देश के कई राज्यों में अगले 2-3 दिनों में मूसलाधार बारिश की संभावना: IMD

Agriculture News Live Updates Today 28th July 2025 Monday: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

भारत मौसम विभाग के मुताबिक 28 जुलाई को मुंबई में भारी बारिश की संभावना है और आसमान सामान्य रूप से बादलों से घिरा रहेगा. दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहेंगे. अगले दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. झारखंड, ओडिशा में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जबकि, यूपी, एमपी और राजस्थान के कुछ हिस्सों में तेज बादल बरसने की संभावना है.

नोएडा | Updated On: 28 Jul, 2025 | 10:44 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    28 Jul 2025 07:42 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ में कल मनाया जाएगा नागपंचमी का पर्व

    नागपंचमी का पर्व कल मनाया जाएगा। इस दिन विशेष रूप से नागदेवता की पूजा-अर्चना की जाती है. वहीं, राजधानी रायपुर के जैतूसाव मठ, दंतेश्वरी अखाड़ा और गुढ़ियारी के अखाड़े में कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता को लेकर अखाड़ों में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को नागपंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व पर्यावरण संतुलन और जैव विविधता के प्रति हमारी जिम्मेदारी की याद दिलाता है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    28 Jul 2025 07:25 PM (IST)

    मुख्यमंत्री ने कहा प्रलोभन देकर मतांतरण के लिए की जा रही थी दुर्ग में मानव तस्करी

    मानव तस्करी के आरोप में दुर्ग रेलवे स्टेशन से दो ननों को गिरफ्तार किए जाने के मामले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि इस मामले में प्रलोभन के माध्यम से मानव तस्करी करके मतांतरण किए जाने की कोशिश की जा रही थी. एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि यह महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित गंभीर मामला है. इस मामले में अभी जांच जारी है और कानून अपने हिसाब से काम करेगा. गौरतलब है कि हाल ही में पुलिस ने दुर्ग रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति और दो ननों को गिरफ्तार किया है. इन पर आरोप है कि वे नारायणपुर जिले की तीन महिलाओं को नर्सिंग का प्रशिक्षण और नौकरी दिलाने के नाम पर आगरा ले जा रहे थे.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    28 Jul 2025 07:10 PM (IST)

    ममता बनर्जी चुनाव आयोग के अधिकारियों को धमका रही हैं, भाजपा का आरोप

    नई दिल्ली: (28 जुलाई) भाजपा ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राज्य के अधिकारियों को धमकाने और राज्य में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन न करने के लिए कहने का आरोप लगाया. यह आरोप तब लगाया गया जब बनर्जी ने राज्य सरकार के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान लोगों को परेशान न किया जाए. उन्होंने भाजपा और चुनाव आयोग पर मतदाता सूची में सुधार की आड़ में बंगाली भाषी प्रवासियों, अल्पसंख्यकों, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और गरीबों को निशाना बनाकर वास्तविक मतदाताओं को हटाने की कोशिश करने का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, पश्चिम बंगाल में भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने बनर्जी पर "अपने अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या वोट बैंक को बचाने" के लिए अधिकारियों को "खुलेआम धमकी" देने का आरोप लगाया क्योंकि वह जानती हैं कि उनकी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, "फर्जी वोटों के बिना ढह जाएगी".

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    28 Jul 2025 06:45 PM (IST)

    बिहार में विवाह निबंधन के प्रति बढ़ रही जागरुकता, पटना में सबसे अधिक विवाह पंजीकृत

    बिहार में विवाह निबंधन को लेकर शादीशुदा जोड़ों के बीच जागरुकता तेजी से बढ़ रही है. प्रदेशभर में पटना में सबसे अधिक 8 हजार 577 विवाह पंजीकृत हुए हैं. वहीं, विशेष विवाह अधिनियम, 1954 के तहत इस वर्ष जनवरी से अप्रैल तक राज्यभर में कुल 869 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ, जबकि 2 हजार 821 जोड़ों ने विवाह का पंजीकरण कराकर इसे कानूनी मान्यता दी.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    28 Jul 2025 06:31 PM (IST)

    देश के कई राज्यों में अगले 2-3 दिनों में मूसलाधार बारिश की संभावना: IMD

    मौसम विभाग ने आज पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मूसलाधार वर्षा होने की चेतावनी दी है. तटीय कर्नाटक, गुजरात, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिमी राजस्थान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों में भी अगले दो-तीन दिनों के दौरान तेज वर्षा होने की संभावना है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    28 Jul 2025 06:20 PM (IST)

    दिव्या धोनी जैसी हैं, बड़े मैचों में दबाव में भी कमाल का प्रदर्शन कर सकती हैं: पूर्व कोच श्रीनाथ

    नई दिल्ली: (28 जुलाई) भारत की 88वीं ग्रैंडमास्टर और विश्व कप विजेता दिव्या देशमुख को उनके शुरुआती कोच श्रीनाथ नारायणन ने बेहद प्रतिभाशाली और मुश्किल परिस्थितियों में भी बेहद शांतचित्त बताया। श्रीनाथ का मानना है कि 19 वर्षीय इस शतरंज खिलाड़ी का धैर्य केवल महान क्रिकेटर एम एस धोनी के बराबर है.

    दिव्या जॉर्जिया के बटुमी में अपनी से दोगुनी उम्र की प्रतिद्वंद्वी कोनेरू हम्पी को हराकर फिडे महिला विश्व कप का खिताब जीतकर भारतीय शतरंज में युवा खिलाड़ियों की बढ़ती सूची में शामिल हो गईं. ऑल-इंडियन फाइनल भारत के विकास का प्रमाण था और यह तथ्य कि यह टाई-ब्रेकर तक खिंचा, देश द्वारा पैदा की गई प्रतिभा की गहराई को दर्शाता है.

    38 वर्षीय हम्पी सबसे कुशल और सुगठित खिलाड़ियों में से एक हैं, जो दो दशकों से भी ज़्यादा समय से भारतीय महिला शतरंज की ध्वजवाहक रही हैं. उन्होंने अनगिनत खिताब जीते हैं, जिनमें दो विश्व रैपिड चैंपियनशिप, दो एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक शामिल हैं और वे शतरंज ओलंपियाड स्वर्ण विजेता टीम का भी हिस्सा रही हैं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    28 Jul 2025 06:05 PM (IST)

    चतरा में एक और दो अगस्त को आकांक्षा हाट सह कृषि उद्यम मेले का होगा आयोजन

    आकांक्षा हाट मेला, चतरा चतरा जिला प्रशासन की ओर से 1 और 2 अगस्त को आकांक्षा हाट सह कृषि उद्यम मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले का उद्देश्य एक जिला, एक उत्पाद को बढ़ावा देना है, साथ ही चतरा जिले के कृषि फसल विविधता से सभी को अवगत कराना है. इस संबंध में उपायुक्त कृति श्री जी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मेले का उद्देश्य क्रेताओं और विक्रेताओं को एक मंच प्रदान करना है, मेले में 25 से अधिक कंपनियां और संस्था शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि किसानों की एक बड़ी समस्या उनके उत्पादों को खरीदार न मिलना है. यह सम्मेलन दोनों पक्षों को एक साथ जोड़ने में सफल साबित होगा.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    28 Jul 2025 05:50 PM (IST)

    उत्तराखंड : मुख्यमंत्री ने इस कानून को सख्त बनाने के निर्देश दिए

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में धर्मांतरण पर नियंत्रण के लिए कानून को और अधिक सख्त बनाने के निर्देश दिए हैं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    28 Jul 2025 05:33 PM (IST)

    राजनाथ सिंह ने पूरे देश के सामने एक तरह से 'ऑडिट रिपोर्ट' पेश की - केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार

    दिल्ली: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भाषण पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, "आज राजनाथ सिंह ने लोकसभा में इस चर्चा की शुरुआत की.,.. ऐसे विषयों पर शुद्ध तथ्य नहीं दिए जा सकते लेकिन फिर भी राजनाथ सिंह ने पूरे देश के सामने एक तरह से 'ऑडिट रिपोर्ट' पेश की कि किस तरीके से हमारी तीनों सेना ने किस तरह से अपनी भूमिका निभाई... हमारी सेना पर पूरे देश को गर्व है। सबसे बड़ी बात है कि रक्षा मंत्री ने हमारे प्रधानमंत्री की बात को दोहराया कि ऑपरेशन सिंदूर स्थगित हुआ है, समाप्त नहीं हुआ। इसका मतलब है कि इसके बाद भी यदि पाकिस्तान कभी इस तरह की हिमाकत करता है तो उसे इसी तरीके से जवाब दिया जाएगा."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    28 Jul 2025 05:15 PM (IST)

    तीसरी सोमवारी के अवसर पर राज्यभर के शिवालयों में विशेष पूजा-अर्चना

    सावन की तीसरी सोमवारी पर आज समूचा राज्य शिवमय नज़र आया. देवघर स्थित वैद्यनाथ धाम और दुमका के बासुकीनाथ धाम समेत सभी शिवालयों में दिनभर शिव भक्तों का सैलाब दिखा. सावन के पवित्र महीने में शिव पूजन का खास महत्व है ऐसे में तीसरी सोमवारी पर देवघर स्थित वैद्यनाथ धाम में भी श्रद्धालुओं का दिनभर तांता लगा रहा. आस्था के सैलाब के बीच श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण कर मंगलकामना की. बाबा नगरी में राज्य के विभिन्न इलाकों से कांवरियों की टोली भी अलग-अलग अंदाज में पहुंच रही है. गिरिडीह जिले के राजधनवार की युवा कांवरियों की टोली कांवर में भगवान शिव की प्रतिमा को लेकर पहुंची.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    28 Jul 2025 04:55 PM (IST)

    बासमती धान के प्रति बढ़ा किसानों का रुझान, 5 साल में 10 से 40 हजार हेक्टेयर पहुंचा रकबा

    मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में खरीफ मौसम में 1 लाख 75 हजार हेक्टेयर में धान की फसल ली जाती है. जिले के किसानों का अब बासमती धान की तरफ रुझान बढ़ता जा रहा है। पांच वर्षों में जिले में बासमती धान का रकबा चार गुना हो गया है. इस वर्ष शासकीय एवं निजी बीज विक्रेताओं के माध्यम से जिले में लगभग 7 हजार क्विंटल बासमती धान के बीज की मुख्य किस्में किसानों को उपलब्ध कराई गई हैं.

    सहायक संचालक कृषि रवि आम्रवंशी के मुताबिक जिले में अभी बासमती धान की नर्सरी तैयार कर मजदूर एवं पैडी ट्रांसप्लांटर के माध्यम से खेत में कीचड़ मचा कर रोपाई निरंतर जारी है. उन्होंने बताया कि जिले में 5 वर्ष पहले 10 हजार हैक्टेयर में बासमती धान लगाई जाती थी, अब यह रकबा बढ़कर लगभग 40 हजार हेक्टेयर तक पहुंच गया है। जिले में बासमती धान का रकबा बढ़ने के कई कारण हैं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    28 Jul 2025 04:30 PM (IST)

    देश में अब तक मंदिरों और अन्य धार्मिक आयोजनों में हुई प्रमुख भगदड़ की सूची

    नई दिल्ली: (28 जुलाई) उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सोमवार को एक मंदिर में मची भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए. बंदरों द्वारा तोड़ा गया एक बिजली का तार टिन शेड पर गिर गया. यह घटना देश भर में धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक आयोजनों में हुई जानलेवा भगदड़ की श्रृंखला में नवीनतम है. इस साल अब तक मंदिरों, रेलवे स्टेशनों और महाकुंभ जैसे विशाल आयोजनों में ऐसी त्रासदियों में 80 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें सोमवार की घटना भी शामिल है. (पीटीआई)

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    28 Jul 2025 04:10 PM (IST)

    केवलादेव नेशनल पार्क में पांचना बांध से पानी आने से रौनक बढ़ी

    राजस्थान में भरतपुर के केवलादेव नेशनल पार्क में करौली के पांचना बांध से पानी की आवक होने से पार्क की रौनक बढ़ गई है और पक्षियों का स्वर्ग कहे जाने वाले इस पार्क में पक्षियों को पर्याप्त मात्रा में भोजन के रूप में पांचना के पानी के साथ आई मछलियां मिल रहीं है.  पांचना बांध से छोड़ा गया पानी गम्भीरी नदी से सेवला हैड होते हुए अजान बांध में पानी आ गया है जहां से डाकन मोरी से केवलादेव नेशनल पार्क में पानी छोड़ा गया है. बरसात होने से पार्क में पानी की आवक जारी है. इस पानी में अच्छी मात्रा में पक्षियों के लिए वनस्पति मिल रही है. इस पार्क को प्रतिबर्ष 550 एमसीएफटी पानी की जरूरत होती है. जो पांचना से आ रहा पानी पूर्ति कर रहा है.

    उद्यान के डीएफओ मानस सिंह ने बताया की अभी तक उद्यान को 160 एमसीएफटी पानी मिला गया है और अभी पानी की आवक जारी है. इस बार मानसून की हुई भारी बरसात और करौली के पांचना से आ रहे पानी से पार्क को पर्याप्त पानी मिल रहा है जिसमे पक्षियों के लिए पर्याप्त संख्या में वनस्पति और मछलियां मिल रही है. पानी की आवक से पक्षियों की चहचहाहट उधान में बनी हुई है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    28 Jul 2025 03:50 PM (IST)

    सोनिया, खड़गे, राहुल, अखिलेश विपक्षी नेताओं के साथ SIR के विरोध में शामिल हुए

    नई दिल्ली: (28 जुलाई) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई सांसदों ने सोमवार को संसद भवन परिसर में बिहार में चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और इसे वापस लेने की मांग की.

    संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले, सोनिया गांधी, खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ'ब्रायन और सागरिका घोष, द्रमुक की कनिमोझी और ए राजा सहित शीर्ष विपक्षी सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया.

    उनके सामने एक बड़ा बैनर था जिस पर लिखा था 'श्रीमान - लोकतंत्र पर हमला' और वे संसद के मकर द्वार की सीढ़ियों के पास कतार में खड़े होकर लगातार पांचवें दिन विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    28 Jul 2025 03:46 PM (IST)

    बेगूसराय में निराश्रित पशुओं के लिए प्रबंधन केंद्र शुरू

    बेगूसराय जिला बिहार का पहला जिला बन गया है जहां राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVY) के तहत कृषि विज्ञान केंद्र, खोदावंदपुर में निराश्रित पशु प्रबंधन मॉडल की सफल शुरुआत की गई है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    28 Jul 2025 03:30 PM (IST)

    बलरामपुर के 6 पूर्व नक्सल प्रभावित गांवों से 37 बंदूकें बरामद

    छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के सामरी पाठ थाना क्षेत्र में पुलिस की एक विशेष टीम ने पूर्व नक्सल प्रभावित गांवों में छापेमारी की है। इस छापेमारी के दौरान 37 बंदूकें बरामद की हैं।

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    28 Jul 2025 03:10 PM (IST)

    पहलगाम आतंकी हमले पर संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "22 अप्रेल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में एक अमानवीय और कायराना आतंकी हमला हुआ. इस हमले में हमारे 25 निर्दोष नागरिकों सहित एक नेपाली नागरिक की जान गई थी. उन निर्दोष लोगों की जान उनका धर्म पूछकर लिया गया. यह अपने आप में अमानवीयता का सबसे घृणित उदाहरण था. ये घटना भारत की सहन शक्ति की सीमा थी. इस हमले के तुरंत बाद हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की और उन्हें छूठ दी गई कि वे अपने विवेक, रणनीतिक समझ और क्षेत्रीय स्थिति को देखते हुए निर्णायक कार्रवाई करें."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    28 Jul 2025 02:45 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी

    मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार आज सोमवार प्रदेश के 8 जिलों में अति भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में 16 जून को मानसून ने आमद दी थी. तब से अब तक 24.9 इंच बारिश हो चुकी हैं. अब तक 16 इंच पानी गिरना था. इस हिसाब से करीब 9 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है. पिछले 24 घंटे में धार जिले में 41 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई. नर्मदापुरम जिले लगातार बारिश के चलते इटारसी तवा डैम के तीन गेट खोले गए हैं. वहीं ओंकारेश्वर बांध के 09 गेट खोले गए हैं. उधर खंडवा जिले में लगातार बारिश के चलते इंदिरा सागर बांध के 12 गेट खोल दिए गए हैं. जबलपुर में भी तेज बारिश हो रही है, जिससे बरगी डैम के 8 गेट खोले गए हैं. भोपाल में कल रात से तेज बारिश हो रही है. आगरमालवा कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने लगातार हो रही बारिश के चलते जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में आज अवकाश घोषित किया गया है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    28 Jul 2025 02:30 PM (IST)

    राम नगरी आयोध्या में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

    सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर राम नगरी में आस्था का सैलाब उमड पड़ा. सुबह से ही श्रद्धालु सरयू स्नान कर सिद्धपीठ नागेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक कर रहे हैं. जिला प्रशासन के मुताबिक सुबह से लगभग 3 लाख से अधिक श्रद्धालु नागेश्वर नाथ पर जलाभिषेक कर चुके हैं. प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. सरयू स्नान कर नागेश्वरनाथ में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं के लिए राम की पैड़ी में छोटे-छोटे बैरिकेड लगाए गए हैं इसके साथ ही सभी तरह के भारी वाहनों का प्रवेश नया घाट से राम की पैड़ी तक पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है. श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरयू नदी में भी स्नान के लिए बैरिकेड लगाए गए हैं. आसपास के जिलों के भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंचे हैं और सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर सरयू में स्नान कर रहे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Jul 2025 02:22 PM (IST)

    पहलगाम आतंकी हमले पर राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, यह अपने आप में अमानवीयता घटना

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 22 अप्रेल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में एक अमानवीय और कायराना आतंकी हमला हुआ. इस हमले में हमारे 25 निर्दोष नागरिकों सहित एक नेपाली नागरिक की जान गई थी. उन निर्दोष लोगों की जान उनका धर्म पूछकर लिया गया. यह अपने आप में अमानवीयता का सबसे घृणित उदाहरण था. ये घटना भारत की सहन शक्ति की सीमा थी. इस हमले के तुरंत बाद हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की और उन्हें छूठ दी गई कि वे अपने विवेक, रणनीतिक समझ और क्षेत्रीय स्थिति को देखते हुए निर्णायक कार्रवाई करें.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Jul 2025 01:56 PM (IST)

    किसानों को राहत, बीमा की अंतिम तारीख 31 जुलाई तक बढ़ाई गई

    हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के किसानों के लिए राहतभरी खबर है. राज्य सरकार ने मक्का और धान की फसल के बीमा की अंतिम तारीख 15 जुलाई से बढ़ाकर अब 31 जुलाई कर दी है. ऐसे में किसानों के पास फसल का बीमा कराने के लिए 3 दिन का और समय है. सरकार को उम्मीद है कि उसके इस फैसले से जो किसान अभी तक फल का बीमा नहीं कराए पाए थे, उन्हें एक मौका और मिल जाएगा. ऐसे में प्राकृतिक आपदा के चलते फसल ब्बाद होने पर उन्हें काफी राहत मिलेगी. किसानों को फसल नुकसान का मुआवजा मिल पाएगा.

    न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, हमीरपुर के उप निदेशक शशि पाल अत्री ने फसल बीमा की तारीख बढ़ाए जाने की सूचना दी है. उन्‍होंने कहा है कि हमीरपुर जिले में मौजूदा खरीफ सीजन के तहत मक्का और धान की फसलों का बीमा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किया जा रहा है. अब किसान 31 जुलाई तक इन फसलों का बीमा करवा सकते हैं. उन्‍होंने कहा कि मक्का फसल के लिए हमीरपुर जिले की सभी तहसीलें और उप-तहसीलें बीमा के लिए अधिसूचित की गई हैं. वहीं, धान फसल के लिए हमीरपुर, नादौन और भोरंज तहसीलें अधिसूचित की गई हैं.

  • Posted By: Kisan India

    28 Jul 2025 01:30 PM (IST)

    PM Internship 2025: युवाओं को मिलेगा टॉप कंपनियों में सीखने और कमाने का मौका

    सरकार युवाओं को करियर की ऊंची उड़ान देने के लिए एक बार फिर प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme) लेकर आ रही है. इस योजना के दूसरे चरण का रजिस्ट्रेशन अगस्त 2025 की शुरुआत में शुरू हो सकता है. इस योजना के तहत 21 से 24 साल के बीच के युवाओं को देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा. खास बात यह है कि इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को ₹5,000 मासिक वेतन और ₹6,000 की एकमुश्त सहायता भी दी जाएगी. योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन पोर्टल pminternship.mca.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. योजना का मकसद युवाओं को रोजगार के लिए बेहतर अनुभव और स्किल्स देना है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Jul 2025 01:24 PM (IST)

    MSP से कम हुआ आलू का रेट, किसानों को नुकसान

    पश्चिम बंगाल के किसान इस समय भारी संकट से जूझ रहे हैं. आलू की कीमतें उत्पादन लागत से भी नीचे गिरकर 10 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं, जिससे किसान घाटे में अपनी उपज बेचने को मजबूर हो गए हैं. वहीं, कोलकाता के बाजारों में आलू अब भी 22 से 24 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. हालांकि, राज्य सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 15 रुपये किलो की घोषणा की थी, लेकिन उसका अमल नहीं हो पाने के कारण पूरे आलू कारोबार पर गहरा संकट छा गया है. मौजूदा वक्त में किसानों को प्रति क्विंटल 400 से 500 रुपये तक का नुकसान हो रहा है.

