Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (All Big News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren
तालाब में मछलियों की मौत से दहशत में गांव वाले, मौके पर पहुंचे अधिकारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य में लगातार बारिश हो रही है और यह सिलसिला 13 जुलाई तक जारी रहने की संभावना है. वहीं, दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. हिमाचल प्रदेश में भी पिछले महीने से लगातार बारिश हो रही है. यहां भी अगले सोमवार तक येलो अलर्ट जारी है
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
खुले बाजार में गेहूं बेचने के लिए नई कीमत तय, इतना होगा रेट
खाद्य मंत्रालय ने आटा मिलों जैसे बड़े खरीदारों को खुले बाजार योजना (OMSS) के तहत गेहूं बेचने के लिए नई कीमत तय कर दी है. अब 2025-26 के लिए गेहूं का रिजर्व प्राइस 2550 रुपये प्रति क्विंटल होगा, जो इस सीजन के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2425 रुपये प्रति क्विंटल से थोड़ा ज्यादा है. पिछले वित्त वर्ष में सरकार ने OMSS के तहत गेहूं 2325 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बेचा था. यह गेहूं भारतीय खाद्य निगम (FCI) के पास मौजूद अतिरिक्त भंडार से दिया जाएगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पंजाब के रोपड़ में तालाब में मछलियों की मौत, दहशत में गांव वाले
पंजाब के रोपड़ जिले के निक्कू नांगल गांव के निवासियों में गुरुवार को तालाब में बड़ी संख्या में मरी हुई मछलियां तैरती मिलने के बाद दहशत फैल गई. मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने तालाब से पानी निकाला और मरी हुई मछलियों को इकट्ठा किया. बाद में, किसी भी स्वास्थ्य संबंधी खतरे से बचने के लिए मछलियों को जमीन के नीचे दफना दिया गया.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
बिहार में लोग 100 यूनिट फ्री बिजली से ज्यादा स्मार्ट मीटर से छुटकारा चाहते हैं: प्रशांत किशोर
जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में लोग 100 यूनिट फ्री बिजली से ज्यादा स्मार्ट मीटर से छुटकारा चाहते हैं. प्री-पेड के जरिए समाज से पैसे वसूले जा रहे हैं. मंत्री लोगों के घरों में प्रीपेड मीटर नहीं लगा है लेकिन प्रीपेड मीटर के आधार पर गरीब जनता की बिजली काटी जा रही है. 100 यूनिट बिजली फ्री मिले या ना मिले, बिजली का बिल गलत आ रहा है वो रुकना चाहिए और प्रीपेड की व्यवस्था खत्म होकर पोस्ट पेड की व्यवस्था शुरू होनी चाहिए.
राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि 15 वर्ष तेजस्वी यादव के मां-बाप की सरकार थी और वे खुद 3 साल तक बिहार के उपमुख्यमंत्री थे. 3 सालों में उन्होंने बिहार का क्या विकास किया है लोगों ने देखा है. सभी को पता है कि राजद के 15 साल के राज में बिहार में जंगलराज था. बिहार में कितना विकास हुआ यह एक-एक व्य़क्ति को मालूम है. किसी भी हालत में लोग बिहार में जंगल राज नहीं चाहते हैं.
#WATCH | समस्तीपुर, बिहार: जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "बिहार में लोग 100 यूनिट फ्री बिजली से ज्यादा स्मार्ट मीटर से छुटकारा चाहते हैं... प्री-पेड के जरिए समाज से पैसे वसूले जा रहे हैं। मंत्री लोगों के घरों में प्रीपेड मीटर नहीं लगा है लेकिन प्रीपेड मीटर के… pic.twitter.com/Rr4OG4II2p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हिमाचल प्रदेश में लहसुन की कीमत में गिरावट, किसानों को नुकसान
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के लहसुन किसानों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि देश के प्रमुख बाजारों में लहसुन की कीमतें लगातार गिर रही हैं. हालांकि, पिछले तीन वर्षों तक किसानों को लहसुन से अच्छी आमदनी होती रही थी, जिसके चलते इस बार उन्होंने बड़ी मात्रा में खेती की और स्टोर भी किया. लेकिन अप्रैल की कटाई के बाद कीमतें अब सिर्फ 25 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच अटकी हुई हैं. जबकि पिछले साल मंडी का लहसुन का रेट 110 से 255 रुपये किलो तक था.
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, किसानों को उम्मीद थी कि मॉनसून आने के बाद कीमतों में कुछ बढ़ोतरी होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मई और जून गुजर गए और अब जुलाई में भी कोई सुधार नहीं दिख रहा है. ऐसे में किसान लहसुन बेचने से कतरा रहे हैं. अब स्थिति ऐसी हो गई है कि जिले के रोंहत, जशवी, हलहान, शिल्लाई, टिम्ब्बी, सराहन, नाराग, मंगरह, नया-पंजोरे, राजगढ़, गिरिपुल, नोहरधार, सांगरा, हरिपुरधार, काफोटा और नैनिधार जैसी कई बस्तियों में हजारों टन लहसुन घरों व अस्थायी गोदामों में पड़े हुए हैं.
सिरमौर जिले में सालाना एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का लहसुन व्यापार होता है और यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है. लेकिन इस बार इतनी कम कीमतों के चलते किसान खेती का खर्च भी नहीं निकाल पाएंगे, मजदूरी तो दूर की बात है. कई किसान अब गंभीर नुकसान की आशंका जता रहे हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
किसानों ने पांडियारु-मोय्यर लिंक योजना के संशोधित संस्करण को लागू करने की मांग की
कोयंबटूर जिले में किसानों ने पांडियारु-मोय्यर लिंक योजना के संशोधित संस्करण को लागू करने की मांग की ताकि पश्चिम की ओर बहने वाली नदियों के पानी का उपयोग कोयंबटूर और तिरुपुर जिलों में किया जा सके. इस योजना में पांडियारु नदी का पानी मोय्यर नदी की ओर मोड़ने का प्रावधान है.
