हरियाणा में अवैध तरीके से स्टॉक की गई 9000 बोरी सब्सिडी वाली यूरिया जब्त

Agriculture News Today Live Updates 19th June: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

भारत मौसम विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि दिल्ली में 19 जून तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही गरज-चमक और बिजली गिरने की भी संभावना है. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान, ओडिशा समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में मॉनसून पहुंच गया है. आज यूपी, बिहार में तेज गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

नोएडा | Updated On: 19 Jun, 2025 | 11:13 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Jun 2025 07:10 PM (IST)

    राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

    राजस्थान सरकार में मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि हमें इस प्लांट समेत दूसरे प्लांट्स को लेकर शिकायतें मिली थीं कि जो SSP बनाया जा रहा है, जिसका सरकार प्रचार कर रही है और जिसके 50 किलो के बैग पर 388 रुपये की सब्सिडी भारत सरकार द्वारा दी जाती है ताकि यह(SSP) DOP का एक विकल्प बने, उसकी गुणवत्ता बेकार है. हमारी व्यापारियों को लेकर कोई दुर्भावना नहीं है. हम किसी व्यापारी के खिलाफ नहीं हैं. सरकार तो इसे (SSP) प्रमोट करना चाहती है, इन्हें(व्यापारियों को) मजबूत करना चाहती है ताकि हमारे देश का SSP ज्यादा से ज्यादा किसानों को मिले और DOP का विकल्प मिले. DOP का ज्यादातर आयात किया जाता है और हम इसका खुद का विकल्प तैयार कर रहे हैं. हम सभी फैक्ट्रियों को देखेंगे और सभी व्यापारियों से हमारा निवेदन है कि आप ऐसा(मिलावट) ना करें.  हमने नमूने ले लिए हैं. नमूनों की जांच होगी और यदि अमानक नमूने पाए जाते हैं तो मुकदमा दर्ज करके उसकी जांच होगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Jun 2025 06:55 PM (IST)

    कर्नाटक में किसानों ने सड़क पर फेंका टमाटर, कीमत में गिरावट से हैं नाराज

    कर्नाटक के मैसूरु और आसपास के इलाकों में टमाटर की कीमतों में भारी गिरावट ने किसानों को परेशान कर दिया है. बुधवार को हालात इतने खराब हो गए कि कई किसानों को अपना टमाटर सड़क किनारे और एपीएमसी यार्ड में फेंकना पड़ा. शुरुआत में कुछ समय तक थोक में टमाटर की खरीद हुई, जिससे थोड़ी राहत मिली, लेकिन जल्दी ही कीमतें घटकर 12 से 15 रुपये प्रति किलो के बीच पहुंच गईं. थोक में खरीद होने पर किसान इसे 8 रुपये प्रति किलो तक बेचने को भी तैयार थे. लेकिन जब आपूर्ति मांग से ज्यादा हो गई, तो कीमतें और गिर गईं और कई किसानों को भारी नुकसान उठाकर अपना टमाटर फेंककर घर लौटना पड़ा.बर्दनापुरा नागराज, जो ‘रैथा मित्रा’ नाम की किसान उत्पादक कंपनी के जिला सचिव हैं, ने कहा कि एक एकड़ में टमाटर की खेती पर लागत 60,000 से 1 लाख रुपये तक आती है, जो खेती के तरीके और इनपुट लागत पर निर्भर करता है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Jun 2025 06:35 PM (IST)

    ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर की दिल्ली सचिवालय में CM रेखा गुप्ता से मुलाकात

    दिल्ली सचिवालय में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से मुलाकात के बारे में दिल्ली मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मिलने के लिए आए. वो जो NGO के माध्यम से बहुत सारे सर्विसेज कर रहे हैं उस पर चर्चा हुई और साथ ही 100 दिन में हमारी सरकार अभूतपूर्व काम करने में कायम हुई. हमने उनको इसकी भी पुस्तिका दी. वो बहुत सरप्राइज हुए हैं कि 100 दिन में इतने काम किए जा सकते हैं. उन्होंने अपने अनुभव सीएम को बताए. उन्होंने ये बताया कि वह कैसे मोदी जी के विजन से प्रभावित होते हैं, जो भारत का दोस्त है वो हर किसी का दोस्त बनता जा रहा है और जो भारत का दुश्मन है वो पूरे दुनिया का दुश्मन बनता जा रहा है. बहुत अच्छी बैठक रही.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Jun 2025 06:20 PM (IST)

    पीएम मोदी के बिहार दौरे पर चिराग पासवान का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

