अब लाइव

किसानों से सीधे कृषि उत्पाद खरीदेंगे होटल्स, सरकार ने बिचौलियों को हटाने को कहा

Latest Agriculture News in Hindi: उत्तर भारत में ठंड काफी बढ़ गई है, खासकर दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान और गिरने की चेतावनी दी है. असम और मेघालय में मध्यम कोहरा दर्ज हुआ, जबकि पूर्वोत्तर भारत, बिहार, पूर्वी यूपी, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी एमपी में हल्का-फुल्का कोहरा देखा गया.

Agriculture News in Hindi: सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के डेटा से पता चला है कि देश की राजधानी में हवा की क्वालिटी 'बहुत खराब' कैटेगरी में रही और ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 391 रिकॉर्ड किया गया. CPCB के समीर ऐप के मुताबिक, दिल्ली के 19 मॉनिटरिंग स्टेशनों ने 'खराब' एयर क्वालिटी बताई और बाकी 19 स्टेशनों ने 300 से ज़्यादा रीडिंग के साथ 'बहुत खराब' एयर क्वालिटी दर्ज की. एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के मुताबिक सोमवार से बुधवार तक दिल्ली की एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' कैटेगरी में रहने की संभावना है.

नोएडा | Updated On: 24 Nov, 2025 | 06:30 PM
  • Posted By: रिजवान नूर खान

    24 Nov 2025 07:25 PM (IST)

    आज भावांतर योजना में सोयाबीन का मॉडल रेट 4282 रुपए मिला, हर दिन बदल रहा भाव

    कोलकाता: (24 नवंबर) पश्चिम बंगाल में चल रहे SIR प्रोसेस में लगे बूथ-लेवल अधिकारियों ने सोमवार को पुलिस वालों के साथ हाथापाई की, जब वे कथित तौर पर ज़्यादा काम के दबाव के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. BLO अधिकार रक्षा कमेटी के सदस्यों ने उत्तरी कोलकाता के कॉलेज स्क्वायर से जुलूस निकाला, जिसमें उन्होंने ताले और बेड़ियां लेकर उस बिल्डिंग के मुख्य दरवाजे को सांकेतिक रूप से बंद कर दिया जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) का ऑफिस है. अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने सेंट्रल कोलकाता में CEO के ऑफिस में घुसने के लिए पुलिस बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    24 Nov 2025 07:10 PM (IST)

    बंगाल: हावड़ा स्टेशन पर 37 लाख रुपये से ज़्यादा कैश के साथ एक आदमी गिरफ्तार

    कोलकाता: (24 नवंबर) रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने हावड़ा स्टेशन पर 37.64 लाख रुपये कैश के साथ एक आदमी को गिरफ्तार किया है, एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वह आदमी इतनी बड़ी रकम कैश रखने के लिए कोई भी वैलिड डॉक्यूमेंट नहीं दिखा पाया. ईस्टर्न रेलवे के अधिकारी ने बताया कि ये गिरफ्तारियां चल रहे विजिलेंस ड्राइव 'ऑपरेशन सतर्क' के तहत "इंटेंस सर्विलांस" के तहत की गईं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    24 Nov 2025 06:55 PM (IST)

    मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कन्नौज में 265 जोड़ों का भव्य विवाह

    उत्तर प्रदेश सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कन्नौज जिले के पीएसएम डिग्री कॉलेज मैदान में रविवार को एक भव्य समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में 265 हिंदू और मुस्लिम जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ. नवदंपत्तियों को जीवन की नई शुरुआत के लिए प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने आशीर्वाद दिया. जिला प्रशासन की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार आकर्षक रूप दिया गया था.

    समारोह में अतिथियों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. नवदंपत्तियों और उनके परिजनों को संबोधित करते हुए मंत्री असीम अरुण ने कहा कि सरकार अपने संकल्प के अनुसार गरीब परिवार की बेटियों के विवाह की जिम्मेदारी निभा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि बेटियों के विवाह के लिए मुख्यमंत्री ने अनुदान राशि 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    24 Nov 2025 06:40 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के दौरान हिडमा के सपोर्ट में लगे नारों की आलोचना की

    रायपुर: (24 नवंबर) छत्तीसगढ़ के डिप्टी चीफ मिनिस्टर विजय शर्मा ने सोमवार को दिल्ली में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर मारे गए माओवादी लीडर माडवी हिडमा की तारीफ में लगाए गए नारों की आलोचना करते हुए कहा कि बस्तर के बारे में "काल्पनिक कहानियों" से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता, जो नक्सलवाद के कारण विकास से वंचित रहा.

    सुकमा जिले के पुवर्ती गांव का रहने वाला टॉप नक्सली कमांडर हिडमा 18 नवंबर को पड़ोसी आंध्र प्रदेश में एक एनकाउंटर में मारा गया, जिसे छत्तीसगढ़ पुलिस ने दंडकारण्य इलाके में बगावत के "ताबूत में आखिरी कील" बताया. रविवार को, कुछ प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते एयर पॉल्यूशन को लेकर इंडिया गेट पर एक प्रदर्शन के दौरान हिडमा के सपोर्ट में नारे लगाए.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    24 Nov 2025 06:25 PM (IST)

    सरकार ने होटलों से किसानों से सीधे खरीदने और बिचौलियों को हटाने को कहा

    नई दिल्ली: (24 नवंबर) कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी ने सोमवार को होटलों और रेस्टोरेंट से कहा कि वे किसान-उत्पादक संगठनों (FPOs) से सीधे उपज खरीदें, ताकि सप्लाई चेन से बिचौलियों को हटाकर किसानों को बेहतर रिटर्न मिल सके. सचिव ने हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री से जियोग्राफिकल इंडिकेशन (GI) टैग वाले खाने के प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने को भी कहा, ताकि टूरिस्ट और विज़िटर्स के खाने के अनुभव को बेहतर बनाया जा सके.

