रुपये की विशेष सहायता प्रदान की है. पश्चिमी दिल्ली के विष्णु गार्डन में सफाई कार्यों के निरीक्षण के दौरान, सूद ने कहा कि सरकार स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम को अतिरिक्त धनराशि आवंटित करने पर विचार कर रही है.
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्देश पर, कचरा संग्रहण में लगे ठेकेदारों के लंबित भुगतान के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को 175 करोड़ रुपये की विशेष वित्तीय सहायता प्रदान की गई है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
हिमाचल: मुख्यमंत्री सुखू ने 'चिट्टा' के खिलाफ अभियान शुरू किया, शिमला में नशा विरोधी पैदल यात्रा का नेतृत्व किया
शिमला: (15 नवंबर) मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने शनिवार को 'चिट्टा' (मिलावटी हेरोइन) के खिलाफ एक जन अभियान की शुरुआत की और शिमला के रिज से चौड़ा मैदान तक 'चिट्टा-विरोध' जागरूकता पैदल यात्रा का नेतृत्व किया। इस प्रकार नशा विरोधी अभियान की शुरुआत हुई.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जल्द ही 1,000 चिट्टा विरोधी स्वयंसेवकों की एक टीम बनाएगी जो पुलिस और जनता के बीच कड़ी का काम करेगी. उन्होंने लोगों से नशीले पदार्थों और नशीली दवाओं से दूर रहने का संकल्प लेने का भी आग्रह किया. इस पैदल यात्रा में हजारों बच्चों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और प्रमुख हस्तियों के अलावा समाज के सभी वर्गों के लोगों ने भाग लिया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
आदिवासी कल्याण भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है- पीएम मोदी
नर्मदा, गुजरात: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आदिवासी कल्याण भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है. हम हमेशा इस संकल्प को लेकर चलें कि हम आदिवासियों के साथ हो रहे अन्याय को समाप्त करेंगे, उन तक विकास का लाभ पहुंचाएंगे..."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
प्रयागराज में बैंक ऑफ बड़ौदा का मेगा किसान मेला: किसानों को 62.71 करोड़ रुपये का ऋण वितरित
प्रयागराज जिले में किसानों को कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा “आत्मनिर्भरता की ओर” थीम के तहत मेगा किसान मेला आयोजित किया गया. इस मेले में 750 से अधिक किसानों और व्यापारियों ने भाग लिया. इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा लाभार्थी योजनाओं के अंतर्गत किसानों को 62.71 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आयोजित किसान पखवाड़े में अब तक रिटेल, कृषि और एमएसएमई क्षेत्र में लगभग 62 करोड़ 71 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया है.मेले में मुख्य अतिथि के रूप में मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल ने उपस्थित होकर कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा किसानों की प्रगति और स्वयं सहायता समूहों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना सरकार का लक्ष्य है, जिसमें सभी जनपदों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है, और किसान भाईयों का सहयोग इसमें खास भूमिका निभा रहा है।.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
आधार को पहचान के प्रमाण के में इस्तेमाल करने के निर्देश जारी हो चुके- चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया
नई दिल्ली: (15 नवंबर) भारत के चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि उसने बिहार की संशोधित मतदाता सूची में नाम शामिल करने या बाहर करने के लिए आधार कार्ड को नागरिकता के बजाय पहचान के प्रमाण के रूप में इस्तेमाल करने के निर्देश पहले ही जारी कर दिए हैं.
शीर्ष अदालत में दाखिल जवाब में, चुनाव आयोग ने कहा कि अदालत ने 8 सितंबर को मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए आधार के उपयोग के बारे में पहले ही स्पष्ट कर दिया था. इसमें कहा गया है कि अदालत ने कहा था कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम (आरपीए), 1950 की धारा 23(4) के तहत पहचान स्थापित करने के उद्देश्य से आधार कार्ड का उपयोग किया जाना है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पीएम मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर 9700 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर नर्मदा में भगवान बिरसा मुंडा को पुष्पांजलि अर्पित की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह में भाग लेने के लिए नर्मदा ज़िले के डेडियापाडा पहुंचकर लोगों का अभिवादन किया. इस अवसर पर वे 9,700 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न बुनियादी ढांचे और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
झारखंड में कार के बांध में गिरने से तीन लोग डूबे, एक लापता
रांची: (15 नवंबर) झारखंड की राजधानी रांची में एक कार के बांध में गिर जाने से जमशेदपुर के प्रधान जिला न्यायाधीश के दो अंगरक्षकों समेत तीन लोगों की डूबकर मौत हो गई और एक लापता हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात रांची के नगरी थाना क्षेत्र के हटिया बांध पर हुई.
