Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं बारिश तो कहीं गर्मी बढ़ने की संभावना जताई गई है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) को लेकर पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक, किसान मजदूर मोर्चा समेत कई संगठन पंचायतें और बैठकें कर रहे हैं. यहां पर एग्रीकल्चर से जुड़ी लाइव अपडेट्स के साथ ही किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद (Fertilizer) और बीज (Seeds), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. यहां पर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा अपडेट आप पढ़ सकते हैं.
सिंधु जल संधि पर J&K के मंत्री बोले- हमें अपने पहाड़-दरिया, रियासत चाहिए

Agriculture News Today Live Updates 26th April: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सिंधु जल संधि पर जम्मू-कश्मीर के मंत्री बोले - हमें अपने पहाड़, दरिया और रियासत चाहिए
जम्मू-कश्मीर सरकार में मंत्री जावेद राणा ने लखनऊ में सिंधु जल संधि पर कहा कि सिंधु जल संधि की वजह से जम्मू-कश्मीर के लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है. दुर्भाग्य से हमारा इलाका सूखाग्रस्त इलाका है. सिंधु जल संधि में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय भी शामिल है, लेकिन मैं कहूंगा कि हमें इससे वह लाभ नहीं मिला जो हमें मिलना चाहिए था. हमें अपने अधिकार, अपने पहाड़, पानी, अपनी दरिया, अपनी रियासत मिलनी चाहिए. पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो जरदारी के बयानों पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान नेतृत्व के बेतुके बयान, जो अपने पैरों पर खड़ा नहीं है, जहां लोकतंत्र नहीं है. उनके बयान से क्या फर्क पड़ता है?"
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: On the Indus Water Treaty, J&K Minister Jawed Rana says, "... The people of Jammu and Kashmir have suffered the most due to the Indus Water Treaty. Unfortunately, our area is a drought-prone area... The Indus Water Treaty also includes the… pic.twitter.com/CmVbNSrLF0
— ANI (@ANI) April 26, 2025
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिल्ली में आंधी-बदली से सुहानी हुई शाम, गर्मी से मिली राहत
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में मौसम में बदलाव हुआ. लोगों को गर्मी से राहत मिली. वीडियो शांतिपथ से है.
#WATCH | दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में मौसम में बदलाव हुआ। लोगों को गर्मी से राहत मिली।
वीडियो शांतिपथ से है। pic.twitter.com/6HEGcX1ay0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2025
-
Posted By: रिजवान नूर खान
केंद्र सरकार से बातचीत से पहले SKM-KMM की बैठक, आंदोलन की रणनीति पर मंथन
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवम किसान मजदूर मोर्चा की लुधियाना के श्री रेरु साहिब गुरुद्वारा में साझा बैठक हुई एवम आंदोलन की आगामी रणनीति पर विस्तृत चर्चा कर के महत्वपूर्ण फैंसले लिए गए. किसान नेताओं ने बताया कि दोनों मोर्चों ने फैसला किया है कि केंद्र सरकार एवम किसान संगठनों के मध्य 4 मई को प्रस्तावित बैठक में पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों को शामिल न किया जाए क्योंकि 19 मई को जब बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में खत्म होने के बाद किसान नेता वापस मोर्चों पर जा रहे थे तो पंजाब सरकार ने सभी किसान नेताओं को धोखे से गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया एवम शम्भू व दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चों को हिंसात्मक तरीके से कुचलने का काम किया था. इसकी वजह से देश के किसानों में पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार के प्रति भारी रोष है. दोनों मोर्चों ने निर्णय लिया है कि यदि 4 मई की बैठक में पंजाब सरकार के प्रतिनिधि शामिल होंगे तो संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवम किसान मजदूर मोर्चा के प्रतिनिधि बैठक में भाग नहीं लेंगे, इस विषय में दोनों मोर्चों द्वारा केंद्र सरकार को एक पत्र भी भेजा जा रहा है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मध्य प्रदेश के मंदसौर में 3 मई को एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव होगी,