    चतुर्वेदी ने होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ़ नॉर्दर्न इंडिया और कृषि मंत्रालय द्वारा आयोजित एक इवेंट में कहा, "हमारे पास देश भर में बड़ी संख्या में होटल और रेस्टोरेंट हैं। और अगर आप असली खाना, सब्जियां, मसाले और दूसरी चीजें पाने के लिए स्थानीय किसान समुदाय के साथ पार्टनरशिप कर पाते हैं, तो यह दोनों के लिए फायदे का सौदा होगा."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    24 Nov 2025 06:10 PM (IST)

    भ्रष्टाचार हद पार कर रहा है, कानून व्यवस्था की स्थिति चौपट हो गई है- अशोक गहलौत

    जोधपुर: राजस्थान में भाजपा सरकार के 2 साल पूरे होने पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "2 वर्ष में राजस्थान की जो स्थिति बनी है, वो हमने पहले कभी नहीं सुनी. भ्रष्टाचार हद पार कर रहा है, कानून व्यवस्था की स्थिति चौपट हो गई है. रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं। सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना पड़ा है कि दुर्घटनाएं क्यों हो रही हैं. हमारी योजनाओं को रोक दिया गया, कमजोर कर दिया गया। सरकार फेल हो गई है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    24 Nov 2025 05:58 PM (IST)

    भारत, कनाडा FTA बातचीत फिर से शुरू करने पर सहमत: गोयल

    नई दिल्ली: (24 नवंबर) कॉमर्स और इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल के मुताबिक, भारत और कनाडा 2030 तक दोनों तरफ के ट्रेड को USD 50 बिलियन तक बढ़ाने के मकसद से एक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) के लिए बातचीत फिर से शुरू करने पर सहमत हो गए हैं. गोयल ने सोमवार को यहां एक इवेंट में कहा कि FTA या कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट (CEPA) में कई स्ट्रेटेजिक एलिमेंट होते हैं और यह दोनों देशों के बीच भरोसे को दिखाता है. उन्होंने कहा कि यह समझौता दोनों तरफ के इन्वेस्टर्स, बिजनेस को भरोसा देगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    24 Nov 2025 05:45 PM (IST)

    अभिनेता धर्मेंद्र का निधन भारतीय सिनेमा के लिए बड़ी क्षति: राष्ट्रपति मुर्मु

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अभिनेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र के निधन को भारतीय सिनेमा के लिए बड़ी क्षति बताया है. उन्होंने उनके लंबे करियर, यादगार भूमिकाओं और प्रेरणादायक विरासत को याद किया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    24 Nov 2025 05:25 PM (IST)

    राज्यमंत्री संदीप सिंह ने भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

    बेसिक शिक्षा विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व प्रभारी मंत्री संदीप सिंह की जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ हुई बैठक में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया गया. एक विधायक ने जिला स्तर के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, जिस पर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की और भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

    उन्होंने कहा कि जनमानस की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए. इससे पूर्व उन्होंने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक की. बैठक में विधायकों ने पुलिस चौकी स्तर पर कार्रवाई न होने और खनन की घटनाओं का भी मुद्दा उठाया। प्रभारी मंत्री ने डीएम सीपी सिंह को इन मामलों में कार्रवाई करने के निर्देश दिए और कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान होना चाहिए.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    24 Nov 2025 05:10 PM (IST)

    मध्य प्रदेश में ठंड का दौर अब तेज होता जा रहा है, कोहरे चादर दिख रही

    मध्य प्रदेश में ठंड अब तेज़ होती जा रही है और कई जगहों पर सुबह-सुबह घना कोहरा भी दिखने लगा है. पिछले 24 घंटों में पूरे प्रदेश का मौसम शुष्क रहा. इंदौर, उज्जैन, चंबल, रीवा और सागर संभाग में तापमान सामान्य से करीब 2 डिग्री तक नीचे रहा, जबकि बाकी जिलों में तापमान लगभग सामान्य रहा. सबसे ज्यादा ठंड पचमढ़ी में दर्ज की गई, जहां रात का न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन का तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    24 Nov 2025 04:55 PM (IST)

    फतेहपुर बिजली विभाग की बिल राहत योजना: 25% तक मूलधन छूट और शत प्रतिशत ब्याज माफी

    फतेहपुर जिले में बिजली विभाग ने लंबे समय से बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने के लिए बिजली बिल राहत योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत जिले के कुल 2,78,000 उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाया जाएगा. योजना के तीन चरण होंगे और इसमें शत प्रतिशत ब्याज माफ करने के साथ-साथ मूलधन में 25 प्रतिशत तक की छूट भी दी जाएगी. यह पहल सरकार की ओर से पहली बार की गई है, जिससे आर्थिक तंगी या अन्य कारणों से बिल जमा न कर पाने वाले उपभोक्ताओं को महत्वपूर्ण राहत मिलेगी.

    अधीक्षण अभियंता अनिल वर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत कुल 5.46 अरब रुपये की छूट प्रदान की जाएगी. पहले चरण में (1 दिसंबर से 31 दिसंबर) शत प्रतिशत ब्याज माफ और 25% मूलधन छूट दी जाएगी, दूसरे चरण में (1 जनवरी से 31 जनवरी) 20% मूलधन छूट और तीसरे चरण में (1 फरवरी से 28 फरवरी) 15% मूलधन छूट प्रदान की जाएगी. इस योजना के पात्र वे उपभोक्ता होंगे जिन्होंने 31 मार्च 2025 के बाद कोई भी बिल जमा नहीं किया हो.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    24 Nov 2025 04:40 PM (IST)

    धर्मेंद्र जी का जाना न केवल देश के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक नुकसान है- राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन

    दिल्ली: राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश नारायण सिंह ने मशहूर एक्टर धर्मेंद्र के निधन पर शोक जताया और कहा, "धर्मेंद्र जी का जाना न केवल देश के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक नुकसान है मेरी तरफ से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि... वह एक MP भी थे... मैं उन्हें अपनी तरफ से पुन: विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    24 Nov 2025 04:25 PM (IST)

    सरकार किसानों के हित में एकीकृत खेती पर ध्यान केंद्रित कर रही है: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

    कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सरकार किसानों के हित में एकीकृत खेती पर ध्यान केंद्रित कर रही है. नई दिल्ली में आज छठे अंतर्राष्ट्रीय कृषि विज्ञान सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को सम्‍बोधित करते हुए चौहान ने कहा कि सीमांत किसानों के लिए एकीकृत खेती को बढ़ावा दिया जाना चाहिए.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    24 Nov 2025 04:10 PM (IST)

    भोपाल- भावांतर योजना में सोयाबीन का मॉडल रेट आज भी 4282 रुपए

    मध्य प्रदेश सरकार सोयाबीन किसानों के लिए हर दिन का भावांतर योजना के तहत रेट जारी करती है. भावांतर योजना 2025 के अंतर्गत सोयाबीन विक्रेता किसानों के लिए 24 नवंबर को 4282 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी किया गया है. रविवार 23 नवंबर को भी यही रेट जारी हुआ था. यह मॉडल रेट उन किसानों के लिए है जिन्होंने अपनी सोयाबीन की उपज मंडी प्रांगणों में विक्रय की है. इस मॉडल रेट के आधार पर ही भावांतर की राशि की गणना की जाएगी.

    मॉडल रेट और न्यूनतम समर्थन मूल्य के भावांतर की राशि राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है. सोयाबीन का पहला मॉडल रेट 7 नवंबर को 4020 रुपए प्रति क्विंटल जारी किया गया था. इसी तरह 8 नवंबर को 4033 रुपए, 9 और 10 नवंबर को 4036 रुपए, 11 नवंबर को 4056 रुपए, 12 नवंबर को 4077 रुपए, 13 नवंबर को 4130 रुपए, 14 नवंबर को 4184 रुपए, 15 नवंबर को 4225 रुपए, 16 नवंबर को 4234 रुपए, 17 नवंबर को 4236 रुपए, 18 नवंबर को 4255 रुपए, 19 नवंबर को 4263 रुपए, 20 नवंबर को 4267 रुपए, 21 नवंबर को 4271 रुपए और 22 नवंबर को 4285 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी हुआ था. राज्य सरकार की गारंटी है कि किसानों को हर हाल में सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य की 5328 रुपए प्रति क्विंटल की राशि मिलेगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    24 Nov 2025 03:55 PM (IST)

    पूर्व CJI गवई ने राष्ट्रपति भवन में अपने उत्तराधिकारी सूर्यकांत के लिए ऑफिशियल कार छोड़ी

    नई दिल्ली: (24 नवंबर) भारत के पूर्व चीफ जस्टिस बी आर गवई ने सोमवार को एक नई मिसाल कायम करते हुए अपने उत्तराधिकारी सूर्यकांत के शपथ ग्रहण समारोह के बाद राष्ट्रपति भवन में उनके लिए ऑफिशियल मर्सिडीज-बेंज कार छोड़ी. जस्टिस गवई, जो 23 नवंबर को रिटायर हुए थे, ऑफिशियल कार से राष्ट्रपति भवन पहुंचे और समारोह के बाद अपनी पर्सनल गाड़ी से अपने घर के लिए निकल गए.

    इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने कहा, "शपथ समारोह के बाद, जस्टिस गवई ने चीफ जस्टिस के लिए तय ऑफिशियल गाड़ी छोड़ी और राष्ट्रपति भवन से एक दूसरी गाड़ी में वापस आए, ताकि यह पक्का हो सके कि उनके उत्तराधिकारी के सुप्रीम कोर्ट जाने के लिए ऑफिशियल कार उपलब्ध हो."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    24 Nov 2025 03:45 PM (IST)

    ओडिशा के खुर्दा में नाबालिग को किडनैप कर 'गैंगरेप'

    भुवनेश्वर: (24 नवंबर) पुलिस ने सोमवार को बताया कि ओडिशा के खुर्दा जिले में एक 16 साल की लड़की को कथित तौर पर किडनैप करके उसके साथ गैंगरेप किया गया. उन्होंने बताया कि नाबालिग के माता-पिता ने शुरू में 19 नवंबर को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, क्योंकि वह पिछले दिन स्कूल से घर नहीं लौटी थी. एक अधिकारी ने बताया कि बाद में उसकी मां ने पुलिस में एक नई शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि उसके एक दोस्त और उसके साथियों ने उसके साथ रेप किया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    24 Nov 2025 03:20 PM (IST)

    UP: 2024 की हिंसा की पहली बरसी पर संभल हाई अलर्ट पर

    संभल (UP): (24 नवंबर) उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में प्रशासन सोमवार को भी हाई अलर्ट पर रहा, क्योंकि शहर में पिछले साल इसी दिन हुई हिंसा की पहली बरसी है. 24 नवंबर 2024 को, मुगल-काल की जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान संभल के कोट गर्वी इलाके में हिंसा भड़क गई थी. इस घटना में गोलियों से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने पूरे ज़िले को 19 सुरक्षा सेक्टरों में बांटा और विवादित धार्मिक स्थल, हिंदूपारा खेड़ा और अंजुमन तिराहा सहित संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    24 Nov 2025 03:05 PM (IST)

    दिल्ली ट्रिब्यूनल ने 2022 में हुए एक्सीडेंट में मारे गए युवक के परिवार को 35 लाख रुपये से ज्यादा का मुआवजा दिया

    नई दिल्ली: (24 नवंबर) यहां एक मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल (MACT) ने 2022 में एक 21 साल के युवक के परिवार को 35 लाख रुपये से ज़्यादा का मुआवज़ा दिया है। युवक की मौत तब हुई थी जब वह स्कूटर पर पीछे बैठा था और मेट्रो पिलर से टकरा गया था. पीठासीन अधिकारी गुंजन गुप्ता, मृतक राहुल के परिवार की याचिका पर सुनवाई कर रही थीं. यह एक्सीडेंट 15 जून, 2022 को मेन रोहतक रोड पर मेट्रो पिलर नंबर 260 के पास हुआ था, जब रोहन नाम का स्कूटर चला रहा था और पिलर से टकरा गया, जिससे वह और पीछे बैठे राहुल दोनों को जानलेवा चोटें आईं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    24 Nov 2025 02:58 PM (IST)

    सिनेमा के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन: पुलिस

    मुंबई: (24 नवंबर) धर्मेंद्र, वह स्टार जिन्होंने 'सत्यकाम' से लेकर 'शोले' तक 300 फिल्मों में काम करके 65 साल के करियर में खुद को शोबिज की दुनिया का लीजेंड बनाया, का सोमवार को यहां निधन हो गया, पुलिस ने यहां बताया। वह 89 साल के थे. परिवार की तरफ से कोई कन्फर्मेशन नहीं आया.