    पीएम मोदी के बिहार दौरे पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की प्राथमिकता में जिस तरीके से बिहार दिखता है ये दर्शाता है कि विकसित बिहार बनाने के लक्ष्य को लेकर पीएम मोदी कितने गंभीर हैं और जब-जब पीएम बिहार आए हैं तब-तब बिहार को हजारों-करोड़ों की सौगात देकर गए हैं और ये ऐसी सौगात है जो धरातल पर देखती है. कल पीएम मोदी का आना पुन: विकसित बिहार की नींव को मजबूत करने के उद्देश्य के साथ है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Jun 2025 06:10 PM (IST)

    तमिलनाडु के थंजावुर जिले में फसल की कटाई पूरी, अब तक 70,000 टन धान की खरीदी

    तमिलनाडु के थंजावुर जिले में गर्मी की धान की फसल की कटाई अब लगभग पूरी हो चुकी है. किसानों ने बताया कि इस बार फसल ठीक-ठाक हुई है, लेकिन उम्मीद से थोड़ी कम है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, तमिलनाडु सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन (TNCSC) ने अब तक 70,000 टन धान की खरीद की है. कृषि और किसान कल्याण विभाग के अनुसार, इस साल गर्मी के सीजन में जिले में 45,000 एकड़ में धान की खेती हुई, जो सामान्य सीजन की तुलना में 7,500 एकड़ ज्यादा है. मार्च 31 तक बोई या रोपी गई धान को गर्मी की फसल माना जाता है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Jun 2025 05:55 PM (IST)

    25,192 छोटे और सीमांत किसानों को 60.53 करोड़ रुपये की कृषि मशीन वितरित

    कृषि उत्पादन बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए आंध्र प्रदेश सरकार ने ‘फार्म मशीनीकरण योजना 2024–25’ के तहत 25,192 छोटे और सीमांत किसानों को 60.53 करोड़ रुपये की कृषि मशीनरी वितरित की है. इस योजना में किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी दी गई है. यह योजना खासतौर पर वास्तविक किसानों को सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई है. इसका औपचारिक शुभारंभ बुधवार को अमरावती में कृषि निदेशक दिल्ली राव ने प्रतीकात्मक चेक जारी कर किया

    यह वितरण ‘सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मशीनीकरण (SMAM)’ के दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया. लाभार्थियों का चयन करषक पोर्टल के माध्यम से किया गया, जिसमें वेबलैंड और ई-क्रॉप डेटा से सत्यापन किया गया. आदिवासी किसानों का सत्यापन ‘गिरि भूमि’ पोर्टल के जरिए हुआ. उन किसानों को प्राथमिकता दी गई, जिन्होंने पिछले पांच वर्षों में कोई कृषि उपकरण नहीं लिया था.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Jun 2025 05:40 PM (IST)

    CM मोहन चरण माझी ने 300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया

    मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार को बलांगीर जिले में 300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. 'कृषक शक्ति समावेश' कार्यक्रम में बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को सशक्त बनाने के लिए हर तरह की मशीनरी और तकनीकी सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, "चुनाव के दौरान हमने यह वादा किया था कि हम राज्य के लाखों किसानों को उनकी मेहनत का सही मोल दिलाएंगे. आज हम उस वादे को पूरा कर रहे हैं." बलांगीर की राजनीतिक भागीदारी पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि इस जिले से दो मंत्री ओडिशा कैबिनेट में शामिल हैं. उन्होंने कहा, "अब यह सिर्फ डबल इंजन नहीं, बल्कि ट्रिपल इंजन वाली सरकार है. बलांगीर में विकास तीन गुना रफ्तार से हो रहा है और यह रफ्तार आगे भी जारी रहेगी. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि ओडिशा की 60 फीसदी से ज्यादा आबादी कृषि और उससे जुड़े क्षेत्रों पर निर्भर है. मई तक राज्य के किसानों को 78,681 कृषि उपकरण दिए जा चुके हैं. इसके अलावा 459.68 करोड़ रुपये की सब्सिडी सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jun 2025 05:40 PM (IST)

    अजमेर में कॉटन गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

    अजमेर के बिजयनगर-ब्यावर मार्ग पर केकड़ी रोड स्थित एक कॉटन गोदाम में बुधवार रात भीषण आग लग गई. आग से लाखों का नुकसान हुआ है, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई. दमकल की कई गाड़ियों और स्थानीय लोगों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खामी से आग लगने की आशंका जताई गई है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Jun 2025 05:25 PM (IST)

    हरियाणा के यमुनानगर में 9000 बोरी सब्सिडी वाली यूरिया जब्त

    हरियाणा के यमुनानगर में संयुक्त टीमों ने 9,000 बोरी सब्सिडी वाली यूरिया जब्त की है, जिसे अवैध रूप से ले जाया जा रहा था और जमा किया गया था. इस मामले में पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के तहत 10 एफआईआर दर्ज की हैं. कृषि विभाग ने यूरिया के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजने की तैयारी की है ताकि उसकी गुणवत्ता जांची जा सके. अगर गुणवत्ता सही पाई गई, तो इसे नीलामी के जरिए बेचा जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि यूरिया में नमी जल्दी आ जाती है, इसलिए इसे ज्यादा समय तक स्टोर नहीं किया जा सकता. कृषि विभाग, यमुनानगर के उप निदेशक डॉ. आदित्य प्रताप डबास ने कहा कि हम जब्त की गई सब्सिडी वाली यूरिया की नीलामी कराने की कोशिश कर रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jun 2025 05:24 PM (IST)

    रणथंभौर की चर्चित बाघिन ‘एरोहेड’ की मौत, शावकों के ट्रांसफर के बाद तोड़ा दम

    रणथंभौर टाइगर रिजर्व की चर्चित बाघिन टी-84 ‘एरोहेड’ की शुक्रवार को मौत हो गई. वन विभाग के मुताबिक वह ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थी और लंबे समय से बीमार चल रही थी. मौत से कुछ घंटे पहले ही बाघिन की अंतिम शावक ‘कनकटी’ को मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व, कोटा भेजा गया था. कनकटी हाल ही में दो ग्रामीणों की हत्या के मामले में सुर्खियों में रही थी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    19 Jun 2025 05:10 PM (IST)

    राजस्थान में सड़कों पर उतरे किसान, इस वजह से हैं नाराज

    राजस्थान के जिले अलवर में पिछले कई दिनों से किसानों में नाराजगी देखने को मिल रही है. कारण है उनके आस-पास के इलाकों में बोरिंग का होना. दरअसल, अलवर की सिलीसेढ़ झील व उसके आसपास के क्षेत्र में बोरिंग विवाद को लेकर किसान कई दिनों से विरोध कर रहे हैं. लेकिन सरकार और प्रशासन की अवदेखी के कारण अब किसानों का गुस्सा फूट पड़ा है ओर भारी संख्या में किसान सड़कों पर उतर गए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jun 2025 05:10 PM (IST)

    उत्तराखंड पंचायत चुनाव- हरिद्वार छोड़ बाकी 12 जिलों में तय हुए पद

    उत्तराखंड के 12 जिलों में ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायत पदों पर आरक्षण की अंतिम सूची जारी कर दी गई है. सिर्फ हरिद्वार जिले की सूची फिलहाल जारी नहीं हुई है. देहरादून जिले में कई पदों को अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला और ओबीसी वर्गों के लिए आरक्षित किया गया है, जबकि कुछ पद अनारक्षित भी रखे गए हैं. बाकी जिलों में भी इसी तरह सूची जारी हो चुकी है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jun 2025 04:55 PM (IST)

    प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी मिलेगा आयुष्मान कार्ड का लाभ

    उत्तराखंड में अब आयुष्मान योजना का फायदा प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC-CHC) में भी मिलेगा. राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने इन्हें योजना में शामिल करने के निर्देश दिए हैं. इससे गांव के पास ही आयुष्मान कार्ड पर मुफ्त इलाज संभव होगा. अधिकारियों ने बताया कि यह व्यवस्था उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों की तर्ज पर शुरू की जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jun 2025 04:40 PM (IST)

    चारधाम यात्रा में अब तक 32 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन

    चारधाम यात्रा 2025 में अब तक करीब 32 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ चारधाम के साथ-साथ अन्य प्रमुख मंदिरों और तीर्थ स्थलों तक भी पहुंच रही है. इस सीजन में चारधाम और हेमकुंड के लिए कुल 44 लाख से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं. केदारनाथ और बदरीनाथ में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jun 2025 04:25 PM (IST)

    दिल्ली में फिर डराने लगा कोरोना, दो महिलाओं की मौत

    दिल्ली में गुरुवार को कोरोना से दो महिलाओं की मौत हो गई है. बीते दिन एक बुजुर्ग की मौत हुई थी. अब राजधानी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 15 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार फिलहाल दिल्ली में 620 सक्रिय मरीज हैं. रोजाना नए मरीज सामने आ रहे हैं और संक्रमितों में ज्यादातर को पहले से अन्य बीमारियां भी हैं.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jun 2025 04:10 PM (IST)

    लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन और दीवाली पर डबल तोहफा, मिलेगा 1500 रुपये महीना

