Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के पूर्णिया पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों को एक बड़ी सौगात दी. बिहार के मिथिलांचल और कोसी क्षेत्र के लिए खास मायने रखने वाले मखाना को अब मिलेगी राष्ट्रीय पहचान. पीएम मोदी ने अपने वादे को निभाते हुए राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना की घोषणा की. यह बोर्ड ना सिर्फ मखाना किसानों की मदद करेगा, बल्कि इस सुपरफूड को दुनिया भर में पहचान दिलाएगा. उन्होंने ग्रामीण विकास के लिए मखाना किसानों और लखपति दीदियों को गेमचेंजर बताया.
पूर्णिया से पीएम मोदी ने किया वादा पूरा
प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, मैंने आपसे राष्ट्रीय मखाना बोर्ड बनाने का वादा किया था और हमने कर दिखाया. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह बोर्ड खासतौर पर बिहार के किसानों के लिए काम करेगा, क्योंकि भारत में 80 फीसदी से ज्यादा मखाना यहीं उत्पादित होता है. सभा में भारी संख्या में लोग मौजूद थे और पीएम मोदी की बातों पर तालियों की गूंज सुनाई दी.
मखाना विकास को मिला बड़ा बजट, किसान होंगे फायदे में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Bihar Tour) ने पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि मखाना सेक्टर के विकास के लिए उनकी सरकार ने लगभग पौने पांच सौ करोड़ रुपये की विशेष योजना को मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि यह योजना मखाना उत्पादन, प्रोसेसिंग, ब्रांडिंग और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है, जिससे बिहार के लाखों किसानों और उद्यमियों को सीधा फायदा मिलेगा. इस योजना से मखाने की गुणवत्ता सुधरेगी, बाजार में मांग बढ़ेगी और किसानों की आमदनी में बड़ा इजाफा होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि मखाना अब गांव की उपज नहीं, वैश्विक ब्रांड बनने की राह पर है.
बिहार और मखाना- एक गहरा रिश्ता
पीएम मोदी ने कहा कि मखाना सिर्फ एक फसल नहीं, बिहार की परंपरा, पहचान और अब प्रगति का जरिया है. उन्होंने कहा कि मखाना का नाम आते ही बिहार की मिट्टी की खुशबू आती है. अब जब इसका एक अलग बोर्ड बन गया है, तो न सिर्फ किसान, बल्कि मखाना से जुड़े छोटे उद्योग भी आगे बढ़ेंगे. मखाना को अब सिर्फ गांव की चीज नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनाया जाएगा.
किसानों को सीधा फायदा
मोदी सरकार की कोशिश है कि किसान सीधे बाजार से जुड़ें और उन्हें अपने उत्पाद का पूरा दाम मिले. मखाना बोर्ड इस दिशा में अहम भूमिका निभाएगा. बिचौलियों की भूमिका को कम करने के लिए सीधा सप्लाई चैन बनाया जाएगा. इससे न केवल किसानों की आमदनी बढ़ेगी, बल्कि कृषि से जुड़ी अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी.
दुनिया भर में बढ़ेगा बिहार का नाम
अब मखाना की ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर जोर दिया जाएगा, ताकि यह सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के बाजारों में भी अपनी जगह बना सके. इससे बिहार के मखाना की वैश्विक पहचान बनेगी. पीएम मोदी ने कहा, अब मखाना सिर्फ परंपरा नहीं, रोजगार और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है. यह बात सुनकर सभा में मौजूद हर कोई गर्व से भर उठा.
महिलाएं बन रही हैं ड्रोन दीदी और लखपति दीदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले महिलाएं लाखपति दीदी बन रही थीं, अब ड्रोन दीदी बनने की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं. उन्होंने बताया कि सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के जरिए महिलाएं अपनी मेहनत और लगन से नए-नए क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं. ड्रोन तकनीक जैसी उन्नत टेक्नोलॉजी को अपनाकर वे न सिर्फ खुद की पहचान बना रही हैं, बल्कि पूरे समाज के लिए उदाहरण भी पेश कर रही हैं. पीएम मोदी ने इस बदलाव को महिला सशक्तिकरण की बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि सरकार इन महिलाओं को हर संभव मदद दे रही है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें.