Top 20 News Today: रबी फसलों का MSP बढ़ा, धान स्टोरेज में फर्जीवाड़ा पर 5 अफसर सस्पेंड, रामदेव का 1 करोड़ का दान, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें

Latest Agriculture News in Hindi : देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कई राज्यों में मॉनसून सक्रिय है और 1 अक्टूबर तक भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

Agriculture News Today : उत्तर प्रदेश में आज से होगी खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत धान की खरीद शुरू हो गई है. इसके साथ ही मक्का, बाजरा समेत अन्य खरीफ फसलों के लिए एमएसपी देने की घोषणा राज्य सरकार ने की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खरीद के 48 घंटे के भीतर किसानों को उपज के लिए भुगतान करने के निर्देश दिए हैं.

नोएडा | Updated On: 1 Oct, 2025 | 10:16 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Oct 2025 07:58 PM (IST)

    पी. चिदंबरम के बयान पर गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, कही ये बात

    कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार कमजोर सरकार थी. पाकिस्तान के आगे घुटने टेकने वाली सरकार थी और चिदंबरम साहब को बहुत दिन बाद देश के प्रति प्रेम याद आया. अगर देश पर आतंक हो और अगर मोदी की सरकार होती तो वही करते जो अभी ऑपरेशन सिंदूर में किया. लेकिन चिदंबरम साहब बहुत देर हो गई आपको ये बात कहने में राहुल गांधी को समझ में आया कि नहीं ये जरा उनसे पूछ ले.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Oct 2025 07:38 PM (IST)

    2 अक्टूबर हमारे लिए एक महत्वपूर्ण दिन है- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि 2 अक्टूबर हमारे लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. इस दिन पूरा देश महात्मा गांधी के खादी आंदोलन को याद करता है. जो पहला खादी का कपड़ा भारत में बना, उसकी अहमियत आज भी महसूस होती है. तभी से स्वदेशी का विचार शुरू हुआ, जो आज भी देश को आगे बढ़ा रहा है. उन्होंने कहा कि देश के लोग खादी और स्वदेशी वस्तुओं का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें. यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी सोच है. यही आत्मनिर्भर भारत की असली ताकत है, और इसी रास्ते पर चलकर हमें तरक्की करनी है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Oct 2025 07:18 PM (IST)

    पंजाब सरकार ने पांच अधिकारियों को किया सस्पेंड, जानें क्या है मामला

    पंजाब सरकार ने बठिंडा और मानसा में पंजाब स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड (PUNSUP) के पांच अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. इन पर फर्जी बिल बनाकर गोदामों का किराया दिखाने और उस पैसे को हड़पने का आरोप है. कहा जा रहा है कि विभागीय खातों से कई बार पैसे निकाले गए. जांच में पता चला कि अधिकारियों ने धान भंडारण के भी फर्जी रिकॉर्ड बनाए, जबकि असल में गोदामों में कोई स्टॉक रखा ही नहीं गया था.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Oct 2025 06:59 PM (IST)

    बाबा रामदेव ने स्वर्ण मंदिर में जाकर मत्था टेका, बाढ़ पीड़ितों के लिए दिया 1 करोड़ का दान

    योग गुरु बाबा रामदेव ने अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में जाकर मत्था टेका. इस मौके पर उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि भेंट की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Oct 2025 06:37 PM (IST)

    बजट में जिन योजनाओं की घोषणा की गई थी आज उन कार्यों का लोकार्पण किया गया- दीया कुमारी

    राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि बजट में जिन योजनाओं की घोषणा की गई थी, उन कार्यों का आज लोकार्पण हुआ है और बहुत अच्छा काम हुआ है. उन्होंने कहा कि आगे भी संग्राहलय के विकास के लिए और प्रयास किए जाएंगे, क्योंकि यह हमारी संस्कृति और धरोहर से जुड़ा है. इसे आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हम सबकी है और इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Oct 2025 06:16 PM (IST)

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में शहरी विकास विभाग की कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में शहरी विकास विभाग की कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और पर्यटन व कृषि क्षेत्रों में नई संभावनाएं पैदा होंगी. इसके चलते प्रदेश ने कई चुनौतियों के बावजूद बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं और नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं, जिनकी सफलता पूरे देश में सुनाई दे रही है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Oct 2025 05:59 PM (IST)

    'आई लव मोहम्मद' विवाद पर हिंसा के बाद बरेली पुलिस का फ्लैग मार्च

    'आई लव मोहम्मद' विवाद पर हिंसा के बाद बरेली पुलिस ने फ्लैग मार्च किया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Oct 2025 05:37 PM (IST)

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विजयादशमी पर देशवासियों को दीं शुभकामनाएं, कही ये बात