    एक्टर धर्मेंद्र 8 दिसंबर को 90 साल के होने वाले थे, कुछ समय से ठीक नहीं थे और मुंबई के एक हॉस्पिटल में आते-जाते रहते थे, और परिवार ने आखिरकार इस महीने की शुरुआत में घर पर ही उनका इलाज जारी रखने का फैसला किया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    24 Nov 2025 02:50 PM (IST)

    बेंगलुरु के पास वंदे भारत ट्रेन ने दो नर्सिंग स्टूडेंट्स को कुचला

    बेंगलुरु: (24 नवंबर) पुलिस ने सोमवार को बताया कि बेंगलुरु के बाहरी इलाके में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से नर्सिंग के फर्स्ट ईयर के दो स्टूडेंट्स की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मरने वाले स्टूडेंट्स, स्टर्लिन एलिजा शाजी (19) और जस्टिन जोसेफ (20), दोनों केरल के रहने वाले थे और शहर के एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट में BSc नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक, यह घटना रविवार दोपहर करीब 2.35 बजे हुई, जब दोनों कथित तौर पर चिक्काबनवारा रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पार कर रहे थे, और पास में अपने पेइंग गेस्ट घर जा रहे थे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    24 Nov 2025 02:42 PM (IST)

    अभिनेता धर्मेंद्र देश और किसानों के लिए कमिटेड थे - नितिन गडकरी

    पुणे | केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "धर्मेंद्र सिर्फ़ एक अच्छे एक्टर ही नहीं थे, बल्कि एक अच्छे और सीधे-सादे इंसान भी थे. मेरा उनसे पर्सनल कनेक्शन था. वह देश और किसानों के लिए कमिटेड थे. फ़िल्मों में उनके काम को भुलाया नहीं जा सकता. उनके गुजर जाने से फिल्म इंडस्ट्री को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. वह मुझसे मिलने आते थे. उनके बेटों और हेमा मालिनी जी से मेरे अच्छे रिश्ते हैं."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    24 Nov 2025 02:34 PM (IST)

    दिल्ली: जहरीली हवा के खिलाफ प्रदर्शन तनावपूर्ण, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर 'मिर्च स्प्रे' किया

    नई दिल्ली: (23 नवंबर) अधिकारियों ने बताया कि रविवार को देश की राजधानी में बढ़ते एयर पॉल्यूशन लेवल को लेकर इंडिया गेट पर हो रहा प्रदर्शन तनावपूर्ण हो गया, जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने मौके से हटाए जा रहे पुलिसवालों पर मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया.

    दिल्ली कोऑर्डिनेशन कमेटी फॉर क्लीन एयर ने एक बयान में कहा कि शहर की बिगड़ती एयर क्वालिटी लोगों की सेहत के लिए एक "गंभीर खतरा" बन गई है और आरोप लगाया कि अधिकारी पॉल्यूशन की असली वजहों को दूर करने में नाकाम रहे हैं.

    इसने आगे आरोप लगाया कि एयर क्वालिटी "गंभीर" कैटेगरी में बनी हुई है, जबकि सरकार इस समस्या से निपटने के लिए लंबे समय के समाधान खोजने के बजाय पानी के छिड़काव, क्लाउड सीडिंग और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) स्टेशनों के पास स्प्रे करने जैसे "कॉस्मेटिक उपायों" पर निर्भर है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    24 Nov 2025 02:30 PM (IST)

    बंगाल के सभी जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट, मौसम सूखा रहेगा: IMD

    कोलकाता: (24 नवंबर) IMD ने सोमवार को अनुमान लगाया कि अगले दो दिनों में पश्चिम बंगाल के सभी जिलों में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि इसके बाद अगले तीन दिनों में राज्य के जिलों में तापमान में धीरे-धीरे लगभग दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. इसमें कहा गया है कि अगले सात दिनों तक पश्चिम बंगाल में मुख्य रूप से मौसम सूखा रहेगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    24 Nov 2025 02:15 PM (IST)

    झारखंड के 5 माइग्रेंट्स को कैमरून में सैलरी नहीं मिली, वापसी के लिए सरकार से मदद मांगी

    रांची: (24 नवंबर) कैमरून की एक कंपनी में काम करने वाले झारखंड के पांच माइग्रेंट वर्कर्स को कथित तौर पर कई महीनों से सैलरी नहीं मिली है और उन्होंने राज्य सरकार से अपनी वापसी की सुविधा देने की रिक्वेस्ट की है, अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने एक सोशल एक्टिविस्ट सिकंदर अली के साथ अपने देश वापसी की गुहार लगाते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिन्होंने शनिवार को यह मामला सरकार के सामने उठाया था, उन्होंने बताया.

    झारखंड के लेबर डिपार्टमेंट के तहत काम करने वाले स्टेट माइग्रेंट कंट्रोल रूम की टीम लीडर शिखा लाकड़ा ने कहा, "हमने पांच माइग्रेंट्स के डॉक्यूमेंट्स मांगे हैं और उनकी सुरक्षित वापसी का इंतजाम करने के लिए कैमरून में इंडियन एंबेसी के साथ इस मुद्दे को उठा रहे हैं."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    24 Nov 2025 02:00 PM (IST)

    अभिनेता धर्मेंद्र के लिए फिल्म डायरेक्टर करण ने लिखा भावुक संदेश, कहा- ये एक युग का अंत है

    दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र | फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया - "यह एक युग का अंत है... एक बहुत बड़ा मेगा स्टार... वह इंडियन सिनेमा के एक असली लेजेंड हैं और हमेशा रहेंगे... वे सिनेमा के इतिहास के पन्नों में परिभाषित और समृद्ध रूप से मौजूद रहेंगे..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    24 Nov 2025 01:57 PM (IST)

    अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट पहुंचे, धर्मेंद्र की हेल्थ पर आधिकारिक बयान की प्रतीक्षा

    महाराष्ट्र: एक्टर अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट पहुंचे. मशहूर एक्टर धर्मेंद्र की हेल्थ पर ऑफिशियल बयान का इंतज़ार है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    24 Nov 2025 01:31 PM (IST)

    अभिनेता धर्मेंद्र के घर से एक एम्बुलेंस रवाना हुई, स्वास्थ्य को लेकर आधिकारिक बयान की प्रतीक्षा

    महाराष्ट्र: समाचार एजेंसी एएनआई ने कहा है कि मुंबई में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के घर से एक एम्बुलेंस रवाना हुई. उनके स्वास्थ्य को लेकर आधिकारिक बयान की प्रतीक्षा है. वहीं, समाचार एजेंसी आईएएनएस ने धर्मेंद्र के निधन की सूचना दी है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    24 Nov 2025 01:30 PM (IST)

    कश्मीर में शीतलहर, श्रीनगर में इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज, -3.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान

    श्रीनगर: (24 नवंबर) कश्मीर तेज़ शीतलहर की चपेट में है क्योंकि पूरी घाटी में न्यूनतम तापमान फ़्रीज़िंग पॉइंट से कई डिग्री नीचे चला गया है, श्रीनगर में इस सर्दी की सबसे ठंडी रात रही, अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. स्थानीय मौसम विभाग ने बताया कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सर्दी के मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात है. दक्षिण कश्मीर का शोपियां घाटी में सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान माइनस 5.1 डिग्री सेल्सियस रहा, इसके बाद पुलवामा का स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान फ़्रीज़िंग पॉइंट से पांच डिग्री नीचे रहा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    24 Nov 2025 01:13 PM (IST)

    SIR के लिए पर्याप्त समय और पारदर्शिता होनी चाहिए तभी लाभ मिलेगा - भूपेंद्र हुड्डा

    रोहतक, हरियाणा: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने SIR के विषय पर कहा, "SIR की प्रक्रिया के लिए पर्यात्प समय और पारदर्शिता होनी चाहिए तभी इसमें लाभ मिलेगा... मैं सभी कार्यकर्ताओं से भी कहूंगा कि इस दौरान पूरी सतर्कता बरतें और सरकार को भी पारदर्शिता बरतनी चाहिए..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    24 Nov 2025 12:55 PM (IST)

    SIR प्रोसेस के तहत काम के दबाव के विरोध में BLO सोमवार को कोलकाता में मार्च करेंगे

    कोलकाता: (24 नवंबर) पश्चिम बंगाल में चल रहे SIR प्रोसेस में लगे बूथ-लेवल अधिकारियों का एक संगठन सोमवार को यहां एक मार्च निकालने वाला है। इसमें कथित तौर पर बहुत ज़्यादा काम के दबाव और इस प्रोसेस में "सिस्टम की कमियों" के विरोध में मार्च निकाला जाएगा. BLO अधिकार रक्षा कमेटी के एक पदाधिकारी ने कहा कि इसके सदस्यों ने चुनाव आयोग को एक रिप्रेजेंटेशन देने की योजना बनाई है. कमेटी ने आरोप लगाया कि राज्य में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के शुरू होने के बाद से, जिलों के BLO "बहुत ज़्यादा और अमानवीय दबाव" में काम कर रहे हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    24 Nov 2025 12:45 PM (IST)

    नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर को, सिविल समेत कई सेक्टर के विवादों का निपटारा होगा

    राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 13 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. मध्य प्रदेश के दतिया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव निधि पिंटो ने बताया कि लोक अदालत में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, सिविल, वाहन दुर्घटना क्षतिपूर्ति मामले, वैवाहिक मामले, चेक अनादरण, श्रम विवाद और विद्युत से संबंधित प्रकरणों का आपसी सहमति व राजीनामा के आधार पर निराकरण किया जाएगा. नेशनल लोक अदालत में बैंक ऋण वसूली, बीएसएनएल के बकाया वसूली, नगर पालिका और परिवार परामर्श केंद्र से संबंधित प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण भी किया जाएगा। साथ ही संबंधित विभाग की ओर से नियमानुसार छूट भी दी जाएगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    24 Nov 2025 12:30 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल बारूद के ढेर पर बैठा हुआ है ये कोई नई बात नहीं है - प्रदेश भाजपा अध्यक्ष

    कोलकाता: पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने मुर्शिदाबाद में बम बरामद होने पर कहा, "पश्चिम बंगाल बारूद के ढेर पर बैठा हुआ है ये कोई नई बात नहीं है. पूरा पश्चिम बंगाल आज खतरे में हैं. यहां पर कानून व्यवस्था नहीं है..यहां पर किसी का कोई डर नहीं है जो अपराधी हैं वो समझते हैं कि ये सरकार उनकी है और सरकार कुछ नहीं कर रही है. पुलिस का कोई डर नहीं है पुलिस और नेता सब मिले हुए हैं."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    24 Nov 2025 12:14 PM (IST)

    दिल्ली में आज से छठा अंतरराष्ट्रीय कृषि विज्ञान सम्मेलन

    नई दिल्ली में आज से छठा अंतरराष्ट्रीय कृषि विज्ञान सम्मेलन का शुभारंभ होने जा रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे. तीन दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में पूर्ण सत्र, विषयगत संगोष्ठी, मुख्य व्याख्यान, पोस्टर प्रस्तुति, प्रदर्शनी और युवा वैज्ञानिकों एवं विद्यार्थियों की बैठक आयोजित होगी. कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार, सम्मेलन में एक हजार से अधिक वैश्विक प्रतिनिधि भाग लेंगे और यह विश्व स्तरीय वैज्ञानिक विचार-विमर्श का प्रभावी मंच बनेगा. इसमें कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप-महानिदेशक, उद्योग जगत के प्रतिनिधि और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ शामिल होंगे. इस वर्ष की थीम है "स्मार्ट कृषि खाद्य प्रणालियों के लिए नई कृषि विज्ञान परिकल्पना," जिसमें अधिक उत्पादक, जलवायु अनुकूल और पोषण संवर्धक कृषि प्रणालियों पर जोर दिया जाएगा.

