Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood) देखी गई है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today
Top 20 News Today: बिहार में SIR के बाद वोटर लिस्ट जारी, पंजाब में बाढ़ से 13800 करोड़ का नुकसान, कपास में ड्रोन से स्प्रे होगा, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें
इस साल मॉनसून ने देश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश दी है, जिससे गर्मी से राहत मिली है. हालांकि, कुछ इलाकों में अब बारिश की रफ्तार कम हो गई है और तापमान थोड़ा बढ़ गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने साफ किया है कि मॉनसून अभी खत्म नहीं हुआ है. मौसम विभाग ने 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में शाम के समय हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
26/11 हमले को लेकर रवि शंकर प्रसाद का बड़ा बयान, कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप
भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि 26/11 मुंबई हमले के बाद उस समय के गृह मंत्री पी. चिदंबरम अब यह मान रहे हैं कि वे पाकिस्तान पर कार्रवाई करना चाहते थे, लेकिन विदेश मंत्रालय ने उन्हें रोक दिया और तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह चुप रहे. रवि शंकर प्रसाद ने कांग्रेस की सरकार को कमजोर बताते हुए कहा कि इतने बड़े हमले के बाद भी कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया. उन्होंने सवाल उठाया कि उस समय कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी कहां थीं, और अब राहुल गांधी इस पर कुछ क्यों नहीं बोल रहे.
#WATCH | पटना: भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार के गृह मंत्री पी.चिदंबरम ने सिर्फ 16 साल के बाद ये स्वीकारा है कि मुंबई के नृशंस 26\11 हमले के बाद वे पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने के पक्ष में थे लेकिन उस समय के विदेश विभाग ने उन्हें रोक दिया और… pic.twitter.com/ZRK32xnyf1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
तेलंगाना में कपास की फसल पर ड्रोन से होगा स्प्रे, सरकार ने लिया फैसला
तेलंगाना में अब जल्द ही कपास और मिर्च की फसलों पर ड्रोन से स्प्रे और निगरानी का काम शुरू होने जा रहा है. इसके लिए राज्य सरकार ने एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्टार्टअप्स को आमंत्रित किया है. प्रोजेक्ट के तहत 25-25 एकड़ में कपास और मिर्च की फसलों पर ड्रोन का उपयोग किया जाएगा. स्टार्टअप्स को इस प्रोजेक्ट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) जैसी नई तकनीकों के साथ काम करने का मौका मिलेगा. इन तकनीकों से ड्रोन न सिर्फ ज्यादा सटीकता (लगभग 95 फीसदी) के साथ स्प्रे कर पाएंगे, बल्कि फसलों की सेहत पर भी नजर रखी जा सकेगी.खास बात यह है कि ड्रोन एक घंटे में 6 से 10 एकड़ जमीन को कवर करने में सक्षम होंगे. इससे किसानों को कम समय में बेहतर परिणाम और लागत में बचत मिल सकेगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पंजाब को बाढ़ और सीमा तनाव से हुए नुकसान पर मिले विशेष राहत: चीमा
पंजाब सरकार के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के साथ हुई बैठक में उन्होंने पंजाब के लिए विशेष सिफारिशों की मांग की. उन्होंने कहा कि पंजाब को हाल ही में सदी की सबसे बड़ी बाढ़ और भारत-पाक तनाव के कारण भारी राजस्व नुकसान हुआ है. इसलिए, आयोग की अगली रिपोर्ट में पंजाब को विशेष वित्तीय मदद दी जानी चाहिए. साथ ही सीमावर्ती राज्यों की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए स्पेशल इंडस्ट्रियल पैकेज की भी मांग की गई है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
जनसुराज पार्टी ने मांगा राज्यपाल से मुलाकात का समय, की ये मांग
जनसुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात का समय मांगा था और उन्हें शाम 5 बजे का समय मिला. उनका मुख्य उद्देश्य था कि राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा जाए, जिसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि सम्राट चौधरी ने 1995 के एक नरसंहार मामले में कोर्ट में गलत दस्तावेज देकर खुद को नाबालिग साबित किया था और इसी आधार पर जेल से छूट गए थे. उदय सिंह ने कहा कि यह संविधान और कानून की व्यवस्था के साथ मजाक है और उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए.