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विजयादशमी की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. अपने संदेश में उन्होंने कहा कि विजयादशमी अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है और यह हमें हमेशा सत्य और न्याय के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देता है. देशभर में यह पर्व रावण दहन और दुर्गा पूजा के रूप में मनाया जाता है, जो हमारे देश की सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों को दिखाता है. यह त्यौहार हमें गुस्सा और घमंड जैसी बुरी आदतों को छोड़कर, हिम्मत और मजबूत इरादों जैसी अच्छी बातों को अपनाने की सीख देता है. विजयादशमी हमें ऐसा समाज और देश बनाने की प्रेरणा देता है, जहां सभी लोग मिल-जुलकर न्याय, समानता और भाईचारे के साथ आगे बढ़ें.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Oct 2025 05:14 PM (IST)

    उद्धव ठाकरे ने केंद्र पर महाराष्ट्र को नजरअंदाज करने का लगाया आरोप, कही ये बात

    शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुझे लगता है कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से मिलने गए थे और खबर आई कि वो प्रधानमंत्री के प्रस्ताव का इंतजार कर रहे हैं. बिहार में चुनाव हैं, इसलिए वहां की हर महिला को 10,000 रुपये दिए गए.लेकिन महाराष्ट्र गंभीर संकट में है, फिर भी आप बिहार पर ध्यान दे रहे हैं और महाराष्ट्र को नजरअंदाज कर रहे हैं. यह बहुत बड़ा अन्याय है, बिल्कुल गलत है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Oct 2025 04:57 PM (IST)

    बारिश से सब्जियां हुईं महंगी, किसानों को नुकसान

    महाराष्ट्र में पुणे जिले पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने खेतों में भारी तबाही मचाई है. खासकर पत्तेदार सब्जियां उगाने वाले किसानों को भारी नुकसान हुआ है. इसके चलते बाजार में इन सब्जियों की आवक घट गई है और दाम तेजी से बढ़ गए हैं. खुदरा विक्रेताओं के मुताबिक, धनिया, पालक और टमाटर के दामों में 30 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है. इससे आम जनता के किचन का बजट बिगड़ गया है. एक थोक व्यापारी ने कहा कि पत्तेदार सब्जियां जल्दी खराब हो जाती हैं, इसलिए किसान इन्हें जल्दी बेचने की कोशिश करते हैं. लेकिन थोक बाजार से खुदरा विक्रेता जो सब्जियां खरीदते हैं, उनमें से 20-30 फीसदी तक खराब हो जाती हैं, जिससे नुकसान होता है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Oct 2025 04:41 PM (IST)

    मुख्यमंत्री मोहन यादव ने महानवमी के अवसर पर कन्या पूजन किया

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने महानवमी के अवसर पर कन्या पूजन किया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Oct 2025 04:38 PM (IST)

    सनफ्लॉवर फसल के लिए किसानों को सबसे ज्यादा MSP मिलेगा, केंद्र ने 600 रुपये भाव बढ़ाया

    केंद्र ने रबी सीजन की प्रमुख 6 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी कर दी है. सबसे ज्यादा भाव कुसुम यानी (सनफ्लॉवर) का बढ़ाया गया है. कुसुम के लिए पिछले सीजन में किसानों को 5940 रुपये एमएसपी दिया जा रहा था, जिसे अब केंद्र ने बढ़ाकर 6,540 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है. कुसुम किसानों (Sunflower MSP) को अब 600 रुपये प्रति क्विंटल ज्यादा मिलेंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Oct 2025 04:28 PM (IST)

    डीके शिवकुमार ने दिवंगत असमिया गायक जुबीन गर्ग की पत्नी से की मुलाकात

    >कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने दिवंगत असमिया गायक जुबीन गर्ग की पत्नी से मुलाकात की. (सोर्स: कर्नाटक डीसीएम कार्यालय)

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    01 Oct 2025 04:12 PM (IST)

    पंजाब में पिछले 15 दिनों में कुल 95 पराली जलाने के मामले आए सामने

    पंजाब में पिछले 15 दिनों में कुल 95 पराली जलाने के मामले सामने आए हैं. हालांकि, मंगलवार को एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में मालवा क्षेत्र में कटाई शुरू होने के साथ मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है. अब तक पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (PPCB) ने 95 मामलों में 2.30 लाख रुपये का पर्यावरण जुर्माना लगाया है, जिसमें से 1.80 लाख रुपये वसूल भी किया जा चुका है. पराली जलाने वालों के खिलाफ अब तक 51 एफआईआर धारा 223 बीएनएस के तहत दर्ज की गई हैं, जो सरकारी आदेश की अवहेलना के लिए लगाई जाती है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Oct 2025 03:58 PM (IST)

    भोरमदेव शक्कर कारखाना अब गैर-अंशधारी किसानों को भी देगा सदस्यता

    छत्तीसगढ़ में कबीरधाम जिले के भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाने में अब गैर-अंशधारी किसानों को भी सदस्यता दी जाएगी. इस निर्णय से सभी गन्ना किसानों को बराबरी का दर्जा मिलेगा और कारखाने की गन्ना आपूर्ति स्थिर तथा सुनिश्चित होगी. भारतीय किसान संघ और अन्य संगठनों द्वारा लंबे समय से गैर-अंशधारी किसानों को सदस्य बनाने की मांग की जा रही थी. प्रबंध संचालक मंडल ने किसानों की इस मांग को मानते हुए निर्णय लिया है कि अब भविष्य में गन्ना आपूर्ति करने वाले गैर-अंशधारी किसानों को भी कारखाने की सदस्यता दी जाएगी. किसानों ने इस निर्णय का स्वागत किया है और इसे गन्ना उत्पादकों के लिए नया अध्याय बताया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Oct 2025 03:30 PM (IST)

    पशु-पक्षी हमारे पर्यावरणीय तंत्र का भी हैं अभिन्न हिस्सा - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि पशु-पक्षी केवल चिड़ियाघरों की शोभा नहीं, बल्कि हमारे पर्यावरणीय तंत्र का अभिन्न हिस्सा हैं. इनके प्रति संवेदनशील होना हर नागरिक का कर्त्तव्य है. उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे पक्षियों और जानवरों के प्रति प्रेम और करुणा का व्यवहार करें. मुख्यमंत्री ने यह संदेश भी दिया कि मानवीय संवेदनशीलता ही प्रकृति और समाज के बीच संतुलन बनाए रख सकती है.

    मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार की सुबह इंदौर के प्राणी संग्रहालय पहुंचे. यहां उनका पशु-पक्षियों के प्रति लगाव देखने को मिला. उन्होंने वन्य प्राणियों का अवलोकन किया और आकर्षक रंग-बिरंगे पक्षियों को आत्मीयता के साथ दुलार भी किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश वन्य जीव संपदा के दृष्टिकोण से लगातार समृद्ध हो रहा है. श्योपुर जिले के कूनो में चीतों के आने के बाद इंदौर के प्राणी संग्रहालय में शिमोगा के जू से दो जोड़ी बायसन का आगमन हुआ है. प्राणी संग्रहालय में नए मेहमानों के आगमन पर उन्होंने इंदौरवासियों को बधाई दी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पशु-पक्षियों के साथ जुड़ाव हमें प्रकृति के और करीब लाता है. उनका संरक्षण और संवर्धन समाज की साझा जिम्मेदारी है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Oct 2025 03:30 PM (IST)

    यूपीआई लेनदेन पर शुल्क लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं: आरबीआई गवर्नर मल्होत्रा

    मुंबई: (1 अक्टूबर) रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने बुधवार को कहा कि यूपीआई लेनदेन पर कोई शुल्क लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. गवर्नर ने यह भी कहा कि केंद्रीय बैंक एक ऐसे प्रस्ताव पर विचार कर रहा है जिसके तहत ऋणदाताओं को ईएमआई भुगतान में चूक की स्थिति में क्रेडिट पर खरीदे गए मोबाइल फोन को रिमोटली लॉक करने की अनुमति दी जाएगी. यूपीआई लेनदेन पर शुल्क लगाने के प्रस्ताव के बारे में पूछे जाने पर, जिनकी दरें काफी बढ़ गई हैं, मल्होत्रा ​​ने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Oct 2025 03:15 PM (IST)

    आंध्र प्रदेश: NBA ने लाल चंदन के संरक्षण के लिए 82 लाख रुपये की दी स्वीकृति

    चेन्नई स्थित राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण (NBA) ने स्थानिक पादप प्रजाति के लाल चंदन के संरक्षण के लिए आंध्र प्रदेश जैव विविधता बोर्ड को 82 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है. इस पहल का उद्देश्य लाल चंदन के एक लाख पौधे उगाना है, जिन्हें बाद में किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Oct 2025 03:15 PM (IST)

    लखनऊः सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ सिख समाज का विरोध

    उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के सिख समाज के प्रतिनिधियों ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विषय में महाराष्ट्र के मौलाना द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध किया. गुरू गोविन्द सिंह सेवा समिति उत्तर प्रदेश के महामंत्री सरदार परवीन्दर सिंह ने कहा कि सिख समाज सभी धर्मों का सम्मान करता है एवं राष्ट्र के प्रति सदैव समर्पित रहता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के विषय में जिस तरह के शब्दों का उपयोग किया गया है वह अत्यंत निन्दनीय व असहनीय है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Oct 2025 02:45 PM (IST)

    सिद्धारमैया ने भाजपा नेता की 'राहुल गांधी को गोली मारो' टिप्पणी पर आश्चर्य व्यक्त किया

    बेंगलुरु: (1 अक्टूबर) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को एक भाजपा नेता द्वारा कथित तौर पर की गई उस टिप्पणी पर आश्चर्य व्यक्त किया जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सीने में गोली मार दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने जानना चाहा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस विचार से सहमत हैं.

