15 अगस्त तक मछली पकड़ने पर प्रतिबंध, उल्लंघन करने पर 1 साल की जेल होगी

Agriculture News Today Live Updates 18th June: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

भारत मौसम विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि दिल्ली में 19 जून तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही गरज-चमक और बिजली गिरने की भी संभावना है. IMD ने 18 जून तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें लोगों को चेतावनी दी गई है कि वे thunderstorms और तेज हवाओं के चलते सतर्क रहें और जितना हो सके घर के अंदर ही रहें.

नोएडा | Updated On: 18 Jun, 2025 | 10:07 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिजवान नूर खान

    18 Jun 2025 07:30 PM (IST)

    तेंदूपत्ता श्रमिकों के लिए 21 जून को चरण पादुका योजना का शुभारंभ करेंगे सीएम

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 21 जून को जशपुर जिले के तपकरा में आयोजित कार्यक्रम में चरण पादुका वितरण योजना का प्रदेशव्यापी शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री इस मौके पर तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों की महिलाओं को चरण पादुका प्रदान करेंगे. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार का राज्य के तेंदूपत्ता संग्राहकों से किया गया एक और वादा पूरा होगा. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने संकल्प पत्र में चरण पादुका योजना को फिर से शुरू किये जाने का वादा किया था, जिसे पूर्ववर्ती सरकार ने बंद कर दिया था.

    छत्तीसगढ़ की संवेदनशील सरकार द्वारा पुनः शुरू की जा रही यह योजना राज्य के तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों की गरिमा और सुविधा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. इस योजना के क्रियान्वयन के लिए सरकार ने 40 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी है. यह योजना सीधे-सीधे राज्य के 12 लाख 40 हजार तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों की महिलाओं को लाभ पहुंचाएगी, जिन्हें चरण पादुका का निःशुल्क वितरण किया जाएगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    18 Jun 2025 07:15 PM (IST)

    नई फास्टैग वार्षिक पास योजना से आम आदमी को राहत मिलेगी- मंत्री सुमित गोदारा

    जयपुर: राजस्थान के मंत्री सुमित गोदारा ने नई फास्टैग वार्षिक पास योजना पर कहा, "भाजपा सरकार ने बहुत सारे विकास कार्य किए हैं, चाहे वह अटल बिहारी वाजपेयी के समय शुरू हुए राष्ट्रीय राजमार्ग का काम हो, नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद लगातार सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. ये बहुत बड़ी सुविधा अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी है, इससे आम आदमी को राहत मिलेगी और साथ ही परिवहन में आसानी होगी और इससे मिलने वाले राजस्व से देश में तेजी से काम होगा. इससे समय की भी बचत होगी."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    18 Jun 2025 06:55 PM (IST)

    यूपी के लखीमपुर खीरी ने एक महीने में 1030 तालाब बनाकर रिकॉर्ड बनाया

    उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले ने सिर्फ एक महीने में 1,030 तालाब बनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है. अधिकारियों ने बताया कि यह "शानदार उपलब्धि" 'हर गांव तालाब अभियान' के तहत हासिल की गई है. यह ग्रामीण विकास विभाग की जल संरक्षण के उद्देश्य से शुरू की गई एक विशेष पहल है. मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिषेक कुमार ने कहा, "हर गांव में तालाब अभियान न केवल जल संरक्षण की पहल है, बल्कि इसने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी गति देने का काम किया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    18 Jun 2025 06:45 PM (IST)