तमिलगा विवसायगल संगम द्वारा शुक्रवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान को सौंपी गई एक याचिका में, उन्होंने दावा किया कि संशोधित योजना वित्तीय रूप से भी व्यवहार्य विकल्प होगी और इसमें देरी नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि पश्चिमी तमिलनाडु का एक हिस्सा, जिसमें कोयंबटूर और तिरुपुर और इरोड का एक हिस्सा शामिल है, वर्षा छाया क्षेत्र में आता है. साथ ही, इस क्षेत्र के एक बड़े हिस्से में कोई सिंचाई योजना नहीं है. पांडियारु-पुन्नापुझा योजना के तहत नीलगिरी पहाड़ी क्षेत्र में पश्चिम की ओर बहने वाली नदियों का पानी तमिलनाडु की ओर मोड़ने के प्रस्ताव पर 60 वर्षों से अधिक समय से विभिन्न स्तरों पर चर्चा हो रही है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
झारखंड में बारिश से फसलों को नुकसान, किसान नहीं कर पा रहे खेती
झारखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते किसान समय पर धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, खेतों में जलभराव होने से बागवानी फसलों को नुकसान भी पहुंचा है.इससे किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है. वहीं, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (BAU) के विशेषज्ञों का कहना है कि यह स्थिति अभूतपूर्व है. ऐसा बहुत सालों बाद हो रहा है कि किसान बारिश होने के बजाए थमने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि पौधे तैयार करने और खेतों में उपयुक्त जल स्तर बनाए रखने का समय मिल सके.
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 80 फीसदी धान की रोपाई पारंपरिक विधि से की जाती है. जबकि 20 फीसदी के लिए DRS तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है. रांची जिले के पिथोरिया इलाके के किसान नकुल महतो ने कहा कि लगातार बारिश ने कई खेतों को जलमग्न कर दिया और बोए गए बीज नष्ट हो गए. जब बारिश रुकेगी, तब हमें फिर से बुवाई करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि बारिश से टमाटर, करेला, बैंगन और लौकी जैसी कई सब्जियों के बीज भी खराब हो गए हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर सलमान खुर्शीद का बड़ा बयान
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा चुनाव आयोग को बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभ्यास की अनुमति देने पर कहा कि प्रथम दृष्टया से यह एक अच्छा ऑर्डर है लेकिन इसके आगे सुप्रीम कोर्ट इस ओर क्या कदम उठाता है, यह आने वाले दिनों में पता चलेगा. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इतना कुछ किया है, इसका भी स्वागत होना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने एक दिशा-निर्देश देने का काम किया है और किसी भी समझदार व्यक्ति को स्वीकार करना चाहिए. चुनाव आयोग को अवश्य ही इस ओर ध्यान देते हुए तुरंत कुछ कार्रवाई करनी चाहिए.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
दिल्ली के शिक्षा परिदृश्य में सभी तरह के स्कूलों का योगदान: मंत्री आशीष सूद
दिल्ली के मंत्री आशीष सूद विवेकानंद स्कूल में पुरस्कार समारोह में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि दिल्ली के शिक्षा परिदृश्य में सभी तरह के स्कूलों का योगदान है चाहे वे प्राइवेट हों या सरकारी. हमारी सरकार का मानना है कि वो दौर चला गया जब दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों को दुश्मन की तरह देखा जाए. अगर पिछली सरकारों ने सरकारी स्कूलों की व्यवस्था अच्छी की होती तो प्राइवेट स्कूल को बच्चों को तलाशने में दिक्कत होती. विवेकानन्द जी के नाम पर चलने वाले इस स्कूल में जिस प्रकार से विवेकानन्द जी के भावनाओं और आदर्शों को ध्यान में रखकर बच्चों को पढ़ाई दी जाती है, हर साल 15-20 बच्चे NEET, IIT, JEE पास करते हैं ये बड़ी बात है. मैं सभी बच्चों, अभिभावकों और ऐसे स्कूलों का धन्यवाद करता हूं."