हटिया के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रमोद मिश्रा ने पीटीआई-भाषा को बताया, "जैसा कि हमें बताया गया था, कार में चार लोग सवार थे. हमने अब तक कार चालक और दो पुलिसकर्मियों के शव बरामद कर लिए हैं. एक अभी भी लापता है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
अखलाक हत्याकांड के सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप वापस लेगी उत्तर प्रदेश सरकार
नोएडा: (15 नवंबर) उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रेटर नोएडा के दादरी में 2015 में मोहम्मद अखलाक की भीड़ द्वारा की गई हत्या के सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप वापस लेने का कदम उठाया है. इस मामले ने देश भर में आक्रोश पैदा कर दिया था. अतिरिक्त जिला सरकारी वकील भाग सिंह भाटी ने शनिवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि राज्य सरकार ने अभियोजन वापस लेने के लिए एक औपचारिक अनुरोध भेजा है.
भाटी ने कहा, "अखलाक हत्याकांड के सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा वापस लेने के संबंध में सरकार से एक पत्र प्राप्त हुआ है. आवेदन सूरजपुर अदालत में प्रस्तुत किया गया है और इस पर 12 दिसंबर को सुनवाई होगी."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सभी ने बिहार को विकास की ओर तेज़ी से बढ़ते देखा है- केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल
पुणे: केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बिहार में NDA की जीत पर कहा, "मैं बिहार की जनता को प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जताए गए विश्वास के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बिहार को मेट्रो, रेलवे, एयरपोर्ट जैसी बड़ी परियोजनाओं की सौगात मिली है... सभी ने बिहार को विकास की ओर तेज़ी से बढ़ते देखा है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने बिहार चुनाव में NDA+बीजेपी की जीत पर दी बधाई, लोगों के साथ मिठाई बांटी
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारता मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने अपने टीकमगढ़ प्रवास के दौरान बिहार चुनाव में एनडीए+ बीजेपी गठबंधन की प्रचंड जीत पर बधाई देते हुऐ सिविल लाइन स्थित निवास पर स्थानीय लोगों एवं कार्यकर्ताओं के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बिहार चुनाव में बीजेपी की जीत का सभी को बधाई दी. इस अवसर पर केन्द्रीय के साथ सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा , विवेक चतुर्वेदी के साथ स्थानीय जन प्रतिनिधि शामिल हुऐ.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पुणे में पशुपालन विभाग की ज़मीन बेचने के आरोप में निलंबित महिला अधिकारी समेत 26 लोगों पर मामला दर्ज
पुणे: (15 नवंबर) पुलिस ने एक निलंबित महिला उप-पंजीयक सहित 26 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुणे ज़िले में राज्य पशुपालन विभाग के 15 एकड़ के एक भूखंड को कथित तौर पर नियमों का उल्लंघन करके बेचे जाने के बाद, एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुणे शहर के पास पिंपरी चिंचवाड़ के तथावड़े इलाके में स्थित यह ज़मीन गैर-हस्तांतरणीय श्रेणी में होने के बावजूद 33 करोड़ रुपये में बेची गई.
