5 करोड़ केकड़े करते हैं इस आईलैंड की सड़कों पर कब्जा, जानें दिलचस्प कारण

हर साल इन केकड़ों के सफर के दौरान बड़ी संख्या में केकड़े गाड़ियों के नीचे आकर मारे जाते हैं. लेकिन क्रिसमस द्वीप की सरकार ने इस समस्या को हल करने के लिए कई कदम उठाए हैं.

Kisan India
Noida | Published: 3 Apr, 2025 | 02:55 PM

ऑस्ट्रेलिया के क्रिसमस द्वीप पर हर साल करोड़ों की संख्या में केकडे़ं नजर आते हैं, चाहे वह सड़क हो या फिर लोगों के घर. जब इनकी बड़ी यात्रा शुरू होती है, तो सड़कें लाल रंग से रंग जाती हैं. यहां केकड़ों का इतना बड़ा जमावड़ा होता है कि इंसान अपने घरों में लगभग कैद हो जाते हैं. आइए जानते हैं क्यों इस दौरान सरकार को सड़को पर गाड़ी चलाना बैन करना पड़ता है.

सड़कों के राजा

क्रिसमस द्वीप ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड राज्य में स्थित है. यह एक रहस्यमय द्वीप है, जहां हर साल लाखों लाल केकड़े सड़कों पर चलने लगते हैं. खास बात यह है कि ये केकड़े हर साल नवंबर से लेकर जनवरी तक प्रजनन के लिए जंगलों से भारतीय महासागर तक की यात्रा करते हैं. इस दौरान, सड़कों पर इन केकड़ों का कब्जा हो जाता है. यह दृश्य देखने के लिए दुनियाभर से पर्यटक यहां आते हैं.

केकड़ों की रोमांचक यात्रा

जब इन केकड़ों का प्रजनन का समय आता है, तो वे हर साल एक स्थान से दूसरे स्थान की ओर यात्रा करते हैं. यह यात्रा बहुत ही चुनौतीपूर्ण होती है क्योंकि इस दौरान केकड़े सड़कों, जंगलों और पहाड़ियों से होते हुए समुद्र तक पहुंचने की कोशिश करते हैं. खासकर जब ये केकड़े सड़कों पर होते हैं, तो सरकार सड़कों को बंद कर देती है ताकि इनकी यात्रा में कोई रुकावट न आए.

खतरे और सुरक्षा

पर एक और सच है, जो थोड़ा दुखद भी है. हर साल इन केकड़ों के सफर के दौरान बड़ी संख्या में केकड़े गाड़ियों के नीचे आकर मारे जाते हैं. लेकिन क्रिसमस द्वीप की सरकार ने इस समस्या को हल करने के लिए कई कदम उठाए हैं. वे सड़कों को बंद कर देती हैं और गाड़ियों की गति को नियंत्रित करने के लिए सख्त नियम बनाती हैं. कुछ जगहों पर इन केकड़ों के रास्ते में बड़ी-बड़ी दीवारें भी बनाई जाती हैं ताकि वे सुरक्षित तरीके से अपनी यात्रा पूरी कर सकें. सरकार के इन उपायों से केकड़ों की यात्रा सुरक्षित हो जाती है और उनकी संख्या में भी कमी नहीं आती.

इस अद्भुत द्वीप की खूबसूरती

क्रिसमस द्वीप का क्षेत्रफल 52 वर्ग मील है और यहां की आबादी लगभग 2000 है. लेकिन जब यह समय आता है, तो द्वीप के जंगलों और सड़कों पर लाखों केकड़े फैल जाते हैं. इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए हर साल दुनिया भर से लोग यहां आते हैं. यह द्वीप लाल केकड़ों के लिए एकदम उपयुक्त है. यही कारण है कि इन केकड़ों का यहां वास है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?