मध्य प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना ने कहा है कि आगामी 3 मई को मंदसौर में एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव आयोजित की जायेगी. मालवांचल सहित प्रदेश में कृषि और किसानों की समृद्धि के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं. सरकार द्वारा उन्नत फसलों और पशुपालन से किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. राज्य सरकार किसानों को सोलर पंप प्रदान कर बिजली के बिल के बोझ से मुक्त करने के लिए भी कार्य कर रही है. किसान, खेती की नई तकनीकों की जानकारी प्राप्त करें और नवाचारों से प्रेरणा लें. इस उद्देश्य से कृषि पर केन्द्रित कॉन्क्लेव आयोजित की जा रही है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
जब युवा राष्ट्र निर्माण में भाग लेते हैं तो देश तेजी से विकसित होता है - पीएम मोदी
आज 51,000 से ज़्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र मिले. पीएम मोदी ने कहा कि आज आपकी नई ज़िम्मेदारियाँ शुरू हो गई हैं. आपकी ज़िम्मेदारी देश की अर्थव्यवस्था, आंतरिक सुरक्षा को मज़बूत करना, आधुनिक बुनियादी ढाँचा विकसित करना और मज़दूरों के जीवन में मूलभूत बदलाव लाना है. आप अपने काम के प्रति जितने ईमानदार होंगे, उतना ही यह भारत की विकसित भारत यात्रा में सहायक होगा. जब युवा राष्ट्र निर्माण में भाग लेते हैं, तो राष्ट्र तेजी से विकसित होता है और वैश्विक मंच पर पहचान हासिल करता है। आज भारत के युवा अपनी कड़ी मेहनत और नवाचार के माध्यम से दुनिया को दिखा रहे हैं कि हमारे देश में कितनी अपार संभावनाएं हैं. हमारी सरकार हर कदम पर यह सुनिश्चित कर रही है कि देश के युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बढ़ते रहें.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
कृषि यांत्रिकरण योजना की सब्सिडी भुगतान प्रक्रिया की समीक्षा के निर्देश
बिहार के उप मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कृषि यांत्रिकरण योजनान्तर्गत अनुदान भुगतान की प्रक्रिया की समीक्षा कर आवश्यक संशोधन किया जाएगा. सीतामढ़ी और बक्सर में आयोजित किसान कल्याण संवाद एवं युवा किसान सम्मान समारोह के अवसर पर किसानों से सीधा संवाद के दौरान किसानों ने कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की नीतियों से जुड़े सुझाव और समस्याएं साझा कीं, जिन पर माननीय उप मुख्यमंत्री ने गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मीडिया को रक्षा अभियानों का सीधा प्रसारण न करने की सलाह, नियमों का पालन करने के निर्देश
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी मीडिया चैनलों को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही का सीधा प्रसारण न करने की सलाह जारी की है. सलाह में कहा गया है, "राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में, सभी मीडिया प्लेटफॉर्म, समाचार एजेंसियों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे रक्षा और अन्य सुरक्षा-संबंधी अभियानों से संबंधित मामलों पर रिपोर्टिंग करते समय अत्यधिक जिम्मेदारी का प्रयोग करें और मौजूदा कानूनों और विनियमों का सख्ती से पालन करें."
-
Posted By: Kisan India
SEA ने रिफाइंड पाम तेल पर आयात शुल्क बढ़ाने की मांग तेज की, घरेलू प्रोसेसरों को राहत दिलाने पर जोर
भारत में पाम तेल की बढ़ती आयात दरों से घरेलू प्रोसेसिंग इंडस्ट्री की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इसी चिंता को उठाते हुए सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन (SEA) ने सरकार से रिफाइंड पाम तेल पर मौजूदा 32.5% आयात शुल्क को बढ़ाकर 40% करने की मांग की है. SEA अध्यक्ष संजीव अस्थाना ने केंद्रीय खाद्य मंत्री को पत्र लिखकर कहा कि सस्ता तैयार माल देश के रिफाइनिंग सेक्टर पर सीधा असर डाल रहा है और घरेलू उद्योगों को बराबरी का मौका मिलना जरूरी है. इस बीच, कच्चे पाम तेल की खरीद भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में गिरावट के चलते फिर रफ्तार पकड़ रही है.
-
Posted By: Kisan India
गेहूं खरीद में 46% की छलांग, निजी व्यापार से यूपी में बढ़े दाम
देश में गेहूं खरीद ने इस साल जोरदार छलांग लगाई है. 24 अप्रैल तक 1.98 करोड़ टन गेहूं खरीदा जा चुका है, जो पिछले साल से 46% ज्यादा है. फसल की जल्दी कटाई, निजी व्यापारियों की बढ़ती खरीद और बेहतर दामों ने मंडियों में रौनक बढ़ा दी है. पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश में खरीद के आंकड़े रिकॉर्ड स्तर पर हैं, जबकि यूपी में निजी व्यापार के चलते किसानों को एमएसपी से ऊंचे दाम मिल रहे हैं. सरकार ने 31.27 मिलियन टन खरीद का लक्ष्य रखा है और उत्पादन भी रिकॉर्ड 115.43 मिलियन टन तक पहुंचने की उम्मीद है.
