Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren
मोदी सरकार की योजनाओं से 30 करोड़ लोग गरीबी से बाहर

मौसम विभाग ने इस सप्ताह उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग ने हिमालय के तराई वाले क्षेत्र, पश्चिम बंगाल, असम, सिक्किम, बिहार, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी इसी तरह की स्थिति बने रहने का अनुमान लगाया है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
15 वर्ष बिहार में जंगल राज रहा, राहुल गांधी उसके लिए माफी मांगे-प्रशांत किशोर
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि 15 वर्ष बिहार में जंगल राज रहा, राहुल गांधी उसके लिए माफी मांगे. 45 वर्ष कांग्रेस का राज रहा फिर भी बिहार देश का सबसे गरीब राज्य क्यों है? इसके लिए राहुल गांधी माफी मांगे. उसके बाद राहुल गांधी यात्रा करेंगे तो समझ में आएगा.
#WATCH सासाराम (बिहार): जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "15 वर्ष बिहार में जंगल राज रहा, राहुल गांधी उसके लिए माफी मांगे। 45 वर्ष कांग्रेस का राज रहा फिर भी बिहार देश का सबसे गरीब राज्य क्यों है? इसके लिए राहुल गांधी माफी मांगे। उसके बाद राहुल गांधी यात्रा… pic.twitter.com/KCd5Flm6qr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पूरे देश में जाकर जनजागरण अभियान चलाया जाएगा, लोगों को जागरूक करना है- सचिन पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) महासचिवों, प्रभारियों और प्रमुख संगठनों के प्रमुखों की बैठक के बाद कहा कि आज बैठक में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे ने स्पष्ट कहा है कि पूरे देश में जाकर जनजागरण अभियान चलाना है. लोगों को जागरूक करना है.जिससे भविष्य में कोई गड़बड़ी करने की हिम्मत कोई अधिकारी या नेता न कर सके.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) महासचिवों, प्रभारियों और प्रमुख संगठनों के प्रमुखों की बैठक के बाद कहा, "आज बैठक में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे ने स्पष्ट कहा है कि पूरे देश में जाकर जनजागरण अभियान चलाना है। लोगों को जागरूक करना है।… pic.twitter.com/aopQnLbSAG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
जयपुर के व्यापारियों ने अमेरिका के अतिरिक्त शुल्क का किया विरोध, ट्रंप की निंदा भी की
जयपुर के व्यापारियों ने राजापार्क के मुख्य चौक पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर भारी अतिरिक्त शुल्क लगाने के फैसले के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. हर के मुख्य बाजार में विक्रेताओं ने अमेरिका और ट्रंप की निंदा करते हुए तख्तियां ले रखी थीं और अमेरिकी उत्पादों के पूर्ण बहिष्कार का ऐलान किया था. एक प्रतीकात्मक कार्रवाई में, उन्होंने कथित तौर पर अमेरिकी निर्मित वस्तुओं के साथ ट्रंप का पुतला जलाया, यहां तक कि अमेरिकी डॉलर के नोटों में भी आग लगा दी.
ट्रंप प्रशासन की संशोधित टैरिफ नीति ने राजस्थान के निर्यातकों को भारी झटका दिया है. इस कदम से तत्काल 25% शुल्क लगाया गया है, और 25% अतिरिक्त शुल्क भी लगाया जा रहा है. इस तरह रत्न एवं आभूषण, हस्तशिल्प और वस्त्र जैसे प्रमुख निर्यात क्षेत्रों पर कुल मिलाकर 50% का असर पड़ेगा, जहां राजस्थान का एक बड़ा हिस्सा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हर घर तिरंगा कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री माणिक साहा, कही ये बात
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने कहा कि जनता का कनेक्शन इस कार्यक्रम से काफी समृद्ध होता है. 2 अगस्त से ये कार्यक्रम शुरू हुआ जो 15 अगस्त तक चलेगा. मैं सब को फिर से याद दिलाना चाहता हूं कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज हमारा गर्व है, हमें इसका सम्मान करना चाहिए.
#WATCH अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम में शिरकत की।
उन्होंने कहा, "जनता का कनेक्शन इस कार्यक्रम से काफी समृद्ध होता है। 2 अगस्त से ये कार्यक्रम शुरू हुआ जो 15 अगस्त तक चलेगा। मैं सब को फिर से याद दिलाना चाहता हूं कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज… pic.twitter.com/5rnBpkaloF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी पर 18वें अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड पर PM मोदी का संबोधन
खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी पर 18वें अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड(IOAA 2025) के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 64 देशों के 300 से ज़्यादा सितारों से जुड़ना मेरे लिए खुशी की बात है. खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी पर 18वें अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड के लिए मैं आपका भारत में हार्दिक स्वागत करता हूं.