    द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि अगर ये नुकसान लगातार चलता रहा, तो किसान आलू की खेती से मुंह मोड़ सकते हैं. इससे भविष्य में आपूर्ति में भारी कमी और कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि हो सकती है. वेस्ट बंगाल कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन (WBCSA) ने इस मुद्दे को गंभीर बताया है. संगठन के सदस्य रमेश पेरीवाल का कहना है कि थोक और खुदरा आलू कीमतों के बीच का अंतर तेजी से बढ़ रहा है, जिसका असर किसानों और कोल्ड स्टोरेज उद्योग दोनों पर पड़ रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    28 Jul 2025 01:15 PM (IST)

    बागवानी फसलों को छुट्टा जानवरों से बचाएगी फेंसिंग, योगी सरकार देगी 50 फीसदी अनुदान

    उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों की बागवानी फसलों की सुरक्षा के लिए एक नई योजना शुरू की है. अब किसान अपने खेतों के चारों तरफ फेंसिंग (बाड़) लगवा सकेंगे, जिसमें सरकार 50% यानी 150 रुपये प्रति मीटर का अनुदान देगी. यह योजना उन किसानों के लिए खासतौर पर फायदेमंद होगी, जिनकी फसलें छुट्टा जानवरों से बर्बाद हो जाती हैं. सरकार का लक्ष्य इस साल 2.5 लाख मीटर तक फेंसिंग कराना है. इस योजना के तहत एक किसान अधिकतम 1000 मीटर तक फेंसिंग पर अनुदान ले सकता है. योजना का लाभ पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगा, जिसके लिए पंजीकरण www.dbt.uphorticulture.in पोर्टल पर शुरू हो चुका है.

  • Posted By: Kisan India

    28 Jul 2025 01:00 PM (IST)

    उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, आज टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर में तेज बौछारों की चेतावनी

    उत्तराखंड के कई जिलों में आज मौसम बिगड़ सकता है. मौसम विभाग ने टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर समेत पर्वतीय जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 28 जुलाई को इन इलाकों में मूसलधार बारिश के साथ तेज हवाएं और बिजली गिरने की आशंका है. पौड़ी, चंपावत जैसे जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य में 2 अगस्त तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    28 Jul 2025 12:45 PM (IST)

    ओडिशा में बाढ़ से हाहाकार: छह जिलों में तबाही, 11 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित

    ओडिशा के छह जिलों में आई बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. भारी बारिश के बाद सुवर्णरेखा, बैतरणी और जलका नदियों का जलस्तर बढ़ने से मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, सुंदरगढ़ और क्योंझर जिले बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. अब तक 11,000 से ज्यादा लोग इस बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से एक हजार से ज्यादा को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. सरकार ने राहत कैंपों में लोगों को सूखा व पका हुआ भोजन देना शुरू कर दिया है. बालासोर में NDRF और ODRAF की टीमें मोर्चा संभाले हुए हैं, जबकि अन्य जिलों में भी फायर सर्विस और राहत बल तैनात किए गए हैं. स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    28 Jul 2025 12:30 PM (IST)

    देशभर में खुले 1.77 लाख आयुष्मान आरोग्य मंदिर, अब हर गांव तक पहुंचेगी बेहतर इलाज की सुविधा

    गांवों में अब इलाज की सुविधा और मजबूत होने जा रही है. केंद्र सरकार की योजना के तहत देशभर में अब तक 1.77 लाख से ज्यादा आयुष्मान आरोग्य मंदिर (AAMs) खोले जा चुके हैं. ये केंद्र पहले चल रहे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स का अपग्रेडेड रूप हैं, जहां अब गांवों में रहने वाले लोगों को एक ही जगह पर इलाज, जांच, दवाएं और परामर्श जैसी सुविधाएं मुफ्त मिलेंगी. खास बात ये है कि अब इन केंद्रों में इलाज के साथ-साथ गंभीर बीमारियों की पहचान और इलाज की भी व्यवस्था की जा रही है. सरकार ने 2026 तक इस दिशा में करीब 64 हजार करोड़ रुपये का बजट तय किया है.

  • Posted By: Kisan India

    28 Jul 2025 12:16 PM (IST)

    2027 तक खुलेंगे 25 हजार जन औषधि केंद्र, गांवों को सस्ती दवाओं की बड़ी सौगात

    सरकार अब गांव-गांव तक सस्ती और जरूरी दवाएं पहुंचाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है. प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना के तहत 2027 तक देशभर में 25 हजार जन औषधि केंद्र खोलने की योजना है. अभी तक 16,912 केंद्र खोले जा चुके हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 3550 केंद्र उत्तर प्रदेश में हैं. खास बात यह है कि अब नए केंद्रों को प्राथमिकता से ग्रामीण इलाकों में खोला जाएगा ताकि गांवों के लोगों को भी सस्ती दवाएं और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें. यूपी के इटावा, कन्नौज, एटा जैसे जिलों में भी तेजी से केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    28 Jul 2025 12:00 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाकों में लगेंगे 4000 बीएसएनएल टावर, अब गांव-गांव पहुंचेगा नेटवर्क

    केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में डिजिटल क्रांति लाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. अब वहां 4000 नए बीएसएनएल टावर लगाए जाएंगे ताकि दूर-दराज के गांवों तक मोबाइल नेटवर्क पहुंच सके. इससे न सिर्फ लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, बल्कि सुरक्षा एजेंसियों को भी संचार में मदद मिलेगी. यह कदम वहां की विकास प्रक्रिया को भी रफ्तार देगा.

