Agriculture News in Hindi Live Updates : मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (Weather Today) में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. AQI Level बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today
Top 20 News Today: MSP पर मूंगफली की खरीद शुरू, मक्का खरीद सीमा बढ़ी, जेल में किसानों से नहीं मिल पाए केजरीवाल, दिनभर की बढ़ी खबरें पढ़ें
Agriculture News in Hindi: IMD ने कहा है कि पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण उत्तरी राज्यों में तापमान में तेज गिरावट होगी. उत्तर भारत में सुबह के समय कोहरा और ठंड की लहरें भी बढ़ सकती हैं. वहीं दक्षिण के तटीय इलाकों में अगले दिनों में हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है. लगातार बारिश से कई जगह पानी भरने और बिजली कटौती जैसी समस्याएं हो सकती हैं. विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे जरूरी काम के अलावा बाहर न जाएं और दिए गए निर्देशों का पालन करें, ताकि किसी तरह की दिक्कत न हो.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
आरएसएस ने कभी राष्ट्रीय ध्वज को स्वीकार नहीं किया था- सांसद रामगोपाल यादव
समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने संसद में ‘वंदे मातरम्’ के 150 साल पूरे होने पर हुई चर्चा के दौरान कहा कि भाजपा को इस तरह के आरोप लगाने का हक नहीं है, क्योंकि उनकी पुरानी संस्थाओं का आजादी की लड़ाई से कोई संबंध नहीं था. उन्होंने कहा कि आरएसएस ने कभी राष्ट्रीय ध्वज को स्वीकार नहीं किया था. रामगोपाल यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी उन लोगों का समर्थन नहीं करती जो कहते हैं कि वे ‘वंदे मातरम्’ नहीं गाएंगे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
राहुल गांधी का संसद में सवाल- बिहार की वोटिंग लिस्ट में 1.2 लाख डुप्लीकेट फोटो कैसे मौजूद हैं
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह बिहार में SIR को लेकर कुछ कहना चाहते हैं. उन्होंने पूछा कि जब दावा किया गया है कि वोटर लिस्ट साफ कर दी गई है, तो फिर बिहार की वोटिंग लिस्ट में 1.2 लाख डुप्लीकेट फोटो कैसे मौजूद हैं? राहुल गांधी ने कहा कि यह मुद्दा सिर्फ हरियाणा में नहीं, बल्कि कर्नाटक और महाराष्ट्र में भी साबित हुआ है. उनका कहना था कि उन्हें पूरा भरोसा है कि इसी तरह मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और देश के कई राज्यों में चुनाव जीते जाते हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
राजस्थान में मूंगफली की एमएसपी पर खरीद फिर से शुरू हो गई
राजस्थान में मूंगफली की एमएसपी पर खरीद फिर से शुरू हो गई है. पहले कई जिलों में खरीद इसलिए रुक गई थी क्योंकि बड़ी संख्या में फर्जी रजिस्ट्रेशन पकड़े गए थे, जिसके कारण हजारों किसान अपनी फसल सरकारी रेट पर नहीं बेच पा रहे थे. जांच में सामने आया कि कई किसानों ने नकली गिरदावरी और दूसरे फर्जी दस्तावेज अपलोड करके लाभ लेने की कोशिश की थी, इसलिए सरकार ने रजिस्ट्रेशन अस्थायी रूप से रोक दिए थे. अब श्रीगंगानगर, फालोदी, बीकानेर और चूरू समेत कई जिलों में खरीद फिर से सामान्य रूप से शुरू कर दी गई है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
सरकार ने बढ़ाई मक्का खरीद सीमा, अब MSP पर 50 क्विंटल तक होगी खरीदी
कर्नाटक सरकार ने आखिरकार किसानों की नाराजगी देखते हुए मक्का खरीद की सीमा 20 क्विंटल से बढ़ाकर 50 क्विंटल कर दी. यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि बंपर पैदावार के बाद बाजार भाव गिर गए थे. सरकार के स्पष्टीकरण में कहा गया है कि नई सीमा किसान की जमीन के रकबे के अनुसार तय होगी, जैसा कि ‘फ्रूट्स’ डेटाबेस में दर्ज है. इसमें बताया गया है कि किसान की प्रति एकड़ जमीन के हिसाब से 12 क्विंटल की दर से अधिकतम 50 क्विंटल मक्का तक सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा. साथ ही खरीद के लिए उन PACS को प्राथमिकता दी जाएगी जो डिस्टिलरी के पास स्थित हैं. समर्थन मूल्य पहले की तरह 2,400 रुपये प्रति क्विंटल ही रहेगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
सुधा डेयरी उत्पादों को मिलेगी रफ्तार, CM नीतीश ने किया ऐलान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सुधा डेयरी उत्पादों को देश के नए बाजारों तक पहुंचाने वाली बड़े पैमाने की योजना को मंजूरी दे दी है. बैठक में पेश किए गए 5-वर्षीय रोडमैप ने सीएम को इतना प्रभावित किया कि उन्होंने तुरंत इसकी स्वीकृति दे दी. इस योजना से दूध खरीद, प्रसंस्करण और मार्केटिंग क्षमता बढ़ेगी, जिससे राज्य के लाखों दुग्ध उत्पादक किसानों को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा और डेयरी सेक्टर पहले से ज्यादा मजबूत हो सकेगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
जनवरी से सभी राशन कार्ड धारकों को गेहूं, रागी और आटा दिया जाएगा
आंध्र प्रदेश के सिविल सप्लाइज मंत्री नदेंदला मनोहर ने कहा कि जनवरी से राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों को गेहूं, रागी और आटा दिया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार ने अतिरिक्त अनाज की मंजूरी दे दी है. मंत्री मनोहर और सिविल सप्लाइज कमिश्नर सौरभ गौर ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से मिलकर धान खरीद, खाद्यान्न वितरण और किसानों के लिए मदद पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि 2025- 26 खरीफ सीजन के लिए केंद्र ने आंध्र प्रदेश को 51 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य दिया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
जनवरी से अगस्त 2025 तक महाराष्ट्र में 3,500 से ज़्यादा साइबर फ्रॉड के मामले दर्ज हुए
नागपुर: (9 दिसंबर) मंगलवार को राज्य विधानसभा में पेश किए गए डेटा के मुताबिक, इस साल जनवरी से अगस्त के बीच महाराष्ट्र में 3,500 से ज़्यादा साइबर फ्रॉड के मामले दर्ज किए गए. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने NCP MLA धर्मरावबाबा अतराम के एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी शेयर की.
CM ने कहा कि इनमें से कई मामलों में कार्रवाई की गई है, जिसमें कथित तौर पर ऑर्गनाइज़्ड साइबरक्राइम नेटवर्क में शामिल 12 लोगों की गिरफ्तारी भी शामिल है, जहां मुंबई में एक D S कंसल्टेंसी ने बैंक अकाउंट उपलब्ध कराए थे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM साओ ने 22 दिन की 'स्वदेशी संकल्प यात्रा' को हरी झंडी दिखाई
रायपुर: (9 दिसंबर) छत्तीसगढ़ के डिप्टी चीफ मिनिस्टर अरुण साओ ने मंगलवार को राज्य की राजधानी रायपुर में 'स्वदेशी संकल्प यात्रा' को हरी झंडी दिखाई और इसे लोकल सामान को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया.
एक ऑफिशियल बयान में कहा गया है कि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) और स्वदेशी जागरण मंच, छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित 22 दिन की इस यात्रा का मकसद स्वदेशी प्रोडक्ट्स के सपोर्ट में पूरे राज्य में एक पॉजिटिव माहौल बनाना है. यह यात्रा, जिसे यहां तेलीबांधा तालाब से हरी झंडी दिखाई गई, 22 दिनों में पूरे राज्य का चक्कर लगाएगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
अरविंद केजरीवाल को जेल में बंद किसानों ने मिलने की नहीं मिली अनुमति, गुजरात सरकार पर भड़के
राजकोट: (9 दिसंबर) आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दावा किया कि उन्हें राजकोट में जेल में बंद किसानों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने की इजाज़त नहीं दी गई और गुजरात सरकार पर अंग्रेजों से भी ज़्यादा "ज़ुल्म करने वाला" होने का आरोप लगाया. केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने जेल में बंद किसानों से मिलने के लिए पहले से इजाज़त मांगी थी. पुलिस ने अक्टूबर में बोटाद ज़िले के हद्दाद गांव में विरोध प्रदर्शन करने के लिए 88 किसानों और AAP नेताओं को गिरफ़्तार किया था. उनमें से 46 अभी भी जेल में हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
'असली नेता विपक्ष मैं हूं, मुझे डिप्टी स्पीकर के बगल वाली सीट दें'- बसनगौड़ा पाटिल
बेलगावी (कर्नाटक): (9 दिसंबर) सीनियर MLA बसनगौड़ा पाटिल यतनाल, जिन्हें BJP से निकाल दिया गया है, ने मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा में दावा किया कि वह "असली नेता विपक्ष" हैं, और स्पीकर से उन्हें डिप्टी स्पीकर के बगल वाली सीट देने की रिक्वेस्ट की.
यतनाल ने यह बात तब कही जब वह चेयर से रिक्वेस्ट कर रहे थे कि उनके और दो दूसरे MLA के लिए – जो BJP से निकाले जाने के बाद अब अन-अटैच्ड मेंबर हैं – उनकी सीनियरिटी को देखते हुए आगे की लाइन में बैठने का इंतज़ाम किया जाए. यतनाल, एस टी सोमशेखर और ए शिवराम हेब्बार को इस साल की शुरुआत में BJP से निकाले जाने के बाद पीछे की बेंच पर बिठा दिया गया था.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
वंदे मातरम गाने के बंटवारे की वजह से भारत का बंटवारा हुआ- होम मिनिस्टर अमित शाह
नई दिल्ली: (9 दिसंबर) होम मिनिस्टर अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि 'वंदे मातरम' गाने का बंटवारा "तुष्टिकरण की राजनीति" के लिए भारत के बंटवारे की वजह से हुआ। उन्होंने विपक्ष पर राष्ट्रीय गीत के 150 साल पूरे होने पर हो रही बहस को आने वाले पश्चिम बंगाल चुनावों से जोड़ने का आरोप लगाया.
सदन में बहस शुरू करते हुए, शाह ने कहा कि वंदे मातरम वह "मंत्र" था जिसने भारत के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को जगाया, और यह आज भी उतना ही रेलिवेंट है जितना आज़ादी की लड़ाई के दौरान था. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि यह गाना आने वाले दिनों में भी देश को विकसित भारत की ओर ले जाने में रेलिवेंट रहेगा.
