Agriculture News in Hindi Live Updates : मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (Weather Today) में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. AQI Level बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today
छतरपुर में सीएम की बैठक के बीच भड़के किसान, खाद की किल्लत पर कई इलाकों में प्रदर्शन और चक्का जाम
Agriculture News in Hindi: IMD ने कहा है कि पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण उत्तरी राज्यों में तापमान में तेज गिरावट होगी. उत्तर भारत में सुबह के समय कोहरा और ठंड की लहरें भी बढ़ सकती हैं. वहीं दक्षिण के तटीय इलाकों में अगले दिनों में हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है. लगातार बारिश से कई जगह पानी भरने और बिजली कटौती जैसी समस्याएं हो सकती हैं. विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे जरूरी काम के अलावा बाहर न जाएं और दिए गए निर्देशों का पालन करें, ताकि किसी तरह की दिक्कत न हो.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
दोआबा क्षेत्र में इस बार पराली जलाने की घटनाओं में 55 फीसदी कमी
पंजाब के दोआबा क्षेत्र में इस साल खेतों में आग लगने की घटनाओं में पिछले साल की तुलना में 55 फीसदी कमी आई है. सबसे बड़ी गिरावट कपूरथला और जलंधर जिलों में देखी गई है. पूरे दोआबा में पिछले साल 580 भूसे की आग की घटनाएं हुई थीं, जबकि इस साल सिर्फ 258 घटनाएं ही दर्ज हुईं. जलंधर में धान की कटाई के बाद खेतों में आग की घटनाओं में इस साल 45 फीसदी की कमी आई है. किसानों की इस पहल की सराहना केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी की है. कृषि विभाग के अधिकारी बताते हैं कि किसानों की नियम पालन, विभाग की जागरूकता मुहिम और किसानों में भूसे जलाने के नुकसान के प्रति जागरूकता ने इस कमी में मदद की है.
-
Posted By: Kisan India
UP में 33 जिलों में 1.33 करोड़ बच्चों को पिलाई जाएंगी ‘दो बूंद जिंदगी की’
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो से सुरक्षित रखने के लिए विशेष पोलियो अभियान शुरू किया जा रहा है. 14 से 22 दिसंबर तक चलने वाले इस सघन अभियान में 33 जिलों में 1.33 करोड़ बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई जाएगी. पहला दिन राज्यभर में लगाए गए 44,000 से अधिक पोलियो बूथों पर टीकाकरण के साथ शुरू होगा, जबकि बाद में स्वास्थ्य टीमें घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाएंगी. प्रदेश ने 2010 के बाद पोलियो-मुक्त दर्जा तो हासिल कर लिया था, लेकिन पड़ोसी देशों में संक्रमण के मामले मिलने के कारण सरकार इस साल भी बड़े पैमाने पर सतर्कता अभियान चला रही है.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में फिर बढ़ेगी SIR की Deadline: 2.75 करोड़ फॉर्म अब तक वापस नहीं, चुनाव आयोग सतर्क
उत्तर प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया एक बार फिर बढ़ाई जा सकती है, क्योंकि अब तक पौने तीन करोड़ गणना फॉर्म बीएलओ के पास वापस नहीं पहुंचे हैं. चुनाव आयोग इस स्थिति को लेकर गंभीर है और मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आयोग से एक हफ्ते का अतिरिक्त समय देने का अनुरोध किया है. प्रदेश में 80% फॉर्म तो जमा हो चुके हैं, लेकिन 17.7% फॉर्म ऐसे हैं जिन्हें अभी तक भरा ही नहीं जा सका है. अधिकारियों के अनुसार, नया फैसला 11 दिसंबर से पहले कभी भी आ सकता है. फिलहाल फॉर्म जमा करने की मौजूदा अंतिम तिथि 11 दिसंबर है, जिसे अब और आगे बढ़ाने की पूरी संभावना है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तर–पूर्व भारत में कड़ाके की ठंड, 8 शहरों में शीतलहर का अलर्ट
उत्तर और पूर्वी भारत में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भीषण शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. पटना, पूर्णिया और किशनगंज में सुबह–शाम ठंडी हवाएं लोगों की परेशानी बढ़ा रही हैं. झारखंड के रांची और जमशेदपुर में तापमान तेजी से नीचे गिर रहा है. वहीं यूपी के लखनऊ, कानपुर, आगरा और प्रयागराज में सुबह की शुरुआत कड़क ठंड और घने कोहरे के साथ होने की उम्मीद है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल–उत्तराखंड में पहाड़ी सर्दी चरम पर, घने कोहरे और बर्फीली हवाओं का अलर्ट
हिमाचल और उत्तराखंड में पहाड़ी सर्दी अपने चरम पर पहुंच गई है. हिमाचल के बिलासपुर और मंडी जिलों में 9 दिसंबर तक घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिससे सुबह के समय सड़कें बेहद खतरनाक हो सकती हैं. इसके बाद सप्ताह में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं उत्तराखंड में बर्फीली हवाओं ने ठंड को और बढ़ा दिया है. नैनीताल, मसूरी, चमोली और ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है. प्रशासन ने पहाड़ी रास्तों पर सुबह–सुबह यात्रा करने वालों को खास सतर्क रहने की अपील की है.