    सिद्धारमैया ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "चौंकाने वाली बात यह है कि @BJP4India के एक प्रवक्ता ने खुलेआम धमकी देते हुए कहा है, "हम राहुल गांधी को सीने में गोली मार देंगे, खबरदार..!!", और यह धमकी लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को दी गई है, जो लगातार भाजपा और संघ परिवार के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। इस धमकी ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Oct 2025 02:30 PM (IST)

    RBI ने FY26 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाकर 6.8 प्रतिशत किया, मुद्रास्फीति का अनुमान घटाकर 2.6 प्रतिशत किया

    मुंबई: (1 अक्टूबर) रिज़र्व बैंक ने बुधवार को सामान्य से बेहतर मानसून और GST दरों के युक्तिकरण के आधार पर चालू वित्त वर्ष के लिए अपने विकास अनुमानों को संशोधित कर 6.8 प्रतिशत कर दिया और मुद्रास्फीति के अनुमान को घटाकर 2.6 प्रतिशत कर दिया. अगस्त में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 2025-26 के लिए 6.5 प्रतिशत सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर और 3.1 प्रतिशत मुद्रास्फीति का अनुमान व्यक्त किया था.

    द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए, रिज़र्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने कहा कि तेजी से बदलते वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के बीच, घरेलू मोर्चे पर महत्वपूर्ण घटनाक्रमों ने भारत में विकास-मुद्रास्फीति की गतिशीलता की कहानी बदल दी है. उन्होंने कहा, "अच्छे मानसून से उत्साहित, भारतीय अर्थव्यवस्था 2025-26 की पहली तिमाही में उच्च वृद्धि दर्ज करके मज़बूती का प्रदर्शन जारी रखेगी. साथ ही, मुख्य मुद्रास्फीति में भी उल्लेखनीय कमी आई है. वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों को युक्तिसंगत बनाने के बारे में उन्होंने कहा कि इससे मुद्रास्फीति पर नरमी का प्रभाव पड़ने की संभावना है, साथ ही उपभोग और विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Oct 2025 02:10 PM (IST)

    बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव से भारी बारिश का पूर्वानुमान, ओडिशा के कई जिलों में अलर्ट

    भुवनेश्वर: (1 अक्टूबर) ओडिशा सरकार ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सभी जिलों को अलर्ट पर रखा है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. आईएमडी ने कहा कि पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर "एक सुस्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र" बना हुआ है. इसमें कहा गया है, इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 2 अक्टूबर की सुबह तक पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक अवदाब में तब्दील होने की संभावना है. उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर आगे बढ़ते हुए, इसके और भी गहरे अवदाब में तब्दील होने और 3 अक्टूबर की सुबह तक दक्षिण ओडिशा-उत्तर आंध्र प्रदेश के तटों को पार करने की संभावना है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Oct 2025 01:58 PM (IST)

    कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल निवास पर कन्या पूजन किया और कन्या भोज

    भोपाल, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के परिवार ने भोपाल के उनके निवास पर कन्या पूजन किया और कन्या भोज का आयोजन किया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Oct 2025 01:45 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के 100 युवाओं को मिला रोजगार

    मध्य प्रदेश के मंडला में पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने और रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एक विशेष पहल की है. इसी कड़ी में मंगलवार को लगभग 100 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. यह पहल 27 और 28 सितंबर को रानी दुर्गावती कॉलेज सभागार में आयोजित एक रोजगार मेले के माध्यम से की गई. यह मेला विशेष रूप से जिले के 115 नक्सल प्रभावित गांवों के युवाओं के लिए था, जिसमें एल एंड टी कंपनी ने सहयोग किया.

    मेले में लगभग 400 युवाओं ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 100 का चयन कर उन्हें रोजगार से जोड़ा गया है. पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि सुरक्षा बल मार्च 2026 तक नक्सलवाद उन्मूलन के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन की यह जिम्मेदारी है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति दी जाए. इसी क्रम में, 115 अतिनक्सल प्रभावित गांवों को चिन्हित कर पुलिस द्वारा सप्ताह में दो शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और विकास संबंधी गतिविधियों को प्राथमिकता दी जा रही है. एसपी सकलेचा ने जोर दिया कि युवाओं को रोजगार मिलने से वे आत्मनिर्भर बनेंगे और भटकाव से दूर रहकर समाज तथा राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकेंगे. एल एंड टी के सहयोग से मिली यह पहल युवाओं के लिए भविष्य में प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Oct 2025 01:35 PM (IST)

    जोधपुर जेल में वांगचुक से मिलने की अनुमति नहीं मिलने पर सांसद ने सरकार से स्थिति स्पष्ट करने को कहा

    जोधपुर: (1 अक्टूबर) माकपा सांसद अमरा राम ने जोधपुर सेंट्रल जेल से वापस भेजे जाने और आधे घंटे इंतज़ार करने के बाद आखिरकार जेल से बाहर आने के बाद पूछा कि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह किन शर्तों के तहत जेल में बंद लद्दाखी कार्यकर्ता सोनम वांगचुक से मिलने की अनुमति देगी. सीकर के सांसद मंगलवार शाम जेल गए तो मुख्य द्वार से कुछ ही दूरी पर पुलिस बैरिकेड्स लगे हुए थे.