#WATCH | पटना: जनसुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा, "हम लोगों ने राज्यपाल से समय मांगा था और उन्होंने शाम 5 बजे का समय दिया था... हमारा मुख्य उद्देश्य था कि हम महामहिम राज्यपाल को अपना अभिज्ञापन सौंपे जिसमें हम मांग कर रहे हैं कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सम्राट… pic.twitter.com/cA62w5pbBh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अभी तक बाढ़ से 13,800 करोड़ रुपये का नुकसान- मुख्यमंत्री भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अभी तक बाढ़ से 13,800 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज कर चुके हैं. लेकिन यह बढ़ सकता है और 20,000 करोड़ तक पहुंच सकता है. हर संकट में पंजाब देश के साथ खड़ा रहा है, अब पंजाब में संकट है तो देश को भी पंजाब के साथ खड़ा होना चाहिए.
#WATCH | दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "अभी तक 13,800 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज कर चुके हैं लेकिन यह बढ़ सकता है और 20,000 करोड़ तक पहुंच सकता है। हर संकट में पंजाब देश के साथ खड़ा रहा है, अब पंजाब में संकट है तो देश को भी पंजाब के साथ खड़ा होना चाहिए।" pic.twitter.com/i9ybhbbjch
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
प्याज की कीमत में गिरावट, नाराज किसानों का प्रदर्शन
गुजरात में प्याज की गिरती कीमतों ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. ऐसे में नाराज किसानों ने राज्य के कृषि मंत्री राघवजी पटेल के घर के पास सड़कों पर उतरकर विरोध जताया. खास बात यह है कि पहले मूंगफली कीमत में गिरावट आने से किसान नुकसान झेल रहे थे और अब प्याज के कम रेट में उनकी आर्थिक स्थिति और खराब कर दी है. किसानों ने कहा कि प्याज की थोक कीमतें 20-25 रुपये किलो से घटकर 10 रुपये किलो हो गई हैं. कई किसानों को अपनी प्याज 3-7 रुपये किलो में बेचनी पड़ रही है, जोकि उत्पादन लागत 10 रुपये किलो से भी कम है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
गृह मंत्री अमित शाह के आवास पहुंचे सीएम भगवंत मान
पंजाब के सीएम भगवंत मान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पहुंचे.
#WATCH दिल्ली | पंजाब के सीएम भगवंत मान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पहुंचे। pic.twitter.com/0PHoBhfXFq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
महाराष्ट्र में बाढ़ से फसल नुकसान, सुप्रिया सुले ने की बड़ी मांग
महाराष्ट्र में बीते कई दिनों से बारिश का दौरा जारी है. इससे कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. लेकिन सबसे परेशानी किसानों को हो रही है. कहा जा रहा है बाढ़ और बारिश से हजारों हेक्टेयर में लगी खरीफ और बागवानी फसलों को नुकसान पहुंचा है. इससे किसानों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है. खास कर मराठवाड़ा क्षेत्र में बाढ़ क्षेत्र में बाढ़ से ज्यादा ही फसल को नुकसान पहुंचा है. ऐसे में कर्जमाफी का मुद्दा फिर से गर्मा गया है. शरद पवार के बाद अब NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले सरकार से तत्काल राहत पैकेज जारी करने और कर्जमाफी की मांग की है. हालांकि, पिछले हफ्ते ही मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने फसल नुकसान के रूप में 1,64,000 किसानों के लिए 2,215 करोड़ रुपये का राहत पैकेज मंजूर किया था.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
अमित शाह 4 अक्टूबर को गोवा में आवास योजना का शुभारंभ और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे
पणजी: (30 सितंबर) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 4 अक्टूबर को गोवा में एक सरकारी आवास योजना का शुभारंभ करेंगे और राज्य में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सावंत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि शाह 4 अक्टूबर की शाम को गोवा पहुँचेंगे और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी 'महाजे घर' आवास योजना का अनावरण करेंगे, जो विभिन्न श्रेणियों के लाभार्थियों को स्वामित्व अधिकार प्रदान करेगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बिहार में वोटरों की लिस्ट जारी, चुनाव आयोग ने SIR के बाद जारी किया फाइनल डेटा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले चुनाव आयोग ने राज्य की फाइनल वोटर सूची जारी कर दी है. बिहार में विधानसभा चुनाव करीब हैं, इसलिए नई वोटर लिस्ट बहुत अहम मानी जा रही है. वोट डालने का हक तभी मिलता है जब आपका नाम वोटर लिस्ट में हो. इसी वजह से चुनाव आयोग ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक करें.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
महाराष्ट्र में भारी बारिश से लगभग 1.25 करोड़ एकड़ कृषि भूमि प्रभावित - कृषि मंत्री