-
Posted By: Kisan India
कार की टक्कर से कुल्लू के किसान की मौत, सड़क पार करते समय हुआ दर्दनाक हादसा
विकासनगर में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में कुल्लू के 68 वर्षीय किसान सलगी राम की मौत हो गई. घटना बल्लूपुर–पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर महाराजा होटल के पास हुई, जहां हिमाचल से आए 10 लोग भोजन कर बाहर निकले थे और अपने वाहनों तक पहुंचने के लिए सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान देहरादून की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने सलगी राम को जोरदार टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल किसान को धर्मावाला के विवेकानंद अस्पताल ले जाया गया और फिर देहरादून स्थित महंत इंद्रेश अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी जान चली गई. पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और शिकायत मिलने के बाद FIR दर्ज की जाएगी.
-
Posted By: Kisan India
छतरपुर में सीएम की बैठक के बीच भड़के किसान, खाद की किल्लत पर कई इलाकों में प्रदर्शन और चक्का जाम
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में उस समय तनाव बढ़ गया जब मुख्यमंत्री मोहन यादव खजुराहो में विभागों की समीक्षा बैठक कर रहे थे और दूसरी ओर किसान खाद की भारी कमी को लेकर सड़क पर उतर आए. बमीठा, हरपालपुर, बड़ा मलहरा सहित कई थाना क्षेत्रों में किसानों ने प्रदर्शन और चक्का जाम किया. किसानों का आरोप है कि खाद की कमी के कारण फसल बोने में देर हो रही है और उन्हें बार–बार लाइन में लगना पड़ रहा है. स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन को कुछ थानों में टोकन वितरण की व्यवस्था करनी पड़ी. किसान लगातार मांग कर रहे हैं कि जिले में खाद की आपूर्ति तुरंत बढ़ाई जाए ताकि रबी सीजन की बुवाई प्रभावित न हो.
-
Posted By: Kisan India
रबी बुवाई में तेजी: गेहूं–सरसों की खेती में बड़ी बढ़त, कुल बुवाई 75% पार
देशभर में रबी सीजन की बुवाई इस समय जोर पकड़ चुकी है. कृषि मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक कुल रबी बुवाई 75% से ज्यादा पूरी हो चुकी है. गेहूं की बुवाई में इस बार 11% की भारी बढ़त दर्ज हुई है, जबकि सरसों ने भी पिछले साल की तुलना में 5% ज्यादा क्षेत्र में जगह बनाई है. अनुकूल मौसम, सिंचाई की बेहतर स्थिति और MSP में बढ़ोतरी की उम्मीद ने किसानों को रबी फसलों की ओर और आकर्षित किया है. खेतों में तेजी से हो रही गतिविधियों को देखकर उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार रबी उत्पादन अपने लक्ष्य से आगे निकल सकता है.
-
Posted By: Kisan India
कृषि मंत्रालय 22–23 दिसंबर को करेगा दो दिवसीय ‘चिंतन बैठक’, नीति सुधारों पर होगी बड़ी चर्चा
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी है कि कृषि मंत्रालय 22 और 23 दिसंबर को हरियाणा के करनाल में दो दिवसीय ‘चिंतन बैठक’ आयोजित करने जा रहा है. इस बैठक में खेती से जुड़े बड़े मुद्दों, नीति में मौजूद खामियों और किसानों की चिंताओं पर खुलकर चर्चा होगी. कृषि मंत्री का कहना है कि वे मंत्रालय के अधिकारियों को खेतों की हकीकत से सीधे जोड़ना चाहते हैं, इसलिए विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों और उद्योग जगत को भी इस विचार-विमर्श में शामिल किया गया है. मौजूदा समय में कई कृषि उत्पादों के दाम नीचे हैं, ऐसे में यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. चौहान ने संतुलित खाद और कीटनाशक उपयोग पर फिर जोर देते हुए कहा कि मिलावटी बीज और नकली रसायनों पर सख्ती से रोक जरूरी है, ताकि किसानों की फसल और आमदनी दोनों सुरक्षित रह सकें.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में ठंड का ‘रौद्र रूप’: 9 दिसंबर से बढ़ेगी सिहरन, तेज हवाओं से ग्रामीण इलाकों में हालत बिगड़ने की आशंका
बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. 9 दिसंबर से ठंड अचानक तेज हो सकती है और ग्रामीण इलाकों में तेज बर्फीली हवाएं लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. सुबह–सुबह खेतों में काम करने वाले किसान और रोज़ कमाने वाले मज़दूर सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे, इसलिए उन्हें गर्म कपड़ों और अतिरिक्त सावधानियों की जरूरत होगी. कई जिलों में न्यूनतम तापमान तेजी से गिर सकता है, जिससे सुबह और शाम के समय ठिठुरन और बढ़ जाएगी.
-
Posted By: Kisan India
दुनिया में डिजिटल पेमेंट पर भारत का दबदबा, UPI का 49% ग्लोबल हिस्सा
भारत का UPI एक बार फिर दुनिया में अपनी ताकत दिखा रहा है. IMF की रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रांज़ैक्शन वॉल्यूम के आधार पर UPI आज दुनिया का सबसे बड़ा फास्ट-पेमेंट सिस्टम बन चुका है. ACI वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के कुल रियल-टाइम डिजिटल पेमेंट्स में से करीब 49% पेमेंट अकेले UPI से किए जाते हैं, जो भारत की बड़ी उपलब्धि है. छोटे व्यापारियों तक डिजिटल पेमेंट्स को पहुंचाने के लिए सरकार, RBI और NPCI लगातार नई पहलें कर रहे हैं. UPI का इतना बड़ा वैश्विक प्रभाव यह दिखाता है कि भारत डिजिटल अर्थव्यवस्था में कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है.
-
Posted By: Kisan India
ट्रंप का भारतीय चावल और कनाडाई खाद पर कड़ा रुख, ‘डंपिंग’ के आरोपों के बाद टैरिफ बढ़ाने के संकेत
अमेरिकी किसानों की शिकायतों के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सख्त दिखाई दे रहे हैं. ट्रंप ने भारतीय चावल और कनाडा से आने वाली खाद पर नए टैरिफ लगाने का स्पष्ट संकेत दिया है. उनका कहना है कि सस्ते विदेशी उत्पाद अमेरिकी बाजार को नुकसान पहुंचा रहे हैं और स्थानीय किसानों की कमाई गिर रही है. ‘डंपिंग’ के आरोपों के बीच ट्रंप ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो अमेरिका कड़े कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा. इस बयान के बाद भारत और कनाडा के साथ अमेरिका के व्यापारिक रिश्तों में नई तनाव की आशंका बढ़ गई है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में ठंड और प्रदूषण का डबल अटैक, लोगों को सावधान रहने की सलाह
दिल्ली में मौसम का असर अब और ज्यादा महसूस होने लगा है. सुबह के समय तेज शीतलहर के कारण तापमान लगातार गिर रहा है और ठिठुरन बढ़ गई है. इसके साथ ही हवा की गुणवत्ता भी किसी तरह सुधर नहीं रही. प्रदूषण के चलते सुबह–सुबह धुंध और स्मॉग की मोटी परत छाई रहती है, जिससे सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन की शिकायत बढ़ रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मौसम में मास्क पहनकर बाहर निकलें और सुबह की सैर या दौड़ने से बचें, क्योंकि यह सेहत पर बुरा असर डाल सकता है.