इससे पहले महानिरीक्षक पंजीकरण (आईजीआर) ने हवेली संख्या 17 की वरिष्ठ लिपिक और प्रभारी उप-पंजीयक (द्वितीय श्रेणी) विद्या शंकर बड़े (सांगले) को इस मामले में निलंबित कर दिया था, क्योंकि पंजीकरण एवं मुद्रांक उप महानिरीक्षक और ज़िला पंजीयक की संयुक्त जाँच में पाया गया था कि उन्होंने ज़मीन के हस्तांतरण पर स्पष्ट प्रतिबंधों के बावजूद बिक्री विलेख पंजीकृत किया था.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
राजस्थान एसीबी ने महिला हेड कांस्टेबल को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
जयपुर: (16 नवंबर) राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को झुंझुनू जिले में एक महिला हेड कांस्टेबल को कथित तौर पर 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
एसीबी के अनुसार, बुहाना थाने में तैनात हेड कांस्टेबल संतोष को एक शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि बुहाना थाने में उसके, उसके भाई और चाचा से जुड़े पारिवारिक विवाद से जुड़ा एक मामला दर्ज है और आरोपी हेड कांस्टेबल उसकी जांच कर रहा है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बिहार चुनाव: एक को छोड़कर सभी 25 मंत्री जीते, दोनों डिप्टी सीएम भी जीते
पटना: (15 नवंबर) बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए ने महागठबंधन को करारी शिकस्त देकर सत्ता बरकरार रखी, लेकिन चुनाव मैदान में उतरे 25 राज्य मंत्रियों में से एक को छोड़कर सभी ने अपनी-अपनी सीटें जीत लीं. भाजपा के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने तारापुर और लखीसराय विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जो विधान परिषद (एमएलसी) के सदस्य रह चुके हैं, ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
गठबंठधन और सरकार की क्या रूपरेखा रहेगी, उसपर हमने चर्चा की है- चिराग पासवान
पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री और LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "आज LJP (रामविलास) के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुलाकात की और जिस तरीके से उनके नेतृत्व में NDA गठबंधन ने चुनाव लड़ने का काम किया, उसके लिए हम सबने मिलकर उन्हें बधाई दी...आने वाले दिनों में गठबंठधन और सरकार की क्या रूपरेखा रहेगी, उसपर भी हमने चर्चा करने का काम किया...आज मुझे इस बात का गर्व है कि कहीं ना कहीं पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत से आज पार्टी ने अपने आपको उस मुकाम तक लेकर जाने का काम किया, जो सोच मेरे नेता आदरणीय रामविलास पासवान जी की रही..."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
हार से सीख मिलती है, घबराना नहीं चाहिए- बडगाम उपचुनाव में हार के बाद फारूक अब्दुल्ला
श्रीनगर: बडगाम उपचुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस की हार पर नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "हमें खुश होना चाहिए, इससे सीख मिलती है, घबराना नहीं चाहिए, हार से सीख मिलती है और जहां भी कमियां हैं, हम उन्हें सुधारने की कोशिश करेंगे..."
-
Posted By: Kisan India
कबीरधाम में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो दिनों में 300 किलो महुआ लाहन जब्त
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में आबकारी विभाग ने लगातार दो दिनों तक अभियान चलाते हुए करीब 300 किलो महुआ लाहन और बड़ी मात्रा में कच्ची शराब जब्त की है. सरोधा और दलपी इलाके में की गई छापेमारी के दौरान आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, लेकिन मौके से हाथभट्टी, प्लास्टिक डिब्बे और शराब बनाने के उपकरण मिले हैं. दोनों मामलों में अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
तरारी से जनसुराज प्रत्याशी चंद्रशेखर सिंह का निधन, चुनाव प्रचार के दौरान आया था हार्ट अटैक
बिहार की तरारी विधानसभा सीट से जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार चंद्रशेखर सिंह का शुक्रवार शाम निधन हो गया. पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. 31 अक्टूबर को चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें पहला हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद से उनका उपचार चल रहा था. मतगणना के बीच उनकी तबीयत फिर बिगड़ी और दूसरा हार्ट अटैक आने पर उन्हें बचाया नहीं जा सका. उनके निधन से क्षेत्र में शोक का माहौल है. बता दें कि तरारी सीट पर भाजपा उम्मीदवार विशाल प्रशांत विजयी हुए हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बिहार की बेहतरी के लिए कुछ ब्लू प्रिंट तेजस्वी यादव ने रखा था-पलायन, नौकरी पर एनडीए को काम करना चाहिए- मनोज झा
पटना: राजद सांसद मनोज झा ने कहा, "मैं NDA के सदस्यों को बहुत शुभकामनाएं देता हूं. बिहार की बेहतरी के लिए कुछ ब्लू प्रिंट तेजस्वी यादव ने रखा था-पलायन, नौकरी, उन्हें उस पर काम करना चाहिए. हमारी विधानसभा में जो भी संख्या है, हम उसके आधार पर लगातार मूल्यांकन करते रहेंगे. जब किसी गठबंधन को इतना बड़ा जनादेश मिलता है, तो विपक्ष बाहर भी होता है और जनादेश में भी एक विपक्ष की संभावना रहती है..." उन्होंने आगे कहा, " इस तरह के चुनाव के नतीजे चुनाव का आभास नहीं देते हैं, यह चुनाव जैसा नहीं लगा...इसका त्वरित मूल्यांकन नहीं होना चाहिए..हम क्या यह बिसरा दें कि बिहारी युवा को रोजगार नहीं चाहिए, महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा नहीं चाहिए, बिहार को पलायन से मुक्ति नहीं चाहिए, यह ज्वलंत मुद्दे रहेंगे..."