शाह ने वंदे मातरम पर बहस की ज़रूरत पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस पर भी हमला किया, और पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर कविता को "बांटने" और इसे दो लाइनों तक सीमित करने का आरोप लगाया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
NDA MPs ने बिहार में बड़ी जीत के लिए PM मोदी को बधाई दी
नई दिल्ली: (9 दिसंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाल ही में हुए बिहार चुनावों में गठबंधन की बड़ी जीत के लिए मंगलवार को सत्ताधारी NDA के सभी MPs की मीटिंग में बधाई दी गई. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और जे पी नड्डा, जो BJP अध्यक्ष भी हैं, यहां संसद भवन परिसर में हुई NDA पार्लियामेंट्री पार्टी की मीटिंग में मौजूद थे.
मोदी को JD(U) नेता संजय झा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा – दोनों राज्यसभा सदस्य – ने माला पहनाई. सोमवार को, बिहार से NDA नेताओं के एक डेलीगेशन ने मोदी से मुलाकात की और राज्य चुनावों में गठबंधन की भारी जीत के लिए उन्हें बधाई दी.
सोमवार को मीटिंग के दौरान PM ने NDA MPs से बिहार विधानसभा चुनावों में सत्ताधारी गठबंधन की शानदार जीत के बाद लोगों की भलाई के लिए और जोश के साथ काम करने को कहा, और कहा कि बड़ी जीत के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी आती है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
13 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा
नई दिल्ली के निर्देशानुसार 13 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिला एवं तहसील मुख्यालयों पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. नेशनल लोक अदालत के माध्यम से न्यायालयों में लंबित मामलों का अधिक से अधिक निराकरण किया जाना है. जिनमें आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराक्राम्य लिखित अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, मोटर दुर्घटना दावा क्षतिपूर्ति प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद, भू-अर्जन, विद्युत एवं जल कर/बिल संबंधी प्रकरण (अशमनीय मामलों को छोड़कर), सेवा मामले (वेतन भत्ते व सेवा निवृत्त लाभों से संबंधित), राजस्व प्रकरण तथा अन्य दीवानी मामले शामिल हैं। प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) मामलों में भी धारा 138 के तहत प्रकरण, बैंक रिकवरी, श्रम विवाद, विद्युत एवं जल कर/बिल संबंधी मामले (अशमनीय छोड़कर), भरण-पोषण एवं अन्य प्रकरणों को अधिक से अधिक संख्या में रखकर निराकरण की व्यवस्था की जाएगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
17.6 करोड़ रूपए की लागत से विकसित होगा पाली का फालना स्टेशन
अमृत स्टेशन योजना के तहत मध्य प्रदेश के पाली जिले के फालना स्टेशन को यात्री सुविधाओं के लिए 17.6 करोड़ रूपए की लागत से आधुनिकता के समावेश के साथ विकसित किया जा रहा है. जिसमें लगभग 3 हजार स्क्वायर मीटर में नई बिल्डिंग का निर्माण, मुख्य और दूसरे दोनों एंट्री गेट पर बुकिंग ऑफिस की बिल्डिंग, ऑफिस में कैश काउंटर, दोनों एंट्री पॉइंट पर स्टोर में शेल्फ बुकिंग हॉल में महिलाओं, पुरुषों और दिव्यांगों के लिए टॉयलेट फ़्लोरिंग, टैक्सटाइल पेविंग, कोपिंग, महिलाओं और पुरुषों के लिए टॉयलेट साथ ही दोनों छोर पर नए प्लेटफ़ॉर्म शेड सहित विभिन्न सुविधाओं युक्त का निर्माण कार्य अंतिम चरण में किया जा रहा है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
इन्दौर में निःशुल्क ऑफलाइन मॉक इंटरव्यू के लिए आवेदन 10 दिसंबर से
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र आयोजित परीक्षा-2024 हेतु सहायक प्राध्यापक के लिये समस्त विषयों के निःशुल्क मॉक इंटरव्यू शीघ्र प्रारंभ किये जायेंगे. इस हेतु शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र इंदौर में संपूर्ण मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के साक्षात्कार हेतु पात्र विद्यार्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गये हैं. अभ्यर्थी कार्यालयीन समय में 10 दिसम्बर 2025 से 02 जनवरी 2026 तक आवेदन संस्थान से प्राप्त कर उक्त आवेदन भरकर समस्त आवश्यक दस्तावेज संलगन कर जमा कर सकते हैं.
शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र की प्राचार्य आशा चौहान ने बताया कि आवेदक के परिवार की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय 6 लाख रूपये या इससे कम होना चाहिये. साक्षात्कार प्रशिक्षण के प्रवेश हेतु केवल वे ही अभ्यर्थी आवेदन करें, जो आयोग द्वारा ली जानी वाली परीक्षाओं के साक्षात्कार हेतु पात्र है. साक्षात्कार के सभी अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र अनुसार सभी प्रमाण-पत्र संलग्न करेंगे. प्रशिक्षण का माध्यम हिन्दी होगा. प्रशिक्षण में अभ्यर्थियों को निःशुल्क ऑफलाईन प्रशिक्षण दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिये शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र इंदौर के दूरभाष क्रमांक 0731-2920465 पर सम्पर्क किया जा सकता है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हमारी चुनाव प्रक्रिया दुनिया में सबसे अच्छी है और इसमें किसी भी सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है- राजीव रंजन सिंह
लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बहस में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने कहा कि हमारी चुनाव प्रक्रिया दुनिया में सबसे अच्छी है और इसमें किसी भी सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई के दौरान 'वंदे मातरम' को नारा बनाने का काम किया- मल्लिकार्जुन खरगे
राज्यसभा में 'वंदे मातरम' पर बहस में बोलते हुए राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई के दौरान 'वंदे मातरम' को नारा बनाने का काम किया. आपका इतिहास रहा है कि आप हमेशा आजादी की लड़ाई और देशभक्ति के गानों के खिलाफ रहे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मुद्दों पर चर्चा करने से कोई नहीं डरता है, हम संसद का बहिष्कार नहीं करते हैं-अमित शाह
राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मुद्दों पर चर्चा करने से कोई नहीं डरता है. हम संसद का बहिष्कार नहीं करते हैं. कोई भी मुद्दा हो हम चर्चा करने के लिए तैयार है लेकिन वंदे मातरम् गान की चर्चा को टालने की मानसिकता, यह नई नहीं है. जब वंदे मातरम के 50 साल पूरे हुए थे, तब भारत आजाद नहीं था. जब वंदे मातरम की स्वर्ण जयंती हुई, तब जवाहरलाल नेहरू ने वंदे मातरम के 2 टुकड़े करके उसको 2 अंत्रों तक सीमित करने का काम किया था.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मोदी जवाहरलाल नेहरू का अपमान करने का कोई मौका नहीं छोड़ते- मल्लिकार्जुन खरगे
राज्यसभा में 'वंदे मातरम' पर बहस में बोलते हुए राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जवाहरलाल नेहरू का अपमान करने का कोई मौका नहीं छोड़ते और गृह मंत्री अमित शाह भी वही करते हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
गृह मंत्री अमित शाह ने वंदे मातरम् पर दिया बड़ा बयान
ज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब अंग्रेजों ने वंदे मातरम् पर कई प्रतिबंध लगाए तब बंकिम बाबू ने एक पत्र में लिखा था कि मुझे कोई आपत्ति नहीं है मेरे सभी साहित्य को गंगा जी में बहा दिया जाए, यह मंत्र वंदे मातरम् अनंतकाल तक जीवित रहेगा. यह एक महान गान होगा और लोगों के हृदय को जीत लेगा और भारत के पुनर्निर्माण का यह मंत्र बनेगा..
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
सेशन कोर्ट ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को रिवीजन पिटीशन में नोटिस जारी किया, जानें मामला
सेशन कोर्ट ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को रिवीजन पिटीशन में नोटिस जारी किया है. इसमें 1980-81 की वोटर लिस्ट में उनके कथित नाम को लेकर मजिस्ट्रेट द्वारा शिकायत खारिज करने को चुनौती दी गई है. इस पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि यह झूठ है. उन्होंने वोट तब डाला था जब वे देश की नागरिक बनी थी. उन्हें इसका प्रमाण दिखाना चाहिए. वे 80 वर्ष की होने वाली हैं, उन्होंने सारी उम्र देश की सेवा की है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव सहित इन नेताओं ने ओम बिरला से संसद में मुलाकात की
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, DMK सांसद कनिमोझी, टी.आर. बालू और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव समेत विपक्षी नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से संसद में उनके चैंबर में मुलाकात की.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अखिलेश यादव का दावा- BLO को कोई ट्रेनिंग नहीं दी गई, उन्हें यह तक नहीं पता कि कौन सा फॉर्म किसे देना है
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा के तहत मतदाता सूची में बदलाव पर कहा कि मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं कि किसी BLO को कोई ट्रेनिंग नहीं दी गई है. BLO को यह तक नहीं पता है कि कौन सा फॉर्म किसे देना है. हाल ही में हमने देखा है कि दिल्ली के एक वोटर ने 2 जगहों पर वोट डाला था. SIR के नाम पर NRC हो रहा है. यहां सोची समझी साजिश के तहत नाम निकालकर हिरासत केंद्र में भेजे जाने की बात हो रही है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
तमिलनाडु के पेरम्बलुर जिले में बारिश से मक्का की फसल चौपट
तमिलनाडु के पेरम्बलुर जिले में बारिश से फसलों को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है. खासकर वेप्पंथटाई ब्लॉक फसल की बर्बादी कुछ ज्यादा ही देखने को मिली है. कहा जा रहा है कि वेप्पंथटाई ब्लॉक मक्के की फसल बिल्किल ताबह हो गई है. ऐसे भी इस जिले में किसान मक्का की खेती बड़े स्तर पर करते हैं. लेकिन पिछले कुछ हफ्तों की लगातार बारिश के बाद भारी नुकसान झेल रहे हैं. ऐसे में किसानों को आर्थिक नुकसान का भय सता रहा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को कहा कि लोगों से फीडबैक लें- संजय कुमार झा
JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने NDA संसदीय दल की बैठक पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को कहा कि लोगों से फीडबैक लें. उन्होंने बजट को लेकर भी बात की. बिहार की जीत के लिए उन्होंने पूरे NDA को बधाई दी. उन्होंने नीतीश कुमार की भी चर्चा की कि जिस तरीके से वो पूरे चुनाव अभियान में सबको साथ में लेकर चले, इसी का परिणाम है कि हमें इतना बड़ा जनादेश मिला है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
भारतीय चुनाव आयोग के पास SIR कराने का कोई कानूनी औचित्य नहीं है- मनीष तिवारी
लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बहस में बोलते हुए कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि देश के कई राज्यों में SIR चल रहा है, लेकिन भारतीय चुनाव आयोग के पास SIR कराने का कोई कानूनी औचित्य नहीं है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
टमाटर हुआ महंगा, कीमत में भारी बढ़ोतरी
टमाटर की कीमत में फिर से एक बार बढ़ोतरी शुरू हो गई है. इससे आम जनता के किचन का बजट बिगड़ गया है. कहा जा रहा है कि अक्टूबर महीने हुई भारी बारिश से फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा. इससे टमाटर उत्पादन में गिरावट आई. साथ ही सर्दी जल्दी शुरू होने से मार्केट में टमाटर की मांग बढ़ गई. इससे कीमतों में बढ़ोतरी शुरू हो गई. उपभोक्ता मामलों के विभाग के मुताबिक, सोमवार को टमाटर का मॉडल रिटेल प्राइस पिछले महीने की तुलना में 26 फीसदी बढ़कर लगभग 48.23 रुपये प्रति किलो हो गया.
