PM आवास योजना के तहत बिहार को मिले 60 लाख पक्के घर, किसानों के लिए मखाना बोर्ड का गठन

पीएम नोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में पीएम आवास योजना के तहत देश में गरीबों के लिए 4 करोड़ से भी ज्यादा घर बनाए गए हैं. इनमें से करीब 60 लाख घर अकेले बिहार में गरीबों के लिए बनाए गए हैं.

वेंकटेश कुमार
नोएडा | Updated On: 18 Jul, 2025 | 02:01 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के विकास के बगैर पूर्वी भारत का विकास संभव नहीं है. इसके लिए किसानों की आमदनी में इजाफा करना जरूरी है. उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार ने किसानों के हित में कई फैसले लिए हैं. अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) के तहत साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की जा चुकी है. इससे किसानों का काफी फायदा हुआ है. वे पीएम किसान की राशि से समय पर खाद और बीज खरीद रहे हैं.

पीएम नोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में पीएम आवास योजना के तहत देश में गरीबों के लिए 4 करोड़ से भी ज्यादा घर बनाए गए हैं. इनमें से करीब 60 लाख घर अकेले बिहार में गरीबों के लिए बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि अकेले मोतिहारी जिले में ही 3 लाख के करीब गरीब परिवारों को पक्के घर मिलें हैं और गिनती लगातार बढ़ रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के मखाना किसानों की आमदनी  बढ़ाने के लिए हमारी सरकार ने मखाना बोर्ड का गढ़न किया है.

बिहार में 20 लाख से ज्यादा लखपति दीदी

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के पास न सामर्थ्य की कमी और न ही संसाधन की. आज बिहार के संसाधन बिहार की प्रगति का माध्यम बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि NDA सरकार के प्रयासों के बाद से ही मखाना की कीमतें कितनी बढ़ी हैं, क्योंकि हमने यहां के मखाना किसानों को बड़े बाजारों से जोड़ा है. साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश और बिहार में लखपति दीदी की जनसंख्या लगातार बढ़ रही है. देश में हमने 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है. अब तक 1 करोड़ बहने लखपति दीदी बन चुकी है. हमारे बिहार में 20 लाख से ज्यादा लखपति दीदी बनी हैं.

पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का भी किया जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और RJD गरीबों, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के नाम पर राजनीति करते आए हैं. लेकिन बराबरी का अधिकार तो दूर, ये परिवार से बाहर के लोगों को सम्मान तक नहीं देते. इन लोगों का अहंकार आज पूरा बिहार देख रहा है. हमें बिहार को इनकी बुरी नीयत से बचाकर रखना है. खास बात यह है कि पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान OperationSindoor का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अब भारत मां भारती के दुश्मनों को सजा देने के लिए जमीन-आसमान एक कर देता है. बिहार की इसी धरती से मैंने #OperationSindoor का संकल्प लिया था और आज उसकी सफलता पूरी दुनिया देख रही है.

बिहार आगे बढ़ेगा, तभी देश बढ़ेगा

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा और NDA का विजन है, जब बिहार आगे बढ़ेगा, तभी देश आगे बढ़ेगा और बिहार तब आगे बढ़ेगा जब यहां का युवा आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है. समृद्ध बिहार, हर युवा को रोजगार. उन्होंने कहा कि बिहार के नौजवानों को बिहार में ही रोजगार के ज्यादा से ज्यादा मौके मिलें, इसके लिए बीते वर्षों में यहां तेजी से काम हुआ है. नीतीश कुमार की सरकार ने यहां लाखों युवाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ सरकार में नियुक्ति भी दी है और नीतीश जी ने अभी बिहार के नौजवानों के रोजगार के लिए नए निश्चय भी लिए हैं.

 

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 18 Jul, 2025 | 01:30 PM

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?