    इसके बाद उन्होंने जेल अधीक्षक को पत्र लिखकर वांगचुक से मिलने की अनुमति मांगी, लेकिन प्रशासन ने नियमों का हवाला देते हुए मना कर दिया. 24 सितंबर को हिंसक विरोध प्रदर्शन भड़काने के आरोप में कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत शुक्रवार को लेह में हिरासत में लिए जाने के बाद वांगचुक को जोधपुर जेल ले जाया गया था। वह लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और छठी अनुसूची के विस्तार की मांग वाले आंदोलन में सबसे आगे रहे हैं. राम ने जेल के बाहर संवाददाताओं से कहा, "लद्दाख के लोगों से किए गए वादे पूरे नहीं किए गए, प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाई गईं और उनके नेता सोनम वांगचुक को सलाखों के पीछे डाल दिया गया."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Oct 2025 01:17 PM (IST)

    गन्ना खेती से जुड़ी चुनौतियों के समाधान के लिए एक विशेष टीम का किया जाएगा

    गन्ना खेती से जुड़ी चुनौतियों के समाधान के लिए एक विशेष टीम का किया जाएगा. गठन केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि देश में गन्ना खेती से जुड़ी चुनौतियों के समाधान के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत एक विशेष टीम का गठन किया जाएगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Oct 2025 12:58 PM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी ने RSS की सराहना की, कहा कि चुनौतियों के बावजूद RSS मज़बूती से खड़ा है

    नई दिल्ली: (1 अक्टूबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि RSS समाज के विभिन्न वर्गों के साथ मिलकर काम करता है, लेकिन इसकी विभिन्न शाखाओं के बीच कभी कोई विरोधाभास नहीं होता क्योंकि ये सभी राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर काम करते हैं.  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक डाक टिकट जारी करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संघ के स्वयंसेवक राष्ट्र सेवा और समाज को सशक्त बनाने के लिए अथक प्रयास करते रहे हैं.

    उन्होंने कहा, "आज जारी किया गया स्मारक टिकट एक श्रद्धांजलि है, जो 1963 के गणतंत्र दिवस परेड में गर्व से मार्च करने वाले RSS स्वयंसेवकों को याद करता है. अपनी स्थापना के बाद से, RSS ने राष्ट्र निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया है. RSS समाज के विभिन्न वर्गों के साथ मिलकर काम करता है, लेकिन इसकी विभिन्न शाखाओं के बीच कभी कोई विरोधाभास नहीं होता क्योंकि ये सभी राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर काम करते हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Oct 2025 12:34 PM (IST)

    बेगूसराय के मुसहरी गांव में डायरिया का प्रकोप जारी

    बेगूसराय के मुसहरी गांव में डायरिया का प्रकोप जारी है. इस डायरिया के प्रकोप के कारण 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें पांच बच्चे समय दो लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, परिजन का कहना है कि 7 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Oct 2025 12:08 PM (IST)

    भारतीय रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया

    आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने चौथी द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा कर दी है. ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने आज मुंबई में चालू वित्त वर्ष की चौथी द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा की.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    01 Oct 2025 11:55 AM (IST)

    मणिपुर में 2023 में दंगाई भीड़ द्वारा 11 पुलिसकर्मियों की हत्या की गई- एनसीआरबी आंकड़े

    इंफाल: (1 अक्टूबर) राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में मणिपुर में "दंगाई भीड़" द्वारा ग्यारह पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई. इस वर्ष पूर्वोत्तर राज्य में चरमपंथियों द्वारा कुल 24 नागरिकों की हत्या की गई, जहां मई 2023 से इम्फाल घाटी स्थित मैतेई और आसपास की पहाड़ियों में रहने वाले आदिवासी कुकी के बीच जातीय संघर्ष चल रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 में ड्यूटी पर 15 पुलिसकर्मियों की हत्या की सूचना मिली है, जिनमें से 11 दंगाई भीड़ द्वारा मारे गए. (पीटीआई)

  • Posted By: Kisan India

    01 Oct 2025 11:45 AM (IST)

    हिमाचल में मानसून ने तोड़े रिकाॅर्ड, 125 साल में 15वीं सबसे अधिक बारिश दर्ज

    हिमाचल प्रदेश में इस साल मानसून ने पिछले 125 वर्षों में 15वीं सबसे अधिक बारिश दर्ज कर रिकाॅर्ड तोड़ दिया. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, सामान्य 734.4 मिमी की बारिश के बजाय इस मानसून में कुल 1022.5 मिमी बारिश हुई. जून में 135 मिमी, जुलाई में 250.3 मिमी, अगस्त में 431.3 मिमी और सितंबर में 205.7 मिमी बारिश दर्ज की गई. मानसून 20 जून को प्रदेश में आया और 26 सितंबर को विदा हुआ. इस दौरान जून में 4, जुलाई में 8, अगस्त में 15 और सितंबर में 9 दिन भारी बारिश हुई.