-
Posted By: Kisan India
राजाजी टाइगर रिजर्व में फिर गूंजा रोमांच, सभी सफारी गेट खुले
उत्तराखंड के वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. राजाजी टाइगर रिज़र्व की सभी रेंज मोतीचूर, चीला, रानीपुर और मोहंड आज से पर्यटकों के लिए खोल दी गई हैं. उद्घाटन के दौरान पूजा-अर्चना की गई और रेंजर अधिकारियों ने रिबन काटकर सफारी सीजन की शुरुआती की. इस बार मोतीचूर रेंज में नया रिसेप्शन सेंटर बनाया गया है और सुरक्षा के भी बेहतर इंतज़ाम किए गए हैं. पार्क प्रशासन ने प्रवेश शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं की है, जबकि डग्गामार वाहनों पर पूरी तरह रोक लगाई गई है. केवल टैक्सी नंबर और रजिस्टर्ड वाहन ही सफारी के लिए अंदर जा सकेंगे. वन्यजीवों को करीब से देखने के लिए आज से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचने लगे हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बिहार चुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर चर्चा के लिए राहुल ने खड़गे से मुलाकात की
नई दिल्ली: (15 नवंबर) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शनिवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की और बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर चर्चा की। एक दिन पहले ही विपक्षी पार्टी को राज्य में करारी हार का सामना करना पड़ा था. सूत्रों ने बताया कि इस दौरान कांग्रेस महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल, पार्टी कोषाध्यक्ष अजय माकन और बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु भी मौजूद थे. सूत्रों के अनुसार, नेताओं ने बिहार में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर चर्चा की, जहाँ पार्टी ने 61 सीटों पर चुनाव लड़ा था और केवल छह पर ही जीत हासिल कर पाई.
-
Posted By: Kisan India
नौगाम थाना भीषण धमाका: 9 की मौत, डीजीपी बोले- यह एक हादसा, साजिश नहीं
श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार रात हुए जोरदार धमाके ने पूरे इलाके को दहला दिया. इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई और 32 लोग घायल हुए हैं. जांच के बाद जम्मू-कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात ने स्पष्ट किया कि यह एक दुर्घटना थी, किसी साजिश का मामला नहीं. फरीदाबाद से जब्त किया गया अत्यंत संवेदनशील विस्फोटक नमूना तैयार करते समय अचानक फट गया, जिससे पुलिस स्टेशन और आसपास की इमारतें भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और घटना की विस्तृत जांच जारी है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बिहार चुनाव के बाद कई नेताओं पर गिरी गाज, पूर्व केंद्रीय मंत्री, MLC और मेयर पार्टी से निलंबित
बिहार चुनाव नतीजे आने के बाद अब भाजपा ने बगावती रुख दिखाने वाले नेताओं पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है. भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह को हालिया बयानों और पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. चुनाव के दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए, प्रशांत किशोर के बयानों का समर्थन किया और प्रधानमंत्री व पार्टी की सभाओं से दूरी बनाए रखी, जिससे बीजेपी असहज थी.
वहीं, बिहार भाजपा ने पार्टी MLC अशोक कुमार अग्रवाल और कटिहार की मेयर उषा अग्रवाल को 'पार्टी विरोधी गतिविधियों' के आरोप में निलंबित कर दिया है. पार्टी ने उनसे एक हफ्ते के भीतर जवाब देने को कहा है.
-
Posted By: Kisan India
बरेली में मालगाड़ी के डिब्बे में अचानक लगी आग, अफरातफरी मची
बरेली के परसाखेड़ा क्षेत्र में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब दिल्ली से झारखंड जा रही एक मालगाड़ी के डिब्बे में अचानक आग भड़क उठी. बोगी से धुआं निकलता देख लोको पायलट ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी और ट्रेन को बरेली जंक्शन पर रोक दिया गया. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और डिब्बे को अलग कर आग पर जल्दी ही काबू पा लिया गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. रेलवे ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
तमिलनाडु और पुडुचेरी में बारिश की वापसी की संभावना; डेल्टा जिलों में भारी वर्षा की संभावना
चेन्नई: (15 नवंबर) थोड़े समय की राहत के बाद, अगले 24 घंटों में तमिलनाडु और पुडुचेरी में बारिश की वापसी होने की संभावना है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को बताया कि मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तिरुवरुर, तंजावुर और पुडुकोट्टई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम कार्यालय के एक बुलेटिन में कहा गया है कि अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
कोलकाता में इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में भीषण आग
कोलकाता: (15 नवंबर) पुलिस ने बताया कि शहर के मध्य भाग में स्थित एज्रा स्ट्रीट इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई. पुलिस ने बताया कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में लगी आग को बुझाने के लिए कम से कम 20 दमकल गाड़ियों को लगाया गया. आग भीड़भाड़ वाले इलाके में तेजी से फैल गई.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
इफको ने रबी फसल हेतु नैनो उर्वरक व कृषि योजनाओं पर संगोष्ठी आयोजित की
मध्य प्रदेश में इफको द्वारा नैनो उर्वरक उपयोग और कृषि योजनाओं पर आधारित रबी फसल विचार संगोष्ठी का आयोजन शुक्रवार को यसौदा वाटिका, चीनौर में किया गया. मुख्य अतिथि डॉ. वाई.पी. सिंह और अन्य कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, नैनो जिंक व नैनो कॉपर के उपयोग की विस्तृत जानकारी दी. वक्ताओं ने फसल उत्पादन बढ़ाने, मृदा व पर्यावरण संरक्षण तथा स्वस्थ खेती की दिशा में नैनो उर्वरकों को अपनाने पर जोर दिया. कार्यक्रम में किसानों को खेत की गहरी जुताई और नरवाई न जलाने की सलाह दी गई. इफको की संकट हरण बीमा योजना अंतर्गत किसान आशाराम सिंह राठौर को 1.90 लाख रुपये का चेक भी प्रदान किया गया.
-
Posted By: Kisan India
एनडीए की बड़ी जीत पर हरियाणा सीएम सैनी का बड़ा बयान
बिहार चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के मजबूत नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार में जबरदस्त जीत दर्ज की है. सैनी ने बिहार की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में लगातार काम करने वाले नेता अगर कोई है, तो वह प्रधानमंत्री मोदी हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सीएम नीतीशु कुमार को बिहार चुनाव जीत की बधाई देने पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री और LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने ट्वीट किया, "बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और NDA को मिले प्रचंड बहुमत के लिए उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
प्रधानमंत्री मोदी ने सूरत में निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन का जायजा लिया, जल्द शुरू होगी सर्विस
सूरत: (15 नवंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के सूरत में निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा किया और मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर (एमएएचएसआर) की प्रगति की समीक्षा की. प्रधानमंत्री सुबह सूरत हवाई अड्डे पर उतरे और अंत्रोली क्षेत्र पहुँचे, जहाँ एक बुलेट ट्रेन स्टेशन निर्माणाधीन है. उन्होंने अधिकारियों से बातचीत की और कार्य का जायजा लिया.
-
Posted By: Kisan India
उधम सिंह नगर में फॉरेस्ट गार्ड की गोली से किसान घायल, दो कर्मचारियों पर केस दर्ज
उधम सिंह नगर के केलाखेड़ा इलाके में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां लकड़ी तस्कर का पीछा करते समय फॉरेस्ट गार्ड द्वारा चलाई गई गोली एक किसान को लग गई. किसान अपने खेत से बाइक पर घर लौट रहा था तभी उसे हाथ और पैर में छर्रे लग गए. घायल किसान ने अस्पताल में इलाज कराया. पुलिस ने मामले में दो फॉरेस्ट गार्ड राजेंद्र सिंह तड़ियाल और महेश चंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
शॉर्ट सर्किट से लगी आग में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, कई गंभीर
जफ्फरपुर के मोतीपुर इलाके में देर रात बड़ा हादसा हो गया. बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए. हादसा तब हुआ जब सभी लोग सो रहे थे और आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. घायलों को SKMCH में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत नाज़ुक बताई जा रही है. पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं.
-
Posted By: Kisan India
सीएम नीतीश कुमार के आवास पर नेताओं का जमावड़ा, आज बनेगी नई सरकार की तस्वीर
बिहार में एनडीए की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर नेताओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार रात से ही जदयू और बीजेपी के बड़े नेता उनसे मिलने पहुंच रहे थे. आज सुबह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी सीएम आवास पहुंचे और नीतीश कुमार को जीत की बधाई दी. माना जा रहा है कि आज ही नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख और मंत्रिमंडल को लेकर महत्वपूर्ण फैसले तय हो सकते हैं.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली ब्लास्ट साजिश: 32 कार में धमाकों की थी प्लानिंग
दिल्ली ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच में पता चला है कि आरोपी डॉ. शाहीन मेवात में करीब 60 लड़ाकों को ट्रेनिंग दे रही थी और देशभर में 32 कारों में धमाके करने की तैयारी चल रही थी. यह पूरी साजिश एक पोस्टर की जांच से पकड़ में आई, जिसे जम्मू-कश्मीर पुलिस ने समय रहते फॉलो किया. पुलिस ने मेवात और आसपास से 25 से ज्यादा संदिग्धों को पकड़ा है और लगातार पूछताछ जारी है.