-
Posted By: Kisan India
बोटाद में केजरीवाल का किसानों से मिलन, जेल से रिहा किसानों का किया सम्मान
गुजरात दौरे पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल सोमवार शाम बोटाद में उन किसानों से मिले, जिन पर हाल ही में आंदोलन के दौरान पुलिस ने कार्रवाई की थी. 88 किसानों पर दर्ज केसों में से 46 किसान जमानत पर छूट चुके हैं, जिनका केजरीवाल ने सम्मान किया. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार शराब माफिया पर सख्त नहीं होती, लेकिन किसानों पर झूठे मुकदमे ठोंक दिए जाते हैं. केजरीवाल ने मांग की कि जेल में बंद 32 किसानों को भी तुरंत रिहा किया जाए और कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो 24 घंटे के भीतर सभी फर्जी एफआईआर वापस ले ली जाएंगी. किसानों से हुई उनकी मुलाकात आंदोलन को नई दिशा देती दिख रही है. केजरीवाल मंगलवार को राजकोट जेल जाकर बंद पार्टी नेताओं से भी मिलेंगे. इस मुलाकात के बाद गुजरात की राजनीति में हलचल तेज हो गई है और किसानों ने आंदोलन जारी रखने का भरोसा दिलाया है.
-
Posted By: Kisan India
मुजफ्फरपुर में प्रदूषण का संकट बढ़ा, AQI 480 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल
मुजफ्फरपुर की हवा अब ‘अति खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 470 से 480 के बीच रिकॉर्ड किया गया है, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत गंभीर संकेत है. शहर के कई इलाकों में जैसे MIT क्षेत्र, समाहरणालय, अतरदाहा और बुद्ध कॉलोनी में प्रदूषण का स्तर खासा ऊंचा है. इससे खासकर बुजुर्गों, बच्चों और सांस की बीमारियों से जूझ रहे लोगों को ज्यादा खतरा है.
धूल, वाहनों से निकलने वाला धुआं और लगातार चल रहे निर्माण कार्यों के साथ-साथ मौसम में बदलाव और हवा की धीमी गति ने प्रदूषण को तेजी से बढ़ा दिया है. जिला प्रशासन और नगर निगम भी सतर्क हो गए हैं और प्रदूषण को कम करने के लिए पानी का छिड़काव और निर्माण स्थलों की निगरानी जैसी सख्त कार्रवाई कर रहे हैं. शहरवासियों से भी अपील की गई है कि वे प्रदूषण नियंत्रण में सहयोग दें और स्वस्थ रहने के लिए सावधानी बरतें.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली की हवा में थोड़ी राहत, पर प्रदूषण अभी भी गंभीर स्थिति में
दिल्ली में मंगलवार सुबह वा.यु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 292 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. राजधानी के कई इलाकों में धुंध बनी रही, जिससे जगह-जगह दृश्यता कम हो गई. इंडिया गेट और कर्तव्य पथ जैसे प्रमुख क्षेत्रों में हल्की धुंध के बीच AQI 265 के करीब था. वहीं, अक्षरधाम, गाजीपुर और आनंद विहार जैसे स्थानों पर प्रदूषण का स्तर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया, जहां AQI 319 से भी ऊपर रहा. अन्य जगहों जैसे चांदनी चौक, बवाना और द्वारका में भी वायु प्रदूषण चिंताजनक स्तर पर बना हुआ है. राजधानी की हवा थोड़ी सुधार की तरफ है, लेकिन अभी पूरे इलाके में सांस लेना सुरक्षित नहीं माना जा सकता. लोगों को प्रदूषण से बचाव के लिए मास्क पहनने और बाहर कम निकलने की सलाह दी जा रही है.