    15 अगस्त तक मछली पकड़ने पर प्रतिबंध, उल्लंघन करने पर 1 साल की जेल होगी

    मध्य प्रदेश के सागर जिले के कलेक्टर संदीप जी.आर. के आदेशानुसार वर्षा ऋतु के दौरान मछलियों की प्रजनन अवधि को ध्यान में रखते हुए मछलियों के संरक्षण हेतु मध्यप्रदेश नदीय मत्स्योद्योग अधिनियम के अंतर्गत 16 जून से 15 अगस्त तक की अवधि को बंद ऋतु क्लोज़ सीजन घोषित किया गया है. मत्स्य पालन विभाग के अनुसार, इस अवधि में वे सभी जल स्रोत जिनका संबंध किसी नदी से है या जो निर्दिष्ट जल की परिभाषा में आते हैं, उनमें मछली पकड़ना, विक्रय, विनिमय एवं परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. छोटे तालाब अथवा अन्य जल स्रोत, जो किसी नदी से जुड़े नहीं हैं, इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे. उक्त आदेश का उल्लंघन करने पर एक वर्ष तक का कारावास, पांच हजार रुपये तक का जुर्माना या दोनों से दंडित किया जाएगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    18 Jun 2025 06:29 PM (IST)

    यूपी के शामली में 30 कीटनाशक विक्रेताओं पर कार्रवाई

    शामली जिले में कृषि विभाग ने नियमों की अनदेखी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 कीटनाशक दवा विक्रेताओं के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए हैं. नियमों के उल्लंघन के साथ कुछ पेस्टीसाइड विक्रेता विक्रय का कार्य नहीं कर रहे थे. इससे पहले 15 दिन पूर्व भी 15 लाइसेंस रद्द किए गए थे. इन कीटनाशक दवा विक्रेताओं पर क्यो हुई कार्रवाई ये भी जान लेते हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    18 Jun 2025 06:13 PM (IST)

    यूपी में सरकारी भूमि पर बने मदरसे पर चला बुलडोजर

    यूपी के श्रावस्ती जिले में एक बार फिर अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई शुरु हो गई है. जिले में 105 मान्यता प्राप्त मदरसे हैं, जबकि 192 मदरसे बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं. प्रशासन द्वारा सरकारी जमीन पर बने अवैध मदरसों पर कार्रवाई की जा रही है. तस्वीरें मल्हीपुर थाना क्षेत्र में बने मदरसा इस्लामिया अरबिया अनवारुल उलूम की हैं, जिसे प्रशासन ने बुल्डोजर चलवाकर जमीदोज़ किया. 1960 में सरकारी ज़मीन पर बना यह मदरसा भारत-नेपाल सीमा से महज 7 किलोमीटर दूर मल्हीपुर थाना क्षेत्र में था. यह जनपद का सबसे बड़ा मदरसा था, जो सरकारी ज़मीन पर अवैध रूप से बना हुआ था. मदरसा ग्राम समाज की ज़मीन पर संचालित था, जिसके तहत कार्यवाही की गई है. प्रवीण कुमार यादव- SDM, श्रावस्ती ने कहा कि जनपद में अब तक 20 से अधिक अवैध मदरसों को बुल्डोजर से ढहाया जा चुका है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    18 Jun 2025 05:50 PM (IST)

    खंडवा में नागचून जलाशय पर बनेगा 8 मेगावाट का फ्लोटिंग सोलर प्लांट

    मध्य प्रदेश के खंडवा नगर निगम नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में एक बड़ी पहल करने जा रहा है. शहर के नागचून जलाशय पर 8 मेगावाट क्षमता का फ्लोटिंग सोलर प्लांट स्थापित करने की योजना बनाई गई है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना से नगर निगम को हर महीने लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की बिजली बचत होने की संभावना जताई जा रही है. परियोजना के बेहतर क्रियान्वयन और तकनीकी समझ के लिए नगर निगम की एमआईसी टीम ने हाल ही में ओंकारेश्वर में स्थापित विश्व के सबसे बड़े फ्लोटिंग सोलर प्लांट का निरीक्षण किया. नगर निगम आयुक्त प्रियंका राजावत ने बताया कि फ्लोटिंग सोलर प्लांट पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा बचत दोनों के लिहाज से बेहद उपयोगी साबित होगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    18 Jun 2025 05:40 PM (IST)

    महाराष्ट्र में कोरोना के 61 नए मामले सामने से हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग ने सतर्क रहने की सलाह दी

    महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 61 नए मामले सामने आए, जिसके बाद जनवरी से अब तक कुल मामलों की संख्या 2,169 हो गई, स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. नए मामलों में मुंबई में 19, ठाणे नगर निगम क्षेत्र में तीन, नवी मुंबई में दो, मीरा भयंदर में एक, पनवेल में दो, पुणे जिले में एक, पुणे शहर में 11, पिंपरी छिंचवाड़ में पांच, सतारा जिले में एक, सांगली जिले में एक, सांगली शहर में तीन, छत्रपति संभाजीनगर शहर में दो, नागपुर जिले में एक, नागपुर शहर में सात और वर्धा में दो मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जनवरी से अब तक 23,241 कोविड-19 जांच की गई हैं, जिसमें अब तक 1,695 मरीज ठीक हो चुके हैं. लोगों से सावधानी बरतने और मास्क लगाने की सलाह दी है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    18 Jun 2025 05:35 PM (IST)

    मध्य प्रदेश में राज्य स्तरीय गौशाला सम्मेलन 20 जून को होगा, ट्रैक्टर ट्रॉली वितरण होगा

    मध्य प्रदेश में राज्य स्तरीय गौ-शाला सम्मेलन का आयोजन 20 जून शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से मुख्यमंत्री निवास प्रांगण भोपाल में किया जायेगा. सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा पशुपालन एवं डेयरी विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल शामिल होंगे. सम्मेलन में प्रदेश के समस्त जिलों से शासकीय एवं अशासकीय गौ-शाला संचालकों एवं प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है.

    प्रमुख सचिव पशुपालन एवं डेयरी उमाकांत उमराव ने बताया कि सम्मेलन में गौ-शालाओं में गौवंश के व्यवस्थापन के लिए लगभग 50 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की जाएगी. आचार्य विद्यासागर जीव दया गौ-सेवा सम्मान योजना के अंतर्गत चयनित गौ-शालाओं एवं संस्थाओं को गौ-सेवा पुरूस्कार प्रदान किए जायेंगे.

    कार्यक्रम में डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया जाएगा. सम्मेलन में नवीन गौ-शालाओं को पंजीयन प्रमाण पत्र तथा म.प्र.गौ-संवर्धन बोर्ड एवं दयोदय महासंघ के सहयोग से हितग्राहियों को ट्रेक्टर ट्राली वितरण भी किया जाएगा. “पशुपालन के क्षेत्र में प्रदेश के बढ़ते कदम” विषय पर एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी होगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    18 Jun 2025 05:14 PM (IST)

    ओडिशा में तेज बारिश से कई हिस्सों में जलभराव, अगले 2-3 दिनों में तेज बारिश का अलर्ट

    भुवनेश्वर: IMD भुवनेश्वर की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा, "पिछले 24 घंटों में ओडिशा में 8-9 जगहों पर भारी बारिश हुई है. गंगीय पश्चिम बंगाल के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके कारण राज्य में 2-3 दिनों में अच्छी बारिश हो सकती है आने वाले 24 घंटों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 19 तारीख को सुंदरगढ़, क्योंझर, झारसुगुड़ा और संबलपुर में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    18 Jun 2025 05:00 PM (IST)

    नागपुर में खुलेगा देश का पहला नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर वन हेल्थ

    देश का पहला नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर वन हेल्थ नागपुर में खुल रहा है. इस पर नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर वन हेल्थ की डायरेक्टर डॉ प्रज्ञा यादव ने डीडी न्यूज के साथ बातचीत की है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    18 Jun 2025 04:40 PM (IST)

    साहित्य अकादमी ने 2025 के लिए बाल साहित्य, युवा पुरस्कार की घोषणा की

    साहित्य अकादमी ने बुधवार को अंग्रेजी लेखक अद्वैत कोटारी और हिंदी लेखिका पार्वती तिर्की सहित 23 लेखकों के नामों की घोषणा की, जिन्हें दो भाषाओं में प्रतिष्ठित युवा पुरस्कार मिलेगा. युवा पुरस्कार की घोषणा करते हुए अकादमी ने एक बयान में कहा, "साहित्य अकादमी के कार्यकारी बोर्ड ने आज अपने अध्यक्ष माधव कौशिक की अध्यक्षता में हुई बैठक में 23 लेखकों के चयन को मंजूरी दी, जिनका चयन संबंधित भाषा में तीन-तीन सदस्यों वाली जूरी द्वारा की गई सिफारिशों के आधार पर किया गया." इस साल डोगरी में कोई युवा पुरस्कार नहीं है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    18 Jun 2025 04:33 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में मानसून पहुंचा, भारी बारिश की संभावना