-
Posted By: Kisan India
नौगाम धमाका हादसा, फरीदाबाद से जब्त विस्फोटक सैंपलिंग के दौरान फटा: गृह मंत्रालय
श्रीनगर के नौगाम थाने में हुए धमाके को लेकर गृह मंत्रालय ने बड़ा बयान दिया है. मंत्रालय ने साफ कहा कि यह कोई आतंकी हमला नहीं, बल्कि सैंपलिंग के दौरान हुआ हादसा है. जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद से जब्त किया गया विस्फोटक नौगाम थाने में जांच के दौरान फट गया. हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच अभी जारी है और अधिकारियों की टीम मौके पर पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-NCR में दमघोंटू हवा, कई जगह AQI 386 के पार
दिल्ली-NCR की हवा आज भी बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है. कई इलाकों में AQI 386 के पार दर्ज किया गया है, जिससे लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वजीरपुर, सोनिया विहार और बुराड़ी जैसे इलाकों में हवा सबसे ज्यादा जहरीली मिली है. GRAP-3 की पाबंदियों का भी खास असर नहीं दिख रहा है और प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. डॉक्टरों ने बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है.
-
Posted By: Kisan India
गुजरात एटीएस की बड़ी कार्रवाई, पंजाब में वांछित आतंकी गुरप्रीत सिंह हलोल से गिरफ्तार
गुजरात एटीएस ने हलोल में एक अहम कार्रवाई करते हुए पंजाब में वांछित आतंकी गुरप्रीत सिंह उर्फ़ गोपी बिल्ला को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर ग्रेनेड हमलों और हथियार तस्करी में शामिल होने का आरोप है. शुरुआती जांच में पता चला है कि वह मलेशिया में बैठे आरोपियों के संपर्क में था और आईएसआई के निर्देश पर पंजाब में आतंक फैलाने की तैयारी कर रहा था. एटीएस ने उसे हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए पंजाब पुलिस को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
-
Posted By: Kisan India
सीपीआरआई ने तैयार किया 400 क्विंटल कुफरी सह्याद्री बीज
हिमाचल के केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान (सीपीआरआई) ने इस बार बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए पहली बार शिमला के कुफरी–फागू फार्म में रोग-प्रतिरोधी कुफरी सह्याद्री किस्म का बीज तैयार किया है. यह किस्म सिस्ट निमेटोड और पछेती झुलसा जैसे खतरनाक रोगों से सुरक्षित मानी जाती है. कुल 400 क्विंटल बीज उत्पादन किया गया है, जिसमें कुफरी ज्योति, गिरधारी, हिमालनी और करण जैसी किस्में भी शामिल हैं. इस बीज को अब मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू–कश्मीर, उत्तर प्रदेश और हिमाचल सहित सात राज्यों को भेजा जाएगा, जहां सरकारें इसे आगे मल्टीप्लाई कर किसानों तक पहुंचाएंगी. पहले यह बीज केवल ऊटी फार्म में ही तैयार होता था, लेकिन अब पहाड़ी इलाकों में भी इसकी सफल उत्पादन क्षमता साबित हो गई है, जिससे किसानों को स्वस्थ व बेहतर गुणवत्ता वाले बीज आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे.
-
Posted By: Kisan India
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी आज से शुरू, समर्थन मूल्य पर बेचने को किसानों में जबरदस्त उत्साह
छत्तीसगढ़ में आज से धान खरीदी का बड़ा अभियान शुरू हो गया है और किसानों में इसको लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. राज्य सरकार ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदने की तैयारी पूरी कर ली है. प्रदेश के 2,739 खरीद केंद्रों में सभी इंतजाम बारदाना, तोल कांटे और रिकॉर्डिंग व्यवस्था पहले ही सुनिश्चित कर दी गई है. सरकार इस बार किसानों से ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदेगी.
