Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं बारिश तो कहीं गर्मी बढ़ने की संभावना जताई गई है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) को लेकर पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक, किसान मजदूर मोर्चा समेत कई संगठन पंचायतें और बैठकें कर रहे हैं. यहां पर एग्रीकल्चर से जुड़ी लाइव अपडेट्स के साथ ही किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद (Fertilizer) और बीज (Seeds), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. यहां पर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा अपडेट आप पढ़ सकते हैं.
Posted By: Rizwan Noor Khan
सिंधु जल संधि पर जम्मू-कश्मीर के मंत्री बोले - हमें अपने पहाड़, दरिया और रियासत चाहिए
जम्मू-कश्मीर सरकार में मंत्री जावेद राणा ने लखनऊ में सिंधु जल संधि पर कहा कि सिंधु जल संधि की वजह से जम्मू-कश्मीर के लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है. दुर्भाग्य से हमारा इलाका सूखाग्रस्त इलाका है. सिंधु जल संधि में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय भी शामिल है, लेकिन मैं कहूंगा कि हमें इससे वह लाभ नहीं मिला जो हमें मिलना चाहिए था. हमें अपने अधिकार, अपने पहाड़, पानी, अपनी दरिया, अपनी रियासत मिलनी चाहिए. पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो जरदारी के बयानों पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान नेतृत्व के बेतुके बयान, जो अपने पैरों पर खड़ा नहीं है, जहां लोकतंत्र नहीं है. उनके बयान से क्या फर्क पड़ता है?"
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: On the Indus Water Treaty, J&K Minister Jawed Rana says, "... The people of Jammu and Kashmir have suffered the most due to the Indus Water Treaty. Unfortunately, our area is a drought-prone area... The Indus Water Treaty also includes the… pic.twitter.com/CmVbNSrLF0
— ANI (@ANI) April 26, 2025