मुंबई: 30 सितंबर, महाराष्ट्र के कृषि मंत्री दत्तात्रेय भारणे ने मंगलवार को कहा कि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, राज्य में लगभग 1.25 से 1.50 करोड़ एकड़ कृषि भूमि अत्यधिक वर्षा से प्रभावित हुई है. राकांपा नेता भारणे ने यह भी कहा कि किसानों के लिए वर्तमान वित्तीय सहायता अपर्याप्त है. भारणे ने यहां संवाददाताओं से कहा, "प्राथमिक अनुमान के अनुसार, लगभग 1.25 से 1.50 करोड़ एकड़ कृषि भूमि प्रभावित हुई है. इसमें से लगभग एक करोड़ एकड़ भूमि अकेले सितंबर में ही क्षतिग्रस्त हो गई। किसानों की समस्याएँ वास्तविक हैं और हम अतिरिक्त सहायता प्रदान करने का प्रयास करेंगे."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बिहार में आधारभूत संरचना के विकास में नाबार्ड का बड़ा योगदान
नाबार्ड के बिहार के मुख्य महाप्रबंधक गौतम कुमार सिंह ने कहा है कि नाबार्ड राज्य में कृषि और ग्रामीण विकास को गति देने के लिए निरंतर सहयोग कर रहा है. उन्होंने बताया कि नाबार्ड ने बिहार सरकार को आधारभूत संरचना के विकास में महत्वपूर्ण मदद दी है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
केंद्र ने वायनाड भूस्खलन राहत के लिए अभी तक 260 करोड़ रुपये जारी नहीं किए- केरल सीएम
तिरुवनंतपुरम: (30 सितंबर) केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मंगलवार को कहा कि पता चला है कि केंद्र ने भूस्खलन प्रभावित वायनाड के लिए 260.65 करोड़ रुपये की सहायता राशि मंजूर की है, लेकिन राज्य को अभी तक यह राशि नहीं मिली है. उन्होंने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह बयान दिया. विजयन ने कहा कि राज्य ने प्रारंभिक आकलन के आधार पर, बचे हुए लोगों के पुनर्वास और प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण के लिए केंद्र सरकार से 2,262 करोड़ रुपये की मांग की थी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
हफ्ते भर से कर्फ्यू के बाद लेह में आज 7 घंटे की ढील दी गई
लेह: 30 सितंबर: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के हिंसा प्रभावित लेह शहर में मंगलवार सुबह 10 बजे से कर्फ्यू में सात घंटे की ढील दी गई, जिससे बाज़ार धीरे-धीरे खुल गए और हफ़्ते भर से लगे प्रतिबंधों से जूझ रहे लोगों को राहत मिली. इससे पहले, सोमवार शाम 4 बजे से दो घंटे के लिए प्रतिबंधों में ढील दी गई थी. यह 24 सितंबर को प्रदर्शनकारियों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच हुई व्यापक झड़पों में मारे गए चार लोगों - जिनमें एक सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी भी शामिल था - के अंतिम संस्कार के तुरंत बाद किया गया था. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "पिछले बुधवार को हुई हिंसा को छोड़कर, कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। संवेदनशील इलाकों में पुलिस और अर्धसैनिक बल बड़ी संख्या में तैनात हैं और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी रख रहे हैं."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
विजयादशमी पर कोलकाता समेत दक्षिणी पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना
कोलकाता: (30 सितंबर) भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि गुरुवार को विजयादशमी पर एक निम्न दबाव क्षेत्र के कारण दक्षिणी पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. उसने कहा कि बुधवार को मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. उसने कहा कि इसके प्रभाव से हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में गुरुवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
राहुल ने कहा, प्रधानमंत्री ने लद्दाख के लोगों के साथ 'विश्वासघात' किया, पुलिस गोलीबारी में हुई मौतों की न्यायिक जांच हो
नई दिल्ली: (30 सितंबर) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख के लोगों के साथ "विश्वासघात" किया है और केंद्र शासित प्रदेश में पुलिस गोलीबारी में चार प्रदर्शनकारियों की मौत की निष्पक्ष न्यायिक जाँच की मांग की. बुधवार को लद्दाख में मारे गए लोगों में कारगिल युद्ध के पूर्व सैनिक त्सावांग थारचिन भी शामिल थे. लोकसभा में विपक्ष के नेता, जो दक्षिण अमेरिका के चार देशों के दौरे पर हैं, ने एक्स पर थारचिन के पिता का एक वीडियो पोस्ट किया और कहा, "पिता सेना में, बेटा सेना में - देशभक्ति उनके खून में है. फिर भी भाजपा सरकार ने देश के इस बहादुर बेटे को सिर्फ़ इसलिए गोली मारकर मार डाला क्योंकि वह लद्दाख और उसके अधिकारों के लिए खड़ा था."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिल्ली: 10 लाख रुपये की फर्जी लूट की साजिश रचने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