  • Posted By: Kisan India

    24 Nov 2025 12:00 PM (IST)

    भारत-कनाडा ने 2030 तक 6.25 लाख करोड़ वार्षिक व्यापार का लक्ष्य तय किया

    भारत और कनाडा ने अपने द्विपक्षीय संबंधों को नई दिशा देते हुए 2030 तक आपसी व्यापार को हर साल ₹6.25 लाख करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है. जोहानिसबर्ग में जी20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की मुलाकात में दोनों देशों ने व्यापार, निवेश, टेक्नोलॉजी और रक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग और बढ़ाने पर सहमति जताई. फिलहाल दोनों के बीच व्यापार लगभग ₹2.70 लाख करोड़ के करीब है, जिसे आने वाले वर्षों में दोगुना से भी ज्यादा करने पर बातचीत हुई है. इस समझौते को भविष्य में विकास, सुरक्षा और नवाचार को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    24 Nov 2025 11:45 AM (IST)

    टोंक का AQI 500 पार, हवा इतनी जहरीली कि बाहर निकलना मुश्किल

    राजस्थान में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. सोमवार को टोंक में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के आसपास दर्ज किया गया, जोगंभीरश्रेणी में आता है और इससे सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है. भिवाड़ी, जयपुर और श्रीगंगानगर समेत कई शहरों में भी हवा बेहद खराब श्रेणी में रही. बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए हालात और ज्यादा चिंता बढ़ाने वाले हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर प्रदूषण इसी तरह बढ़ता रहा, तो राज्य में दिल्ली-एनसीआर जैसी स्थिति बन सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में राहत की कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि मौसम शुष्क रहेगा और हवाएं प्रदूषण को और फैलाएंगी.

  • Posted By: Kisan India

    24 Nov 2025 11:31 AM (IST)

    कुरुक्षेत्र में पीएम मोदी का दौरा, 25 नवंबर को चार बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र पहुंचने वाले हैं. इस दौरान वह चार महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इनमें श्री गुरु तेज बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर आयोजित भव्य कार्यक्रम, अनुभव केंद्र का उद्घाटन, अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव और ब्रह्मसरोवर पर पवित्र आरती शामिल हैं. पीएम का यह दौरा पंजाब और हरियाणा दोनों के लिए भावनात्मक और धार्मिक रूप से बेहद खास माना जा रहा है.

    राजनीतिक नजरिए से भी यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री नायब सैनी के लिए बड़ी मजबूती का कारण बन सकता है. सात महीनों के भीतर पीएम मोदी का हरियाणा आना और वह भी ऐसे बड़े आयोजन में शामिल होना, सैनी सरकार के कामकाज पर भरोसे का संदेश देता है. पीएम के स्वागत की तैयारियों में पूरा प्रशासनिक तंत्र जुटा हुआ है.

  • Posted By: Kisan India

    24 Nov 2025 11:15 AM (IST)

    सीएम ने लांच नदी परियोजना को मंजूरी दी, केन-बेतवा लिंक से बदलेगी तस्वीर

    बुंदेलखंड के विकास को गति देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने लांच नदी परियोजना को स्वीकृति देते हुए कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना के पूरा होने से बुंदेलखंड के हर खेत तक पानी पहुंचेगा और क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी. सीएम ने किसानों से अपील की कि वे अपनी जमीन किसी भी हालत में न बेचें, क्योंकि सरकार किसानों के सर्वांगीण विकास को अपनी सबसे बड़ी प्राथमिकता मानती है.

  • Posted By: Kisan India

    24 Nov 2025 11:00 AM (IST)

    नेपाल के कास्की जिले में 4.0 तीव्रता का भूकंप, कोई नुकसान नहीं

    नेपाल के गण्डकी प्रांत के कास्की जिले में रविवार शाम भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता 4.0 रही और इसका केंद्र अन्नपूर्णा-2 पर्वत क्षेत्र के पास स्थित था.

    शाम 5 बजकर 17 मिनट पर आए झटकों को आसपास के जिलोंबालुंग, लामजुंग और स्यांगजा में भी महसूस किया गया. राहत की बात यह है कि फिलहाल कहीं से किसी तरह के नुकसान या जनहानि की सूचना नहीं मिली है. फिर भी प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    24 Nov 2025 10:45 AM (IST)

    वियतनाम में तबाही: भारी बारिश व बाढ़ से 90 की मौत, हजारों घर जलमग्न

    वियतनाम में इस महीने की शुरुआत से लगातार हो रही भारी बारिश ने बड़ी तबाही मचा दी है. पहाड़ी इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन की वजह से हालात बेहद खराब हो गए हैं. अब तक 90 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं.

    सबसे ज़्यादा नुकसान डाक लाक प्रांत में हुआ है, जहां 63 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. इसके अलावा खान होआ में 14 और लाम डोंग में 5 लोगों की मौत की खबर है. हजारों घर पानी में डूब गए हैं और कई परिवारों को सुरक्षित ठिकानों पर जाना पड़ा है.

    पर्यावरण मंत्रालय ने बताया कि 12 से अधिक लोग भूस्खलन में लापता हैं और बचाव टीमें लगातार तलाश कर रही हैं. भारी पानी की वजह से कई रास्ते बंद हो गए हैं और कई इलाकों का संपर्क पूरी तरह कट चुका है.

  • Posted By: Kisan India

    24 Nov 2025 10:30 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में धान खरीद पर होगी बड़ी समीक्षा, सीएम योगी आज करेंगे अहम बैठक

    उत्तर प्रदेश में किसानों से धान खरीद को बेहतर और पारदर्शी बनाने के लिए आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अहम बैठक होने जा रही है. यह बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी, जिसमें प्रदेश के अलग-अलग जिलों में चल रही धान खरीद व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी. साथ ही किसानों को समय पर भुगतान, खरीद केंद्रों पर सुविधाओं में सुधार और बिचौलियों पर सख्ती जैसे मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा होगी. सरकार का प्रयास है कि इस बार किसी भी किसान को अपनी उपज बेचने में परेशानी न हो और उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का पूरा लाभ मिले. इस बैठक में कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, खाद्य एवं रसद विभाग और मंडी परिषद के अधिकारी भी शामिल रहेंगे.

