PM Kisan 21वीं किस्त: खाते में नहीं आए पैसे? ऐसे चेक करें स्टेटस, जानें क्यों अटकी है राशि
PM Kisan 21st Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी कर दी है. करोड़ों किसानों के खाते में सीधे 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए हैं, लेकिन कई किसान अभी भी परेशान हैं कि उनका पैसा क्यों नहीं आया. अगर आप भी उस लिस्ट में हैं, तो घबराने की कोई जरूरत नहीं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप तुरंत अपनी किस्त चेक कर सकते हैं, किन कारणों से पैसे अटके रह सकते हैं और क्या करना चाहिए ताकि अगली किस्त आपके खाते में बिना किसी रुकावट के आए.

PM Kisan 21vi Kist: प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु के कोयंबटूर से पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त के तहत लगभग 18,000 करोड़ रुपये किसानों के खातों में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजे हैं.

PM Kisan Yojana: इस योजना का फायदा अब तक 9 करोड़ से अधिक किसानों को मिला है. करोड़ों परिवारों तक सीधे आर्थिक सहायता पहुंच रही है, जिससे उनकी खेती और जीवन स्तर में सुधार हो रहा है.

PM Kisan Yojana Online Status: अगप आपके खाते में पैसे नहीं आए हैं तो आप pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर जाकर ‘Farmers Corner’ में ‘Beneficiary Status’ पर क्लिक कर अपनी किस्त की स्थिति आसानी से देख सकते हैं. आप हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

बैंक अकाउंट का आधार कार्ड से लिंक होना भी जरूरी है. (Photo Credit: Canva)

पिछले तीन दिनों में पीएम-किसान पोर्टल पर पंजीकृत 20,35,496 किसानों में से 17,866 किसानों को एग्री स्टैक प्लेटफॉर्म पर पंजीकृत किया गया. (Photo Credit: Canva)

क्या खातों में अभी तक नहीं आई है 21वीं किस्त की राशि. (फोटो- Canva)