नई दिल्ली: (30 सितंबर) पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उत्तरी दिल्ली के केशवपुरम में एक 54 वर्षीय व्यक्ति को लूट की झूठी कहानी रचकर अपनी बेटी की शादी के लिए अपने नियोक्ता से 10 लाख रुपये हड़पने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. तिलक मार्ग निवासी गुरदेव सिंह ने दावा किया कि सोमवार को प्रेमबाड़ी पुल की ओर जाने वाले रेलवे ओवर ब्रिज के पास मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उनके स्कूटर को रोका, उन पर हमला किया और 10 लाख रुपये नकद और एक सोने की चेन लेकर फरार हो गए. उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी कंपनी की ओर से करोल बाग में एक ग्राहक से पैसे लिए थे और जब कथित लूट की घटना हुई, तब वह उन्हें अपने कार्यालय में देने जा रहे थे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए भाजपा के साथ गठबंधन करने के बजाय इस्तीफा दे देंगे: उमर अब्दुल्ला
श्रीनगर: (30 सितंबर) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश को राज्य का दर्जा दिलाने के लिए भाजपा के साथ गठबंधन करने के बजाय वह इस्तीफा देना पसंद करेंगे. अनंतनाग जिले के अचबल इलाके में एक कार्यक्रम में बोलते हुए, अब्दुल्ला ने कहा कि वह राज्य के दर्जे के लिए कोई भी राजनीतिक समझौता करने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा, "अगर आप (लोग) तैयार हैं, तो मुझे बताएं, क्योंकि मैं ऐसा समझौता करने को तैयार नहीं हूं. अगर भाजपा को सरकार में शामिल करना जरूरी है, तो मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लें. यहां के किसी भी विधायक को मुख्यमंत्री बना दें और भाजपा के साथ सरकार बना लें.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
यूपी में खाद की कमी नहीं, किसान अधिकृत दुकानों से खरीद करें - कृषि मंत्री
महोबा में किसानों से बात करते हुए यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी खाद की कमी नहीं है. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे केवल सहकारी समितियों पर निर्भर न रहें, बल्कि अधिकृत दुकानों से भी खाद खरीद सकते हैं. मंत्री ने बताया कि इस बार महोबा में पिछले साल से कई गुना अधिक खाद उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि अब अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार ‘आई लव मोहम्मद’ जैसे सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. मंत्री ने यह भी बताया कि दलहन और तिलहन का उत्पादन बढ़ा है और MSP वृद्धि से किसानों को लाभ हुआ है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बिहार में पहली बार AI आधारित ‘बिहार कृषि रेडियो प्रसार प्रणाली’ की शुरुआत
बिहार में पहली बार AI आधारित ‘बिहार कृषि रेडियो प्रसार प्रणाली’ की शुरुआत हुई है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आज पटना में बिहार में पहली बार AI आधारित ‘बिहार कृषि रेडियो प्रसार प्रणाली’ का शुभारंभ किया। इस पहल से किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन और स्थानीय पर्यावरण अनुकूल खेती की जानकारी मिलेगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पटना में PETA का प्रदर्शन, शाकाहारी जीवनशैली अपनाने का संदेश
विश्व शाकाहारी दिवस (1 अक्टूबर) और शाकाहारी जागरूकता माह की शुरुआत से ठीक पहले, पटना में PETA इंडिया की ओर से एक अनोखा और प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
रोम में FAO सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ने बताया भारत का डेयरी विजन
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने रोम में खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) में सतत पशुधन परिवर्तन पर दूसरे वैश्विक सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने भारत की किसान-केंद्रित योजनाओं और डेयरी क्षेत्र में हो रहे नवाचारों और परिवर्तनों पर प्रकाश डाला.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
किसानों का कर्ज कब माफ करेगी सरकार, बाढ़ पीड़ितों का मुआवजा भी दे - सुप्रिया सुले
मुंबई: मराठवाड़ा क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति पर NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "हमारी हमेशा से मांग रही है कि किसानों का कर्ज माफ होना चाहिए. 2 महीने पहले जब महाराष्ट्र में बारिश शुरू हुई थी तब मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और अनुरोध किया था. मैंने शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की और अनुरोध किया. केंद्र सरकार को महाराष्ट्र की मदद करनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात की और हमें उम्मीद है कि आज के कैबिनेट सत्र में पूरा कर्ज माफ कर दिया जाएगा. दूसरी यह कि बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए राहत और पुनर्वास होना चाहिए."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
हेमा मालिनी के नेतृत्व में एनडीए सांसदों का प्रतिनिधिमंडल करूर पहुंचा
करूर (तमिलनाडु): (30 सितंबर) भाजपा सांसद हेमा मालिनी, एनडीए सांसदों के आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ, 27 सितंबर को हुई भगदड़ की परिस्थितियों की जांच के लिए मंगलवार दोपहर करूर पहुंचीं. भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई और लगभग 60 लोग घायल हो गए. पार्टी सूत्रों ने बताया कि यह प्रतिनिधिमंडल करूर के वेलुसामीपुरम में हुई भगदड़ के घटनास्थल का निरीक्षण करेगा और मृतकों और घायलों के परिवारों से भी बात करेगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सितंबर की तपती गर्मी के बाद भारी बारिश से राहत मिली, लेकिन दिल्ली में यातायात जाम
Delhi Rain Alert: त्योहारों की भीड़ के साथ बारिश ने मंगलवार को दिल्लीवासियों के लिए दोहरी मार झेली, क्योंकि उन्हें अपने गंतव्यों की ओर जाते समय यातायात जाम से जूझना पड़ा. दिल्ली से गुरुग्राम जाते समय यात्रियों ने सोशल मीडिया पर जामिया मिलिया इस्लामिया के पास तिकोना पार्क के पास और NH-48 पर रेडिसन होटल के पास फ्लाईओवर पर 25 मिनट तक जाम की स्थिति की जानकारी दी. उत्तर-पश्चिम दिल्ली में भारी यातायात जाम रहा, जबकि पीतमपुरा में नेताजी सुभाष प्लेस के आसपास के इलाकों और आउटर रिंग रोड के एक बड़े हिस्से में वाहनों की आवाजाही धीमी रही.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मानव-वन्यजीव संघर्ष में घायल 13 लोगों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता वितरित
यूपी में बहराइच के कैसरगंज क्षेत्र में मानव-वन्यजीव संघर्ष से घायल लोगों को आर्थिक सहायता दी गई है. शनिवार को ग्राम मंझारा तौकली में आयोजित संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार पूर्व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, सांसद करन भूषण सिंह के प्रतिनिधि सुनील सिंह, विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा और अन्य अधिकारियों ने 13 घायलों को 50-50 हजार रुपये के चेक वितरित किए.
जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि जो लोग उपचार के बाद अपने घर लौट चुके हैं, उन्हें रविवार को चेक दिए गए, जबकि इलाजरत 3 घायलों को स्वस्थ होने के बाद चेक दिया जाएगा. चेक वितरण कार्यक्रम में श्रीमती शिवप्यारी, श्रीमती श्यारथी देवी, मदन, श्रीमती संजू देवी, श्रीमती हरदेई, श्रीमती मनीषा, सूरज लाल, राजाराम, श्रीमती सिताबी, अंजली, पृथ्वीनाथ, हरिशचन्द्र और ग्राम नन्दवल की श्रीमती चन्द्रका शामिल थे.
पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार और प्रशासन के साथ हम भी आपके साथ हैं। यह उनका कर्तव्य और नैतिक जिम्मेदारी है, न कि कोई उपकार.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
महाराष्ट्र में भारी बारिश के बीच 10 लोगों की मौत, 11,800 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
मुंबई: 28 सितंबर: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और राज्य के विभिन्न हिस्सों से 11,800 से ज़्यादा लोगों को बचाया गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और अन्य अधिकारियों के अनुसार, नासिक जिले में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें से तीन की मौत घर गिरने से हुई, धाराशिव और अहिल्यानगर में दो-दो और जालना और यवतमाल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.
सबसे ज़्यादा प्रभावित क्षेत्रों में से एक, मराठवाड़ा में, गोदावरी नदी पर बने जयकवाड़ी बांध में पानी का प्रवाह बढ़ गया है, जिसके कारण अधिकारियों को इसके सभी द्वार खोलने पड़े. बाढ़ की आशंका के बीच छत्रपति संभाजीनगर के पैठण में लगभग 7,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. जिले के हरसूल क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में 196 मिमी बारिश दर्ज की गई.
-
Posted By: Kisan India
कुरुक्षेत्र दौरे पर CM नायब सैनी, आठवें राष्ट्रीय पोषण माह के राज्य स्तरीय समारोह में लेंगे हिस्सा
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज कुरुक्षेत्र पहुंचे हैं. वे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित आठवें राष्ट्रीय पोषण माह के राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री 62 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्घाटन करेंगे और 650 केंद्रों के नवीनीकरण का भी शुभारंभ करेंगे. महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रदर्शनी में पोषण और बाल विकास से जुड़े कार्यक्रम और उपलब्धियां प्रदर्शित की गई हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री देखेंगे. यह दौरा बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण को बेहतर बनाने के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए किया गया है.