  • Posted By: Kisan India

    28 Jul 2025 11:45 AM (IST)

    28 अगस्त को दिल्ली दौरे पर रहेंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात

    राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आगामी 28 अगस्त को दिल्ली दौरे पर रहेंगे, जहां वे केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों से मुलाकात कर राज्य के विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इस दौरे के दौरान ऊर्जा मंत्री मनोहरलाल खट्टर से राज्य में बिजली आपूर्ति और नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं पर बात हो सकती है. साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से केंद्रीय सहायता और बजट प्रावधानों को लेकर बातचीत होने की संभावना है. इसके अलावा ईआरसीपी जैसी महत्त्वाकांक्षी योजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कराने के लिए जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल से मुलाकात तय मानी जा रही है. मुख्यमंत्री का यह दौरा राजस्थान के लिए विकास और केंद्र से सहयोग के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    28 Jul 2025 11:30 AM (IST)

    दिसंबर में हो सकते हैं निकाय चुनाव, मंत्री झाबरसिंह खर्रा बोले– शुरू हुई तैयारियां

    राजस्थान में इस साल दिसंबर में नगर निकायों के चुनाव हो सकते हैं. यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने जोधपुर दौरे के दौरान इसका संकेत दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं और जल्द ही निर्वाचन आयोग से चर्चा की जाएगी. राज्य के 312 निकायों में से 307 का परिसीमन पूरा हो चुका है, शेष 5 निकायों का मामला कोर्ट में लंबित है. मंत्री खर्रा ने बताया कि अक्टूबर तक मतदाता सूची का काम भी पूरा हो जाएगा. अगर निर्वाचन आयोग सहमत हुआ, तो ‘एक राज्य, एक चुनाव’ मॉडल के तहत दिसंबर में सभी निकायों में एक साथ चुनाव संभव हैं. वहीं, संसाधनों की स्थिति को देखते हुए चरणबद्ध चुनाव का विकल्प भी खुला है.

  • Posted By: Kisan India

    28 Jul 2025 11:15 AM (IST)

    मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू, विजयवर्गीय बोले- अध्यक्ष की 'रंगबाजी' दिख रही

    मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है और पहले ही दिन सदन में जबरदस्त हंगामे के संकेत मिल रहे हैं. जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक सरकार पर सवाल उठाने को तैयार दिखे, वहीं भाजपा की ओर से मंत्री विजयवर्गीय की टिप्पणी ने माहौल और गरमा दिया. उन्होंने अध्यक्ष से कहा, "आपकी रंगबाजी दिख रही है", जिससे सदन में हलचल मच गई. कांग्रेस पहले ही तय रणनीति के साथ मैदान में है—OBC आरक्षण, भ्रष्टाचार, आदिवासी और किसानों के मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश हो रही है. कार्यवाही की शुरुआत दिवंगत नेताओं और अन्य मृतकों को श्रद्धांजलि देकर हुई, जिसके बाद प्रश्नोत्तर काल और अधिसूचनाएं रखी जा रही हैं. सत्र के पहले दिन से ही तेज़ बहस और सियासी बयानबाज़ी देखने को मिल रही है.

  • Posted By: Kisan India

    28 Jul 2025 11:00 AM (IST)

    अमरनाथ यात्रा में टूटा रिकॉर्ड: 22 दिनों में 3.5 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

    अमरनाथ यात्रा 2025 श्रद्धालुओं के लिए आस्था और सौभाग्य से भरपूर रही है. सिर्फ 22 दिनों में बाबा बर्फानी के दर्शन करने वालों की संख्या 3.5 लाख के पार पहुंच गई है. वीरवार को ही 9482 श्रद्धालुओं ने बाबा के पवित्र गुफा में हाजिरी लगाई, जिसमें पुरुष, महिलाएं, बच्चे, साधु-साध्वी और ट्रांसजेंडर सभी शामिल थे. पारंपरिक बालटाल और पहलगाम रूट से यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से जारी है और अब तक मौसम ने भी भरपूर साथ दिया है – सिर्फ एक दिन ही मौसम की वजह से यात्रा रुकी. 9 अगस्त तक दर्शन जारी रहेंगे, ऐसे में यह आंकड़ा चार लाख पार कर सकता है. सुरक्षा व्यवस्था भी मुस्तैद है, और भगवती नगर यात्री निवास से हर दिन श्रद्धालुओं के जत्थे रवाना हो रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    28 Jul 2025 10:45 AM (IST)

    नैना देवी से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप नहर में गिरी, दो बच्चों समेत तीन की मौत, रेस्क्यू जारी

    पंजाब के खन्ना में रविवार रात एक बड़ा हादसा हो गया. नैना देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप जीप मलौद के पास जगेड़ा पुल से नहर में गिर गई. गाड़ी में करीब 20 लोग सवार थे. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से ज़्यादातर को बचा लिया गया, लेकिन दो बच्चों और एक महिला की मौत हो गई है. हादसे के बाद तीन लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए बचाव अभियान जारी है. डीएसपी पायल हेमंत मल्होत्रा के मुताबिक, गाड़ी के गिरने की वजह की जांच की जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    28 Jul 2025 10:30 AM (IST)

    राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट, 10 जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित

    राजस्थान में मौसम फिर से बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग ने 29 और 30 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसी के चलते बारां, कोटा, बांसवाड़ा, अजमेर, टोंक, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, झालावाड़, डूंगरपुर और अंता जैसे जिलों में 28 और 29 जुलाई को स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, प्रदेश के कई हिस्सों में पहले ही भारी बारिश हो चुकी है और अगले दो दिन और भी तेज बारिश की संभावना है. पाली, बारां और बांसवाड़ा में तो रविवार को ही कई जगह सड़कें पानी में डूब गईं. सरकार ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    28 Jul 2025 10:15 AM (IST)

