Top 5 News : पेट्रोल और डीजल पर दो रुपए एक्साइज ड्यूटी बढ़ी, जनता पर नहीं पड़ेगा बोझ

सोमवार की बड़ी खबरों में रसोई गैस सिलेंडर के रेटऔर पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ना शामिल है. गैस सिलेंडर की खबर आप किसान इंडिया पर पढ़ सकते हैं. बाकी खबरों में राहुल गांधी से ट्रंप और सोना-चांदी के रेट से आईपीएल तक

Kisan India
Noida | Published: 8 Apr, 2025 | 12:55 AM

केंद्र सरकार ने पेट्रोलडीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी है. इस खबर से पेट्रोल और डीजल महंगा होने की आशंकाएं पैदा हो गईं. हालांकि, आधे घंटे बाद ये भी साफ किया कि इससे पेट्रोलडीजल के दाम नहीं बढ़ेंगे. बढ़ी हुई एक्साइज ड्यूटी का भार पेट्रोलियम कंपनियां उठाएंगी. अभी सरकार पेट्रोल पर 19.90 रुपए लीटर और डीजल पर 15.80 रुपए लीटर एक्साइज ड्यूटी वसूल रही है. अब दोनों में दोदो रुपए का इजाफाहो जाएगा. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि ड्यूटी को कच्चे तेल की घटी कीमतों से एडजस्ट किया जाएगा. अगर आगे भी कच्चे तेल के दाम घटे तो कीमतों में गिरावट आ सकती है.

शेयर मार्केट में गिरावट का दौर जारी, सोनाचांदी भी गिरे

शेयर मार्केट में 7 अप्रैल को 2200 अंक से ज्यादा की गिरावट के बीच सोने और चांदी के दामों में भी गिरावट देखने को मिली. 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम ₹1929 गिरकर ₹89,085 पर आ गया. दिन के कारोबार में इसमें 2600 रुपए से ज्यादा की गिरावट थी, जिसमें बाद में करीब 700 रुपए की रिकवरी हुई. एक किलो चांदी की कीमत ₹2,518 गिरकर ₹90,392 प्रति किलो हो गई है. इसमें भी करीब 1400 रुपए की रिकवरी हुई. 28 मार्च को चांदी ने ₹1,00,934 और 3 अप्रैल को सोने ने ₹91,205 का ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया था.

राहुल गांधी ने बेगूसराय में की पदयात्रा, बने पलायन रोको-नौकरी दो अभियान का हिस्सा

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को बिहार दौरे पर थे. यहां उन्होंने पलायन रोको, नौकरी दो अभियान में हिस्सा लिया. बेगूसराय में राहुल गांधी ने करीब एक किलोमीटर पदयात्रा की. ‘व्हाइट टीशर्ट यात्रा’ में एनएसयूआई के इंचार्ज कन्हैया कुमार उनके साथ थे. उत्तर प्रदेश में रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने अपील की कि सभी युवा सफेद टीशर्ट पहनकर विरोध का हिस्सा बनें. जनवरी से अब तक राहुल गांधी की यह तीसरी बिहार यात्रा है. उन्होंने पदयात्रा के बाद पटना में एक जनसभा को भी संबोधित किया और अपने भाषण में जातीय जनगणना और ट्रंप के टैरिफ बिल समेत तमाम मुद्दों पर केंद्र सरकार की आलोचना की

ट्रंप ने चीन को दी धमकीअमेरिका लगाएगा 50 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ

दिन की चौथी खबर अमेरिका और चीन के बीच चल रही जुबानी जंग पर, जिसमें कड़वाहट बढ़ती जा रही है और तमाम आशंकाएं भी. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सोमवार को चीन पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दी. ट्रंप ने यह धमकी सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर तब दी, जब चीन की तरफ से पिछले हफ्ते घोषित टैरिफ के कारण अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. ट्रंप ने पोस्ट में लिखा– ‘अगर चीन ने अपनी 34 फीसदी की टैरिफ बढ़ोतरी 8 अप्रैल तक वापस नहीं ली, तो अमेरिका 9 अप्रैल से चीन पर 50 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा और चीन के साथ सभी वार्ताएं रद्द कर दी जाएंगी. इस बीच गोल्डमैन सैक्स ने एक नया पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि भले ही ट्रंप अपने टैरिफ से पीछे हट जाएं, लेकिन मंदी की आशंका अधिक हो गई है. हालांकि ट्रंप भी फिलहाल अपनी किसी घोषणा से पीछे हटने को तैयार नहीं दिख रहे.

आईपीएल में दस साल बाद वानखेडे में मुंबई से जीती रॉयल चैलेंजर्स टीम

दिन की पांचवीं खबर आईपीएल की. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सोमवार को मुंबई इंडियंस (MI) पर 12 रनों की रोमांचक जीत दर्ज की. दस साल बाद आरसीबी ने वानखेडे स्टेडियम में मुंबई को हराया. टॉस हारकर बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 221 रन बनाए. मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 209 रन ही बना सकी. कप्तान हार्दिक पंड्या (42) और तिलक वर्मा (56) ने 34 बॉल पर 89 रन की साझेदारी करके अपनी टीम को रन चेज में बनाए रखा, लेकिन इन दोनों के आउट होते ही टीम हार गई. बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली (67) और कप्तान रजत पाटीदार (64) ने अर्धशतक जमाए. बेंगलुरु 4 मैच के बाद 6 अंक हैं और तीसरे नंबर पर है. मुंबई पांच मैच में दो अंक के साथ आठवें नंबर पर है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Topics: 

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%