    मध्य प्रदेश की बहनों के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना के तहत बड़ी घोषणा की है. अब इस योजना के तहत दीवाली से हर पात्र महिला को 1500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. इतना ही नहीं, रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को 250 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे, ताकि वे त्योहार को और ज्यादा खुशियों के साथ मना सकें. सरकार का कहना है कि यह फैसला बहनों की आर्थिक सशक्तिकरण और सम्मान की दिशा में एक मजबूत कदम है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    19 Jun 2025 03:55 PM (IST)

    किसान दिवस में डीएम हापुड़ ने सुनी समस्या, मनमानी करने वाले अधिकारियों का वेतन रुकेगा

    यूपी के जनपद हापुड़ के जिला मुख्यालय के सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के कृषकों एवं कृषक प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया. किसान दिवस में विभिन्न कृषकों द्वारा समस्या लिखित रूप से अवगत कराई गई. जिसमें किसान दिवस में जिलाधिकारी हापुड़ अभिषेक पांडेय ने किसानों द्वारा की गई शिकायत में अधिकारी द्वारा दिए गए जवाब की निस्तारण आख्या पढ़ते समय कड़ी नाराजगी जताते हुए किसान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए कि किसान दिवस के दौरान किसानों की जो भी समस्याएं आ रही है उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण त्रुटि रहित आख्या प्रस्तुत करें अन्यथा की दशा में संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी तथा उसका वेतन रोक दिया जाएगा.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    19 Jun 2025 03:40 PM (IST)

    मध्य प्रदेश में मूंग-उड़द के उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन शुरू

    मध्य प्रदेश में आज से समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन प्रारंभ हो गया है. किसान समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के विक्रय के लिए 5 जुलाई तक अपना पंजीयन करा सकेंगे. जबलपुर कृषि उप संचालक डॉ. एसके निगम ने बताया कि शासन द्वारा रबी वर्ष 2025 में मूंग का समर्थन मूल्य 8 हजार 682 रुपये प्रति क्विंटल एवं उड़द का समर्थन मूल्य 7 हजार 400 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि किसान ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केंद्रों तथा सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केंद्रों पर भी अपना पंजीयन करा सकेंगे.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    19 Jun 2025 03:25 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में मौसम बदला, 22 जून तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट

    उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह बदल गया है और प्रदेश के कई जिलों में बारिश शुरू हो गई है. लखनऊ सहित कुछ जिलों में गुरुवार सुबह झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग ने 24 जून तक तेज बारिश की संभावना जताई है, जिसमें 19 से 22 जून के बीच भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. खासकर 19 जून को पश्चिमी यूपी के कई स्थानों और पूर्वी यूपी के लगभग सभी इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और झोंकेदार हवा चलने का अनुमान है. इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है. पश्चिमी यूपी में भारी बारिश और पूर्वी यूपी में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    19 Jun 2025 03:13 PM (IST)

    आईटीआई में प्रवेश 23 जून से शुरू होंगे, आवेदक रजिस्ट्रेशन कराएं

    मध्य प्रदेश के नीमच जिले के सभी शासकीय आईटीआई में संचालित एनसीवीटी, एससीवीटी के पाठ्यकमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी विभाग के पोर्टल www.dsd.mp.gov.in पर जाकर प्रवेश ले सकते हैं. रजिस्ट्रेशन में त्रुटिसुधार एवं च्वाईस फिलिंग कर सकते है. प्रवेश के द्वितीय चक्र 17 जून से पुनः पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ की गई है. जिन्होने पूर्व में पंजीयन किया हुआ है, उनके प्रवेश 23 जून से प्रारंभ हो जाएगें. पंजीयन कार्य पूर्वानुसार एमपीऑनलाईन एवं शासकीय आईटीआई नीमच जावद, मनासा, रामपुरा में उपस्थित होकर पंजीयन किस ट्रेड में कहाँ ले सकते है, मार्गदर्शन प्राप्त कर पंजीयन करा सकते है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    19 Jun 2025 02:45 PM (IST)

    सुरक्षाबल के जवानों ने जंगल और पहाड़ी इलाकों से आईईडी बम किए बरामद

    झारखंड के चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान लगातार जारी है. पश्चिमी सिंहभूम में सर्च अभियान के दौरान पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों ने टोकलो थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगली और पहाड़ी इलाकों में चौदह आईईडी बरामद कर नक्सलियों के मनसूबे पर पानी फेर दिया. इस दौरान एक नक्सली डंप से करीब बावन किलोग्राम सफेद पाउडर भी बरामद किया गया, जिसका इस्तेमाल नक्सली विस्फोटक बनाने में कर सकते थे. सुरक्षा बलों ने मौके पर भी आईईडी को निष्क्रिय कर दिया.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    19 Jun 2025 02:30 PM (IST)