-
Posted By: Kisan India
मध्य भारत में शीतलहर का खतरा, कई राज्यों में तापमान में भारी गिरावट
9 दिसंबर को मध्य प्रदेश, उत्तरी विदर्भ और छत्तीसगढ़ में शीतलहर की संभावना जताई गई है, जिससे इन इलाकों का तापमान सामान्य स्तर से काफी नीचे गिर सकता है. ओडिशा में भी ठंडक बढ़ेगी और कोहरा छाए रहने की स्थिति बनी रहेगी. राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में अगले दो-तीन दिन में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है. देशभर में कल सबसे गर्म जगह कर्नाटक के कारवार रही, जहां अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे ठंडी जगह पंजाब के आदमपुर में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस रही. ठंड से बचाव के लिए स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
दोआबा क्षेत्र में इस बार पराली जलाने की घटनाओं में 55 फीसदी कमी
पंजाब के दोआबा क्षेत्र में इस साल खेतों में आग लगने की घटनाओं में पिछले साल की तुलना में 55 फीसदी कमी आई है. सबसे बड़ी गिरावट कपूरथला और जलंधर जिलों में देखी गई है. पूरे दोआबा में पिछले साल 580 भूसे की आग की घटनाएं हुई थीं, जबकि इस साल सिर्फ 258 घटनाएं ही दर्ज हुईं. जलंधर में धान की कटाई के बाद खेतों में आग की घटनाओं में इस साल 45 फीसदी की कमी आई है. किसानों की इस पहल की सराहना केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी की है. कृषि विभाग के अधिकारी बताते हैं कि किसानों की नियम पालन, विभाग की जागरूकता मुहिम और किसानों में भूसे जलाने के नुकसान के प्रति जागरूकता ने इस कमी में मदद की है.
-
Posted By: Kisan India
UP में 33 जिलों में 1.33 करोड़ बच्चों को पिलाई जाएंगी ‘दो बूंद जिंदगी की’
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो से सुरक्षित रखने के लिए विशेष पोलियो अभियान शुरू किया जा रहा है. 14 से 22 दिसंबर तक चलने वाले इस सघन अभियान में 33 जिलों में 1.33 करोड़ बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई जाएगी. पहला दिन राज्यभर में लगाए गए 44,000 से अधिक पोलियो बूथों पर टीकाकरण के साथ शुरू होगा, जबकि बाद में स्वास्थ्य टीमें घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाएंगी. प्रदेश ने 2010 के बाद पोलियो-मुक्त दर्जा तो हासिल कर लिया था, लेकिन पड़ोसी देशों में संक्रमण के मामले मिलने के कारण सरकार इस साल भी बड़े पैमाने पर सतर्कता अभियान चला रही है.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में फिर बढ़ेगी SIR की Deadline: 2.75 करोड़ फॉर्म अब तक वापस नहीं, चुनाव आयोग सतर्क
उत्तर प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया एक बार फिर बढ़ाई जा सकती है, क्योंकि अब तक पौने तीन करोड़ गणना फॉर्म बीएलओ के पास वापस नहीं पहुंचे हैं. चुनाव आयोग इस स्थिति को लेकर गंभीर है और मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आयोग से एक हफ्ते का अतिरिक्त समय देने का अनुरोध किया है. प्रदेश में 80% फॉर्म तो जमा हो चुके हैं, लेकिन 17.7% फॉर्म ऐसे हैं जिन्हें अभी तक भरा ही नहीं जा सका है. अधिकारियों के अनुसार, नया फैसला 11 दिसंबर से पहले कभी भी आ सकता है. फिलहाल फॉर्म जमा करने की मौजूदा अंतिम तिथि 11 दिसंबर है, जिसे अब और आगे बढ़ाने की पूरी संभावना है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तर–पूर्व भारत में कड़ाके की ठंड, 8 शहरों में शीतलहर का अलर्ट
उत्तर और पूर्वी भारत में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भीषण शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. पटना, पूर्णिया और किशनगंज में सुबह–शाम ठंडी हवाएं लोगों की परेशानी बढ़ा रही हैं. झारखंड के रांची और जमशेदपुर में तापमान तेजी से नीचे गिर रहा है. वहीं यूपी के लखनऊ, कानपुर, आगरा और प्रयागराज में सुबह की शुरुआत कड़क ठंड और घने कोहरे के साथ होने की उम्मीद है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल–उत्तराखंड में पहाड़ी सर्दी चरम पर, घने कोहरे और बर्फीली हवाओं का अलर्ट
हिमाचल और उत्तराखंड में पहाड़ी सर्दी अपने चरम पर पहुंच गई है. हिमाचल के बिलासपुर और मंडी जिलों में 9 दिसंबर तक घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिससे सुबह के समय सड़कें बेहद खतरनाक हो सकती हैं. इसके बाद सप्ताह में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं उत्तराखंड में बर्फीली हवाओं ने ठंड को और बढ़ा दिया है. नैनीताल, मसूरी, चमोली और ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है. प्रशासन ने पहाड़ी रास्तों पर सुबह–सुबह यात्रा करने वालों को खास सतर्क रहने की अपील की है.
-
Posted By: Kisan India
कार की टक्कर से कुल्लू के किसान की मौत, सड़क पार करते समय हुआ दर्दनाक हादसा
विकासनगर में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में कुल्लू के 68 वर्षीय किसान सलगी राम की मौत हो गई. घटना बल्लूपुर–पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर महाराजा होटल के पास हुई, जहां हिमाचल से आए 10 लोग भोजन कर बाहर निकले थे और अपने वाहनों तक पहुंचने के लिए सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान देहरादून की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने सलगी राम को जोरदार टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल किसान को धर्मावाला के विवेकानंद अस्पताल ले जाया गया और फिर देहरादून स्थित महंत इंद्रेश अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी जान चली गई. पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और शिकायत मिलने के बाद FIR दर्ज की जाएगी.