-
Posted By: Kisan India
15वें रोजगार मेले में पीएम मोदी ने बांटे 51 हजार नियुक्ति पत्र, बोले- युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 15वें रोजगार मेले में युवाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 51,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे. पीएम मोदी ने कहा कि आज का दौर भारत के युवाओं के लिए अभूतपूर्व अवसरों से भरा है. उन्होंने 'मेक इन इंडिया' और नए मैन्युफैक्चरिंग मिशन के जरिए रोजगार के नए रास्ते खोलने पर भी जोर दिया.
-
Posted By: Kisan India
एक राष्ट्र, एक चुनाव' से विकास को मिलेगी उड़ान: शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश में साल भर अलग-अलग चुनाव होते रहते हैं, जिससे विकास कार्य रुक जाते हैं. अगर 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' की व्यवस्था लागू होती है तो विकास की गति तेज होगी और सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग भी रुकेगा. उन्होंने सभी देशवासियों से मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस सपने को साकार करने की अपील की.
-
Posted By: Kisan India
भोपाल में पौधरोपण कर शिवराज सिंह चौहान ने दिया हरियाली बढ़ाने का संदेश, कृषि व स्टार्टअप में दिखाया नया रोजगार मार्ग
भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिदिन पौधरोपण के अपने संकल्प के तहत एक पौधा रोपकर धरती की हरियाली बढ़ाने का संदेश दिया. उन्होंने सभी नागरिकों से भी पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कृषि क्षेत्र में भी लगातार नए रोजगार के अवसर पैदा कर रहे हैं. 'मेक इन इंडिया' और 'स्टार्टअप इंडिया' जैसे अभियानों के माध्यम से युवा स्व-रोजगार की ओर अग्रसर हो रहे हैं. उन्होंने मेहनत, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कार्यों को पूरा करने का आह्वान किया ताकि हम सब मिलकर 'विकसित भारत' के सपने को साकार कर सकें.
-
Posted By: Kisan India
गोवा में नारियल की खेती को मिल रहा है नया रूप, 'फ्रेंड्स ऑफ कोकोनट ट्री' अभियान से जुड़ रहे हैं युवा
गोवा में नारियल की खेती अब पुराने तरीके से नहीं, बल्कि नए जमाने के अंदाज़ में हो रही है. राज्य सरकार ने 'फ्रेंड्स ऑफ कोकोनट ट्री' नाम का अभियान शुरू किया है, जिसमें किसानों और युवाओं को नारियल की खेती के लिए आधुनिक मशीनें और सुरक्षित पेड़ चढ़ाई तकनीक सिखाई जा रही है. यह पहल नारियल के पेड़ों को बचाने, खेती को आसान बनाने और उत्पादन बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. आज गोवा में हजारों किसान इससे जुड़कर बेहतर आमदनी की ओर बढ़ रहे हैं.
-
Posted By: Kisan India
छत्तीसगढ़ के किसानों को खेती के लिए मिलेगा 500 करोड़ का बिना ब्याज कर्ज
छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए इस खरीफ सीजन में बड़ी राहत की खबर आई है. राज्य सरकार ने खेती-किसानी के लिए 500 करोड़ रुपये का कर्ज देने की तैयारी कर ली है. यह राशि 1 लाख 33 हजार किसानों को जिला सहकारी बैंक के माध्यम से दी जाएगी, जिसमें 300 करोड़ नगदी और 200 करोड़ खाद-बीज जैसी जरूरी सामग्री के लिए आबंटित किए गए हैं. खास बात यह है कि यह कर्ज बिना ब्याज के मिलेगा, जिससे किसान बिना किसी आर्थिक दबाव के समय पर खेती की तैयारी कर सकें. सिंचित जमीन पर 60 हजार और असिंचित जमीन पर 45 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर कर्ज मिलेगा.
-
Posted By: Kisan India
शिवराज सिंह चौहान आज करेंगे रोजगार मेले का उद्घाटन, भोपाल के युवाओं को मिलेगा रोजगार
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल में कई अहम कार्यक्रमों में भाग लेंगे. सुबह 10:30 बजे वे समन्वय भवन, अपेक्स बैंक परिसर में आयोजित रोजगार मेला को संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मेले को वर्चुअली सुबह 11 बजे संबोधित करेंगे. इस राष्ट्रीय रोजगार मेले के तहत देशभर में 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे. भोपाल में आज 219 युवाओं को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति मिलेगी. यह आयोजन युवाओं के लिए नए अवसरों का दरवाजा खोलने वाला साबित हो सकता है.