#WATCH खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी पर 18वें अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड(IOAA 2025) के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...64 देशों के 300 से ज़्यादा सितारों से जुड़ना मेरे लिए खुशी की बात है। खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी पर 18वें अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड के लिए मैं आपका भारत… pic.twitter.com/SZQe5gOqdI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
eNAM पर पहली पर जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र के बीच सेब का कारोबार
जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र के बीच eNAM (राष्ट्रीय कृषि बाजार) के तहत पहली बार अंतरराज्यीय व्यापार सफलतापूर्क हुआ. कश्मीर घाटी से 11 मीट्रिक टन सेब और नाशपाती लेकर एक ट्रक पुणे के गुलटेकड़ी एपीएमसी मंडी पहुंचा. यह डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए राज्यों की मंडियों को जोड़ने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.eNAM प्लेटफॉर्म भारत सरकार की पहल है, जिसका मकसद देशभर की APMC मंडियों को एक केंद्रीकृत डिजिटल नेटवर्क से जोड़कर एकीकृत राष्ट्रीय कृषि बाजार बनाना है. महाराष्ट्र इस डिजिटल बदलाव को जल्दी अपनाने वाले राज्यों में शामिल है. वहीं, इस व्यापार से किसानों को भी फायदा होगा.
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड के संयुक्त निदेशक विनायक कोकरे ने कहा कि भारत सरकार की eNAM योजना के तहत महाराष्ट्र की 133 APMC मंडियों को जोड़ा गया है. उन्होंने इस योजना के व्यापक उद्देश्य पर जोर देते हुए कहा कि हम APMC व्यापारियों से अपील करते हैं कि वे अधिक से अधिक कारोबार eNAM पर करें. इससे उचित मूल्य मिल सकेगा, गुणवत्ता सुनिश्चित होगी और पूरा लेनदेन पारदर्शी रहेगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस कमेटी के महासचिवों और प्रभारियों के साथ बैठक की
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिवों, प्रभारियों और प्रमुख संगठनों के प्रमुखों की बैठक की अध्यक्षता की. यह बैठक मतदाता सूची में हेराफेरी और चुनावी धोखाधड़ी के खिलाफ देशव्यापी अभियान पर चर्चा के लिए बुलाई गई है.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिवों, प्रभारियों और प्रमुख संगठनों के प्रमुखों की बैठक की अध्यक्षता की।
यह बैठक मतदाता सूची में हेराफेरी और चुनावी धोखाधड़ी के खिलाफ देशव्यापी अभियान पर चर्चा के लिए बुलाई गई है। pic.twitter.com/WqEDcM7Eum
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पंजाब में अब तक करीब 19,500 एकड़ में मक्के की हुई बुवाई
पंजाब सरकार की खरीफ सीजन में मक्के को औद्योगिक फसल के रूप में बढ़ावा देने की पहली कोशिश को किसानों से उम्मीद के मुताबिक प्रतिक्रिया नहीं मिली. सरकार ने 6 जिलों में 30,000 एकड़ क्षेत्र में धान से मक्का की ओर फसल बदलाव का लक्ष्य रखा था, लेकिन अब तक सिर्फ 59 फीसदी लक्ष्य ही पूरा हो पाया है. इस योजना के तहत मक्का की खेती अपनाने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर 17,500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है. इसका मकसद पानी की बचत करना और मक्के को बायोफ्यूल के रूप में बढ़ावा देना है.
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मक्का बोने का तय समय 15 जुलाई को खत्म हो चुका है. अब कृषि विभाग खेतों की फिजिकल वेरिफिकेशन कर रहा है, ताकि किसानों को 7,000 रुपये प्रति एकड़ की सब्सिडी दी जा सके. प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, अब तक करीब 19,500 एकड़ में मक्का बोया गया है. सबसे ज्यादा मक्का की बुवाई पठानकोट में 4,100 एकड़, इसके बाद संगरूर 3,700 एकड़, बठिंडा में 3,200 एकड़, जालंधर में 3,100 एकड़, कपूरथला में 2,800 एकड़ और गुरदासपुर में 2,600 एकड़ में बुवाई दर्ज की गई है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
जबलपुर में दूध हुआ महंगा, कीमत में 3 रुपये की बढ़ोतरी
मध्य प्रदेश के जबलपुर में दूध विक्रेताओं ने एक बार फिर बिना किसी अनुमति के दूध की कीमत 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है. सोमवार को हुई इस अचानक बढ़ोतरी से लोग नाराज हैं और प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कुछ स्थानीय संगठनों ने इसके खिलाफ विरोध भी शुरू कर दिया है. शहरवासियों का आरोप है कि डेयरी संचालकों ने न तो प्रशासन से कोई अनुमति ली और न ही कीमत बढ़ाने से पहले कोई सूचना दी. जबलपुर में 100 से ज्यादा डेयरियां हैं, जो रोज लाखों लीटर दूध का उत्पादन करती हैं. इनमें से बड़ी मात्रा में दूध नागपुर और अन्य शहरों को भेजा जाता है, जबकि बाकी दूध जबलपुर में ही बेचा जाता है.
द फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, कम गुणवत्ता के बावजूद दूध की कीमत 70 रुपये से बढ़ाकर 73 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है. लोगों ने पशुपालन विभाग पर भी आरोप लगाए हैं कि वह गायों और भैंसों के साथ हो रही क्रूरता और ज्यादा दूध निकालने के लिए लगाए जा रहे हानिकारक इंजेक्शनों को नजरअंदाज कर रहा है. खास बात यह है कि पिछले तीन सालों में जिले में दूध की कीमत 11 रुपये तक बढ़ चुकी है. ये बढ़ोतरी त्योहारों के सीजन से ठीक पहले की गई है, जिससे आम लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. वहीं पास के गांवों में अब भी भैंस का दूध 50 से 55 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हिमाचल प्रदेश में बारिश और भूस्खलन से करोड़ों रुपये का नुकसान
इस साल हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की शुरुआत से अब तक भारी बारिश के कारण राज्य में आई प्राकृतिक आपदाओं से कुल 2,007 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. राजस्व विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा नुकसान लोक निर्माण विभाग (PWD) को हुआ है, जिसकी क्षति 1,071 करोड़ रुपये आंकी गई है. वहीं, जल शक्ति विभाग को 682.99 करोड़ रुपये, और बिजली विभाग को 139.46 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. जबकि,राज्य की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान देने वाले बागवानी और कृषि क्षेत्रों को भी नुकसान पहुंचा है. बागवानी को 27.43 करोड़ रुपये और कृषि को 11.45 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक इस मानसून सीजन में भूस्खलन, बादल फटने और अचानक आई बाढ़ जैसी घटनाओं में 119 लोगों की जान जा चुकी है. राज्य में अब तक 59 फ्लैश फ्लड, 54 भूस्खलन और 30 बादल फटने की घटनाएं हो चुकी हैं. इस बीच, राज्य में 17 अगस्त तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. 12 से 14 अगस्त तक ऑरेंज अलर्ट, 15 और 17 अगस्त के लिए येलो वार्निंग दी गई है. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश पूरे राज्य में होती रहेगी, जबकि कुछ स्थानों पर तेज से बहुत तेज बारिश भी हो सकती है. हालांकि, अगले कुछ दिनों में तापमान सामान्य बना रहने की संभावना है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मोदी सरकार की योजनाओं से 30 करोड़ लोग गरीबी से बाहर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य शमिका रवि और डॉ. मुदित कपूर द्वारा तैयार एक ताजा शोध रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि वर्ष 2011-12 से 2022-23 के बीच करीब 30.2 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं, जिसका प्रमुख कारण घरेलू संसाधनों का समान वितरण रहा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सजा पूरी होने पर कैदी को तुरंत रिहा करें: सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि यदि कोई दोषी व्यक्ति अपनी निर्धारित सजा पूरी कर चुका है और किसी अन्य मामले में वांछित नहीं है, तो उसे तत्काल रिहा किया जाए.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के विशेषाधिकार हनन के मामले पर लोकसभा अध्यक्ष ने लिया संज्ञान
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का मामला दर्ज कराया है, जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संज्ञान लिया है. लोकसभा अध्यक्ष ने सांसद से जुड़े इक्यावन केसों का लेखा जोखा गृह मंत्रालय से मांगा है. गोड्डा सांसद ने कहा कि गृह मंत्रालय के रिपोर्ट के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई होगी. गौरतलब है कि श्री दुबे काफी लम्बे समय से झारखंड पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. पिछले दिनों वे देवघर में गिरफ्तारी देने भी पहुंचे थे. हालांकि पुलिस ने निर्धारित प्रक्रिया का हवाला देते हुए उन्हें गिरफ्तार करने से इनकार कर दिया था. झारखंड के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, देवघर के पुलिस अधीक्षक और उपायुक्त पर विशेषाधिकार हनन को लेकर श्री दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को आवेदन दिया था.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
उत्तराखंड: केदारनाथ और बद्रीनाथ यात्रा रोकी गई
प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा को 14 अगस्त तक के लिए स्थगित किया गया है. तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पूर्वी सिंहभूम जिले की 28 छात्राएं ने किया इसरो का भ्रमण