-
Posted By: Kisan India
छतरपुर में सीएम की बैठक के बीच भड़के किसान, खाद की किल्लत पर कई इलाकों में प्रदर्शन और चक्का जाम
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में उस समय तनाव बढ़ गया जब मुख्यमंत्री मोहन यादव खजुराहो में विभागों की समीक्षा बैठक कर रहे थे और दूसरी ओर किसान खाद की भारी कमी को लेकर सड़क पर उतर आए. बमीठा, हरपालपुर, बड़ा मलहरा सहित कई थाना क्षेत्रों में किसानों ने प्रदर्शन और चक्का जाम किया. किसानों का आरोप है कि खाद की कमी के कारण फसल बोने में देर हो रही है और उन्हें बार–बार लाइन में लगना पड़ रहा है. स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन को कुछ थानों में टोकन वितरण की व्यवस्था करनी पड़ी. किसान लगातार मांग कर रहे हैं कि जिले में खाद की आपूर्ति तुरंत बढ़ाई जाए ताकि रबी सीजन की बुवाई प्रभावित न हो.
-
Posted By: Kisan India
रबी बुवाई में तेजी: गेहूं–सरसों की खेती में बड़ी बढ़त, कुल बुवाई 75% पार
देशभर में रबी सीजन की बुवाई इस समय जोर पकड़ चुकी है. कृषि मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक कुल रबी बुवाई 75% से ज्यादा पूरी हो चुकी है. गेहूं की बुवाई में इस बार 11% की भारी बढ़त दर्ज हुई है, जबकि सरसों ने भी पिछले साल की तुलना में 5% ज्यादा क्षेत्र में जगह बनाई है. अनुकूल मौसम, सिंचाई की बेहतर स्थिति और MSP में बढ़ोतरी की उम्मीद ने किसानों को रबी फसलों की ओर और आकर्षित किया है. खेतों में तेजी से हो रही गतिविधियों को देखकर उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार रबी उत्पादन अपने लक्ष्य से आगे निकल सकता है.
-
Posted By: Kisan India
कृषि मंत्रालय 22–23 दिसंबर को करेगा दो दिवसीय ‘चिंतन बैठक’, नीति सुधारों पर होगी बड़ी चर्चा
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी है कि कृषि मंत्रालय 22 और 23 दिसंबर को हरियाणा के करनाल में दो दिवसीय ‘चिंतन बैठक’ आयोजित करने जा रहा है. इस बैठक में खेती से जुड़े बड़े मुद्दों, नीति में मौजूद खामियों और किसानों की चिंताओं पर खुलकर चर्चा होगी. कृषि मंत्री का कहना है कि वे मंत्रालय के अधिकारियों को खेतों की हकीकत से सीधे जोड़ना चाहते हैं, इसलिए विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों और उद्योग जगत को भी इस विचार-विमर्श में शामिल किया गया है. मौजूदा समय में कई कृषि उत्पादों के दाम नीचे हैं, ऐसे में यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. चौहान ने संतुलित खाद और कीटनाशक उपयोग पर फिर जोर देते हुए कहा कि मिलावटी बीज और नकली रसायनों पर सख्ती से रोक जरूरी है, ताकि किसानों की फसल और आमदनी दोनों सुरक्षित रह सकें.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में ठंड का ‘रौद्र रूप’: 9 दिसंबर से बढ़ेगी सिहरन, तेज हवाओं से ग्रामीण इलाकों में हालत बिगड़ने की आशंका
बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. 9 दिसंबर से ठंड अचानक तेज हो सकती है और ग्रामीण इलाकों में तेज बर्फीली हवाएं लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. सुबह–सुबह खेतों में काम करने वाले किसान और रोज़ कमाने वाले मज़दूर सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे, इसलिए उन्हें गर्म कपड़ों और अतिरिक्त सावधानियों की जरूरत होगी. कई जिलों में न्यूनतम तापमान तेजी से गिर सकता है, जिससे सुबह और शाम के समय ठिठुरन और बढ़ जाएगी.
-
Posted By: Kisan India
दुनिया में डिजिटल पेमेंट पर भारत का दबदबा, UPI का 49% ग्लोबल हिस्सा
भारत का UPI एक बार फिर दुनिया में अपनी ताकत दिखा रहा है. IMF की रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रांज़ैक्शन वॉल्यूम के आधार पर UPI आज दुनिया का सबसे बड़ा फास्ट-पेमेंट सिस्टम बन चुका है. ACI वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के कुल रियल-टाइम डिजिटल पेमेंट्स में से करीब 49% पेमेंट अकेले UPI से किए जाते हैं, जो भारत की बड़ी उपलब्धि है. छोटे व्यापारियों तक डिजिटल पेमेंट्स को पहुंचाने के लिए सरकार, RBI और NPCI लगातार नई पहलें कर रहे हैं. UPI का इतना बड़ा वैश्विक प्रभाव यह दिखाता है कि भारत डिजिटल अर्थव्यवस्था में कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है.