    दक्षिण-पश्चिम मानसून बुधवार को आधिकारिक रूप से उत्तर प्रदेश के दक्षिणी इलाकों में पहुंच गया. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह अपने सामान्य समय 13 जून से पांच दिन देरी से पहुंचा. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, मानसून ने सोनभद्र, बलिया, मऊ और गाजीपुर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की. पूर्वानुमान में अगले दो से तीन दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों में आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियों की भविष्यवाणी की गई है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    18 Jun 2025 04:26 PM (IST)

    मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि कच्चे तेल की कमी नहीं होगी - केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

    दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि कच्चे तेल की कमी नहीं होगी. पिछले 3 सालों में कीमतें बढ़ी नहीं, बल्कि घटी हैं. भारत एक ऐसा देश है जो पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाता, नवंबर 2021, मई 2022 और मार्च 2024 में तीन बार ऐसे मौके आए, हमने कीमतें कम कीं, इसलिए अब ये ऐसे ही रहें तो बेहतर होगा. मैं इसमें किसी व्यवधान की आशंका नहीं करूंगा, मुझे लगता है कि कीमतों में स्थिरता रहेगी."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    18 Jun 2025 04:13 PM (IST)

    बाढ़ नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे कार्य सुनिश्चित करें- जल संसाधन मंत्री सिलावट

    मध्य प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने निर्देश दिए हैं कि विभागीय अधिकारी वर्षा से पूर्व सभी बांधों का निरीक्षण करें एवं वर्षा से पहले ही आवश्यकतानुसार सुधार कार्य कर लिए जाएं. सभी बांधों के गेट का मेंटीनेंस कर उन्हें क्रियाशील स्थिति में रखा जाए. जल संसाधन मंत्री सिलावट ने मंगलवार को मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक में आगामी मानसून पूर्व तैयारियों एवं विभाग द्वारा संचालित जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम की समीक्षा की गई. प्रमुख अभियंता विनोद देवड़ा द्वारा वर्षा ऋतु से पूर्व बांधों की सुरक्षा और संभावित आपदा स्थितियों से निपटने संबंधी विभागीय योजना एवं विभाग द्वारा किए गए जल संरक्षण कार्यक्रमों की जानकारी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से दी गई. मंत्री ने निर्देश दिए कि जिला स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित कर 24 घंटे क्रियाशील किया जाए. निरीक्षण दल गठित कर नियमित मॉनीटरिंग हो और वर्षा काल के दौरान कोई भी अधिकारी बगैर सक्षम अधिकारी की अनुमति के मुख्यालय न छोड़े.

  • Posted By: Kisan India

    18 Jun 2025 03:35 PM (IST)

    चंडीगढ़ में आज कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की बैठक, पहली बार बतौर उपाध्यक्ष शामिल होंगे सीएम सैनी

    करीब दो साल बाद आज चंडीगढ़ में कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड (KDB) की अहम बैठक आयोजित हो रही है. इस बार बैठक खास है क्योंकि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी भी उपाध्यक्ष के रूप में पहली बार इसमें हिस्सा लेंगे. बैठक में धर्मनगरी के 48 कोस क्षेत्र के तीर्थों के विकास पर फैसले लिए जा सकते हैं. साथ ही ब्रह्मसरोवर के पास मेले के लिए बने मैदान को और बेहतर बनाने जैसे विषयों पर भी चर्चा की संभावना है.

    राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सांस्कृतिक मंत्री विपुल गोयल, मानद सचिव उपेंद्र सिंघल सहित 21 अधिकारी सदस्य, 10 गैर-अधिकारी सदस्य और अन्य संबंधित अधिकारी भी शामिल होंगे. पिछली बैठक वर्ष 2023 में हुई थी, और उस समय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बोर्ड के उपाध्यक्ष थे.

  • Posted By: Kisan India

    18 Jun 2025 03:20 PM (IST)

    21 जून को यमुना किनारे योग करेंगी सीएम रेखा

    दिल्ली में इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) खास अंदाज में मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता खुद यमुना तट पर योग करके दिन की शुरुआत करेंगी. उनके साथ सैकड़ों लोगों के शामिल होने की संभावना है. सरकार की ओर से राजधानी में कई बड़े सार्वजनिक योग कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है, जिनका मकसद योग के शारीरिक और मानसिक फायदों को लोगों तक पहुंचाना है.

  • Posted By: Kisan India

    18 Jun 2025 03:05 PM (IST)

    हिमाचल में जल्द पहुंचेगा मानसून, चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी

    हिमाचल प्रदेश में मानसून की पहली दस्तक अब बस कुछ ही दिनों की दूरी पर है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2-3 दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए हालात पूरी तरह अनुकूल हैं. प्रदेश में 4 दिन तक भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले सप्ताह में पूरे राज्य में रुक-रुक कर तेज बारिश होने की संभावना है.

  • Posted By: Kisan India

    18 Jun 2025 02:50 PM (IST)

    अगले 48 घंटे में पूरे बिहार में मानसून की दस्तक, तेज बारिश का अलर्ट

    बिहार में मानसून ने समय से दस्तक दे दी है, अगले 48 घंटों के भीतर पूरे राज्य में इसका विस्तार हो जाएगा. यह जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, पटना के मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने दी. उन्होंने कहा कि अगले 48 घंटे में पूरे बिहार में मानसून की एंट्री हो जाएगी. इस दौरान तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    18 Jun 2025 02:35 PM (IST)

    रोहतास BEO और लेखा सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

    बिहार के रोहतास BEO और लेखा सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. बिक्रमगंज से बड़ी खबर सामने आई है, जहां निगरानी विभाग की टीम ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) सुधीरकांत शर्मा और कार्यालय के लेखा सहायक सुभाष कुमार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    18 Jun 2025 02:19 PM (IST)

    अगले 48 घंटे में पूरे बिहार में मानसून की दस्तक, तेज बारिश का अलर्ट

    बिहार में मानसून ने समय से दस्तक दे दी है, अगले 48 घंटों के भीतर पूरे राज्य में इसका विस्तार हो जाएगा. यह जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, पटना के मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने दी. उन्होंने कहा कि अगले 48 घंटे में पूरे बिहार में मानसून की एंट्री हो जाएगी. इस दौरान तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    18 Jun 2025 02:10 PM (IST)

    किसानों को इनपुट सब्सिडी के रूप में प्रति क्विंटल 800 रुपये दे रहे हैं - सीएम माझी

    मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार ओडिशा के किसानों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि विभिन्न तरीकों से उनकी आय बढ़ाने के प्रयास जारी हैं. माझी यहां राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन 'कृषक शक्ति समावेश' को संबोधित कर रहे थे. माझी ने कहा, "किसानों के लिए भाजपा सरकार की चिंता इस बात से स्पष्ट है कि 12 जून, 2024 को नई सरकार के शपथ ग्रहण करते ही उसने किसानों को इनपुट सब्सिडी के रूप में प्रति क्विंटल 800 रुपये देने का फैसला किया."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    18 Jun 2025 01:53 PM (IST)

    पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक SAI केंद्र खोला जाए - केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी

    बाग़पत, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने गांधी विद्या इंटर कॉलेज में मिनी इनडोर स्टेडियम के उद्घाटन के अवसर पर कहा, "यह बहुत पुरानी संस्था है, इस विद्यालय की स्थापना 1953 में हुई थी. मुझे खुशी है कि यहां 53 लाख रुपये की लागत से बच्चों के लिए खेल सुविधाएं बनाई गई हैं. क्षेत्र के बच्चे भी इसका उपयोग कर सकेंगे. राज्य सरकार युवाओं के खेल लिए अथक प्रयास कर रही है, एक खेल विद्यालय तैयार किया गया है. कई खेलों को लक्षित किया जाएगा ताकि भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक में पदक जीतें. मेरा मानना ​​है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक SAI केंद्र भी खोला जाना चाहिए."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    18 Jun 2025 01:29 PM (IST)

    खरीफ सीजन में उन्नत खेती के लिए किसानों को वैज्ञानिकों ने दिए टिप्स

    मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के किसानों को खरीफ सीजन के लिए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक ने किसानों को सलाह दी है कि खाद और उर्वरक का प्रयोग सही मात्रा में करें. फसल की बुवाई के बाद खरपतवार नियंत्रण के लिए निराई-गुड़ाई करें. रासायनिक खरपतवार नाशक का उपयोग करें, लेकिन सावधानी से और निर्देशों का पालन करें. कीट और रोग प्रबंधन लिए उचित उपाय करें.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    18 Jun 2025 01:22 PM (IST)

    नया फास्टैग एनुअल पास लॉन्च होगा, वाहन मालिकों को 3000 रुपये में मिलेगा

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "हम 3,000 रुपये की कीमत वाला फास्टैग-आधारित वार्षिक पास पेश कर रहे हैं, जो 15 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा. एक्टिवेशन की तारीख से एक वर्ष या 200 यात्राओं तक के लिए वैध - जो भी पहले हो - यह पास विशेष रूप से गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए डिज़ाइन किया गया है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    18 Jun 2025 01:03 PM (IST)

    इस वर्ष भी सेब यूनिवर्सल कार्टन में बिकेगा- बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी

    हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा है कि इस वर्ष भी सेब यूनिवर्सल कार्टन में बिकेगा. रिकांगपिओ में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार यूनिवर्सल कार्टन को कड़ाई से लागू करेगी और इसकी अवहेलना करने वाले आढ़तियों व बागवानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    18 Jun 2025 12:25 PM (IST)

    पीलीभीत में धान की रोपाई शुरू, यूपी में कृषि गतिविधियों ने पकड़ी रफ्तार

    पीलीभीत जिले में धान की मुख्य फसल की रोपाई तेजी से शुरू हो गई है। किसान खेतों में पानी भरकर जुताई कर रहे हैं और उसके बाद मजदूरों द्वारा धान रोपा जा रहा है। हालांकि अभी मानसून नहीं आया है परंतु अगेती फसल तैयार करने के लिए किसान धान की रोपाई करने लगे हैं।

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    18 Jun 2025 12:25 PM (IST)

    संसद का सत्र तुरंत बुलाया जाना चाहिए- RJD नेता मनोज झा

    दिल्ली: RJD नेता मनोज झा ने प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के बीच टेली-वार्ता पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री के बयान पर कहा, "मैं सीधे तौर पर कहना चाहता हूं कि मैं अपने प्रधानमंत्री पर भरोसा करूंगा लेकिन बात अब बहुत आगे बढ़ गई है. डोनाल्ड ट्रंप ने 14-15 बयान दिए हैं. आज भी एक तरफ मिस्री जी ने वीडियो जारी किया और दूसरी तरफ मैं व्हाइट हाउस की ब्रीफिंग देख रहा हूं. दोनों में समन्वय, सामंजस्य की कमी है. इसलिए हम सब बार-बार कहते हैं कि संसद का सत्र तुरंत बुलाया जाना चाहिए. देश का एक स्वर अमेरिकी राष्ट्रपति तक जाना चाहिए."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    18 Jun 2025 12:10 PM (IST)