  • Posted By: Kisan India

    01 Oct 2025 11:35 AM (IST)

    दिल्ली में बरसाती पानी में बहा युवक, तलाश जारी

    दिल्ली के महरौली थाना इलाके में मंगलवार रात भारी बारिश के दौरान युवक महेंद्र उर्फ कालू (33) बरसाती पानी में बह गया और खुले एमसीडी नाले में समा गया. दमकल और अग्निशमन विभाग की टीम ने देर रात तक युवक को ढूंढने का अभियान जारी रखा, लेकिन उसकी अभी तक कोई खबर नहीं मिली. यह घटना दरगाह हजरत ख्वाजा कुतुबद्दीन बख्तियार काकी के सामने हुई, जहां दुकानदार ने बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज पानी के बहाव में कामयाबी नहीं मिली. महेंद्र मूलरूप से अलीगढ़, यूपी का रहने वाला है और उसके माता-पिता का निधन हो चुका है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Oct 2025 11:15 AM (IST)

    उत्तराखंड में आज से धान और मंडुवे की खरीद शुरू, किसानों को मिलेगा तय मूल्य

    उत्तराखंड सरकार ने किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. प्रदेश के 625 केंद्रों में आज से धान और मंडुवे की खरीद शुरू हो जाएगी. गढ़वाल मंडल में 67 और कुमाऊं मंडल में 283 केंद्र धान के लिए तैयार किए गए हैं, जबकि मंडुवे की खरीद के लिए गढ़वाल में 120 और कुमाऊं में 275 केंद्र निर्धारित किए गए हैं. सरकार ने धान के लिए कॉमन श्रेणी का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2369 रुपये और ग्रेड ए के लिए 2389 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. मंडुवे का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4886 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है. यह खरीद अभियान 31 दिसंबर तक चलेगा.

  • Posted By: Kisan India

    01 Oct 2025 11:00 AM (IST)

    महाराष्ट्र में 1 नवंबर से शुरू होगा गन्ना पेराई सत्र, किसानों को मिलेगी राहत

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि 2025-26 का गन्ना पेराई सत्र 1 नवंबर से शुरू होगा. राज्य में हाल ही में हुई भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित किसानों को मदद पहुंचाने के लिए सरकार ने विशेष कदम उठाए हैं. चीनी मिलों से प्रति टन गन्ने पर 10 रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष और बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए 5 रुपये प्रति टन अतिरिक्त कर लगाया जाएगा. यह फैसला मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्रियों की बैठक में लिया गया.

  • Posted By: Kisan India

    01 Oct 2025 10:45 AM (IST)

    आज से स्पीड पोस्ट महंगी, लेकिन मिलेगी OTP डिलीवरी

    1 अक्टूबर से स्पीड पोस्ट के नियम और दरों में बदलाव लागू हो गए हैं. ज्यादातर जगहों पर चार्ज बढ़ गया है, जबकि कुछ जगहों पर यह कम भी किया गया है. अब ग्राहकों को OTP आधारित सुरक्षित डिलीवरी, रियल-टाइम ट्रैकिंग और ऑनलाइन बुकिंग जैसी नई सुविधाएं मिलेंगी. उदाहरण के लिए, दिल्ली से मुंबई तक 50 ग्राम से 250 ग्राम तक का दस्तावेज भेजने के लिए अब 72 रुपये देने होंगे. इसके अलावा, SMS अलर्ट के जरिए हर स्टेप पर आइटम की स्थिति की जानकारी भी मिलेगी. ये बदलाव सुरक्षा और सुविधा बढ़ाने के लिए किए गए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    01 Oct 2025 10:30 AM (IST)

    पिथौरागढ़-मुनस्यारी और हल्द्वानी-अल्मोड़ा के लिए हेली सेवा शुरू

    उत्तराखंड में आज से पिथौरागढ़ से मुनस्यारी और हल्द्वानी से अल्मोड़ा के लिए हेली सेवा शुरू हो गई है. हैरिटेज एविएशन के माध्यम से संचालित यह सेवा डीजीसीए की अनुमति के बाद शुरू की गई है. मुनस्यारी और अल्मोड़ा के लिए प्रति यात्री किराया 2,500 रुपये निर्धारित किया गया है. हल्द्वानी से अल्मोड़ा की हेली सुबह 11:50 बजे उड़ान भरेगी, जबकि पिथौरागढ़ से मुनस्यारी के लिए सुबह 10:30 बजे टेक ऑफ होगा. इस नई सेवा से स्थानीय लोगों का समय बचेगा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