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मुख्यमंत्री ने नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा का दौरा किया, 94 फीसदी काम पूरा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का दौरा किया और निरीक्षण किया. उन्होंने चल रहे कार्यों की विस्तृत प्रगति की समीक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आज डी.बी. पाटिल नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की प्रगति की समीक्षा करने आए थे. 94 फीसदी काम पूरा हो चुका है. यह देश का सबसे आधुनिक हवाई अड्डा होगा.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का दौरा किया और निरीक्षण किया। उन्होंने चल रहे कार्यों की विस्तृत प्रगति की समीक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की।
मुख्यमंत्री ने कहा, "हम… pic.twitter.com/2rGPmzN1WR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
महाराष्ट्र में पशुपालन को मिला कृषि का दर्जा, 76 लाख परिवारों को होगा फायदा
महाराष्ट्र कैबिनेट ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पशुपालन को कृषि का दर्जा दे दिया है. अब डेयरी, मुर्गीपालन, बकरी और सूअर पालन जैसे काम करने वाले किसानों को खेती से जुड़ी सुविधाएं और फायदे मिल सकेंगे. पशुपालन मंत्री पंकजा मुंडे ने शुक्रवार को विधानसभा में इस फैसले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इसका मकसद ग्रामीण इलाकों में छोटे पशुपालकों को मदद देना है, न कि बड़े कमर्शियल फार्म या हैचरी को फायदा पहुंचाना. इसके साथ ही महाराष्ट्र देश का पहला राज्य है जिसने पशुपालन को कृषि का दर्जा दिया है. इससे पहले मछली पालन को कृषि का दर्जा दिया गया था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंकजा मुंडे ने विधानसभा में कहा कि इस फैसले से 76.41 लाख पशुपालक परिवारों को फायदा मिलेगा और पशुपालन से किसानों की आमदनी में करीब 7,700 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि जहां खेती राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (GSDP) में 12 फीसदी का योगदान देती है, वहीं पशुपालन क्षेत्र का योगदान 24 फीसदी है. अब वे पोल्ट्री फार्म, जिनमें 25,000 तक ब्रॉयलर या 50,000 तक लेयर मुर्गियां हैं, 45,000 क्षमता तक की हैचरी, 100 पशुओं तक की डेयरी, 500 तक बकरी/भेड़ और 200 सूअरों तक के फार्म को कृषि बिजली दरें मिलेंगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
ओडिशा के पुरी जिले में बर्ड फ्लू, लोगों में दहशत, मारी जाएंगी मुर्गियां
ओडिशा के पुरी जिले में बर्ड फ्लू का नया मामला सामने आया है, जिसके बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है. यह मामला तब सामने आया जब भोपाल की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सेक्योरिटी एनिमल डिजीज (NIHSAD) ने डेलंगा ब्लॉक के बड़ा अंकुला गांव से लिए गए सैंपलों में H5N1 वायरस की पुष्टि की. इसके बाद गांव को संक्रमण का केंद्र घोषित कर दिया गया और रोकथाम की प्रक्रिया शुरू हो गई. गांव के एक किलोमीटर दायरे को ‘संक्रमित ज़ोन’ घोषित करते हुए वहां मुर्गियों को मारने (क्लिंग) और इलाके को सैनिटाइज करने का काम चल रहा है.
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इस क्षेत्र में करीब 6,000 मुर्गियों को मारा जाएगा. गांव के 10 किलोमीटर के अंदर निगरानी बढ़ा दी गई है. पोल्ट्री दुकानों को बंद कर दिया गया है और मुर्गी से जुड़ी चीजों की आवाजाही पर सख्ती से रोक लगा दी गई है. सूत्रों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से गांव में मुर्गियों की अचानक मौत हो रही थी, लेकिन जांच के बाद 9 जुलाई को बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई. इसके बाद प्रशासन ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है.
वहीं. जिले के प्रशासन और मत्स्य एवं पशु संसाधन विकास विभाग (FARD) ने पांच रैपिड रिस्पॉन्स टीम (RRT) तैनात की हैं. ये टीमें मौके पर जाकर निगरानी कर रही हैं. साथ ही पोल्ट्री पालकों को जागरूक कर रही हैं और सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करवा रही हैं. संक्रमित इलाके में जिंदा मुर्गियों की सप्लाई पूरी तरह से रोक दी गई है. एक वरिष्ठ पशुपालन अधिकारी ने कहा कि संक्रमण केंद्र से 5 किलोमीटर के दायरे में सख्त निगरानी चल रही है और पोल्ट्री से जुड़ी सभी जगहों को सैनिटाइज किया जा रहा है. हम हर जरूरी कदम उठा रहे हैं ताकि बीमारी आगे न फैले.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
सब्जियों की कीमत में गिरावट, व्यापारियों को नुकसान
ड्राइवर संघ की हड़ताल के चलते भुवनेश्वर और कटक के सब्जी व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दाम बढ़ने की आशंका से व्यापारियों ने पहले ही ज्यादा सब्जी स्टॉक कर ली थी, लेकिन अब सप्लाई रुक जाने से माल ज्यादा हो गया है और उन्हें सब्जियां सस्ते दामों पर बेचनी पड़ रही हैं. कुछ दिन पहले तक मॉनसून के कारण सब्जियों के दाम ऊंचे थे, लेकिन शुक्रवार को हड़ताल के चलते दाम काफी गिर गए. क्योंकि दूसरे जिलों में सप्लाई रुक गई है. वहीं, जहां पहले परवल की कीमत 27 रुपये प्रति किलो थी, लेकिन अब थोक बाजार में उसे 20 रुपये किलो बेचा जा रहा है.
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, आम तौर पर भुवनेश्वर में रोजाना 50 से 60 ट्रक और कटक में 20 से 25 ट्रक सब्जी आती है. सब्जियां न सिर्फ इन दोनों शहरों के लिए, बल्कि पुरी, खोरधा, नयागढ़, गंजाम और कुछ हिस्सा ढेंकनाल, अंगुल और भद्रक तक भी जाती हैं. व्यापारियों का कहना है कि हड़ताल का असर कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से आने वाले सब्जी ट्रकों पर नहीं पड़ा है. दिक्कत यह है कि सब्जियां भुवनेश्वर आने के बाद दूसरी जिलों में भेजी नहीं जा पा रही हैं.