    हरियाणा में शहरी स्थानीय निकायों की 31 ऑनलाइन सेवाओं को और प्रभावी होंगी

    हरियाणा के शहरी स्थानीय निकायों की 31 ऑनलाइन सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा, मंत्री विपुल गोयल ने कहा. शहरी स्थानीय निकाय मंत्री गोयल ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए सेवाओं को ऑनलाइन किया गया है. उन्होंने अधिकारियों को सभी सेवाओं की निरंतर निगरानी करने और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि वे लोगों के लिए सुलभ हों. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मंत्री ने बुधवार को शहरी स्थानीय निकाय विभाग की आईटी गतिविधियों के संबंध में एक बैठक की अध्यक्षता की.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    19 Jun 2025 02:15 PM (IST)

    सीबीआई ने घूस लेते एक क्लर्क और एक अधिकारी को किया गिरफ्तार

    सीबीआई ने घूस लेते एक क्लर्क और एक अधिकारी को किया गिरफ्तार, कोल माइंस प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन के सेक्शन ऑफिसर विष्णु प्रसाद गुप्ता और क्लर्क धीरज निषाद गिरफ्तार. झारखंड के धनबाद में धनबाद सीबीआई की टीम ने कोल माइंस प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन के सेक्शन ऑफिसर विष्णु प्रसाद गुप्ता और क्लर्क धीरज निषाद को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई कोल माइंस प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन में कार्यरत एक सेवा-निवृत्त कर्मचारी की रिटायरमेंट राशि की निकासी के एवज में रिश्वत मांगने के मामले में की गई.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    19 Jun 2025 02:00 PM (IST)

    झारखंड की कवयित्री पार्वती तिर्की साहित्य अकादमी पुरस्कार से होंगी सम्मानित

    झारखंड की कवयित्री पार्वती तिर्की साहित्य अकादमी पुरस्कार से होंगी सम्मानित, कविता संग्रह ’फिर उगना’ के लिए किया गया नामित. साहित्य अकादमी, रांची साहित्य अकादमी ने युवा पुरस्कार और बाल साहित्य पुरस्कार की घोषणा कर दी है. झारखंड की कवयित्री पार्वती तिर्की भी साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजी जाएंगी. उन्हें कविता संग्रह ’फिर उगना’ के लिए हिन्दी में इस प्रतिनिष्ठित पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. यह सम्मान पाने वाली झारखंड की पहली आदिवासी महिला हैं. पार्वती तिर्की ने इस सम्मान पर हर्ष जताया है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    19 Jun 2025 01:44 PM (IST)

    एमएसपी पर ग्रीष्मकालीन मूंग खरीद के लिए किसानों के रजिस्ट्रेशन शुरू

    मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग पंजीयन आज से शुरू हो गया है. जिले में वर्ष 2025 में प्राइस सपोर्ट स्कीम योजना अंतर्गत ई-उपार्जन पोर्टल पर ग्रीष्मकालीन फसल मूंग का पंजीयन आज 19 जून से 5 जुलाई तक होना है. मूंग फसल का समर्थन मूल्य 8 हजार 768 रुपये भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है. उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास के.सी. वास्केल ने बताया कि किसान भाई जिले की समितियों में जाकर पंजीयन करा सकते हैं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    19 Jun 2025 12:55 PM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'मैं बूंद स्वयं, खुद सागर हूं' पुस्तक का विमोचन

    दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'मैं बूंद स्वयं, खुद सागर हूं' पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "जब देश का कालखंड घनघोर अंधेरी रात्रि जैसा था, तब भी भक्ति साहित्य ने हमारे धर्म, स्वतंत्रता और संस्कृति के दीयों को जलाकर रखा था. साहित्य एक प्रकार से हमारे समाज की आत्मा है. आज हम सभी को देश में परिवर्तन दिख रहा है. मुझे विश्वास है कि 2047 तक यह यात्रा निश्चित रूप से हमारे सभी प्रकार के खोए हुए गौरव और समाज को वापस दिलाने का काम करेगी."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    19 Jun 2025 12:20 PM (IST)

    बांसवाड़ा में मानसून प्रवेश बांसवाड़ा में मानसून प्रवेश बारिश का दौर 6 घंटे से जारी

    राजस्थान के बांसवाड़ा​ जिले में मानसून की दस्तक के बाद गुरुवार सुबह 4 बजे से लगातार मध्यम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रुक-रुक कर बना हुआ है. शहर सहित जिले के ग्रामीण इलाकों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बांसवाड़ा में मानसून की दस्तक के बाद गुरुवार को तड़के 4 बजे से मध्यम बारिश का दौर सुबह करीब 9:30​ बजे तक बना रहा. कुछ देर थमने के बाद दोबारा तेज बारिश शुरू हो गई. लगातार बारिश से शहर के निचले इलाकों में सड़कों पर पानी बहने लगा.

    मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. किसानों के चेहरे खिले मानसून की बारिश ने खेतों में नई उम्मीदें जगा दी हैं. बारिश से जहां किसानों के चेहरे पर खुशी लौट आई है. उन्होंने खाद, बीज, प्लास्टिक व अन्य जरूरी सामान की खरीदारी की तैयारी कर ली है. कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि बीज बोवनी से पहले मिट्टी में पर्याप्त नमी सुनिश्चित कर लें. इ

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    19 Jun 2025 12:05 PM (IST)

    झारखंड के खूंटी में भारी बारिश के बीच कुआं ढहने से दो छात्र फंसे

    झारखंड के खूंटी जिले में भारी बारिश के कारण एक कुआं ढहने से दो स्कूली छात्र मिट्टी के नीचे फंस गए, एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. बुधवार को मुरहू पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत मुरहू पंचायत में जब यह घटना हुई, तब दोनों छात्र कुएं के पास थे. खूंटी के डिप्टी कमिश्नर आर रोनिता ने पीटीआई को बताया कि बचाव अभियान में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की एक टीम को तैनात किया गया है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    19 Jun 2025 11:47 AM (IST)

    रांची के सिमडेगा में बनई नदी पर बना पुल धंसा, वाहनों पर रोक लगी

    झारखंड में रांची के सिमडेगा मुख्य मार्ग पर स्थित बनई नदी पर बना पेलौल पुल धराशायी हो गया है. लगातार हो रही भारी बारिश से नदी, नाले और फॉल उफान पर हैं.  पर्यटन स्थल पंचघाघ फॉल में पानी का बहाव तेज हो गया है. मॉनसून की पहली झमाझम बारिश से नदी, नालों और फॉल में तेज गति से पानी का बहाव होने लगा है. पुल के धंसने से वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लग गया है. रांची से राउरकेला जाने वाले वाहन भी इसी सड़क मार्ग से गुजरते हैं.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jun 2025 11:30 AM (IST)

    राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी के 850 पदों पर भर्ती शुरू

    राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के 850 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार 18 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस बार खास बात यह है कि आवेदन करते समय लाइव फोटो अपलोड करना अनिवार्य किया गया है. परीक्षा 31 अगस्त को आयोजित होगी. उम्मीदवारों से कहा गया है कि वे फोटो सावधानी से खींचें, क्योंकि यही फोटो एडमिट कार्ड पर भी दिखाई देगी.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jun 2025 11:18 AM (IST)

    सिसवा मंगलपुर के किसानों पर दोहरी मार, बाढ़ और पुल टूटने से बढ़ी मुश्किलें

    बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से एक दर्दनाक तस्वीर सामने आई है. गंडक नदी पर बना अस्थायी चचरी पुल तेज बहाव में बह गया, जिससे सैकड़ों किसानों की रोज़ी-रोटी खतरे में पड़ गई है. योगापट्टी प्रखंड के सिसवा मंगलपुर गांव को आसपास के इलाकों से जोड़ने वाला यह पुल अब बह चुका है, और श्रीनगर, मधातापुर, गोरटोली जैसे गांवों का संपर्क पूरी तरह टूट गया है. हजारों एकड़ खेत अब गंडक नदी के उस पार रह गए हैं, जहां किसान सिर्फ नाव से ही पहुंच पा रहे हैं वो भी जान हथेली पर रखकर. ग्रामीणों का कहना है कि हर दिन खेत जाना एक चुनौती बन चुका है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jun 2025 11:00 AM (IST)

    तकनीकी खामी के कारण दिल्ली से लेह जा रहा विमान लौटा वापस, सुरक्षित कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

    गुरुवार सुबह दिल्ली से लेह जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-2006 को बीच रास्ते में तकनीकी खामी के कारण वापस दिल्ली लौटना पड़ा. फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. एयरलाइंस की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि फ्लाइट में टेकऑफ के बाद तकनीकी परेशानी का संकेत मिला, जिसके बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस लाया गया. पायलट और क्रू ने स्थिति को काबू में रखते हुए इमरजेंसी लैंडिंग सफलतापूर्वक करवाई.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jun 2025 10:45 AM (IST)

    बिहार में मानसून का जोर, पटना-भागलपुर समेत कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

    बिहार में मानसून ने अब पूरी ताक़त के साथ दस्तक दे दी है. राज्य के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. गुरुवार सुबह से ही पटना, गया, औरंगाबाद समेत कई जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली, जिससे गर्मी से राहत मिली है.