    बिहार में MSP पर दलहन-तिलहन की होगी खरीद, मूल्य अनिश्चितता से किसानों को राहत

    बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज कहा कि राज्य में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर दलहन-तेलहन की खरीद की जाएगी. इससे किसानों को बाजार मूल्य की अनिश्चितता से राहत मिलेगी. साथ ही राज्य में कृषि उत्पादन और मूल्य नियंत्रण में और अधिक पारदर्शिता लायी जाएगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    18 Jun 2025 11:56 AM (IST)

    बारिश से दिल्ली में डेंगू फैसले के खतरे से बचाव के लिए अभियान चलाने की तैयारी

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "देश को स्वस्थ रखने के लिए बाजरे से जुड़ना, योग का पालन करना, वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का पालन करना, ये सब हमारे लिए एक संपत्ति है, ये हमारी विरासत है, एक गौरवशाली इतिहास है. अगर हम इन सब बातों का पालन करेंगे तो हम अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं. कल भी जहां-जहां बारिश के बाद समस्याएं आईं, हमने उन सभी बिंदुओं पर संज्ञान लिया है और कार्रवाई शुरू की है, मुझे खुशी है कि मिंटो ब्रिज जैसी जगह नहीं भरी, यानी चीजें बेहतर होने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं." उन्होंने आगे कहा, "डेंगू के लिए विस्तृत तैयारियां की जाएंगी और जो भी अभियान चलाने की आवश्यकता होगी, वह नगर निगम के सहयोग से किए जाएंगे."

  • Posted By: Kisan India

    18 Jun 2025 11:40 AM (IST)

    झारखंड में मॉनसून की जबरदस्त एंट्री, 18-19 जून को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

    झारखंड में इस बार मॉनसून ज़ोरदार अंदाज़ में पहुंचा है. मौसम विभाग ने 18 और 19 जून को राज्य के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को मॉनसून ने राज्य के 18 जिलों को कवर कर लिया और अब अगले 1-2 दिनों में पूरे झारखंड में फैलने की उम्मीद है.

    रांची मौसम केंद्र के मुताबिक पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा और दुमका जैसे जिलों में 18 जून को तेज बारिश हो सकती है, जबकि 19 जून को कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, बोकारो, रामगढ़ और रांची में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और जरूरी एहतियात अपनाने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    18 Jun 2025 11:25 AM (IST)

    अमरनाथ यात्रा 2025- हेलिकॉप्टर सेवा बंद, यात्रा मार्ग नो-फ्लाइंग जोन घोषित

    अमरनाथ यात्रा 2025 को लेकर इस बार सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त कर दी गई है. इस बार 1 जुलाई से 10 अगस्त तक यात्रा मार्ग को नो-फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है. यानी अब तीर्थयात्रियों को पवित्र गुफा तक हेलिकॉप्टर से जाने की अनुमति नहीं होगी. उन्हें पैदल, टट्टू या पालकी से ही यात्रा करनी होगी. सरकार ने यह फैसला पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद एहतियातन लिया है. ड्रोन, यूएवी, और गुब्बारों जैसी सभी हवाई गतिविधियों पर भी पूरी तरह रोक लगाई गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिश पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने यह कड़ा कदम उठाया है, ताकि यात्रा पूरी तरह सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके.

  • Posted By: Kisan India

    18 Jun 2025 11:10 AM (IST)

    उत्तराखंड में आज फिर बरसेंगे बादल, बागेश्वर-पिथौरागढ़ में भारी बारिश का अलर्ट

    उत्तराखंड में मानसून अब अपने पूरे तेवर में है. बीते कुछ दिनों से जहां रुक-रुककर बारिश हो रही थी, वहीं आज मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. खासकर बागेश्वर और पिथौरागढ़ में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है, जिनकी रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. इससे निचले इलाकों में जलभराव और पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा बढ़ सकता है. वहीं, देहरादून, हरिद्वार और उत्तरकाशी जैसे इलाकों में आज बादल छाए रहेंगे और तापमान में गिरावट आएगी, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी.

