मोंट्रा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर E-27 नॉर्थ मार्केट में उतरा, इस्तेमाल से किसानों का 70% खेती खर्च बचेगा, देखें कीमत और फीचर्स

मोंट्रा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर्स के CEO हरीश प्रसाद ने कहा कि हमारे मोंट्रा इलेक्ट्रिक E-27 ट्रैक्टर देश के उत्तरी बाजारों में उपलब्ध हैं. किसान अब प्रोडक्टिविटी से समझौता किए बिना लेटेस्ट टेक्नोलॉजी अपना सकते हैं और साथ ही अपनी कुल ओनरशिप कॉस्ट को भी काफी कम कर सकते हैं.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 27 Nov, 2025 | 01:53 PM

दिग्गज इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर कंपनी मोंट्रा ने अपने नए इलेक्ट्रिक ट्रैक्ट E-27 को पेश किया है. यह ट्रैक्टर ARAI सर्टिफाइड होने के चलते ज्यादा भरोसेमंद होने के साथ ही इस्तेमाल में काफी किफायती है. कंपनी ने इसे उत्तर भारत के बाजारों में उतारा है. कंपनी का दावा है कि इसके इस्तेमाल से किसानों की खेती लागत 70 फीसदी घट जाएगी और 5 साल में किसान 10 लाख रुपये तक की बचत कर पाएंगे. यह ट्रैक्टर देश के 10 राज्यों में बिक्री के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने मोंट्रा ई-ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपये तय की है.

मोंट्रा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर E-27 लॉन्च

मुरुगप्पा ग्रुप के क्लीन मोबिलिटी ब्रांड मोंट्रा इलेक्ट्रिक ने आज EIMA एग्रीमैच इंडिया 2025 के 9वें एडिशन में मोंट्रा इलेक्ट्रिक E-27 के साथ उत्तरी बाजारों में अपनी एंट्री की घोषणा की. E-27 का लॉन्च भारत के साफ-सुथरी, ज्यादा कुशल और टेक्नोलॉजी से चलने वाली खेती की ओर बदलाव में एक अहम पल है. मोंट्रा इलेक्ट्रिक ई-ट्रैक्टर ने EIMA एग्रीमैच इंडिया 2025 में भारत के पहले ARAI सर्टिफाइड इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर E-27 के साथ उत्तर भारत के बाजारों में अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है.

खेत जुताई और माल ढुलाई में जबरदस्त

कंपनी ने आधिकारिक बयान में कहा कि मॉडर्न भारतीय खेती की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया E-27, हाई-एफिशिएंसी PMSM मोटर के ज़रिए 27 HP के बराबर पावर और 90 Nm का टॉर्क देता है. इससे खेत की जुताई, स्प्रेइंग और ढुलाई में लगातार बढ़िया परफॉर्मेंस मिलती है. यह ई-ट्रैक्टर 2WD और 4WD ड्राइवट्रेन ऑप्शन के साथ आता है, जिससे किसान अपनी मिट्टी और इलाके के हालात के हिसाब से सही कॉन्फिगरेशन चुन सकते हैं.

2.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है मोंट्रा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर

मोंट्रा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर E-27 में एडवांस्ड 22.37 kWh LFP प्रिज़्मैटिक-सेल बैटरी पैक लगभग 4.5 घंटे का रनटाइम देता है. इसे 2.15 घंटे का चार्जिंग टाइम में बेहतर सेफ्टी और अलग-अलग मिट्टी की जुताई के लिए पूरे दिन चलने की सुविधा देता है. E-27 ARAI सर्टिफाइड है, जो सेफ्टी, भरोसे और ओवरऑल परफॉर्मेंस के लिए कड़े नेशनल स्टैंडर्ड्स का पालन दिखाता है.

ट्रैक्टर की  720 किलो हाइड्रोलिक क्षमता

8F+2R साइड-शिफ्ट ट्रांसमिशन, डुअल-स्पीड PTO (540 और 1000 rpm), और 720 kg की मज़बूत हाइड्रोलिक लिफ्टिंग कैपेसिटी वाला यह ई-ट्रैक्टर बिना किसी एमिशन या ज़्यादा ऑपरेटिंग कॉस्ट के डीजल जैसी कैपेबिलिटी देता है. किफायती तौर पर E-27 ट्रैक्टर एक बड़ा फयदा देता है. डीजल की खपत न होने और कम मेंटेनेंस जरूरतों के साथ इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर ऑपरेटिंग कॉस्ट को 70 फीसदी तक कम कर सकते हैं, जिससे आम डीजल मॉडल की तुलना में लगभग 10 लाख रुपये की लाइफटाइम बचत होती है.

ई-ट्रैक्टर का शांत ऑपरेशन और काफी कम वाइब्रेशन ऑपरेटर के आराम को और बेहतर बनाता है, थकान कम करता है और लंबे समय तक सेहत में मदद करता है, जो भारत के बड़े खेती-बाड़ी करने वाले कर्मचारियों के लिए एक बहुत जरूरी फैक्टर है.

मोंट्रा ट्रैक्टर्स के सीईओ ने इसे खेती में बदलाव के लिए बड़ा कदम बताया

मोंट्रा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर्स के CEO हरीश प्रसाद ने कहा कि हमारे मोंट्रा इलेक्ट्रिक E-27 ट्रैक्टर के साथ उत्तरी बाजारों में विस्तार हमारे लिए एक अहम पड़ाव है और भारत के क्लीन-मोबिलिटी और खेती में बदलाव की दिशा में एक बड़ा कदम है. खेती ट्रैक्टरों का सबसे बड़ा कंज्यूमर है, जिससे बड़े पैमाने पर सार्थक सस्टेनेबिलिटी पाने के लिए इलेक्ट्रिफिकेशन जरूरी हो जाता है.

उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर E-27 क्लीन, आसान और भविष्य के लिए तैयार मोबिलिटी सॉल्यूशन बनाने के हमारे बड़े विजन को दिखाता है. भारत के खेतों में जीरो-एमिशन टेक्नोलॉजी लाकर हम सस्टेनेबल मोबिलिटी के अपने मिशन को देश की लंबे समय की पर्यावरण और आर्थिक प्राथमिकताओं के साथ जोड़ रहे हैं. किसान अब प्रोडक्टिविटी से समझौता किए बिना लेटेस्ट टेक्नोलॉजी अपना सकते हैं और साथ ही अपनी कुल ओनरशिप कॉस्ट को भी काफी कम कर सकते हैं.

देश के 10 राज्यों में मोंट्रा ई-ट्रैक्टर 10 लाख रुपये में उपलब्ध

E-27 अब 10 राज्यों में 17 डीलरशिप पर खरीदने के लिए उपलब्ध है. हमारे ई-ट्रैक्टर की कीमत 10.75 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. E-27 ट्रैक्टर के लॉन्च के साथ मोंट्रा इलेक्ट्रिक ने इलेक्ट्रिक कमर्शियल गाड़ियों और अब इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों में सस्टेनेबल मोबिलिटी में अपनी जगह मजबूत की है, जिससे भारत में सस्टेनेबल और भविष्य के लिए तैयार खेती का एक नया दौर शुरू हुआ है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 27 Nov, 2025 | 01:41 PM

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?

Side Banner

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?