-
Posted By: Kisan India
लखीसराय प्रशासन का कांवरियों को तोहफा, टोल टैक्स और लाइसेंस फीस से मिलेगी पूरी छूट
श्रावणी मेले में कांवरियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लखीसराय जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. 11 जुलाई से 9 अगस्त 2025 तक कांवर यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को टोल टैक्स, प्रवेश शुल्क और व्यापारिक लाइसेंस फीस से पूरी छूट दी जाएगी. जिलाधिकारी मितलेश मिश्र ने आदेश जारी कर साफ किया है कि जिले भर में किसी भी कांवरिया वाहन या व्यापार से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई होगी. प्रशासन के इस फैसले से श्रद्धालुओं और व्यापारियों में खुशी है. मेला क्षेत्र में निगरानी टीमें भी तैनात रहेंगी ताकि व्यवस्था शांतिपूर्ण बनी रहे.
-
Posted By: Kisan India
अमरनाथ यात्रा में लुधियाना का श्रद्धालु लापता, जेड मोड़ ग्लेशियर में कूदा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
अमरनाथ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा सामने आया है. लुधियाना के श्रद्धालु सुरिंदर पाल अरोड़ा रेलपथरी के पास हाई एल्टीट्यूड सिकनेस से परेशान होकर जेड मोड़ ग्लेशियर में कूद गए. घटना के बाद SDRF, NDRF और सेना की टीमें तलाश में जुटी हुई हैं. बताया जा रहा है कि देर रात करीब 12:30 बजे वह अजीब व्यवहार करने लगे और रेलिंग पार कर ग्लेशियर में उतर गए. उनकी तलाश के लिए ड्रोन, डॉग स्क्वायड और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है. अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल की चोटियों पर बर्फबारी, मानसून बना कहर, अब तक 92 मौतें
हिमाचल प्रदेश में मानसून का असर तेज होता जा रहा है. लाहौल की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है, जिससे ठंडक बढ़ गई है. वहीं, कुल्लू और मंडी जैसे जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. अब तक 92 लोगों की जान जा चुकी है और 249 सड़कें ठप हैं. 463 ट्रांसफार्मर और 781 जल योजनाएं भी बाधित हैं. मंडी जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है जहां सड़कें, बिजली और पानी की व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है. प्रशासन राहत कार्य में जुटा है लेकिन मौसम की चुनौती अभी बनी हुई है.
-
Posted By: Kisan India
हरियाणा में किसानों के ट्यूबवेल होंगे सोलर, सीएम नायब सिंह सैनी ने दिए आदेश
हरियाणा के किसानों को बिजली की चिंता अब कम होने वाली है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की है कि राज्य के सभी कृषि ट्यूबवेल को सौर ऊर्जा से जोड़ा जाएगा. पंचकूला के रायवाली गांव में 300 एकड़ में सोलर प्लांट लगाने की तैयारी है, जिससे पूरे जिले को हरित ऊर्जा से सिंचाई का लाभ मिलेगा.
पीएम-कुसुम योजना के तहत पहले ही 1.58 लाख सोलर पंप लग चुके हैं, और इस साल 70 हजार और लगने हैं. इसके लिए 600 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है. सीएम ने कहा कि मंडियों, कॉलेजों और गोदामों की छतों पर भी सोलर पैनल लगाए जाएंगे ताकि कृषि कार्यों को सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा मिले.
-
Posted By: Kisan India
हरियाणा के बागवानी किसानों को राहत! मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना की अंतिम तारीख बढ़ी
हरियाणा के बागवानी किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना (MBBY) में फसल बीमा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख अब 31 जुलाई कर दी गई है. पहले यह समय सीमा 31 मई थी. इस फैसले से उन किसानों को राहत मिलेगी जो समय पर रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके थे. अब किसान सिर्फ 2.5 फीसदी प्रीमियम देकर अपनी सब्जी, फल और मसाले की फसलों को प्राकृतिक आपदाओं और खराब मौसम से होने वाले नुकसान से सुरक्षित कर सकते हैं. योजना में कुल 46 फसलें कवर की जाती हैं और मुआवजा सीधे किसान के खाते में ट्रांसफर होता है.
-
Posted By: Kisan India
भोपाल में शिवराज सिंह चौहान ने किया 16वें रोजगार मेले का शुभारंभ, बोले- मोदी का विजन देश के लिए वरदान
भोपाल में आयोजित 16वें रोजगार मेले का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का विजन आज भारत के लिए एक वरदान साबित हो रहा है. उनके कार्यकाल में देश ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है. शिवराज ने बताया कि अब तक 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके हैं, और यह मोदी सरकार के जनकल्याणकारी प्रयासों का नतीजा है. रोजगार मेले में युवाओं को नौकरी के कई नए अवसर दिए गए.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में गौपाल योजना के तहत अब बेसहारा गायों को हर महीने मिलेंगे 1200 रुपये
हिमाचल प्रदेश सरकार ने गौपाल योजना में बड़ा फैसला लेते हुए बेसहारा गायों के लिए मिलने वाली राशि को 700 रुपये से बढ़ाकर 1200 रुपये कर दिया है. यह नई व्यवस्था अगस्त 2025 से लागू होगी. राज्य में 276 गौ-सदन और गौ-अभयारण्य हैं, जहां 21 हजार से ज्यादा बेसहारा पशुओं की देखभाल हो रही है. पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने शिमला में गौ-सदन आयोग की बैठक के दौरान यह घोषणा की. सरकार का कहना है कि यह फैसला गायों की बेहतर देखभाल और गौ-सदनों की आर्थिक मजबूती के लिए लिया गया है. साथ ही राज्य के इन गौ-सदनों में बायोगैस प्लांट लगाने की भी योजना है.