-
Posted By: Kisan India
ट्रंप का भारतीय चावल और कनाडाई खाद पर कड़ा रुख, ‘डंपिंग’ के आरोपों के बाद टैरिफ बढ़ाने के संकेत
अमेरिकी किसानों की शिकायतों के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सख्त दिखाई दे रहे हैं. ट्रंप ने भारतीय चावल और कनाडा से आने वाली खाद पर नए टैरिफ लगाने का स्पष्ट संकेत दिया है. उनका कहना है कि सस्ते विदेशी उत्पाद अमेरिकी बाजार को नुकसान पहुंचा रहे हैं और स्थानीय किसानों की कमाई गिर रही है. ‘डंपिंग’ के आरोपों के बीच ट्रंप ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो अमेरिका कड़े कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा. इस बयान के बाद भारत और कनाडा के साथ अमेरिका के व्यापारिक रिश्तों में नई तनाव की आशंका बढ़ गई है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में ठंड और प्रदूषण का डबल अटैक, लोगों को सावधान रहने की सलाह
दिल्ली में मौसम का असर अब और ज्यादा महसूस होने लगा है. सुबह के समय तेज शीतलहर के कारण तापमान लगातार गिर रहा है और ठिठुरन बढ़ गई है. इसके साथ ही हवा की गुणवत्ता भी किसी तरह सुधर नहीं रही. प्रदूषण के चलते सुबह–सुबह धुंध और स्मॉग की मोटी परत छाई रहती है, जिससे सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन की शिकायत बढ़ रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मौसम में मास्क पहनकर बाहर निकलें और सुबह की सैर या दौड़ने से बचें, क्योंकि यह सेहत पर बुरा असर डाल सकता है.
-
Posted By: Kisan India
इंडिगो संकट से सप्लाई चेन चरमराई, पुणे एयरपोर्ट पर फंसे टनभर फल–फूल और सब्जियां
इंडिगो एयरलाइन का संकट अब किसानों के लिए बड़ा सरदर्द बन गया है. पुणे एयरपोर्ट पर स्ट्रॉबेरी, गुलाब और विदेशी सब्जियों की भारी खेप कई दिनों से फंसी हुई है. उड़ानें रद्द होने से ताज़ा माल खराब होने लगा है और किसानों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है. शादी के सीजन में फूलों की सप्लाई रुकने से बाजार में कीमतें बढ़ गई हैं, लेकिन दूरदराज़ शहरों में ऑर्डर ठप पड़ गए हैं. एयर कार्गो संचालन 55% तक गिर चुका है, जिसने पूरी सप्लाई चेन को धीमा कर दिया है. स्थिति बिगड़ने के बाद किसान और व्यापारी दोनों ही जल्द समाधान की उम्मीद कर रहे हैं.
-
Posted By: Kisan India
तमिलनाडु–पुडुचेरी में 11 दिसंबर तक बारिश का अलर्ट, समुद्र में उथल-पुथल तेज
तमिलनाडु और पुडुचेरी में इस समय मौसम पूरी तरह बदला हुआ है. मौसम विभाग ने 11 दिसंबर तक लगातार बारिश की चेतावनी जारी की है. समुद्र में तेज हलचल और ऊंची लहरों को देखते हुए मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. तटीय इलाकों में हवाएं आम दिनों से तेज चलने की संभावना है, जिससे छोटी नावों और मछली पकड़ने वाली नौकाओं को खतरा हो सकता है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करने को कहा है.
-
Posted By: Kisan India
बद्रीनाथ–केदारनाथ में तापमान शून्य से नीचे, कई इलाकों में ठंड और कोहरे से बढ़ी परेशानी
उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. मौसम विभाग ने बद्रीनाथ, केदारनाथ, औली, मुनस्यारी और हर्षिल में बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. यहां तापमान शून्य से नीचे जा सकता है, जिससे ठिठुरन और बढ़ेगी. वहीं मैदानी जिलों में हल्की बारिश, घना कोहरा और ठंडी हवाएं लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. कई जगह न्यूनतम तापमान 4 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है. चमोली की नीती घाटी में भी बर्फबारी के बाद तापमान और गिर गया है. मौसम के बदलते मिज़ाज के चलते ग्रामीण अपने शीतकालीन प्रवास की ओर लौट चुके हैं, जबकि घाटी में अब केवल होम-स्टे संचालक ही रह गए हैं.
-
Posted By: Kisan India
सातवें दिन भी 562 उड़ानें रद्द, देशभर के एयरपोर्ट्स पर हंगामा
इंडिगो एयरलाइन का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. सातवें दिन भी कंपनी ने 562 उड़ानें रद्द कर दीं, जिससे देशभर के हवाई अड्डों पर अफरा-तफरी मची हुई है. यात्रियों का गुस्सा लगातार बढ़ रहा है क्योंकि उन्हें न तो समय पर उड़ान मिल रही है और न ही अपना सामान ढूंढने में सहायता. दिल्ली, मुंबई और बंगलूरू जैसे बड़े एयरपोर्ट्स पर यात्रियों के बैग और सूटकेस के ढेर लगे हैं. कई लोग पासपोर्ट, दवाइयां और जरूरी सामान न मिलने से परेशान हैं. बढ़ते हंगामे के बीच उड्डयन मंत्री ने एयरलाइन पर सख्ती दिखाई है और स्थिति को जल्द सुधारने का निर्देश दिया है.