    लुधियाना में पेड़ की छांव तले किसानों से मिले सीएम भगवंत मान, 'रंगला पंजाब' के लिए मांगे सुझाव

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान रविवार को लुधियाना पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों और किसानों के एक छोटे समूह से पेड़ की छांव में खुलकर संवाद किया. इस दौरान उन्होंने किसानों से ‘रंगला पंजाब’ की दिशा में सरकार को सुझाव देने की अपील की. सीएम मान ने बताया कि पहले सिर्फ 21 फीसदी नहर का पानी सिंचाई में इस्तेमाल होता था, जो अब 63 फीसदी तक पहुंच गया है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से अब पहली बार नदियों और नहरों का पानी गांवों के अंतिम छोर तक पहुंच रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    28 Jul 2025 10:00 AM (IST)

    पटना समेत बिहार के कई जिलों में बारिश का दौर जारी, आज 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

    बिहार में मानसून एक बार फिर पूरी ताकत से सक्रिय हो गया है. रविवार रात से ही पटना, भागलपुर, गया, समस्तीपुर समेत कई जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. सोमवार सुबह भी कई जगहों पर झमाझम बारिश दर्ज की गई, जिससे पटना के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है. मौसम विभाग ने आज नवादा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, बेगूसराय समेत 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वज्रपात की चेतावनी के साथ लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है. यह सिलसिला दो अगस्त तक जारी रह सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    28 Jul 2025 09:45 AM (IST)

    घटिया विकास कार्यों पर सरकार सख्त, आठ ठेकेदार ब्लैकलिस्ट, और भी होंगे निशाने पर

    मध्यप्रदेश के नगरीय निकायों में चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता पर सरकार ने अब सख्त रुख अपनाया है. लापरवाही, घटिया सामग्री और फर्जी दस्तावेजों के जरिए काम करने वाले आठ ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है. नगरीय प्रशासन विभाग की इस कार्रवाई के बाद अब ये ठेकेदार सरकारी टेंडरों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. आयुक्त संकेत भोंडवे ने साफ कर दिया है कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. आगे और भी ठेकेदारों पर कार्रवाई की तलवार लटकी है.

  • Posted By: Kisan India

    28 Jul 2025 09:30 AM (IST)

    श्रीखंड महादेव यात्रा 2025 आधिकारिक रूप से संपन्न, बेस कैंप से रेस्क्यू दल वापस बुलाए गए

    श्रीखंड महादेव यात्रा 2025 अब आधिकारिक रूप से संपन्न हो गई है. रविवार को श्रद्धालुओं का अंतिम जत्था सकुशल सिंहगाड़ बेस कैंप लौट आया, जिसके साथ ही प्रशासन ने यात्रा मार्ग पर तैनात रेस्क्यू, स्वास्थ्य और सुरक्षा दलों को भी वापिस बुला लिया है. प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि अब यदि कोई श्रद्धालु चोरी-छिपे यात्रा पर जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
    10 से 23 जुलाई तक चली इस 35 किलोमीटर की कठिन धार्मिक यात्रा में कुल 7,442 श्रद्धालुओं ने भाग लिया, जिनमें 304 महिलाएं भी शामिल थीं. अब बेस कैंप खाली हो चुके हैं, और श्रीखंड महादेव की पवित्र वादियां एक बार फिर शांति और इंतजार के भाव में डूब गई हैं—अगले सावन में फिर से भोलेनाथ के जयकारों से गूंजने के लिए.

  • Posted By: Kisan India

    28 Jul 2025 09:15 AM (IST)

    श्रीखंड महादेव यात्रा आधिकारिक रूप से संपन्न, सभी रेस्क्यू दल बेस कैंप से वापस बुलाए गए

    श्रीखंड महादेव यात्रा 2025 अब आधिकारिक रूप से खत्म हो चुकी है. रविवार को अंतिम जत्था सिंहगाड़ बेस कैंप लौट आया, जिसके साथ प्रशासन ने यात्रा के लिए लगाए गए सभी रेस्क्यू, स्वास्थ्य और सुरक्षा दलों को भी वापस बुला लिया है. प्रशासन ने सख्त चेतावनी दी है कि अब कोई भी श्रद्धालु अगर चोरी-छिपे यात्रा पर गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस बार 10 से 23 जुलाई तक चली इस कठिन धार्मिक यात्रा में कुल 7,442 श्रद्धालुओं ने भाग लिया, जिनमें 304 महिलाएं भी शामिल थीं. अब बेस कैंपों पर ताले लग गए हैं और श्रीखंड की वादियां अगले साल की यात्रा तक फिर शांत हो गई हैं.

  • Posted By: Kisan India

    28 Jul 2025 09:00 AM (IST)

    दिल्ली वालों को जाम से राहत, 27 हजार करोड़ की 6 बड़ी सड़क परियोजनाएं जल्द शुरू

    दिल्ली और एनसीआर के लाखों लोगों के लिए राहत की खबर है. राजधानी में जाम से छुटकारा दिलाने के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर जल्द ही 27 हजार करोड़ रुपये की लागत से 6 बड़ी सड़क परियोजनाएं शुरू करने जा रही हैं. इन योजनाओं में नए बाइपास, एलिवेटेड कॉरिडोर और टनल बनाए जाएंगे, जिनका मकसद बाहरी ट्रैफिक को शहर से बाहर डायवर्ट करना और लोकल ट्रैफिक को आसान बनाना है. इन परियोजनाओं से नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम जैसे इलाकों में भी ट्रैफिक में बड़ी राहत मिलेगी. एनएचएआई द्वारा संचालित इन योजनाओं पर जल्द ही काम शुरू होने वाला है और इनसे लोगों के सफर का समय भी काफी कम हो जाएगा.