धान खरीदी का यह अभियान 15 नवंबर से 31 जनवरी तक चलेगा. इस साल रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन हुआ है 26.49 लाख किसान खरीदी के लिए पंजीकृत हैं, जबकि धान रकबा भी बढ़कर 28.95 लाख हेक्टेयर हो गया है. खरीदी शुरू होते ही कई केंद्रों पर सुबह से ही किसान लाइन में नजर आए, और माहौल पूरी तरह उत्साह से भरा दिखा.
-
Posted By: Kisan India
कई देशों में फैला डॉ. शाहीन का 'आतंकी डॉक्टर नेटवर्क', पाकिस्तान से लेकर कश्मीर तक मजबूत पकड़
दिल्ली धमाके से जुड़े जैश-ए-मोहम्मद के फरीदाबाद मॉड्यूल की गिरफ्तार आरोपी डॉ. शाहीन के बारे में बड़े खुलासे हुए हैं. जांच एजेंसियों के अनुसार, उसने पाकिस्तान, मलेशिया, तुर्किये, यूएई, मालदीव और बांग्लादेश सहित कई देशों में डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों का एक पूरा नेटवर्क खड़ा कर रखा था. उसके संपर्क में पाकिस्तानी सेना का एक डॉक्टर भी था. बताया जा रहा है कि देश भर में करीब 1,000 कश्मीरी मूल के डॉक्टर और छात्र एजेंसियों की निगरानी में हैं, जिनमें से केवल संदिग्धों को ही हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
सूत्रों का कहना है कि डॉ. शाहीन यूपी में काम करने वाले 30–40 डॉक्टरों से लगातार संपर्क में थी और दिल्ली में कई धमाकों की तैयारी के बाद विदेश फरार होने की योजना भी बना चुकी थी. इस नेटवर्क में उसके भाई डॉ. परवेज की भूमिका भी सामने आई है, जिसे उसने कट्टरपंथ की राह पर धकेला और मालदीव भेजा था. जांच यह भी बताती है कि मॉड्यूल का निशाना खास तौर पर दिल्ली और प्रमुख धार्मिक स्थल थे, जिन्हें पिछले चार सालों से जैश-ए-मोहम्मद निशाना बनाने की रणनीति तैयार कर रहा था.
-
Posted By: Kisan India
नासिक में रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, बचाव अभियान में 8 लोग घायल
नासिक के कामगार नगर और संत कबीर नगर इलाके में शुक्रवार दोपहर उस समय अफरा–तफरी मच गई जब एक तेंदुआ अचानक घनी आबादी वाले मोहल्ले में घुस आया. घरों के बीच घूमते हुए वह एक मकान में जा घुसा. वन विभाग, पुलिस और स्थानीय स्वयंसेवकों ने करीब दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तेंदुए को काबू में लिया और बेहोश कर वन्यजीव उपचार केंद्र भेज दिया. इस दौरान दो वनकर्मियों सहित आठ लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंचे राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन ने स्वीकार किया कि इलाके में तेंदुओं की संख्या बढ़ रही है और सरकार इसे गंभीरता से ले रही है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए जल्द ही पिंजरे, जाल और मानव संसाधन बढ़ाए जाएंगे.
-
Posted By: Kisan India
आज गुजरात को पीएम मोदी की 9,700 करोड़ की सौगात, कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के नर्मदा जिले में एक दिन की यात्रा पर रहेंगे, जहां वह जनजातीय गौरव दिवस और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे. इस दौरान पीएम मोदी राज्य को 9,700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. दोपहर में देवमोगरा मंदिर में पूजा करने के बाद वह डेडियापाड़ा में एक बड़े जन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और आदिवासी कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.
-
Posted By: Kisan India
श्रीनगर के नौगाम थाने में भीषण धमाका, 6 की मौत; दिल्ली विस्फोट जैसा खौफनाक मंजर
श्रीनगर के नौगाम थाने में शुक्रवार देर रात एक जोरदार धमाका हुआ, जिसमें अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और दो दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के कई इलाकों छानपोरा, सनतनगर और रावलपोरा तक सुनाई दी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक विस्फोट उस समय हुआ जब जब्त किए गए विस्फोटक की सैंपलिंग की जा रही थी. घटना का मंजर दिल्ली के लाल किले के पास हुए 10 नवंबर वाले विस्फोट जैसा दिख रहा है, जिससे लोगों में डर का माहौल है. घायल पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस और जांच एजेंसियां धमाके की असली वजह पता लगाने में जुटी हैं.