  • Posted By: Kisan India

    24 Nov 2025 10:15 AM (IST)

    नितिन गडकरी बोले — FPO से बदलेगी किसानों की किस्मत, आय बढ़ाने में मिलेगी मदद

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को किसानों के विकास के लिए फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन (FPO) को बेहद जरूरी बताते हुए कहा कि यदि किसान संगठित होकर काम करें, तो खेती की लागत कम होगी और मुनाफा बढ़ेगा. एग्रो विजन द्वारा आयोजित एक वर्कशॉप को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान कमिश्नरी स्तर पर FPO के जरिए किया जा सकता है.

    गडकरी ने कहा कि FPO के तहत किसान ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और आधुनिक कृषि उपकरणों को साझा तौर पर इस्तेमाल कर पाएंगे, जिससे लोन का बोझ भी कम होगा. उन्होंने टेक्नोलॉजी और AI का इस्तेमाल बढ़ाने, खेती के पैटर्न बदलने और फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने की भी बात कही. उनका कहना है कि जब उत्पादन बढ़ेगा और लागत घटेगी, तभी किसान खुशहाल होंगे.

  • Posted By: Kisan India

    24 Nov 2025 10:00 AM (IST)

    बिहार के छह जिलों में माताओं के दूध में यूरेनियम के अंश

    बिहार के कई जिलों में माताओं के दूध में यूरेनियम की मामूली मात्रा मिलने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. एम्स दिल्ली और अन्य संस्थानों द्वारा किए गए अध्ययन में भोजपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, कटिहार और नालंदा की 40 माताओं के दूध के नमूने जांचे गए, जिनमें सभी में यूरेनियम के अंश पाए गए.

    हालांकि विशेषज्ञों ने किसी भी तरह के गंभीर खतरे से इनकार किया है. उनका कहना है कि यह मात्रा कैंसर या बड़ी बीमारी का कारण नहीं बनती और अब भी सुरक्षित सीमा के नीचे है. इसलिए माताओं को स्तनपान जारी रखने की सलाह दी गई है, क्योंकि बच्चों के लिए पोषण का इससे अच्छा और सुरक्षित स्रोत कोई नहीं.

    अध्ययन के मुताबिक कुछ इलाकों में भूजल में भारी धातुओं की मौजूदगी इसका मुख्य कारण हो सकती है. स्वास्थ्य विभाग अब इन जिलों में पानी की गुणवत्ता पर खास निगरानी रखने की तैयारी कर रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    24 Nov 2025 09:45 AM (IST)

    कश्मीर में कड़ाके की ठंड, श्रीनगर में पारा माइनस के नीचे — अभी और बढ़ेगी ठिठुरन

    कश्मीर घाटी में सर्दी हर दिन अपना असर तेज करती जा रही है. रविवार को श्रीनगर का न्यूनतम तापमान माइनस 2.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जिससे सुबह और रात को ठंड बेहद चुभने लगी है. काजीगुंड में माइनस 2.3 डिग्री, पहलगाम में माइनस 3.5 डिग्री, जबकि गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री दर्ज हुआ. दिन की धूप थोड़ी राहत देती है, लेकिन जैसे ही सूरज ढलता है, पहाड़ी हवाएं कंपकंपी बढ़ा देती हैं.

    मौसम विभाग के अनुसार 30 नवंबर तक मौसम शुष्क और साफ रहेगा, लेकिन इस दौरान तापमान में 3 डिग्री तक और गिरावट की आशंका है. पहाड़ी इलाकों में सुबह पाला जमने की स्थिति बन रही है और रातें और ज्यादा सर्द होती जा रही हैं.

  • Posted By: Kisan India

    24 Nov 2025 09:29 AM (IST)

    दिल्ली-NCR में हवा ‘बेहद जहरीली’, AQI 400 के पार-सांस लेना हुआ मुश्किल

    दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर खतरनाक हो गया है. दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर समेत कई इलाकों में सोमवार सुबह घना स्मॉग छाया दिखाई दिया. हवा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार पहुंचकर सीधे “गंभीर” श्रेणी में चला गया है. गाजीपुर में AQI 441 रिकॉर्ड किया गया है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक माने जाने वाले स्तर से भी ऊपर है. इस जहरीली हवा के कारण लोगों की आँखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत और गले में खराश जैसी समस्याएँ बढ़ने लगी हैं. विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि सुबह-शाम अनावश्यक बाहर न निकलें और बाहर जाते समय N95/KN95 मास्क जरूर पहनें.

     

  • Posted By: Kisan India

    24 Nov 2025 09:15 AM (IST)

    जस्टिस सूर्यकांत आज लेंगे 53वें CJI की शपथ

    हरियाणा के हिसार जिले के छोटे से गांव पेटवाड़ से निकले जस्टिस सूर्यकांत आज इतिहास रचने जा रहे हैं. खेतों में मेहनत करने वाले एक साधारण ग्रामीण परिवार के लड़के से लेकर देश के सर्वोच्च न्यायालय के प्रमुख पद तक की उनकी यह यात्रा प्रेरणा से भरी है. आज वे भारत के 53वें प्रधान न्यायाधीश (CJI) के तौर पर शपथ लेंगे और लगभग 15 महीनों तक सुप्रीम कोर्ट का नेतृत्व संभालेंगे. जस्टिस सूर्यकांत की कामयाबी ने गांव के लोगों और युवा पीढ़ी में नई उम्मीद जगाई है कि मेहनत और संकल्प से बड़ी से बड़ी मंजिल हासिल की जा सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    24 Nov 2025 09:00 AM (IST)

    पुडुचेरी में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, आज स्कूल-कॉलेज बंद

    पुडुचेरी और कराइकाल में लगातार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं. शनिवार से जारी भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है और सड़कें तालाब जैसी नजर आने लगी हैं. जलभराव के कारण लोगों की आवाजाही मुश्किल हो गई है. स्थिति को देखते हुए पुडुचेरी के गृह और शिक्षा मंत्री ए. नमासिवयम ने घोषणा की है कि आज यानी सोमवार को सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ कॉलेज भी बंद रहेंगे. प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने और सतर्क रहने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    24 Nov 2025 08:45 AM (IST)

    गुजरात में आज से MSP पर धान-बाजरा की खरीद शुरू, किसानों को मिलेगा सीधा फायदा

    गुजरात सरकार ने खरीफ मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए किसानों को बड़ी राहत दी है. राज्य में आज यानी 24 नवंबर से धान, बाजरा, ज्वार, मक्का और रागी की सीधे एमएसपी पर खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. कृषि मंत्री जीतुभाई वाघाणी ने राजकोट में इसकी घोषणा करते हुए बताया कि इससे लाखों किसानों को उचित मूल्य मिलेगा और फसल बेचने में किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी.