-
Posted By: Kisan India
इंडिगो संकट से सप्लाई चेन चरमराई, पुणे एयरपोर्ट पर फंसे टनभर फल–फूल और सब्जियां
इंडिगो एयरलाइन का संकट अब किसानों के लिए बड़ा सरदर्द बन गया है. पुणे एयरपोर्ट पर स्ट्रॉबेरी, गुलाब और विदेशी सब्जियों की भारी खेप कई दिनों से फंसी हुई है. उड़ानें रद्द होने से ताज़ा माल खराब होने लगा है और किसानों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है. शादी के सीजन में फूलों की सप्लाई रुकने से बाजार में कीमतें बढ़ गई हैं, लेकिन दूरदराज़ शहरों में ऑर्डर ठप पड़ गए हैं. एयर कार्गो संचालन 55% तक गिर चुका है, जिसने पूरी सप्लाई चेन को धीमा कर दिया है. स्थिति बिगड़ने के बाद किसान और व्यापारी दोनों ही जल्द समाधान की उम्मीद कर रहे हैं.
-
Posted By: Kisan India
तमिलनाडु–पुडुचेरी में 11 दिसंबर तक बारिश का अलर्ट, समुद्र में उथल-पुथल तेज
तमिलनाडु और पुडुचेरी में इस समय मौसम पूरी तरह बदला हुआ है. मौसम विभाग ने 11 दिसंबर तक लगातार बारिश की चेतावनी जारी की है. समुद्र में तेज हलचल और ऊंची लहरों को देखते हुए मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. तटीय इलाकों में हवाएं आम दिनों से तेज चलने की संभावना है, जिससे छोटी नावों और मछली पकड़ने वाली नौकाओं को खतरा हो सकता है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करने को कहा है.
-
Posted By: Kisan India
बद्रीनाथ–केदारनाथ में तापमान शून्य से नीचे, कई इलाकों में ठंड और कोहरे से बढ़ी परेशानी
उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. मौसम विभाग ने बद्रीनाथ, केदारनाथ, औली, मुनस्यारी और हर्षिल में बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. यहां तापमान शून्य से नीचे जा सकता है, जिससे ठिठुरन और बढ़ेगी. वहीं मैदानी जिलों में हल्की बारिश, घना कोहरा और ठंडी हवाएं लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. कई जगह न्यूनतम तापमान 4 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है. चमोली की नीती घाटी में भी बर्फबारी के बाद तापमान और गिर गया है. मौसम के बदलते मिज़ाज के चलते ग्रामीण अपने शीतकालीन प्रवास की ओर लौट चुके हैं, जबकि घाटी में अब केवल होम-स्टे संचालक ही रह गए हैं.
-
Posted By: Kisan India
सातवें दिन भी 562 उड़ानें रद्द, देशभर के एयरपोर्ट्स पर हंगामा
इंडिगो एयरलाइन का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. सातवें दिन भी कंपनी ने 562 उड़ानें रद्द कर दीं, जिससे देशभर के हवाई अड्डों पर अफरा-तफरी मची हुई है. यात्रियों का गुस्सा लगातार बढ़ रहा है क्योंकि उन्हें न तो समय पर उड़ान मिल रही है और न ही अपना सामान ढूंढने में सहायता. दिल्ली, मुंबई और बंगलूरू जैसे बड़े एयरपोर्ट्स पर यात्रियों के बैग और सूटकेस के ढेर लगे हैं. कई लोग पासपोर्ट, दवाइयां और जरूरी सामान न मिलने से परेशान हैं. बढ़ते हंगामे के बीच उड्डयन मंत्री ने एयरलाइन पर सख्ती दिखाई है और स्थिति को जल्द सुधारने का निर्देश दिया है.