कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि जब तक खुद खेत में नहीं उतरो, तब तक किसान की तपस्या को समझना मुश्किल है. मैं वही कर रहा हूं, जो किसान हर रोज करते हैं.
कृषि मंत्री ने किसानों को किया सलाम. कहा कि किसान देश के भोजन का आधार हैं, उनकी मेहनत को समझना और सम्मान देना हम सबका कर्तव्य है.
खेत में खुद ट्रैक्टर चलाते दिखे कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान. बोले- मैं सिर्फ मंत्री नहीं, एक किसान भी हूं और ये मेरा फर्ज है कमैं खेत की मिट्टी से जुड़ा रहूं.
कृषि मंत्री ने साफ कहा कि किसानों की मेहनत से ही देश का अन्न भंडार भरा जाता है. हमें उनकी तपस्या को समझना होगा और उन्हें सम्मान देना होगा.
कृषि मंत्री बोले कि मेरा काम सिर्फ नीति बनाना नहीं, किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना भी है. सरकार कागज पर नहीं, खेत की हकीकत में काम कर रही है.
टमाटर की खेती के लिए खुद खेत में बनाए बेड. बोले- अगस्त में बुआई शुरू होगी, तैयारी मैंने खुद की है क्योंकि असली योजना कागज नहीं, जमीन पर बनती है.