-
Posted By: Kisan India
खरीफ सीजन 2025: बुवाई का रिकॉर्ड 1120.73 लाख हेक्टेयर पार, धान और मोटे अनाज में बढ़त
भारत में इस साल खरीफ फसलों की बुवाई ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार, 26 सितंबर तक कुल 1120.73 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुवाई हुई है, जो पिछले साल के 1113.72 लाख हेक्टेयर से करीब 7 लाख हेक्टेयर ज्यादा है. धान की बुवाई 441.58 लाख हेक्टेयर तक पहुंची, रागी, मक्का और दालों की खेती में भी बढ़ोतरी देखी गई है. किसानों के लिए यह बढ़ोतरी खुशखबरी है क्योंकि इससे उत्पादन बढ़ेगा और आम लोगों को खाद्य वस्तुओं की महंगाई से राहत मिल सकती है.
-
Posted By: Kisan India
पंजाब भाजपा ने बाढ़ प्रबंधन में आप सरकार की विफलता पर लगाया जोर, पारित किए कई प्रस्ताव
पंजाब भाजपा ने हाल ही में आई बाढ़ को लेकर जनता की विधानसभा आयोजित की और आप सरकार की बाढ़ प्रबंधन में असफलता को लेकर कई प्रस्ताव पारित किए. पार्टी ने बाढ़ से पहले, दौरान और बाद की विफलताओं का हवाला देते हुए दोषी मंत्रियों और अधिकारियों की जांच की मांग की. इसके अलावा, राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष से कथित 12,000 करोड़ रुपये के गबन की सीबीआई जांच और बाढ़ से प्रभावित परिवारों को सरकारी नौकरी देने की भी सिफारिश की गई. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भाजपा की आलोचना करते हुए इसे ‘नकली सत्र’ करार दिया. पूर्व स्पीकर और भाजपा नेता चरणजीत सिंह अटवाल ने इस जनता की विधानसभा की शुरुआत की.
-
Posted By: Kisan India
बाराबंकी में आवारा कुत्तों के झुंड ने बुजुर्ग पर किया हमला, इलाज के दौरान हुई मौत
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के सिधियावां क्षेत्र में रविवार भोर को करीब एक दर्जन आवारा कुत्तों ने 70 वर्षीय दयाराम पर हमला कर दिया. कुत्तों ने उन्हें चारपाई से खींचकर सड़क और खेत तक ले जाकर जमकर काटा. गंभीर चोटों के कारण दयाराम को लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन सोमवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. ग्रामीणों के अनुसार, दयाराम रोज सुबह-शाम झुंड में आए कुत्तों को बिस्किट खिलाते थे, लेकिन उस दिन देरी होने के कारण कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और लोग कुत्तों को भगाने की कोशिश कर रहे हैं.
-
Posted By: Kisan India
उत्तर प्रदेश में ढाई साल में 11 हजार से अधिक बिजली दुर्घटनाएं, 3,606 मौतें
उत्तर प्रदेश में पिछले ढाई साल में करंट लगने से 11,000 से अधिक दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें 3,606 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में 257 बिजली कर्मी और 3,349 आम नागरिक शामिल हैं. इसके अलावा, 3,600 मवेशियों की भी जान गई और 3,825 अग्निकांड में फसलें जलकर नष्ट हुई हैं. ज्यादातर दुर्घटनाएं पोल में करंट उतरने, जलभराव में फंसे तार या टूटे हुए बिजली के उपकरणों की वजह से हुई हैं. विद्युत सुरक्षा निदेशालय की रिपोर्ट के अनुसार, करंट से हुई मौतों पर पांच लाख रुपये मुआवजा दिया जाता है. विभागीय आंकड़े बताते हैं कि बिजली जनित दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
-
Posted By: Kisan India
इंडोनेशिया में स्कूल भवन ढहा, दर्जनों बच्चे मलबे में दबे
इंडोनेशिया के पूर्वी जावा के सिदोअर्जो शहर में एक इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल की इमारत ढहने से कई बच्चे मलबे में फंस गए. हादसे में एक छात्र की मौत हो चुकी है और 65 अन्य बच्चों के दबे होने की आशंका है. बचावकर्मी अभी भी जीवित छात्रों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें पानी और ऑक्सीजन भी पहुंचाई जा रही है. मलबे में भारी कंक्रीट स्लैब और टूटे हुए हिस्सों के कारण बचाव कार्य धीमा है. कई बच्चों को अब तक सुरक्षित निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उनके परिजन बेसब्री से अपने बच्चों की खोज में लगे हैं.