    मौसम विभाग ने पटना, भागलपुर, गया, जमुई, बांका, नवादा, जहानाबाद, नालंदा, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया और गोपालगंज समेत कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी और आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jun 2025 10:30 AM (IST)

    हिमाचल में राजस्व दस्तावेज बनवाना हुआ महंगा, फीस में 15-20 फासदी तक बढ़ोतरी

    हिमाचल प्रदेश की जनता को अब ततीमा, जमाबंदी, नकल और अन्य राजस्व दस्तावेजों के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. राज्य सरकार ने बुधवार को शुल्क बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी करते हुए साफ किया है कि अब राजस्व संबंधी सेवाओं पर 15 से 20 फीसदी तक अधिक शुल्क देना होगा.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jun 2025 10:15 AM (IST)

    हिमाचल की 108 सड़कों पर केंद्र की नजर, पीएमजीएसवाई चरण-4 के लिए मांगी गई नई सर्वे रिपोर्ट

    हिमाचल प्रदेश में सड़क संपर्क को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. केंद्र सरकार ने राज्य के लोक निर्माण विभाग (PWD) से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) चरण-4 के तहत 108 बस्तियों की सड़कों की नई सर्वे रिपोर्ट इस महीने के अंत तक मांगी है. यह रिपोर्ट मिलने के बाद इन सड़कों के लिए डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जाएगी और केंद्र से बजट जारी होने का रास्ता साफ होगा.

    PWD ने पहले ही 1,560 सड़कों की सर्वे रिपोर्ट भेजी थी, लेकिन इनमें से 108 सड़कों की रिपोर्ट पर तकनीकी आपत्ति लगाकर केंद्र ने उसे वापस कर दिया था. अब इन सड़कों के लिए विभाग को नए सिरे से सर्वे कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश मिले हैं.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jun 2025 10:00 AM (IST)

    हिमाचल में वन रक्षकों को बड़ी राहत, दो साल की सेवा पूरी करते ही मिलेगा अब उच्च वेतनमान

    हिमाचल प्रदेश के वन विभाग में कार्यरत सैकड़ों वन रक्षकों को आज बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि जो वन रक्षक दो साल की नियमित सेवा पूरी कर चुके हैं, उन्हें अब 30,400 रुपये का उच्च वेतनमान दिया जाए. कोर्ट ने ये भी स्पष्ट किया कि ये वेतनमान चार हफ्तों के भीतर जारी किया जाए. इस फैसले से करीब 300 वन रक्षकों को सीधा लाभ मिलेगा, जिन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर ये मांग रखी थी. याचिकाकर्ताओं ने बताया था कि 6 सितंबर 2022 की अधिसूचना के अनुसार उन्हें दो साल की सेवा के बाद वेतनवृद्धि मिलनी चाहिए थी, जो कि संशोधित वेतन नियमों के तहत है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jun 2025 09:45 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में वज्रपात अलर्ट- इन जिलों में लोग रहें सतर्क

    उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज गरज-चमक और वज्रपात का खतरा बना हुआ है. मौसम विभाग ने बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ अलर्ट जारी किया है. लोगों से अपील की गई है कि वे खुले मैदान, पेड़ के नीचे या ऊंची जगहों पर जाने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें. बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर और आसपास के इलाके.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jun 2025 09:30 AM (IST)

    यूपी में मानसून की दस्तक से मौसम हुआ सुहाना, आज 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

    उत्तर प्रदेश में मानसून ने आखिरकार दस्तक दे दी है और लोगों को तपती गर्मी से बड़ी राहत मिली है. बुधवार रात मानसून ने सोनभद्र से प्रदेश में प्रवेश किया और इसके साथ ही पूर्वांचल के कई जिलों में बारिश भी शुरू हो गई. मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार को प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में तेज गरज-चमक, बिजली गिरने और 40–50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. आने वाले 2 दिनों में पूरे प्रदेश में मानसून के सक्रिय हो जाने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jun 2025 09:15 AM (IST)

    1 अगस्त से बंगाल में फिर लौटेगा मनरेगा, हाईकोर्ट ने केंद्र को दिए सख्त निर्देश

    पश्चिम बंगाल के लाखों ग्रामीण परिवारों के लिए राहत की खबर है. कलकत्ता हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिया है कि 1 अगस्त 2025 से राज्य में फिर से मनरेगा योजना लागू की जाए. करीब तीन साल से बंद पड़ी इस योजना की बहाली से ग्रामीण रोजगार को दोबारा रफ्तार मिलेगी. कोर्ट ने साथ ही यह भी साफ किया है कि योजना लागू करने के साथ पुरानी गड़बड़ियों की जांच जारी रहेगी, ताकि दोबारा कोई अनियमितता न हो. केंद्र को विशेष शर्तों के साथ योजना बहाल करने की छूट भी दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jun 2025 09:00 AM (IST)