-
Posted By: Kisan India
रोहतक के सीसर खास में ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत
हरियाणा के रोहतक जिले के गांव सीसर खास में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में किसान अनिल ऊर्फ काला की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई. वह अपने खेत में धान की रोपाई से पहले जमीन तैयार करने जा रहा था, तभी रास्ते में मोड़ पर ट्रैक्टर पलट गया. अनिल ट्रैक्टर के नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी जान चली गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड में स्मार्ट मीटर की रफ्तार तेज, अब तक 2 लाख से ज्यादा मीटर लगे
उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट सुविधा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. अब तक प्रदेश में दो लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं. यूपीसीएल प्रबंधन रोजाना 4000 स्मार्ट मीटर लगाने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है. आने वाले समय में 16 लाख उपभोक्ताओं के घरों और प्रतिष्ठानों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. इससे बिजली की रियल टाइम मॉनिटरिंग, बिलिंग में पारदर्शिता और दूरस्थ कनेक्शन-डिसकनेक्शन जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
-
Posted By: Kisan India
सीहोर में कार से सागौन की तस्करी, वन विभाग की कार्रवाई से घबराए तस्कर गाड़ी छोड़कर भागे
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में खटपुरा के जंगलों से सागौन की तस्करी का मामला सामने आया है. वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर पीछा कर एक सफेद कार से सागौन की लकड़ियां पकड़ीं. तस्कर वन अमले को देखकर कार छोड़कर फरार हो गए. कार से आठ नग सागौन की सिल्लियां बरामद की गई हैं, जिनकी कीमत लगभग आठ हजार रुपये आंकी गई है. आरोपियों की पहचान हो चुकी है और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.
-
Posted By: Kisan India
कूनो नेशनल पार्क में नामीबियाई चीता की मौत, शिकार के दौरान लगी गंभीर चोटें
मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान से एक दुखद खबर सामने आई है. 'प्रोजेक्ट चीता' के तहत नामीबिया से लाई गई मादा चीता 'नाभा' की शनिवार को मौत हो गई. वन विभाग के अनुसार, नाभा एक सप्ताह पहले शिकार के प्रयास में गंभीर रूप से घायल हो गई थी. उसके शरीर में कई हड्डियां टूट गई थीं और अंदरूनी चोटें भी थीं. इलाज के बावजूद उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ और अंततः उसकी जान चली गई. मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ हो सकेगी.
-
Posted By: Kisan India
कांवड़ यात्रा को देखते हुए सख्ती, मीट की दुकानें बंद, शराब की दुकानों पर पड़ा पर्दा
सावन की शुरुआत के साथ ही मुरादाबाद में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. कांवड़ मार्ग पर सभी मीट की दुकानें बंद करवा दी गई हैं, वहीं शराब की दुकानों को पर्दे से ढक दिया गया है. पुलिस ने होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों की किचन की भी जांच की, ताकि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भावना का सम्मान हो सके. एसपी सिटी ने खुद कई स्थानों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश जारी किए हैं.
-
Posted By: Kisan India
महिंद्रा ने रचा इतिहास, अमेरिकी किसानों ने खरीदे 3 लाख भारतीय ट्रैक्टर
भारतीय कंपनी महिंद्रा ने अमेरिका में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी ने अब तक अमेरिकी बाजार में 3 लाख ट्रैक्टर बेचकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने खुद इस ऐतिहासिक सफर को याद करते हुए बताया कि कैसे दशकों पहले एक पिकअप ट्रक पर पहला ट्रैक्टर लेकर अमेरिकी किसानों के बीच पहुंच बनाई गई थी. आज यही भरोसा कंपनी की पहचान बन गया है. महिंद्रा ने इसे "विश्वास और मेहनत की यात्रा" बताया है.
-
Posted By: Kisan India
सीएम भगवंत मान ने कहा-पंजाब के पास बांटने को एक भी बूंद अतिरिक्त पानी नहीं
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने साफ कहा है कि पंजाब के पास किसी भी और राज्य को देने के लिए अतिरिक्त पानी नहीं है. उन्होंने विधानसभा में कहा कि पंजाब ने देश को खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए अपनी नदियों और जमीन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया है. सिंधु जल संधि में बदलाव से पंजाब को 23 एमएएफ अतिरिक्त पानी मिल सकता है, जो राज्य के किसानों के लिए जरूरी है. मान ने कहा कि सरकार पानी की हर बूंद बचाने के लिए प्रतिबद्ध है और राज्य के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
-
Posted By: Kisan India
शहडोल में बारिश का कहर- पुजारी की मौत, घर में फंसे परिवार को SDRF ने 4 घंटे में किया रेस्क्यू
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. देवलौंद में एक कच्चा मकान गिरने से मंदिर के बुजुर्ग पुजारी की मौत हो गई. वहीं, ब्यौहारी क्षेत्र में एक घर में पानी भरने से 6 लोग फंस गए थे, जिन्हें SDRF ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला. बाणसागर डैम के गेट भी आज दोपहर 12 बजे खोलने की तैयारी है, प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है.
-
Posted By: Kisan India
मंडी-कुल्लू हाईवे पर तीन जगह भूस्खलन, रातभर फंसे रहे सैकड़ों लोग
हिमाचल के मंडी से कुल्लू जाने वाला नेशनल हाईवे भारी बारिश के कारण डयोड के पास तीन जगह भूस्खलन से बंद हो गया. रात करीब 12 बजे से हाईवे पर दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे रहे, जिसमें ट्रक, पर्यटक वाहन और बारात भी शामिल थी. सुबह तक मलबा हटाकर एक तरफा यातायात बहाल किया गया है. प्रशासन ने खराब मौसम में यात्रा न करने की अपील की है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड में बिना पंजीकरण चल रहे नशा मुक्ति केंद्र होंगे बंद, होगी सख्त कार्रवाई
उत्तराखंड सरकार अब बिना पंजीकरण के चल रहे नशा मुक्ति केंद्रों पर सख्त रुख अपनाने जा रही है. स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि ऐसे केंद्रों को बंद कर मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम के तहत जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिलों में निरीक्षण टीमें बनाई जाएंगी जो केंद्रों की जांच करेंगी. सरकार का लक्ष्य है राज्य को नशा मुक्त बनाना.