-
Posted By: Kisan India
महाराष्ट्र में बाढ़ के बाद 12वीं परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई
महाराष्ट्र में हाल ही में आई भीषण बाढ़ के कारण राज्य के कई छात्रों को 12वीं कक्षा के परीक्षा फॉर्म भरने में समस्या आ रही थी. छात्रों और अभिभावकों की परेशानियों को देखते हुए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिक्षा मंत्री दादा भुसे से बातचीत कर फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. बाढ़ में कई छात्रों की किताबें, नोट्स और अध्ययन सामग्री भी प्रभावित हुई हैं. इस निर्णय से बाढ़ प्रभावित छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने और तैयारी करने में महत्वपूर्ण राहत मिलेगी.
-
Posted By: Kisan India
मणिपुर में 16 कुकी गांवों के प्रधानों ने म्यांमार बॉर्डर पर फेंसिंग का किया विरोध
मणिपुर-म्यांमार बॉर्डर पर स्थित 16 कुकी गांवों के प्रधानों ने सीमा पर चल रहे फेंसिंग काम के खिलाफ विरोध जताया है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि वे भूमि मुआवजा स्वीकार नहीं करेंगे और किसी भी बातचीत में हिस्सा नहीं लेंगे, जब तक उनकी राजनीतिक मांगें पूरी नहीं होतीं और राज्य में शांति बहाल नहीं होती. गांव प्रमुखों ने कहा कि पहले ही रैलियां आयोजित की जा चुकी हैं और अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है. उन्होंने फेंसिंग और फ्री मूवमेंट रेजीम (FMR) के प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि कुकी-जो समुदाय के हितों के लिए वे असहयोग जारी रखेंगे.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड ग्रामीण बैंक धोखाधड़ी केस: 15 साल बाद पूर्व मैनेजर समेत छह को सजा
देहरादून की विशेष सीबीआई अदालत ने उत्तराखंड ग्रामीण बैंक में 1.23 करोड़ रुपये की हेराफेरी मामले में पूर्व मैनेजर लक्ष्मण सिंह रावत समेत कुल छह आरोपियों को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई. अदालत ने पूर्व मैनेजर रावत को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दो साल कैद और 15 हजार रुपये जुर्माने की सजा दी, जबकि अन्य पांच आरोपियों को एक-एक साल कैद और 10-10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई. यह मामला बैंक के सतर्कता विभाग की शिकायत पर 24 फरवरी 2010 को दर्ज किया गया था.
जांच में सामने आया कि रावत ने 16 दिसंबर 2009 को होने वाले ऑडिट से पहले 1.23 करोड़ रुपये अन्य अभियुक्तों के ऋण खातों में जारी किए थे और ऑडिट में हेराफेरी छुपाने के लिए फर्जीवाड़े भी किए. अदालत ने सभी आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दोषी पाया. इस फैसले से बैंक और सरकारी धन की हेराफेरी पर कड़ा संदेश गया है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में महिला अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर से 68 लाख का सेंक्शन ऑर्डर तैयार, जांच शुरू
हिमाचल प्रदेश में ग्रामीण विकास विभाग में बड़ा घोटाला सामने आया है, जहां एक महिला अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर के जरिए 68,31,200 रुपये का सरकारी सेंक्शन ऑर्डर तैयार किया गया. यह मामला तब उजागर हुआ जब संबंधित अधिकारी, जो अब लाहौल-स्पीति के केलांग में पदस्थ हैं, को निदेशक ग्रामीण विकास विभाग ने फोन पर इसकी जानकारी दी. महिला अधिकारी ने तुरंत थाना केलांग में जाकर जीरो एफआईआर दर्ज करवाई. जांच के अनुसार, दस्तावेज़ सितंबर 2025 की तिथि का है, जबकि अधिकारी इस समय अपने नए पद पर कार्यरत थीं. आरोप है कि इस फर्जी ऑर्डर के जरिए किसी कंपनी या व्यक्ति को गलत तरीके से लाभ पहुंचाने की कोशिश की गई. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. इस मामले से सरकारी धन के दुरुपयोग की आशंका जताई जा रही है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में सड़क, पुल और पेयजल योजनाओं पर 419 करोड़ रुपये खर्च, CM सुक्खू ने दी जानकारी
हिमाचल प्रदेश में ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 419 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बताया कि इस राशि का इस्तेमाल सड़कों, पुलों, पेयजल परियोजनाओं और बाढ़ सुरक्षा कार्यों में किया जाएगा. नाबार्ड ने यह रकम ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि (RIDF) के तहत ऋण के रूप में मंजूर की है. राज्य के सात जिलों में 20 ग्रामीण सड़कें ठीक की जाएंगी, पांच जिलों में पांच नए आरसीसी पुल बनाए जाएंगे और तीन जिलों में सात पेयजल योजनाओं का निर्माण एवं सुधार किया जाएगा. इसके अलावा, किन्नौर के सुनम गांव में सीवरेज सिस्टम, कांगड़ा के रैत ब्लॉक में बाढ़ सुरक्षा और पांच जिलों में नौ माइनर सिंचाई परियोजनाओं पर भी काम होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि परियोजनाओं की प्राथमिकता स्थानीय जरूरतों और विधायकों की मांग के अनुसार तय की गई है, जिससे ग्रामीण विकास को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में 4-5 अक्टूबर को गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना
हिमाचल प्रदेश में मौसम फिलहाल सामान्य बना हुआ है, लेकिन 4 और 5 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर रहेगा. इस बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम ठंडा महसूस हो सकता है और किसानों को फसलों के लिए नमी भी मिलेगी.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान में 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक गरज-चमक और हल्की बारिश के आसार
राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक मौसम बदलता रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ आंधी और हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, राज्य के पश्चिमी जिलों में तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री तक अधिक रहने का अनुमान है. इस दौरान तेज हवाओं के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है, जिससे लोगों को मौसम में थोड़ी राहत मिल सकती है.
