Agriculture News in Hindi Live Updates : दिवाली के बाद से दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today
नासिक में रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, बचाव अभियान में 8 लोग घायल
Agriculture News in Hindi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है. बिहार चनाव के नतीजे आते ही पीएम किसान योजना को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का पैसा 19 नवंबर को जारी किया जाएगा. पिछली बार 2वीं किस्त का पैसा 2 अगस्त को किसानों के खाते में भेजा गया था.
-
Posted By: Kisan India
सीपीआरआई ने तैयार किया 400 क्विंटल कुफरी सह्याद्री बीज
हिमाचल के केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान (सीपीआरआई) ने इस बार बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए पहली बार शिमला के कुफरी–फागू फार्म में रोग-प्रतिरोधी कुफरी सह्याद्री किस्म का बीज तैयार किया है. यह किस्म सिस्ट निमेटोड और पछेती झुलसा जैसे खतरनाक रोगों से सुरक्षित मानी जाती है. कुल 400 क्विंटल बीज उत्पादन किया गया है, जिसमें कुफरी ज्योति, गिरधारी, हिमालनी और करण जैसी किस्में भी शामिल हैं. इस बीज को अब मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू–कश्मीर, उत्तर प्रदेश और हिमाचल सहित सात राज्यों को भेजा जाएगा, जहां सरकारें इसे आगे मल्टीप्लाई कर किसानों तक पहुंचाएंगी. पहले यह बीज केवल ऊटी फार्म में ही तैयार होता था, लेकिन अब पहाड़ी इलाकों में भी इसकी सफल उत्पादन क्षमता साबित हो गई है, जिससे किसानों को स्वस्थ व बेहतर गुणवत्ता वाले बीज आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे.
-
Posted By: Kisan India
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी आज से शुरू, समर्थन मूल्य पर बेचने को किसानों में जबरदस्त उत्साह
छत्तीसगढ़ में आज से धान खरीदी का बड़ा अभियान शुरू हो गया है और किसानों में इसको लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. राज्य सरकार ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदने की तैयारी पूरी कर ली है. प्रदेश के 2,739 खरीद केंद्रों में सभी इंतजाम बारदाना, तोल कांटे और रिकॉर्डिंग व्यवस्था पहले ही सुनिश्चित कर दी गई है. सरकार इस बार किसानों से ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदेगी.
धान खरीदी का यह अभियान 15 नवंबर से 31 जनवरी तक चलेगा. इस साल रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन हुआ है 26.49 लाख किसान खरीदी के लिए पंजीकृत हैं, जबकि धान रकबा भी बढ़कर 28.95 लाख हेक्टेयर हो गया है. खरीदी शुरू होते ही कई केंद्रों पर सुबह से ही किसान लाइन में नजर आए, और माहौल पूरी तरह उत्साह से भरा दिखा.
-
Posted By: Kisan India
कई देशों में फैला डॉ. शाहीन का 'आतंकी डॉक्टर नेटवर्क', पाकिस्तान से लेकर कश्मीर तक मजबूत पकड़
दिल्ली धमाके से जुड़े जैश-ए-मोहम्मद के फरीदाबाद मॉड्यूल की गिरफ्तार आरोपी डॉ. शाहीन के बारे में बड़े खुलासे हुए हैं. जांच एजेंसियों के अनुसार, उसने पाकिस्तान, मलेशिया, तुर्किये, यूएई, मालदीव और बांग्लादेश सहित कई देशों में डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों का एक पूरा नेटवर्क खड़ा कर रखा था. उसके संपर्क में पाकिस्तानी सेना का एक डॉक्टर भी था. बताया जा रहा है कि देश भर में करीब 1,000 कश्मीरी मूल के डॉक्टर और छात्र एजेंसियों की निगरानी में हैं, जिनमें से केवल संदिग्धों को ही हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
सूत्रों का कहना है कि डॉ. शाहीन यूपी में काम करने वाले 30–40 डॉक्टरों से लगातार संपर्क में थी और दिल्ली में कई धमाकों की तैयारी के बाद विदेश फरार होने की योजना भी बना चुकी थी. इस नेटवर्क में उसके भाई डॉ. परवेज की भूमिका भी सामने आई है, जिसे उसने कट्टरपंथ की राह पर धकेला और मालदीव भेजा था. जांच यह भी बताती है कि मॉड्यूल का निशाना खास तौर पर दिल्ली और प्रमुख धार्मिक स्थल थे, जिन्हें पिछले चार सालों से जैश-ए-मोहम्मद निशाना बनाने की रणनीति तैयार कर रहा था.
-
Posted By: Kisan India
नासिक में रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, बचाव अभियान में 8 लोग घायल
नासिक के कामगार नगर और संत कबीर नगर इलाके में शुक्रवार दोपहर उस समय अफरा–तफरी मच गई जब एक तेंदुआ अचानक घनी आबादी वाले मोहल्ले में घुस आया. घरों के बीच घूमते हुए वह एक मकान में जा घुसा. वन विभाग, पुलिस और स्थानीय स्वयंसेवकों ने करीब दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तेंदुए को काबू में लिया और बेहोश कर वन्यजीव उपचार केंद्र भेज दिया. इस दौरान दो वनकर्मियों सहित आठ लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंचे राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन ने स्वीकार किया कि इलाके में तेंदुओं की संख्या बढ़ रही है और सरकार इसे गंभीरता से ले रही है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए जल्द ही पिंजरे, जाल और मानव संसाधन बढ़ाए जाएंगे.