-
Posted By: Kisan India
गंगा में डूब रहे थे चार कांवड़ यात्री, एसडीआरएफ की सतर्कता से बची जान
हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान गंगा में डूब रहे चार यात्रियों को एसडीआरएफ की टीम ने समय रहते बचा लिया. ये घटनाएं कांगड़ा और प्रेमनगर घाट की हैं, जहां तीव्र बहाव में फंसकर यात्री डूबने लगे थे. मौके पर मौजूद टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाला. प्रशासन ने कांवड़ियों से केवल चिह्नित घाटों पर ही स्नान करने की अपील की है.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान के आदिवासी गांव में 78 साल बाद पहुंची बिजली
बारां जिले के सुदूर पहाड़ी गांव संवारा में आजादी के 78 साल बाद पहली बार बिजली पहुंची है. यहां रहने वाले सहरिया जनजाति के करीब 200 लोग अब अंधेरे से बाहर आ सके हैं. 40 घरों वाले इस गांव को 30 जून को बिजली से जोड़ा गया. जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि रात्रि चौपाल में मिली शिकायत के बाद 20-25 दिनों में काम पूरा कर लिया गया. अब पूरे जिले में 100% बिजली कनेक्शन हो चुका है.
-
Posted By: Kisan India
पशुपालन को मिला कृषि का दर्जा, महाराष्ट्र बना देश का पहला राज्य
महाराष्ट्र सरकार ने पशुपालन और पोल्ट्री को कृषि का दर्जा देकर ऐतिहासिक कदम उठाया है. इस फैसले से राज्य के करीब 3.75 करोड़ पशुपालकों को बिजली, टैक्स, कर्ज और सब्सिडी जैसी योजनाओं में बड़ा फायदा मिलेगा. अब ये किसान कृषि दर पर बिजली ले सकेंगे और सस्ते ब्याज पर लोन भी पाएंगे. सरकार को इससे 7000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय की उम्मीद है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड में हरेला में 5 लाख पौधों का होगा एक साथ रोपण
उत्तराखंड में हरेला पर्व को लेकर इस बार विशेष तैयारी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान किया है कि 16 जुलाई को पूरे राज्य में एक साथ 5 लाख पौधे रोपे जाएंगे. गढ़वाल में 3 लाख और कुमाऊं में 2 लाख पौधों का लक्ष्य रखा गया है. सीएम धामी ने इसे केवल त्योहार नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति आभार की अभिव्यक्ति बताया है. इस महाअभियान में ग्रामीणों से लेकर स्कूली बच्चों तक की भागीदारी सुनिश्चित की गई है. प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-एनसीआर में ई-कॉमर्स और सोशल मीडिया पर पटाखों की बिक्री पर रोक
दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की ऑनलाइन बिक्री पर सख्ती बढ़ा दी गई है. दिल्ली पुलिस ने ई-कॉमर्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि वे राजधानी में पटाखों की लिस्टिंग और डिलीवरी को तुरंत बंद करें. यह कदम वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए उठाया गया है. पुलिस ने सभी ऑनलाइन कंपनियों से कहा है कि वे दिल्ली के ग्राहकों के लिए पटाखों से जुड़ी किसी भी खरीदारी को ब्लॉक करें और सार्वजनिक सूचना जारी कर लोगों को इस प्रतिबंध की जानकारी दें.
साथ ही, दिल्ली के होटलों, बैंक्वेट हॉल और समारोह स्थलों को भी पटाखों के इस्तेमाल से बचने की सख्त चेतावनी दी गई है. सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली सरकार के पूर्व आदेशों का हवाला देते हुए पुलिस ने कहा है कि अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
-
Posted By: Kisan India
सीलमपुर में चार मंजिला इमारत ढही, 8 लोग मलबे से निकाले गए, कई अभी भी फंसे
शनिवार सुबह दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां जनता कॉलोनी में एक चार मंजिला इमारत अचानक भरभराकर ढह गई. अब तक मलबे से 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, जिनमें से 7 को जेपीसी अस्पताल और एक को जीटीबी अस्पताल भेजा गया है. लेकिन अभी भी कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. राहत और बचाव कार्य के लिए पुलिस, दमकल और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर जुटी हैं. स्थानीय लोग भी मलबा हटाने में सहयोग कर रहे हैं. घटना सुबह करीब 7:04 बजे घटी, जब लोग अपने घरों में सो रहे थे. प्रभावित परिवारों का कहना है कि हादसे के वक्त बिजली भी चली गई थी, जिससे घबराहट और अफरातफरी मच गई. प्रशासन राहत कार्य को तेज करने में जुटा है.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू, 14 अगस्त से होगा मतदाता सर्वेक्षण
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी जोर पकड़ चुकी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची को अपडेट करने का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है. 14 अगस्त से 29 सितंबर के बीच घर-घर जाकर मतदाता सर्वे और हस्तलिखित ड्राफ्ट तैयार किए जाएंगे. इस दौरान 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं को वोटर लिस्ट में शामिल किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी 14 अगस्त से शुरू होगी और 22 सितंबर तक चलेगी. वहीं प्राप्त आवेदनों की जांच 23 से 29 सितंबर तक की जाएगी. मतदाता सूची में सुधार के लिए अबकी बार ज्यादा पारदर्शिता और तकनीकी दक्षता के साथ तैयारी की जा रही है.