  • Posted By: Kisan India

    28 Jul 2025 08:45 AM (IST)

    मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात की आशंका

    मध्य प्रदेश में मानसून जोर पकड़ चुका है और कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. गुना, अशोकनगर, शिवपुरी और ग्वालियर में आज भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं विदिशा, रायसेन, बैतूल और छिंदवाड़ा में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. चूंकि कई इलाकों के नदी-नाले पहले ही भर चुके हैं, ऐसे में थोड़ी और बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    28 Jul 2025 08:30 AM (IST)

    किसानों को मिलेगी नवाचार में सरकार की पूरी मदद, विजय सिन्हा बोले – खेती को बदलना है

    बिहार के किसानों के लिए बड़ी खबर है. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भरोसा दिलाया है कि जो भी किसान खेती में नवाचार और नई तकनीक अपनाना चाहता है, सरकार उसकी हर कदम पर मदद करेगी. उन्होंने कहा कि किसान ही असली वैज्ञानिक हैं, जो खेतों में प्रयोग करते हैं और देश को भोजन देते हैं. पटना के रेशम भवन में आयोजित किसान सम्मान समारोह में उन्होंने ये भी बताया कि बिहार में खेती को नई दिशा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं — जैसे आम के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, कृषि रेडियो संवाद और नए एपीडा कार्यालय की शुरुआत. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे परंपरागत तरीकों के साथ जैविक और आधुनिक खेती को भी अपनाएं ताकि मुनाफा बढ़े और मिट्टी की सेहत भी बनी रहे.

  • Posted By: Kisan India

    28 Jul 2025 08:15 AM (IST)

    उत्तराखंड-हिमाचल में बारिश बनी मुसीबत, भूस्खलन और बंद सड़कों से बिगड़ा हाल

    उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश अब आफत बनती जा रही है. लगातार हो रही तेज बारिश से कई इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे सड़क मार्ग बाधित हो गए हैं. पहाड़ी सड़कों पर मलबा आने से यातायात ठप हो गया है और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नदियों का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यात्रा से पहले मौसम और रास्तों की ताजा जानकारी ज़रूर लें और खतरे वाले क्षेत्रों में जाने से बचें.

  • Posted By: Kisan India

    28 Jul 2025 08:00 AM (IST)

    अवसानेश्वर मंदिर में करंट से मची भगदड़, दो श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

    सावन सोमवार को पूजा के लिए उमड़े श्रद्धालुओं के बीच बाराबंकी के प्रसिद्ध अवसानेश्वर मंदिर में बड़ा हादसा हो गया. सुबह करीब 3 बजे एक बिजली का तार अचानक टूटकर गिर गया, जिससे टीन शेड में करंट उतर आया और मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई और करीब 38 श्रद्धालु घायल हो गए. मृतकों में लोनीकटरा के मुबारकपुर निवासी 22 वर्षीय प्रशांत भी शामिल हैं.

    घायलों को तुरंत त्रिवेदीगंज और हैदरगढ़ के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर है. प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने में जुटे हैं. हादसे के पीछे तार पर बंदर के कूदने की बात सामने आ रही है, लेकिन जांच अभी जारी है. फिलहाल मंदिर में स्थिति सामान्य है और श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    28 Jul 2025 07:45 AM (IST)

    राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट, कई शहरों में तेज हवाओं के साथ हो सकती है बारिश

    राजस्थान में मॉनसून की दस्तक तेज हो गई है और कई जिलों में बारिश का दौर शुरू होने वाला है. जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और सिरोही जैसे इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इन जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि यात्रा करने से पहले मौसम का अपडेट जरूर ले लें, क्योंकि बारिश की वजह से सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    28 Jul 2025 07:30 AM (IST)

    यूपी-बिहार में मौसम बना खतरनाक, कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी

    उत्तर प्रदेश और बिहार में हालात बिगड़ सकते हैं. मौसम विभाग ने दोनों राज्यों के कई जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी है. यूपी के मेरठ, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और सिद्धार्थनगर में अचानक मौसम बिगड़ सकता है. बिहार में पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जैसे जिलों में तेज बारिश के साथ वज्रपात की आशंका जताई गई है. विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें और पेड़ों या खुले इलाकों में खड़े होने से बचें.

  • Posted By: Kisan India

    28 Jul 2025 07:15 AM (IST)

    दिल्लीवालों को आज मौसम से राहत, कई इलाकों में हो सकती है हल्की बारिश

    दिल्ली में चिपचिपी गर्मी और उमस से परेशान लोगों को आज थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो राजधानी में सुबह से ही बादल छाए रहेंगे और दिन में कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. लक्ष्मी नगर, नरेला, रोहिणी, पीतमपुरा, पंजाबी बाग और पश्चिम विहार जैसे हिस्सों में गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. तापमान 27 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है, जिससे गर्मी थोड़ी कम लगेगी. हालांकि यह बारिश ज्यादा देर नहीं टिकेगी, लेकिन उमस से कुछ हद तक राहत जरूर दे सकती है.

Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (All Big News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 28 Jul, 2025 | 07:03 AM