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले की 28 छात्राओं ने 11 अगस्त को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा का शैक्षणिक भ्रमण किया. साइंस ओलंपियाड के माध्यम से चयनित इन छात्राओं ने मिशन कंट्रोल सेंटर में उपग्रह प्रक्षेपण की प्रक्रिया और रीयल-टाइम डेटा मॉनिटरिंग को करीब से देखा. उन्होंने लॉन्च पैड कॉम्प्लेक्स में रॉकेट खड़ा करने, ईंधन भरने और प्रक्षेपण पूर्व तैयारियों की बारीकियों को समझा, साथ ही सैटेलाइट इंटीग्रेशन और टेस्टिंग फैसिलिटी में उपग्रह निर्माण व परीक्षण की तकनीक सीखी. विशेषज्ञ वैज्ञानिकों ने उन्हें चंद्रयान और गगनयान जैसे अभियानों की चुनौतियों और उपलब्धियों से अवगत कराया. इसके बाद छात्राओं ने आर.एम.के. ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के इंजीनियरिंग कॉलेज का दौरा किया, जहां उन्होंने 3D प्रिंटिंग, CNC मशीन, ऑटोमेशन, रोबोटिक्स और एआई जैसी आधुनिक तकनीकों का अनुभव किया। इस यात्रा के लिए छात्राओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जिला प्रशासन का आभार जताया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
झारखंड उच्च न्यायालय खनन और खनिजों के परिवहन से होने वाले प्रदूषण पर सख्त
झारखंड उच्च न्यायालय ने माइनिंग और खनिजों की ढुलाई से प्रदूषण पर सख्ती दिखायी है. मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान और न्यायमूर्ति राजेश शंकर की खंडपीठ ने एक मामले की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार, डीजीपी और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जवाब तलब किया है. खंडपीठ ने दो सप्ताह के अंदर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. अदालत ने इस दौरान कहा कि राज्य के सभी जिलों के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और जिला खनन पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि माइनिंग तथा कोयले या खनिजों की ट्रांसपोर्टिंग से किसी प्रकार का प्रदूषण न हो. हाईकोर्ट में राजधानी रांची में बिजली के खंभों पर झूलते तार और निजी कंपनियों के केबुल के मामले में स्वतः संज्ञान से दर्ज जनहित याचिका पर भी सुनवाई करते हुए जेबीवीएनएल को प्रतिवादी बनाते हुए जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
इटावा लायन सफारी में विश्वा शेर का मनाया गया जन्मदिन
इटावा सफारी पार्क में आज विश्व लॉयन दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम इटावा सफारी पार्क के भ्रमण करने आए पर्यटकों के साथ प्रकृति चित्रण केन्द्र में मनाया, पर्यटकों के साथ आये उनके बच्चों को इस कार्यक्रम में शेरों के महत्व पर अपने विचार प्रकट करने का अवसर प्रदान किया, साथ ही उपस्थित पर्यटकगणों के साथ शेर विश्वा का जन्मदिन मनाया गया. वर्ष 2022 में जन्मे बब्बर शेर ‘‘विश्वा’’ का यह तृतीय जन्म दिवस है. बब्बर शेर विश्वा सफारी पार्क के नर शेर कान्हा एवं दिवंगत शेरनी जेनिफर की संतान है. इस मौके पर सफारी पार्क के निदेषक डा0 अनिल कुमार पटेल द्वारा बब्बर शेरों से जुड़े हुये अनसुने तथ्यों एवं वर्तमान में सफारी में वास कर रहे शेरों की स्थिति के सम्बन्ध में पर्यटकों को विस्तारपूर्वक बताया, उन्होंने यह भी कहा कि सफारी पार्क शेरों का ब्रीडिंग सेंटर है, सफारी पार्क में मौजूद 14 शेर सफारी में ही जन्मे है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र में 35 हाथियों का दल घूम रहा, ग्रामीणों में दहशत
बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के दुप्पी गांव में पिछले दो दिनों से पैंतीस हाथियों का एक दल विचरण कर रहा है. इस दल में चार शावक भी शामिल हैं, जो झुंड के साथ जंगल और सड़क किनारे घूमते देखे जा रहे हैं. हाथियों का यह दल दो दिनों से राष्ट्रीय राजमार्ग-तीन सौ तैंतालीस के आसपास घूम रहा था, जिससे आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है. रेंजर महाजन साहू ने बताया कि वर्तमान में किसी भी प्रकार की जनहानि या संपत्ति को नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन इतने बड़े दल की मौजूदगी को देखते हुए सतर्कता बेहद जरूरी है. उन्होंने ग्रामीणों और राहगीरों से अपील की कि हाथियों के पास जाने या उन्हें उकसाने की कोशिश न करें.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
अगर चुनाव आयोग कहता है कि मतदाता सूची में विसंगतियां हैं, तो पीएम मोदी को इस्तीफा दे देना चाहिए: अभिषेक
कोलकाता: (12 अगस्त) तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि अगर चुनाव आयोग कहता है कि मतदाता सूची में विसंगतियां हैं, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल को इस्तीफा दे देना चाहिए और लोकसभा भंग कर देनी चाहिए. टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले बनर्जी ने कहा कि "चुनाव आयोग चुनिंदा तौर पर यह नहीं कह सकता" कि गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश जैसे कुछ राज्यों में मतदाता सूची ठीक है, लेकिन पश्चिम बंगाल, बिहार या तमिलनाडु में नहीं. उन्होंने कहा, "अगर मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) किया जाता है, तो यह पूरे देश में होना चाहिए और पहला कदम प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिमंडल का इस्तीफा होना चाहिए और लोकसभा भंग होनी चाहिए."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने आधी आबादी के सशक्तीकरण पर दिया जोर