-
Posted By: Kisan India
1877 से चल रही रजिस्टर्ड डाक सेवा आज रात से बंद, अब स्पीड पोस्ट से ही पहुंचेंगे प
ब्रिटिश हुकूमत के समय 1877 में शुरू हुई रजिस्टर्ड डाक सेवा आज, यानी 30 सितंबर की रात से बंद हो जाएगी. इस सेवा के माध्यम से न्यायालयों और आम नागरिकों के महत्वपूर्ण पत्र और दस्तावेज सुरक्षित तरीके से गंतव्य तक पहुंचते थे. अब एक अक्टूबर से सभी पत्र और दस्तावेज स्पीड पोस्ट के जरिए ही भेजे जाएंगे. प्रवर डाक अधीक्षक सचिन चौबे के अनुसार, स्पीड पोस्ट थोड़ी महंगी जरूर होगी, लेकिन इसमें कई नई सुविधाएं उपलब्ध होंगी. पांच रुपये अतिरिक्त देकर प्रेषण पर्ची प्राप्त की जा सकेगी और वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आधारित डिलीवरी भी मिलेगी. इसके अलावा, वजन और दूरी के हिसाब से नई दरें भी तय की गई हैं. स्पीड पोस्ट में दस्तावेजों की सुरक्षित डिलीवरी और ट्रैकिंग की सुविधा के साथ इसे सरकारी और कानूनी कार्यों में भी मान्यता प्राप्त है, और यह सेवा ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में समान रूप से उपलब्ध होगी. इस बदलाव के साथ ही एक पुरानी परंपरा तो खत्म हो रही है, लेकिन आधुनिक तकनीक के जरिए तेज और सुरक्षित डाक सेवा का लाभ लोगों को मिलेगा.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में उमस और गर्मी जारी, अक्टूबर की शुरुआत में बारिश के आसार
बिहार में इस समय लोगों को दिन में तेज धूप और रात में उमस का सामना करना पड़ रहा है. सितंबर के अंत तक गर्मी से कोई खास राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, 1 से 4 अक्टूबर के बीच राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो सकती है. वहीं, 4 और 5 अक्टूबर को कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है. इस बारिश से किसानों को फसलों के लिए राहत मिलने की उम्मीद है और आम लोगों को उमस से थोड़ी राहत मिल सकती है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तर प्रदेश में फिलहाल गर्मी का कहर, दो अक्टूबर के बाद बदल सकता है मौसम
उत्तर प्रदेश में इस समय तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. सितंबर के आखिर तक गर्मी और उमस का असर कम होने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग का कहना है कि 29 और 30 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, लेकिन भारी बारिश की संभावना नहीं है. उम्मीद की जा रही है कि दो अक्टूबर के बाद मौसम करवट लेगा और कई जिलों में झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिलेगी.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-एनसीआर में आंशिक बादल, हल्की बारिश से मिल सकती है थोड़ी राहत
दिल्ली और एनसीआर में मौसम का मिजाज फिलहाल गर्मी और उमस के बीच झूलता नजर आ रहा है. दिन में तेज धूप और रात में चिपचिपी उमस लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग का कहना है कि 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 से 37 डिग्री और न्यूनतम 24 से 26 डिग्री के बीच रहेगा. हल्की बारिश से गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी, लेकिन उमस अभी बनी रहेगी.