  • Posted By: Kisan India

    01 Oct 2025 10:15 AM (IST)

    फिलीपींस में तूफान के पांच दिन बाद भूकंप का कहर, 31 की मौत; राहत-बचाव जारी

    फिलीपींस के सेबू प्रांत में मंगलवार देर रात 6.9 तीव्रता का भूकंप आया, जिसने इलाके में भारी तबाही मचा दी. भूकंप से घरों और इमारतों की दीवारें ढह गईं और मलबे में दबने से कम से कम 31 लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि कई अन्य घायल हैं. प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई और राहत-बचाव कर्मी मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुटे हैं. भूकंप ऐसे समय आया है जब दो दिन पहले ही भीषण तूफान ने इलाके में तबाही मचाई थी, जिसमें कम से कम 27 लोगों की मौत हुई थी. स्थानीय अधिकारियों ने पीने के पानी और जरूरी खाद्य सामग्री की आपूर्ति को प्राथमिकता दी है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Oct 2025 10:00 AM (IST)

    कर्नाटक में भारी बारिश और बाढ़ से फसलें तबाह, किसानों को जल्द मुआवजा मिलने की उम्मीद

    कर्नाटक के उत्तरी जिलों में लगातार भारी बारिश और बाढ़ ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. लगभग 9.6 लाख हेक्टेयर फसलें प्रभावित हुई हैं, जिसमें खरीफ और बागवानी फसलें शामिल हैं. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया और किसानों को तुरंत मुआवजा देने की घोषणा की. सूखा प्रभावित किसानों को 17,000 रुपये प्रति हेक्टेयर, सिंचित खेतों वाले किसानों को 25,500 रुपये प्रति हेक्टेयर और दिर्घकालिक फसल वाले किसानों को 22,500 रुपये प्रति हेक्टेयर राहत पैकेज मिलेगा. किसानों का कहना है कि मॉनसून का देर से हटना बची हुई फसलों के लिए खतरा बन सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Oct 2025 09:45 AM (IST)

    देशभर में टोल टैक्स में राहत, अगले हफ्ते से नई दरें लागू होने वाली हैं

    वाहन चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने देशभर में टोल टैक्स कम करने की तैयारी शुरू कर दी है. नए फार्मूले के अनुसार, अब महंगाई का आधार वर्ष 2004-05 के बजाय 2011-12 होगा, जिससे छोटी गाड़ियों के टोल में 5 से 10 रुपये तक की कमी आने की संभावना है. एनएचएआई अगले हफ्ते से नई टोल दरें लागू करने की तैयारी कर रहा है. इस बदलाव से अप्रैल में बढ़ाई गई टोल दरों में भी राहत मिलने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Oct 2025 09:30 AM (IST)

    हरिद्वार में चार दिन में दो हाथियों की मौत, IVRI को जांच के लिए सैंपल भेजे गए

    हरिद्वार वन प्रभाग में सिर्फ चार दिनों में दो हाथियों की मौत ने विभाग में हड़कंप मचा दिया है. पहले हाथी की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, जबकि दूसरे हाथी की मौत खेत में लगी इलेक्ट्रिक फैंसिंग के करंट से हुई. दोनों मामलों के सैंपल जांच के लिए IVRI बरेली भेजे गए हैं और आसपास के जल स्रोतों से पानी के सैंपल भी लिए गए हैं. वन विभाग ने जंगल से सटे खेतों में खतरनाक फैंसिंग हटाने का अभियान शुरू कर दिया है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Oct 2025 09:15 AM (IST)

    मॉनसून में खराब मौसम की वजह से 1,500 से ज्यादा मौतें

    भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि इस साल जून से सितंबर तक के मॉनसून सीजन में खराब मौसम की घटनाओं में कम से कम 1,528 लोगों की मौत हुई. सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र रहे. आंकड़ों के अनुसार, इन मौतों में से 935 लोग बाढ़ और भारी बारिश के शिकार हुए, 570 की बिजली गिरने और तूफ़ान के कारण मृत्यु हुई और 22 लोगों की मौत गर्मी की लहर से हुई. IMD ने यह आंकड़े मीडिया रिपोर्ट्स और घटनाओं के डेटा के आधार पर साझा किए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    01 Oct 2025 09:00 AM (IST)

    अक्टूबर के पहले दिन LPG सिलेंडर महंगा, कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़े

    अक्टूबर के पहले ही दिन 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए हैं. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में सिलेंडर की कीमत 15–16 रुपये तक बढ़ गई है. पीएम मोदी के बचत उत्सव और जीएसटी में राहत की घोषणाओं के बीच यह बढ़ोतरी आम लोगों और छोटे व्यवसायियों के लिए एक झटका साबित हुई. फिलहाल घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर हैं, लेकिन व्यापारिक सिलेंडर महंगा होने से रेस्टोरेंट और छोटे व्यवसायों पर असर पड़ सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Oct 2025 08:45 AM (IST)

    उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट, 5-6 अक्टूबर को कई जगह होगी बारिश

    उत्तराखंड इस साल मॉनसून की मार से पहले ही बुरी तरह प्रभावित हो चुका है. भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं ने सैकड़ों लोगों का जीवन प्रभावित किया है. इसके अलावा 5 और 6 अक्टूबर को भी राज्य के कई हिस्सों में वर्षा होने की संभावना बनी हुई है. लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Oct 2025 08:30 AM (IST)

    मछुआरों के लिए अलर्ट: 1 से 5 अक्टूबर तक समुद्र में न जाएं

    गुजरात तट, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के कई हिस्सों में समुद्र इन दिनों बहुत उग्र है. मौसम विभाग ने मछुआरों को 1 से 5 अक्टूबर तक समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है. तेज हवाओं और ऊंची लहरों के कारण समुद्र में दुर्घटना का खतरा बढ़ सकता है. मछुआरों से कहा गया है कि इस दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और समुद्र में नहीं जाएं.