-
Posted By: Kisan India
दक्षिण भारत में बारिश का दौर जारी, बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय सिस्टम फिर हुआ सक्रिय
उत्तर भारत जहां ठंड से कांप रहा है, वहीं दक्षिण भारत में मौसम लगातार बरसाती बना हुआ है. तमिलनाडु, केरल, अंडमान–निकोबार और तटीय कर्नाटक में बीते 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि कुछ इलाकों में तेज वर्षा भी दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक नया चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है, जिसकी वजह से अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. तटीय राज्यों में बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में पानी भरने की स्थिति भी बन सकती है.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान में बढ़ी सर्दी की दस्तक, कई जिलों में पारा 10°C से नीचे
राजस्थान में मौसम तेजी से बदल रहा है और सर्दी इस बार रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार से बढ़ रही है. नवंबर की शुरुआत में ही कई जिलों में पारा 10°C से नीचे पहुंच गया है. अलवर, सीकर, नागौर, अंता, सिरोही, करौली, दौसा और झुंझुनूं में सुबह–शाम ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी का सीधा असर अब राजस्थान तक पहुंच रहा है, जिसकी वजह से कोहरा भी फैलने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 5°C दर्ज हुआ, जो इस सीजन का सबसे कम पारा है.
-
Posted By: Kisan India
मध्य प्रदेश में ठंड ने तोड़े रिकॉर्ड, 17 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश में सर्दी इस बार अपने चरम पर पहुंचती दिख रही है. कई जिलों में तापमान 7–9°C तक गिर चुका है, जिससे सुबह और देर शाम कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है. मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, राजगढ़, शाजापुर, ग्वालियर, जबलपुर, सतना सहित 17 जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. इंदौर और ग्वालियर में तो तीव्र शीतलहर की स्थिति बन गई है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड में पाला बढ़ा रहा मुसीबत, पहाड़ों में तापमान शून्य के करीब पहुंचा
उत्तराखंड में सर्दी अब कड़ाके की होती जा रही है. पहाड़ी इलाकों में पाला जमने लगा है और कई ऊंचाई वाले स्थानों पर तापमान 5°C से भी नीचे पहुंच गया है. दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिलती है, लेकिन सुबह और शाम की तेज ठंड लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा रही है. देहरादून में भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा लेकिन बर्फीली हवाएं स्वास्थ्य पर असर डाल सकती हैं, खासकर बुजुर्गों और बच्चों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में ठंड ने पकड़ी रफ्तार, कई जिलों में पारा 8°C तक गिरा—शीतलहर का अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में ठंड इस बार पहले ही तेज हो गई है. मौसम विभाग ने 15 और 16 नवंबर को राज्य के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. सुबह धुंध और हल्का कोहरा रहने की संभावना है, जबकि रात का तापमान कई शहरों में 8–10°C तक पहुंच चुका है. कानपुर, बरेली, इटावा और अयोध्या जैसे शहरों में पारा लगातार नीचे जा रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार, अगले एक हफ्ते तक आसमान साफ रहेगा, लेकिन ठंडी हवाएं रातों में ठिठुरन बढ़ाती रहेंगी.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में सर्दी का कहर शुरू, नवंबर में ही जनवरी जैसी ठिठुरन
बिहार में ठंड इस बार सामान्य से कहीं ज्यादा तेजी से बढ़ रही है. कई जिलों में रात का तापमान 11°C तक पहुंच चुका है और अगले 48 घंटों में इसमें 1–2°C की और गिरावट होने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में हो रही बर्फबारी का सीधा असर बिहार तक पहुंच रहा है, जिसके कारण उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं प्रदेश में कंपकंपी बढ़ा रही हैं. पटना, गया, भोजपुर, सीवान, जहानाबाद, नालंदा समेत 15 जिलों में ठिठुरन और तेज होगी. सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है और दृश्यता 50 मीटर तक कम होने की आशंका है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में सर्दी ने बढ़ाई रफ्तार, दिन में धूप लेकिन सुबह-शाम लग रही कड़ाके की ठंड
दिल्ली में सर्दी अब तेजी से अपना असर दिखा रही है. शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान करीब 25°C रहने की उम्मीद है, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 10°C के आसपास जा सकता है. सुबह हल्का कोहरा छाने के आसार हैं और पिछले 24 घंटों से चल रही ठंडी हवाएं सुबह और शाम की ठिठुरन को और बढ़ा रही हैं. शनिवार और रविवार को धूप तो निकलेगी, लेकिन रात में पारा और नीचे जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में इसी तरह ठंड बढ़ती रहने के संकेत हैं.