    मुंबई में रुक-रुक कर बारिश जारी, जलभराव की स्थिति बरकरार

    मुंबई, ठाणे और पालघर में बारिश का सिलसिला जारी है. सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. अधिकतम तापमान 30°C और नमी करीब 90 फीसदी तक रही.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jun 2025 08:45 AM (IST)

    पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हल्की बारिश, गरज-चमक भी हो सकती है

    कोलकाता और आसपास के जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. तापमान 31°C और नमी की मात्रा 85 फीसदी तक पहुंची है, जिससे गर्मी अधिक महसूस हो रही है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jun 2025 08:30 AM (IST)

    ओडिशा के मयूरभंज और क्योंझर में रेड अलर्ट, भारी बारिश से बाढ़ का खतरा

    ओडिशा के मयूरभंज और क्योंझर जिलों में आज से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी है. रेड अलर्ट जारी किया गया है और प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. आम लोगों को घर से बाहर निकलने में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jun 2025 08:15 AM (IST)

    बिहार में आज-कल में पहुंचेगा मानसून, पटना समेत कई जिलों में बदली छाई

    बिहार में आज भी बदलते मौसम का असर देखने को मिलेगा. पटना, गया और दरभंगा जैसे जिलों में आज आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. मानसून के अगले 48 घंटों में बिहार में दस्तक देने की संभावना है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jun 2025 08:00 AM (IST)

    राजस्थान में मानसून की समय से पहले दस्तक, कई जिलों में आज फिर बारिश का अलर्ट

    राजस्थान में मानसून ने तय तारीख से करीब एक हफ्ता पहले एंट्री ले ली है. उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर और बाड़मेर में बुधवार को बारिश दर्ज की गई. आज भी कई हिस्सों में बिजली-आंधी और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. जैसलमेर में तापमान 43°C तक पहुंच गया है, वहीं माउंट आबू में 24.8°C दर्ज किया गया.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jun 2025 07:45 AM (IST)

    यूपी में कृषि विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, डॉ. पंकज त्रिपाठी बने नए कृषि निदेशक

    उत्तर प्रदेश सरकार ने कृषि विभाग में बड़े स्तर पर नई नियुक्तियों की घोषणा की है. डॉ. पंकज त्रिपाठी को प्रदेश का नया कृषि निदेशक बनाया गया है. वहीं, पीयूष शर्मा को बीज विकास निगम का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, हरेंद्र कुमार उपाध्याय को राज्य कृषि प्रबंध संस्थान, रहमानखेड़ा का निदेशक बनाया गया है और ए. के. सिंह को उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद (उपकार) का नया सचिव नियुक्त किया गया है. इस फेरबदल को विभाग में नई ऊर्जा और कार्यकुशलता लाने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jun 2025 07:32 AM (IST)

    उत्तराखंड में अगले तीन दिन भारी बारिश के आसार, पहाड़ों में भूस्खलन का खतरा

    उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले 2-3 दिनों तक लगातार तेज बारिश होने की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में पहले से ही रुक-रुक कर बारिश जारी है, जिससे तापमान में गिरावट आई है और ठंडक बढ़ गई है. इस बीच विभाग ने भूस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों में न जाने की चेतावनी भी दी है. खासकर चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और टिहरी जैसे जिलों में सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    19 Jun 2025 07:18 AM (IST)

    दिल्ली में आज भी गर्मी और उमस का असर, बारिश का इंतजार अब भी जारी

    राजधानी दिल्ली में आज सुबह से ही उमस और गर्मी का दौर जारी है. कल बादलों की मौजूदगी के बावजूद बारिश नहीं हुई, जिससे लोगों को और ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि 24 जून तक राजधानी में रुक-रुक कर हल्की बारिश हो सकती है. फिलहाल अधिकतम तापमान 36°C और न्यूनतम 27°C के आसपास रहने की संभावना है. तेज धूप और नमी की वजह से वातावरण भारी और चिपचिपा बना हुआ है.

Agriculture News Today Live Updates : केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी बढ़ा (MSP Hike) दी है.  देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून (Monsoon Rain) समय से करीब हफ्ते भर पहले केरल पहुंच चुका है. इसके चलते देशभर में तेज बारिश देखी जा रही है.  पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से लेकर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.

Published: 19 Jun, 2025 | 07:04 AM