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने आधी आबादी के सशक्तीकरण पर दिया जोर, एएनएम-जीएनएम नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं से मुलाकात की. स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 इरफान अंसारी ने आधी आबादी के सशक्तीकरण पर जोर दिया है. डॉ0 अंसारी से एएनएम-जीएनएम नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने मुलाकात की. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. मंत्री ने कहा कि सरकार बेटियों की शिक्षा और भविष्य को लेकर संवेदनशील है। बेटियों को सशक्त बनाना सरकार का लक्ष्य है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सीएम योगी अपने गांव की सैफई से तुलना न करें, सत्ता में आकर करेंगे विकास- शिवपाल यादव
शिवपाल यादव ने सैफई में दिए बयान में कहा कि जैसे उन्होंने अपने गांव का विकास किया, वैसे ही मुख्यमंत्री के गांव का विकास करेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि अपने गांव की तुलना सैफई से न करें क्योंकि 2012 से 2017 तक उनकी सरकार ने व्यापक विकास किया. सत्ता में आने के बाद वे प्रदेश भर में विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे. शिवपाल यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे 2047 की बातें करते हैं लेकिन काम कुछ नहीं करते. उन्हें चाहिए कि अपने पूर्वजों से सीख लें और वर्तमान को बेहतर बनाएं, क्योंकि वर्तमान अच्छा होगा तभी भविष्य भी उज्जवल बनेगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
राहुल गांधी असम के क्षेत्रीय दल असम जातीयतावादी परिषद के नेताओं से मुलाकात की
दिल्ली: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "आज सुबह राहुल गांधी ने एक बैठक में असम के एक क्षेत्रीय दल, असम जातीयतावादी परिषद के नेताओं से मुलाकात की. असम में जब नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विरोध में आंदोलन की शुरूआत हुई तब इस क्षेत्रीय दल का जन्म हुआ. आज जब राहुल गांधी असम जातीयतावादी परिषद के नेताओं के साथ बैठे तो उन्होंने असम की परिस्थितियों के बारे में जानने का प्रयास किया. उस चर्चा में असम अकॉर्ड, उसे लेकर राहुल गांधी ने और जानकारी लेने का प्रयास किया... CAA के विरोध में लोगों में किस प्रकार की चर्चा हो रही है, उसकी भी उन्होंने जानकारी ली. वर्तमान में जो भाजपा सरकार वहां पूरी तरह से विफल हो गई है उसकी भी जानकारी उन्होंने ली... एक बहुत ही सकारात्मक चर्चा हुई जो दर्शाता है कि आज राहुल गांधी सदन के अंदर दिल्ली में चुनाव आयोग के बारे में बात उठा ही रहे हैं लेकिन असम में भी जिस तरह की परिस्थितियां हैं, आज भी वे उसे लेकर गंभीर हैं."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
ओडिशा में स्कूली छात्रा से 'सामूहिक बलात्कार', रिश्तेदार समेत पांच हिरासत में
केंद्रपाड़ा (ओडिशा): (12 अगस्त) ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के एक गांव में 15 वर्षीय एक लड़की के साथ उसके एक करीबी रिश्तेदार समेत पाँच लोगों ने कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि सभी पाँचों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि 10वीं कक्षा की छात्रा ने सोमवार को राजनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि नाबालिग का एक रिश्तेदार 9 अगस्त को रक्षाबंधन पर उसके घर आया और उसे एक सुनसान जगह पर ले गया जहाँ उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
लोकसभा अध्यक्ष ने न्यायमूर्ति वर्मा को हटाने के नोटिस को स्वीकार किया, तीन सदस्यीय समिति गठित की
नई दिल्ली: (12 अगस्त) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा को हटाने के नोटिस को स्वीकार किया और उनके खिलाफ आरोपों की जाँच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की. लोकसभा में यह घोषणा करते हुए, बिरला ने कहा कि न्यायमूर्ति वर्मा को हटाने की प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए क्योंकि उनके खिलाफ लगे आरोप गंभीर प्रकृति के हैं. अध्यक्ष ने तीन सदस्यीय समिति गठित की, जिसमें सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरविंद कुमार, मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव और कर्नाटक उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता बी.वी. आचार्य शामिल हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
उत्तराखंड: ग्लेशियर और ग्लेशियर झीलों पर होगा विश्लेषण
उत्तराखंड में ग्लेशियर और ग्लेशियर झीलों पर विश्लेषण किया जाएगा. ताकि संभावित खतरों का आंकलन कर संभावित आपदा से पहले तैयारी की जा सके. मुख्य सचिव ने इसको लेकर निर्देश जारी किये.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
चुनाव में जो धांधलियां देखने को मिल रही हैं, उसके खिलाफ हम आवाज उठाएंगे- डिंपल यादव
दिल्ली: सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, "चुनाव में जो धांधलियां देखने को मिल रही हैं, उसके खिलाफ हम अभी आवाज नहीं उठाएंगे तो कब उठाएंगे? अगर हम देश को लोकतंत्र से चलाना चाहते हैं और चाहते हैं कि लोगों के मतों की कोई अहमियत हो तो बहुत आवश्यक है कि सरकार इस (SIR) विषय पर संज्ञान ले..." उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर उन्होंने कहा, "अगर हम मुख्यमंत्री जी का इतिहास निकालकर देखेंगे तो पता चल जाएगा कि क्या सच्चाई है."