-
Posted By: Kisan India
आज गुजरात को पीएम मोदी की 9,700 करोड़ की सौगात, कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के नर्मदा जिले में एक दिन की यात्रा पर रहेंगे, जहां वह जनजातीय गौरव दिवस और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे. इस दौरान पीएम मोदी राज्य को 9,700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. दोपहर में देवमोगरा मंदिर में पूजा करने के बाद वह डेडियापाड़ा में एक बड़े जन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और आदिवासी कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.
-
Posted By: Kisan India
श्रीनगर के नौगाम थाने में भीषण धमाका, 6 की मौत; दिल्ली विस्फोट जैसा खौफनाक मंजर
श्रीनगर के नौगाम थाने में शुक्रवार देर रात एक जोरदार धमाका हुआ, जिसमें अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और दो दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के कई इलाकों छानपोरा, सनतनगर और रावलपोरा तक सुनाई दी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक विस्फोट उस समय हुआ जब जब्त किए गए विस्फोटक की सैंपलिंग की जा रही थी. घटना का मंजर दिल्ली के लाल किले के पास हुए 10 नवंबर वाले विस्फोट जैसा दिख रहा है, जिससे लोगों में डर का माहौल है. घायल पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस और जांच एजेंसियां धमाके की असली वजह पता लगाने में जुटी हैं.
-
Posted By: Kisan India
दक्षिण भारत में बारिश का दौर जारी, बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय सिस्टम फिर हुआ सक्रिय
उत्तर भारत जहां ठंड से कांप रहा है, वहीं दक्षिण भारत में मौसम लगातार बरसाती बना हुआ है. तमिलनाडु, केरल, अंडमान–निकोबार और तटीय कर्नाटक में बीते 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि कुछ इलाकों में तेज वर्षा भी दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक नया चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है, जिसकी वजह से अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. तटीय राज्यों में बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में पानी भरने की स्थिति भी बन सकती है.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान में बढ़ी सर्दी की दस्तक, कई जिलों में पारा 10°C से नीचे
राजस्थान में मौसम तेजी से बदल रहा है और सर्दी इस बार रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार से बढ़ रही है. नवंबर की शुरुआत में ही कई जिलों में पारा 10°C से नीचे पहुंच गया है. अलवर, सीकर, नागौर, अंता, सिरोही, करौली, दौसा और झुंझुनूं में सुबह–शाम ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी का सीधा असर अब राजस्थान तक पहुंच रहा है, जिसकी वजह से कोहरा भी फैलने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 5°C दर्ज हुआ, जो इस सीजन का सबसे कम पारा है.
-
Posted By: Kisan India
मध्य प्रदेश में ठंड ने तोड़े रिकॉर्ड, 17 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश में सर्दी इस बार अपने चरम पर पहुंचती दिख रही है. कई जिलों में तापमान 7–9°C तक गिर चुका है, जिससे सुबह और देर शाम कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है. मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, राजगढ़, शाजापुर, ग्वालियर, जबलपुर, सतना सहित 17 जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. इंदौर और ग्वालियर में तो तीव्र शीतलहर की स्थिति बन गई है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड में पाला बढ़ा रहा मुसीबत, पहाड़ों में तापमान शून्य के करीब पहुंचा
उत्तराखंड में सर्दी अब कड़ाके की होती जा रही है. पहाड़ी इलाकों में पाला जमने लगा है और कई ऊंचाई वाले स्थानों पर तापमान 5°C से भी नीचे पहुंच गया है. दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिलती है, लेकिन सुबह और शाम की तेज ठंड लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा रही है. देहरादून में भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा लेकिन बर्फीली हवाएं स्वास्थ्य पर असर डाल सकती हैं, खासकर बुजुर्गों और बच्चों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में ठंड ने पकड़ी रफ्तार, कई जिलों में पारा 8°C तक गिरा—शीतलहर का अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में ठंड इस बार पहले ही तेज हो गई है. मौसम विभाग ने 15 और 16 नवंबर को राज्य के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. सुबह धुंध और हल्का कोहरा रहने की संभावना है, जबकि रात का तापमान कई शहरों में 8–10°C तक पहुंच चुका है. कानपुर, बरेली, इटावा और अयोध्या जैसे शहरों में पारा लगातार नीचे जा रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार, अगले एक हफ्ते तक आसमान साफ रहेगा, लेकिन ठंडी हवाएं रातों में ठिठुरन बढ़ाती रहेंगी.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में सर्दी का कहर शुरू, नवंबर में ही जनवरी जैसी ठिठुरन
बिहार में ठंड इस बार सामान्य से कहीं ज्यादा तेजी से बढ़ रही है. कई जिलों में रात का तापमान 11°C तक पहुंच चुका है और अगले 48 घंटों में इसमें 1–2°C की और गिरावट होने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में हो रही बर्फबारी का सीधा असर बिहार तक पहुंच रहा है, जिसके कारण उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं प्रदेश में कंपकंपी बढ़ा रही हैं. पटना, गया, भोजपुर, सीवान, जहानाबाद, नालंदा समेत 15 जिलों में ठिठुरन और तेज होगी. सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है और दृश्यता 50 मीटर तक कम होने की आशंका है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में सर्दी ने बढ़ाई रफ्तार, दिन में धूप लेकिन सुबह-शाम लग रही कड़ाके की ठंड
दिल्ली में सर्दी अब तेजी से अपना असर दिखा रही है. शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान करीब 25°C रहने की उम्मीद है, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 10°C के आसपास जा सकता है. सुबह हल्का कोहरा छाने के आसार हैं और पिछले 24 घंटों से चल रही ठंडी हवाएं सुबह और शाम की ठिठुरन को और बढ़ा रही हैं. शनिवार और रविवार को धूप तो निकलेगी, लेकिन रात में पारा और नीचे जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में इसी तरह ठंड बढ़ती रहने के संकेत हैं.