Today Weather: देश में इस वक्त मौसम का मिजाज बिल्कुल बदला-बदला नजर आ रहा है. कहीं दिन में गर्मी तो रात में ठंड का अहसास, तो कहीं लगातार हो रही बारिश से लोग परेशान हैं. उत्तर भारत में धीरे-धीरे सर्दी दस्तक दे रही है, वहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में अभी भी बारिश का सिलसिला थम नहीं रहा. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम में दिलचस्प बदलाव देखने को मिलेंगे. आइए जानते हैं राज्यवार मौसम का हाल.
दिल्ली-एनसीआर: दिन में धूप, रात में ठंड का अहसास
दिल्ली में फिलहाल मौसम पूरी तरह शुष्क है. सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस हो रही है, जबकि दिन के वक्त तेज धूप लोगों को गर्मी का एहसास करा रही है. सतही हवाएं न चलने की वजह से प्रदूषण भी तेजी से बढ़ रहा है. न्यूनतम तापमान करीब 18 डिग्री और अधिकतम 33 डिग्री तक पहुंच रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि दिवाली के बाद ठंड और बढ़ जाएगी.
उत्तर प्रदेश: शाम को बढ़ रही सर्दी
उत्तर प्रदेश में मौसम इन दिनों उतार-चढ़ाव भरा है. सुबह और शाम ठंडी हवाओं से सर्दी का अहसास बढ़ गया है, लेकिन दोपहर की धूप अब भी गर्म महसूस हो रही है. फिलहाल प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है और अगले 5 दिनों तक मौसम साफ रहने का अनुमान है. तापमान में धीरे-धीरे गिरावट जारी है और उम्मीद की जा रही है कि दिवाली के बाद ठंड का असर और तेज होगा.
बिहार: धूप और ओस का मिला-जुला असर
बिहार में इन दिनों आसमान साफ है, लेकिन सुबह और रात में ओस और कोहरा दिखने लगा है. पटना, दरभंगा, सिवान और बेगूसराय जैसे जिलों में दिन में हल्की गर्मी महसूस होती है, जबकि रात में तापमान 10 डिग्री तक गिर जाता है. मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन दिवाली तक बादलों की आवाजाही रह सकती है.
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड: बर्फबारी के संकेत
पहाड़ी राज्यों में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में अगले हफ्ते हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. वहीं, उत्तराखंड में भी चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. इससे ठंड तेजी से बढ़ सकती है. पहाड़ों में बढ़ती ठंड का असर जल्द ही मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा.
मध्य प्रदेश: बादलों के बीच ठंड की शुरुआत
मध्य प्रदेश में मानसून विदा हो चुका है, लेकिन कुछ जिलों में अभी भी हल्की बारिश देखने को मिल रही है. इंदौर और भोपाल में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक गिर गया है, जिससे हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिवाली तक तापमान में और गिरावट आएगी और राज्य में सर्दी पूरी तरह दस्तक दे देगी.
पश्चिम बंगाल: तटीय इलाकों में हल्की बारिश की उम्मीद
कोलकाता में पिछले चार दिनों से बारिश नहीं हुई है, लेकिन मौसम विभाग ने तटीय इलाकों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है. शनिवार और रविवार को हल्के बादल और बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. फिलहाल शहर का मौसम शुष्क है, लेकिन नमी बनी हुई है.
केरल: भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
दक्षिण भारत के केरल में बारिश का सिलसिला जारी है. तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और पथनमथिट्टा जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. कई इलाकों में हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
तमिलनाडु: बिजली-गर्जन के साथ बरसेगा पानी
तमिलनाडु के कई जिलों में अगले दो दिनों तक आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है. चेन्नई, मदुरै, तिरुनेलवेली और तंजावुर में गरज और बिजली के साथ मध्यम बारिश हो सकती है. पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों में भी हल्की वर्षा की संभावना बनी हुई है.