-
Posted By: Kisan India
देश में कपास का भंडार रिकॉर्ड स्तर पर, निर्यात में गिरावट से मंडी में हलचल
देश में कपास का उत्पादन और स्टॉक इस सीजन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CAI) के अनुसार, सितंबर 2025 के अंत तक कपास का अंतिम स्टॉक 55.59 लाख गांठ तक पहुंच सकता है, जो पिछले साल के मुकाबले 84 फीसदी ज्यादा है. हालांकि दूसरी ओर, निर्यात में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे किसान और व्यापारी दोनों चिंता में हैं. एक्सपोर्ट जहां पिछले साल 28 लाख गांठ था, वहीं इस बार महज 17 लाख गांठ तक सीमित रहने की उम्मीद है. वहीं, आयात दोगुना से ज्यादा बढ़कर 39 लाख गांठ होने का अनुमान है. यह स्थिति बाजार भाव और किसानों की आय पर असर डाल सकती है.
-
Posted By: Kisan India
सीएम योगी करेंगे पशु नस्ल विकास कार्यशाला का उद्घाटन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में पशु नस्लों के विकास को लेकर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे. यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुरू होगा, जिसमें पशुपालन से जुड़े विशेषज्ञ, वैज्ञानिक और अधिकारी हिस्सा लेंगे. कार्यशाला का उद्देश्य देशी नस्लों के संरक्षण, डेयरी क्षेत्र में उत्पादन बढ़ाने और पशुधन किसानों की आय को दोगुना करने पर फोकस करना है. मुख्यमंत्री इस दौरान प्रदेश सरकार की पशुधन नीति पर भी प्रकाश डाल सकते हैं.
-
Posted By: Kisan India
अहमदाबाद हादसे पर AAIB रिपोर्ट ने खोले एअर इंडिया के राज
अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की रिपोर्ट बताती है कि अमेरिकी विमानन एजेंसी एफएए ने एअर इंडिया को सात साल पहले एक अहम सलाह दी थी. यह सलाह बोइंग 737 विमानों के फ्यूल कंट्रोल स्विच के लॉकिंग फीचर से जुड़ी थी, जिसमें संभावित खतरे की ओर इशारा किया गया था. हालांकि, एअर इंडिया ने इसे केवल "सलाह" मानकर नजरअंदाज कर दिया. हादसे की जांच में सामने आया कि जिस विमान में यह दुर्घटना हुई, उसमें वही स्विच इस्तेमाल हुआ था. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि विमान में किसी खराबी की पुष्टि नहीं हुई.
-
Posted By: Kisan India
बिल गेट्स की बड़ी पहल- उत्तर प्रदेश में हाईब्रिड धान की खेती को देंगे बढ़ावा
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और दुनिया के मशहूर अरबपति बिल गेट्स अब भारतीय किसानों की मदद के लिए आगे आए हैं. उनके फाउंडेशन की मदद से कृषि विज्ञान केंद्र कोटवां में हाइब्रिड धान की 27 किस्मों पर रिसर्च का काम शुरू हो गया है. इस प्रोजेक्ट का मकसद है ऐसी धान की किस्में तैयार करना जो ज्यादा पैदावार देने के साथ-साथ सूखा, बाढ़ और मौसम की मार भी सह सकें. नर्सरी तैयार है और जल्द ही रोपाई शुरू होने जा रही है. यदि ये प्रयोग सफल होता है, तो इसका फायदा पूर्वांचल के हजारों किसानों को मिलेगा और इसे देशभर में फैलाया जा सकेगा. यह पहल साबित कर रही है कि टेक्नोलॉजी और रिसर्च के साथ खेती को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है.
-
Posted By: Kisan India
कोंकण और गोवा में 13 से 15 जुलाई तक झमाझम बारिश की संभावना
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, कोंकण और गोवा क्षेत्र में 13 से 15 जुलाई के बीच जोरदार बारिश की संभावना जताई गई है. मुंबई, रत्नागिरी और आसपास के तटीय इलाकों में तेज़ बारिश के कारण यातायात और सामान्य जनजीवन पर असर पड़ सकता है. भारी वर्षा के चलते लोकल ट्रेन सेवाएं भी धीमी पड़ सकती हैं और सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन सकती है.
-
Posted By: Kisan India
गुजरात में 17 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट, सौराष्ट्र-कच्छ में जलभराव की आशंका
गुजरात के सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात के इलाकों में 12 से 17 जुलाई तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, यह बारिश किसानों के लिए फायदेमंद हो सकती है, खासकर खरीफ फसलों की बुवाई और शुरुआती बढ़वार के लिए यह मौसम अनुकूल रहेगा.
-
Posted By: Kisan India
बिहार, झारखंड और ओडिशा में बारिश का दौर जारी, निचले इलाकों में जलभराव की आशंका
बिहार, झारखंड और ओडिशा में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में आज यानी शनिवार और 15-16 जुलाई को अच्छी बारिश के संकेत हैं. इस बारिश से जहां किसानों को राहत मिलेगी, वहीं शहरों में जलभराव और ट्रैफिक की समस्या खड़ी हो सकती है.
ओडिशा में अगले कुछ दिनों तक मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है. निचले इलाकों में पानी भरने का खतरा बढ़ गया है. स्थानीय प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है और लोगों से अपील की गई है कि वे जरूरत पड़ने पर ही घरों से निकलें. झारखंड में भी कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं तेज बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहाना हो गया है लेकिन सतर्कता भी जरूरी है.