-
Posted By: Kisan India
धराली में कैडेवर डॉग्स ने आठ जगह दिए संकेत, खोदाई में निकला पानी, ग्राउंड जीरो की स्कैनिंग शुरू
धराली के ग्राउंड जीरो पर एनडीआरएफ के कैडेवर डॉग्स ने आठ अलग-अलग जगहों पर शवों के संकेत दिए. जब उन जगहों पर खोदाई की गई तो नीचे से पानी निकल आने के कारण काम रोकना पड़ा. अब मलबे में दबे भवनों और शवों की खोज के लिए ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (जीपीआर) से स्कैनिंग की जा रही है. इस तकनीक की मदद से मलबे के अंदर दबे हुए क्षेत्र का पता लगाया जाएगा और सही दिशा में खोदाई कर राहत कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा. इससे उम्मीद है कि जल्द ही फंसे लोगों का पता लगाया जा सकेगा.
-
Posted By: Kisan India
बारिश का अलर्ट: देहरादून समेत 7 जिलों में आज स्कूल बंद
भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने मंगलवार को देहरादून, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और चंपावत जिलों के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में तेज बारिश और भूस्खलन की संभावना जताई है, जिसके चलते एहतियातन यह फैसला लिया गया है.
-
Posted By: Kisan India
विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं का विरोध जारी, चुनावी धोखाधड़ी के आरोपों पर गरमाई राजनीति
विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेता चुनाव आयोग की मतदाता सूची में कथित धोखाधड़ी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सांसदों ने ‘मिंता देवी’ नाम की टी-शर्ट पहनी है, जो चुनाव आयोग की सूची में 124 वर्ष की उम्र की मतदाता के रूप में दर्ज है. इस मुद्दे ने राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी है. विपक्षी नेताओं का कहना है कि यह चुनाव प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर सवाल उठाता है और इसे सख्ती से जांचा जाना चाहिए. वहीं, सरकार और चुनाव आयोग ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है. राजनीति में इस विवाद ने नया मोड़ ले लिया है और आने वाले दिनों में इसकी जांच और विस्तार देखने को मिल सकता है.
#WATCH | Delhi: INDIA bloc leaders continue to protest over the alleged voter fraud and SIR issues. MPs were seen wearing T-shirts featuring the name Minta Devi, a voter allegedly listed as 124 years old in the Election Commission's voter list. pic.twitter.com/LVhS3I5CZJ
— ANI (@ANI) August 12, 2025
-
Posted By: Kisan India
आतंकी पन्नू की 15 अगस्त को दिल्ली ट्रेन में धमाके की धमकी
विदेश में बैठे सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 15 अगस्त को दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में बम धमाके करने की गंभीर धमकी दी है. उसने वीडियो जारी कर लोगों से सतर्क रहने और सोच समझकर सफर करने को कहा है. इसके साथ ही पन्नू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को तिरंगा फहराने के कार्यक्रम में शामिल न होने की चेतावनी भी दी है. यह धमकी उसके साथी जश्नप्रीत सिंह के एनकाउंटर के विरोध में आई है, जिसमें उसने सरकार को गोली का जवाब गोली से देने की बात कही है. सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं और यात्रियों को सतर्क रहने तथा संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की सलाह दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
हरियाणा में 17 घंटे लगातार बारिश से हालात बिगड़े, यमुनानगर, हिसार और नूंह में हादसों में 3 मौतें
हरियाणा में मानसून की बारिश लगातार जारी है. यमुनानगर में रविवार रात से लगभग 17 घंटे तक बारिश हुई, जिससे सड़कों पर दो-तीन फीट तक पानी भर गया. नूंह के रीठठ गांव में मकान की दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि हिसार में एक मिस्त्री की छज्जा गिरने से जान चली गई. मौसम विभाग ने 13 से 15 अगस्त तक दो से तीन जिलों में मध्यम से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से सोनीपत और पानीपत के आसपास भूमि कटाव की समस्या भी बढ़ गई है. प्रशासन ने सभी संबंधित जिलों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, 16-17 अगस्त को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे मानसून फिर से पूरे प्रदेश में सक्रिय हो सकता है. बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है, वहीं सिंचाई विभाग यमुना बैराज के जलस्तर पर लगातार नजर बनाए हुए है. प्रशासन ने आवश्यक सुरक्षा इंतजाम भी किए हैं ताकि नागरिकों को किसी तरह की दिक्कत न हो.