    सरकार ने धान खरीद के लिए 113 केंद्र और अन्य फसलों के लिए भी अलग-अलग केंद्र बनाए हैं. बाजरा के 150, मक्का के 82, ज्वार के 50 और रागी के 19 केंद्रों पर खरीद की जाएगी. यह प्रक्रिया 31 जनवरी 2026 तक जारी रहेगी.

    बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों के लिए 10,000 करोड़ रुपये का राहत पैकेज भी घोषित किया था. लगातार राहत कदमों ने किसानों की उम्मीदों को मजबूती दी है.

  • Posted By: Kisan India

    24 Nov 2025 08:30 AM (IST)

    उत्तराखंड में हड्डियां कंपाने वाली ठंड, बद्रीनाथ शून्य से 6 डिग्री नीचे

    उत्तराखंड में इन दिनों ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. पहाड़ी क्षेत्रों में शीतलहर का असर साफ महसूस किया जा रहा है. बद्रीनाथ में तापमान माइनस 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे वहां चलना-फिरना तक मुश्किल हो गया है.

    मैदानी इलाकों ऊधम सिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून में सुबह-सुबह कोहरे की चादर छाई रही, जिससे दृश्यता कम हो गई. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन रात और सुबह के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक और गिरावट दर्ज की जा सकती है.

     

  • Posted By: Kisan India

    24 Nov 2025 08:15 AM (IST)

    बिहार में तेजी से बढ़ेगी ठंड, पछुआ हवा ने गिराया 28 जिलों का तापमान

    बिहार में ठंड ने अब ज़ोर पकड़ना शुरू कर दिया है. पछुआ हवा के असर से पटना समेत 28 जिलों में तापमान नीचे आ गया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटों में ठिठुरन और बढ़ने वाली है. रात के तापमान में 1 से 3 डिग्री तक गिरावट हो सकती है.

    राजधानी पटना में सुबह हल्का कोहरा छाया रहा और हवा में गुलाबी ठंड महसूस की गई. उधर किशनगंज सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन में धूप खिलने से मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन सुबह-शाम सर्दी ज्यादा चुभेगी. उत्तरी जिलों में घना कोहरा भी परेशानी बढ़ा सकता है. लोगों को इसकी वजह से यात्रा के दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    24 Nov 2025 08:00 AM (IST)

    राजस्थान में ठंड का असर तेज, तापमान में और गिरावट के संकेत

    राजस्थान में सर्दी पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी है. इस हफ्ते आसमान साफ और मौसम शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन ठंड से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग का कहना है कि साइक्लोन के सर्कुलेशन का हल्का असर प्रदेश में देखने को मिल सकता है. सीकर, नागौर, जालोर और दौसा जैसे जिलों में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया गया है. हालांकि रविवार को थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई, लेकिन आने वाले दिनों में पारा फिर गिर सकता है. विशेषज्ञों ने लोगों को सर्द हवाओं से बचने और आवश्यक सावधानिया अपनाने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    24 Nov 2025 07:45 AM (IST)

    यूपी में पारा तेजी से गिरा, कई जिलों में बढ़ी कंपकंपी

    उत्तर प्रदेश में ठंड अब तेज होती जा रही है. आगरा, लखनऊ, गोरखपुर, अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, झांसी, कानपुर और अलीगढ़ जैसे शहरों में तापमान लगातार नीचे जा रहा है. रात के समय बादल छाए रहने से कभी-कभी मौसम बदलता हुआ महसूस होता है, लेकिन इसके बावजूद ठिठुरन बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड और बढ़ सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    24 Nov 2025 07:30 AM (IST)

    केरल में 3 दिन तक तेज बारिश की चेतावनी, मौसम बिगड़ने के आसार

    केरल में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. आईएमडी के अनुसार राज्य में 26 नवंबर तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. कई जिलों में 7 से 11 सेंटीमीटर तक बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान समुद्र में लहरें ऊची उठ सकती हैं, इसलिए मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. लगातार बारिश के चलते यातायात और जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है. 

  • Posted By: Kisan India

    24 Nov 2025 07:15 AM (IST)

    दिल्ली में ठंड का असर तेज, सुबह-शाम बढ़ी ठिठुरन

    दिल्ली में सर्दी अब पूरी तरह से अपना रंग दिखा रही है. हर दिन तापमान धीरे-धीरे नीचे जा रहा है और 24 नवंबर तक न्यूनतम तापमान करीब 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. दिन में भी ठंडक महसूस होगी और अधिकतम तापमान लगभग 25 डिग्री सेल्सियस तक ही रहेगा. सुबह के समय 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चलने के कारण लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास होगा.

  • Posted By: Kisan India

    24 Nov 2025 07:00 AM (IST)

    दक्षिण और पूर्वी भारत में बारिश का अलर्ट, ठंड और बढ़ेगी

    तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने समुद्र में ऊंची लहरों और तेज हवाओं की चेतावनी देते हुए मछुआरों को तट से दूर रहने की सलाह दी है. बारिश बढ़ने से इन राज्यों के साथ आसपास के इलाकों में भी तापमान नीचे जाने की संभावना है, जिससे सर्दी और तेज महसूस होगी.

Agriculture News in Hindi Live Updates :  मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (Weather Today) में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. AQI Level बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 24 Nov, 2025 | 06:58 AM