  • Posted By: Kisan India

    01 Oct 2025 08:15 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में 4 से 6 अक्टूबर तक बारिश का अलर्ट, पहाड़ी इलाकों में गरज-चमक की संभावना

    हिमाचल प्रदेश में 4 से 6 अक्टूबर के बीच मौसम बदलने वाला है. इस दौरान राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पहाड़ी जिलों में गरज-चमक और बिजली गिरने की घटनाओं की भी संभावना है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. बारिश से तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी, लेकिन पहाड़ी इलाकों में सड़क और यातायात के लिए सतर्क रहना जरूरी होगा.

  • Posted By: Kisan India

    01 Oct 2025 08:00 AM (IST)

    यूपी में आज से शुरू होगी मक्का, बाजरा और ज्वार की सरकारी खरी

    उत्तर प्रदेश में 1 अक्टूबर से मक्का, बाजरा और ज्वार की सरकारी खरीद शुरू हो रही है. किसानों को खरीदे गए अनाज का भुगतान 48 घंटे के भीतर सीधे बैंक खाते में मिलेगा. पंजीकृत किसान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खरीद केंद्रों पर अपनी उपज बेच सकते हैं. सरकार ने MSP तय कर दिया है और सभी जिलों में बायोमीट्रिक सत्यापन के जरिए पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी.

  • Posted By: Kisan India

    01 Oct 2025 07:45 AM (IST)

    बिहार में 2 अक्टूबर से बदलेगा मौसम, 3 से 5 अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट

    बिहार में फिलहाल लोग उमस और गर्मी से बेहाल हैं. पिछले कई दिनों से बारिश न होने के कारण तापमान बढ़ा हुआ है और गर्म हवाओं ने परेशानी बढ़ा दी है. हालांकि मौसम विभाग ने बताया है कि 2 अक्टूबर से मौसम का रुख बदल सकता है. 2 और 3 अक्टूबर को राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. वहीं, 3 से 5 अक्टूबर के बीच भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान पटना, गया, दरभंगा, भागलपुर और सीमांचल के कई जिलों में तेज वर्षा की संभावना है. बारिश से जहां तापमान में गिरावट आएगी, वहीं किसानों को धान की फसल के लिए पानी की अच्छी खुराक मिलेगी.

  • Posted By: Kisan India

    01 Oct 2025 07:30 AM (IST)

    गुजरात के तटीय इलाकों में अलर्ट, कच्छ-सौराष्ट्र में भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना

    गुजरात में मौसम ने खतरे की घंटी बजा दी है. अरब सागर के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र लगातार मजबूत हो रहा है और मौसम विभाग के मुताबिक यह सिस्टम अगले कुछ घंटों में डिप्रेशन का रूप ले सकता है. खासतौर पर कच्छ और सौराष्ट्र इलाके 3 अक्टूबर तक भारी बारिश की चपेट में आ सकते हैं. यहां 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है. समुद्र में ऊंची लहरें उठेंगी, इसलिए मछुआरों को 5 अक्टूबर तक समुद्र में न जाने की सख्त चेतावनी दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Oct 2025 07:15 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

    उत्तर प्रदेश में लंबे समय से लोग गर्मी और उमस से बेहाल थे. बारिश न होने के कारण पारा लगातार ऊपर जा रहा था और चिपचिपी गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी थीं. हालांकि 30 सितंबर को मौसम ने करवट ली और कानपुर व उन्नाव में झमाझम बारिश हुई. राजधानी लखनऊ में भी हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. भारतीय मौसम विभाग ने अब पश्चिमी यूपी के मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 4 से 5 अक्टूबर के बीच अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिससे किसानों और आम जनता दोनों को राहत मिलने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    01 Oct 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में बारिश का इंतजार खत्म! उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत

    दिल्ली-एनसीआर में पिछले एक हफ्ते से लोग उमस और गर्मी से परेशान थे. दिन में तेज धूप और रात में चिपचिपी हवा ने जनजीवन को काफी प्रभावित किया. लेकिन अब मौसम बदलने के संकेत मिल रहे हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को उमस से राहत मिलेगी. इस दौरान राजधानी का अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हल्की बूंदाबांदी भी हवा में नमी कम करेगी और हवा कुछ ठंडी महसूस होगी.

Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood) देखी गई है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 1 Oct, 2025 | 06:43 AM