-
Posted By: Kisan India
दमोह के तेंदूखेड़ा में खाद वितरण में बवाल, कूपन घोटाले से भड़के किसान, ट्रक से लूटी बोरियां
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में सोमवार को खाद वितरण के दौरान बड़ी अव्यवस्था देखने को मिली. किसानों का आरोप है कि खाद के कूपन तय समय से पहले ही बांट दिए गए, जिससे हजारों किसान नाराज हो उठे. किसानों ने ट्रक से खाद की बोरियां ही लूटनी शुरू कर दीं. पुलिस को आकर हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. किसानों का कहना है कि कई लोग कूपन ब्लैक में बेच रहे हैं और वितरण में पारदर्शिता नहीं रखी गई. अधिकारियों ने कूपन न मिलने वाले किसानों को उसी दिन कूपन देने का भरोसा दिया. प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद रहे.
-
Posted By: Kisan India
मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से नया डायल-112, 16 मिनट में पहुंचेगी मदद
मध्य प्रदेश में पुलिस और आपातकालीन सेवाओं के लिए नया डायल-112 सेवा शुरू होने जा रही है. यह एकल एजेंसी आधारित सिस्टम होगा, जो रियल टाइम लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए कॉल करने वाले की सटीक जगह पता करके मदद सिर्फ 16 मिनट में पहुंचाएगा. 15 अगस्त से शुरू होने वाला यह सिस्टम पुराने डायल-100 की जगह लेगा और इसमें 1,200 GPS युक्त वाहन शामिल होंगे, जिससे पुलिस की उपस्थिति और तेज होगी और अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी. इसका मुख्य केंद्र भोपाल में होगा, जहां से तुरंत सबसे नजदीकी फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल भेजा जाएगा.
-
Posted By: Kisan India
इटौंजा में बाढ़ का कहर: खेत डूबे, फसलें बर्बाद, सड़कों पर पानी से आवागमन ठप
लखनऊ के इटौंजा इलाके में गोमती नदी के बढ़ते जलस्तर से कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात हैं. लासा, बहादुरपुर और सुल्तानपुर गांव के खेतों में पानी भर जाने से धान, लौकी, भिंडी जैसी फसलें पूरी तरह डूब गई हैं. सड़कों पर डेढ़ फुट तक पानी भरने से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. डीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर कंट्रोल रूम बनाने, स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती और राहत-बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं. ग्रामीणों में लगातार बढ़ते पानी को लेकर चिंता बनी हुई है.
-
Posted By: Kisan India
शिमला में मूसलधार बारिश से हाहाकार, पेड़ गिरने-भूस्खलन से भारी नुकसान
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में देर रात से जारी भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. कई स्थानों पर पेड़ गिरने और भूस्खलन से सड़कें बंद हो गई हैं. विकास नगर में पेड़ गिरने से एक भवन की छत टूट गई, जबकि टूटी कंडी में आधा दर्जन से ज्यादा पेड़ गिरने से कई गाड़ियां चकनाचूर हो गईं. खालिनी में ढारा ढहने से 6 मजदूर बाल-बाल बच गए. प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य जारी है.
-
Posted By: Kisan India
धराली आपदा: एक हफ्ते बाद भी 42 लोग लापता, मलबे में तलाश जारी
उत्तरकाशी जिले के धराली में आई भीषण आपदा को एक सप्ताह बीत गया है, लेकिन अब भी 42 लोग लापता हैं. सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मलबे में लगातार तलाश कर रही हैं. सोमवार शाम तेज बारिश से खीर गंगा और भागीरथी का जलस्तर बढ़ गया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई और कई गांव खाली कराए गए. मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में भारी बारिश का रेड और येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि सात जिलों में स्कूल बंद रखे गए हैं.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में डेयरी सेक्टर को बढ़ावा: नाहन, नालागढ़, मोहल और रोहड़ू में लगेंगे नए दूध प्रोसेसिंग प्लांट
हिमाचल प्रदेश सरकार ने ग्रामीण किसानों की आय बढ़ाने और दूध की गुणवत्ता सुधारने के लिए नाहन, नालागढ़, मोहल और रोहड़ू में नए दूध प्रसंस्करण प्लांट लगाने का फैसला किया है. इसके साथ ही हमीरपुर के जलारी में दूध ठंडा केंद्र और ऊना के झलेरा में बफर कूलर भी स्थापित होंगे. मिल्कफेड ERP सिस्टम लॉन्च कर डिजिटल पारदर्शिता बढ़ाएगा, जिससे किसान मोबाइल पर दूध कलेक्शन, भुगतान और गुणवत्ता की जानकारी पा सकेंगे. कांगड़ा के धगवाड़ में अत्याधुनिक प्लांट निर्माणाधीन है, जो दही, घी, पनीर और मोज़ेरेला चीज़ जैसे उत्पाद तैयार करेगा.