-
Posted By: Kisan India
पंजाब के कई जिलों में गरज के साथ बारिश के आसार, किसानों को मिलेगी राहत
पंजाब के लुधियाना, पटियाला, होशियारपुर और आसपास के कई जिलों में शनिवार को गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, यह बारिश फसलों के लिए लाभदायक हो सकती है और खेतों की नमी बनाए रखने में मदद करेगी. किसानों के लिए यह बौछारें राहत लेकर आ सकती हैं.
हालांकि, शहरी इलाकों में जलभराव की समस्या भी सामने आ सकती है, जिससे यातायात और जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
-
Posted By: Kisan India
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का अलर्ट, पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह
जम्मू-कश्मीर में भी 14 से 17 जुलाई के बीच भारी बारिश, तेज हवाएं और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. इन दिनों पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और जलभराव जैसी स्थिति बन सकती है, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. मौसम विभाग ने प्रशासन को भी तैयारी रखने को कहा है ताकि आपात स्थिति में त्वरित राहत दी जा सके.
-
Posted By: Kisan India
हरियाणा और पंजाब में बारिश के आसार, गुरुग्राम से फरीदाबाद तक बदलेगा मौसम का मिजाज
हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में आज यानी शनिवार को बादलों की गर्जना और हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. खासकर गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल में मौसम बदला हुआ रहेगा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 13 जुलाई तक इन राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. इस बदलाव से अधिकतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश के दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-NCR में आज भी रहेंगे बादल, हल्की बारिश और उमस से मिलेगी मिली-जुली राहत
राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों जैसे नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में शुक्रवार को हल्की बारिश और धूप-छांव का खेल देखने को मिला. इससे तापमान थोड़ा गिरा जरूर, लेकिन उमस ने लोगों को परेशान कर दिया. मौसम विभाग ने शनिवार यानी आज के लिए भी मिलते-जुलते हालात का पूर्वानुमान जारी किया है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी या गरज के साथ फुहारें पड़ सकती हैं.
अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है जबकि वातावरण में नमी बनी रहेगी. तेज बारिश की संभावना फिलहाल नहीं है, लेकिन अगले कुछ दिनों तक यही मौसम बना रह सकता है. उमस और हल्की बारिश के इस दौर में लोगों को सावधानी बरतने और मौसम अपडेट पर नजर रखने की सलाह दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
देहरादून-मसूरी समेत कई इलाकों में भारी बारिश, आज भी अलर्ट जारी
उत्तराखंड के कई पहाड़ी जिलों में मानसून अपना असर दिखा रहा है. बीते 24 घंटे में देहरादून, मसूरी, नैनीताल, मुक्तेश्वर, हल्द्वानी और बागेश्वर में जोरदार बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार को भी इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है. खासकर नदी और नालों के किनारे रहने वाले लोगों को प्रशासन ने सतर्क रहने की सलाह दी है.
देहरादून और मसूरी में जगह-जगह जलभराव और भूस्खलन की सूचनाएं मिल रही हैं. पहाड़ी रास्तों पर फिसलन और पत्थर गिरने की घटनाओं के चलते यात्रा करने वाले पर्यटकों और आम लोगों को बेहद सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है. मौसम विभाग ने नैनीताल, बागेश्वर और मुक्तेश्वर में भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रशासन ने स्कूलों और अन्य जरूरी सेवाओं को अलर्ट मोड पर रखा है और बचाव दल तैनात किए गए हैं.
-
Posted By: Kisan India
100 से कम मरीजों वाली 30 आयुर्वेदिक डिस्पेंसरियां होंगी बंद, कुछ का होगा युक्तिकरण
हिमाचल प्रदेश में अब महीने में 100 से कम ओपीडी दर्ज करने वाली करीब 30 आयुर्वेदिक डिस्पेंसरियों को बंद किया जाएगा. यह फैसला संसाधनों के बेहतर उपयोग और आयुर्वेदिक सेवाओं को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से लिया गया है. सरकार ने तीन साल के आंकड़ों की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया है. जिन डिस्पेंसरियों में न डॉक्टर हैं, न भवन, उन्हें अन्य जगह समायोजित किया जाएगा. वहीं, ज्यादा ओपीडी वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त सुविधाएं दी जाएंगी. आयुष मंत्री यादवेंद्र गोमा ने बताया कि पूर्व सरकार ने बिना सुविधाओं के कई केंद्र खोल दिए थे, जिनका संचालन संभव नहीं हो पा रहा था.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में 184 सड़कें बंद, 792 जल योजनाएं ठप-14 जुलाई से फिर एक्टिव होगा मानसून
हिमाचल प्रदेश में मानसून की सुस्ती के बीच शनिवार और रविवार को हल्की बारिश के आसार हैं. हालांकि 14 जुलाई से मानसून दोबारा रफ्तार पकड़ सकता है. शुक्रवार शाम तक प्रदेश में 184 सड़कें, 111 बिजली ट्रांसफॉर्मर और 792 जल आपूर्ति योजनाएं बंद रहीं. मंडी ज़िला सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां 143 सड़कें और 175 जल योजनाएं ठप हैं. अब तक सीजन में बादल फटने, भूस्खलन और बाढ़ से 91 लोगों की जान जा चुकी है और कुल नुकसान 749 करोड़ के पार पहुंच चुका है. मौसम विभाग के अनुसार 14 से 17 जुलाई तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है.