-
Posted By: Kisan India
15 जून से पहले धान रोपाई पर सख्त रोक, किसानों पर सीधे होगी कार्रवाई
हरियाणा में जल संकट को देखते हुए प्रशासन ने 15 जून से पहले धान की रोपाई पर पूरी तरह रोक लगा दी है. अधिकारियों का साफ निर्देश है कि अगर कोई किसान तय तिथि से पहले धान लगाता है, तो उस पर जुर्माना लगेगा और फसल नुकसान की भरपाई भी खुद करनी होगी. पानीपत डीसी वीरेंद्र दहिया ने कहा है कि इस बार चेतावनी नहीं, बल्कि सीधी कार्रवाई होगी. कृषि विभाग, पटवारी और पुलिस की टीम मिलकर खेतों में निरीक्षण करेगी. यह कदम हरियाणा उप-भूमि जल संरक्षण अधिनियम 2009 के तहत उठाया गया है, ताकि गिरते जलस्तर को संभाला जा सके. किसानों से अपील है कि वे सामाजिक जिम्मेदारी समझें और नियम का पालन करें.
-
Posted By: Kisan India
आज 20 जिलों में लू की चेतावनी, कल से मौसम में बदलाव की संभावना
उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं, खासकर 25 अप्रैल को प्रदेश के कई जिलों में पारा 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. शनिवार को मौसम विभाग ने 20 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 26 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में मौसम में बदलाव आ सकता है. अगले कुछ दिनों में तेज हवाओं और बूंदाबांदी के साथ तापमान में गिरावट की संभावना है, जिससे लू के थपेड़ों से थोड़ी राहत मिल सकती है. लखनऊ में रविवार से पुरवा हवा चलेगी और सोमवार को गरज-चमक के साथ बारिश भी हो सकती है.
-
Posted By: Kisan India
रोजगार मेला: पीएम मोदी आज 51,000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति-पत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 26 अप्रैल को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के 51,000 से ज्यादा युवाओं को सरकारी विभागों में नियुक्ति-पत्र सौंपेंगे. यह 15वां राष्ट्रीय रोजगार मेला है, जो देश के 47 अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी नियुक्त युवाओं को संबोधित भी करेंगे. रोजगार सृजन को प्राथमिकता देने की सरकार की नीति के तहत यह पहल युवाओं को आत्मनिर्भर और राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है.
-
Posted By: Kisan India
टोंक कृषि उपज मंडी में किसानों का धरना चौथे दिन भी जारी, एसडीएम से वार्ता असफल
राजस्थान के टोंक जिले की कृषि उपज मंडी में किसानों का धरना चौथे दिन भी जारी है. किसान अपनी फसलों की तौल और भुगतान में हो रही देरी को लेकर लगातार मंडी परिसर में बैठे हैं. शुक्रवार को प्रशासन की ओर से एसडीएम मौके पर पहुंचे और किसानों से वार्ता की कोशिश की, लेकिन समाधान न निकलने के कारण बातचीत विफल रही. किसान मंडी में सुविधाओं की कमी, वजन में हेराफेरी और बकाया भुगतान जैसे मुद्दों को लेकर नाराज हैं और मांग कर रहे हैं कि जब तक उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं होता, वे आंदोलन जारी रखेंगे.
-
Posted By: Kisan India
1 मई से यूपी में शुरू होगा गन्ना सर्वे, सर्वे टीम के पहुंचने से पहले किसानों को मिलेगा SMS अलर्ट
उत्तर प्रदेश में 1 मई से गन्ना किसानों के खेतों का सर्वे शुरू होने जा रहा है, जो 30 जून 2025 तक चलेगा. किसानों को सर्वे टीम की जानकारी 3 दिन पहले SMS से मिलेगी. इस बार GPS आधारित HHC डिवाइस से सर्वे होगा, जिससे पारदर्शिता और सटीकता बनी रहेगी. किसानों को अपना घोषणा-पत्र ऑनलाइन भरना अनिवार्य है, वरना उनका सट्टा अगले पेराई सत्र में बंद हो सकता है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-NCR में अगले दो दिन और झुलसाएगी गर्मी, तापमान 43 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान
राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में गर्मी का कहर फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, 26 अप्रैल को अधिकतम तापमान 43°C और न्यूनतम 25°C तक जा सकता है. दोपहर के समय 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चल सकती हैं, जिससे हीटवेव जैसी स्थिति भी बन सकती है. 27 अप्रैल को भी हालात कुछ ऐसे ही बने रहेंगे. हालांकि हल्के बादल छाने और तापमान में मामूली गिरावट की संभावना है, लेकिन गर्मी से राहत फिलहाल दूर ही नजर आ रही है.