  • Posted By: Kisan India

    18 Jun 2025 10:55 AM (IST)

    बिहार में मॉनसून ने दी दस्तक, पूर्वी जिलों में मूसलाधार बारिश से बदला मौसम का मिजाज

    बिहार में दो दिन की देरी के बाद आखिरकार मॉनसून ने अपनी आमद दर्ज करा दी है. खासकर पूर्वी जिलों में जोरदार बारिश के साथ मौसम पूरी तरह बदल गया है. नालंदा, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर से लेकर गया और बेगूसराय तक बादलों की गड़गड़ाहट, तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश ने लोगों को चौंका दिया है. लेकिन बारिश के इस स्वागत के बीच दुखद खबर यह है कि आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की जान भी चली गई है. वहीं मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

  • Posted By: Kisan India

    18 Jun 2025 10:40 AM (IST)

    CM फडणवीस बोले – हादसे से पहले ही घोषित किया गया था इंद्रायणी नदी का पुल 'खतरनाक'

    पुणे जिले के मावल में इंद्रायणी नदी पर बना सौ साल पुराना लोहे का पैदल पुल 16 जून की रात भारी बारिश और भीड़ के दबाव से अचानक गिर गया, जिसमें अब तक 4 लोगों की मौत और 51 से ज्यादा लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि यह पुल पहले ही खतरनाक घोषित किया जा चुका था और वहां चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए थे.

    हादसे वाली जगह पर नया पुल बनाने का काम पहले से ही शुरू हो चुका है. फिलहाल मौके पर NDRF की दो टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. वहीं, मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें रत्नागिरी और रायगढ़ रेड अलर्ट पर हैं, जबकि मुंबई, पुणे, ठाणे, सतारा और नासिक समेत कई जिले ऑरेंज अलर्ट में शामिल हैं.

  • Posted By: Kisan India

    18 Jun 2025 10:26 AM (IST)

    राजपुरा हाईवे पर तेल से भरे टैंकर में लगी आग, चालक की बहादुरी से बचीं कई जानें

    पंजाब के राजपुरा-अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक रिफाइंड तेल से भरे टैंकर के केबिन में अचानक भीषण आग लग गई. टैंकर तेज़ रफ्तार में था, लेकिन ड्राइवर ने बिना घबराए ट्रक रोककर सबसे पहले खुद को सुरक्षित बाहर निकाला और फिर सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बचा लिया. चश्मदीदों के मुताबिक आग इतनी तेज थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पल भर में जलकर राख हो गया, लेकिन टैंकर में भरा तेल सुरक्षित बच गया. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और हाईवे पर कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया.

  • Posted By: Kisan India

    18 Jun 2025 10:25 AM (IST)

    आगरा में आम से लदी मैक्स पलटी, भीषण हादसे में 4 की मौत, 1 की हालत नाजुक

    आगरा के ट्रांसयमुना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. फिरोजाबाद की ओर से आम भरकर आ रही मैक्स गाड़ी अचानक शाहदरा फ्लाईओवर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में सड़क किनारे टहल रहे तीन लोग और गाड़ी का चालक बुरी तरह से दब गए. मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    18 Jun 2025 10:23 AM (IST)

    ईरान से युद्ध के हालात के मद्देनजर इजराइल में भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी

    ईरान के साथ युद्ध के हालात को देखते हुए इजराइल में भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. तेल अवीव में स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और इजराइली होम फ्रंट कमांड द्वारा सुरक्षा सलाह का सख्ती से पालन करने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    18 Jun 2025 09:56 AM (IST)

    मेघालय, पश्चिम बंगाल झारखंड और ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट

    मौसम विभाग ने मेघालय, पश्चिम बंगाल झारखंड और ओडिशा में आज भारी बारिश होने की संभावना जताई है. राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के एनसीआर क्षेत्र में शनिवार तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए पूरे क्षेत्र में मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है.

Agriculture News Today Live Updates : केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी बढ़ा (MSP Hike) दी है.  देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून (Monsoon Rain) समय से करीब हफ्ते भर पहले केरल पहुंच चुका है. इसके चलते देशभर में तेज बारिश देखी जा रही है.  पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से लेकर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.

Published: 18 Jun, 2025 | 07:06 AM