-
Posted By: Kisan India
कानपुर और हापुड़ में गंगा खतरे के निशान से ऊपर, बाढ़ का खतरा बढ़ा
मंगलवार को कानपुर और हापुड़ में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया. लगातार हो रही भारी बारिश और उत्तराखंड में बाढ़ के चलते नदी उफान पर है. कई घाट जलमग्न हो गए हैं और पानी अपने साथ मलबा व कचरा बहाकर ला रहा है. प्रशासन ने अलर्ट जारी कर सफाई और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में यूपी समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.
-
Posted By: Kisan India
समुद्र में ऊंची लहरों का खतरा, मछुवारों को अगले कुछ दिन किनारे पर रहने की सलाह
मौसम विभाग ने 12 से 13 अगस्त तक दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-मध्य अरब सागर में मछुवारों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है. इसके अलावा 12 से 16 अगस्त तक श्रीलंका तट, मन्नार की खाड़ी और दक्षिण तमिलनाडु तट के आसपास भी ऊंची लहरें और तेज हवाएं चलने की संभावना है. ऐसे में मछुवारों को सुरक्षा के लिए किनारे पर ही रहने की सलाह दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
मध्य प्रदेश में फिर बरसेंगे बादल, 14 से 17 अगस्त तक तेज बारिश के आसार
मध्य प्रदेश में मंगलवार को कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, लेकिन 14 से 17 अगस्त के बीच तेज और लगातार बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है. इस दौरान कुछ जिलों में जलभराव और फसलों को नुकसान का खतरा है. मौसम विभाग ने किसानों और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में बारिश और भूस्खलन से जनजीवन प्रभावित, कई रास्ते बंद
हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश और भूस्खलन से हालात बिगड़ गए हैं. पिछले 24 घंटों में दो और लोगों की मौत हो चुकी है. कई प्रमुख सड़कों पर मलबा गिरने से यातायात पूरी तरह ठप है. मौसम विभाग ने 12 से 15 अगस्त के बीच कांगड़ा, मंडी, सिरमौर, चंबा और शिमला में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रशासन ने लोगों को पहाड़ी मार्गों पर गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश से नदियां उफान पर, भूस्खलन का खतरा बढ़ा
उत्तराखंड के नैनीताल, पिथौरागढ़, टिहरी और चमोली जिलों में सोमवार सुबह से लगातार तेज बारिश हो रही है. झरने और गदेरे तेज बहाव में हैं, जबकि मैदानी इलाकों में पानी भरने से यातायात प्रभावित है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे भूस्खलन और नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंचने का खतरा है.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में बाढ़ और मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट
बिहार में तेज बारिश और बाढ़ ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पटना, भागलपुर, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में सड़कों और रेलमार्गों पर पानी भर गया है, जिससे आवागमन बाधित है. मौसम विभाग ने 22 जिलों में बारिश, वज्रपात और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है, जबकि 6 जिलों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट है. 12 अगस्त को पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान और सारण में तेज बारिश की संभावना है. राहत टीमें लगातार प्रभावित इलाकों में मदद पहुंचा रही हैं.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में झमाझम बरसात, नदियां उफान पर, कई जिलों में बाढ़ का खतरा
उत्तर प्रदेश में मॉनसून इस बार जमकर बरस रहा है. कई जिलों में लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं और निचले इलाकों में पानी भर गया है. 11 से 15 अगस्त तक कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं. शाहजहांपुर, बलिया, बांदा, प्रयागराज और वाराणसी समेत कई जिलों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. राहत दल लगातार मदद में जुटे हैं, लेकिन हालात अभी भी मुश्किल हैं.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में आज बादलों का डेरा, शाम तक होगी बारिश
राजधानी दिल्ली में आज दिनभर बादल छाए रहेंगे और शाम तक हल्की बारिश होने की संभावना है. सुबह का तापमान करीब 26°C रहा, जो सामान्य से थोड़ा ज्यादा है, जबकि दोपहर में पारा 35°C तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, नमी भरी हवाएं अगले कुछ दिनों तक मौसम को सुहावना बनाए रखेंगी.