किसानों पर आफत…खाना बनाना और महंगा हुआ.. LPG सिलेंडर की नई रेट लिस्ट

आज सोमवार को देश के किसानों, ग्रामीणों और आम जनता को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है. एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया गया है. जबकि, डीजल पेट्रोल की एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है.

रिजवान नूर खान
Noida | Updated On: 7 Apr, 2025 | 06:20 PM

केंद्र सरकार के ताजा फैसले के बाद से खाना पकाना महंगा हो गया है. दरअसल, केंद्र ने रसोई गैस सिलेंडर का दाम बढ़ा दिया है. जबकि, डीजल और पेट्रोल की एक्साइज ड्यूटी में इजाफा किया गया है. इसके साथ ही आम जनता के साथ ही ग्रामीण इलाकों के लोगों और किसानों को भी इस बढ़ोत्तरी से बड़ा झटका लगा है. देश में खेती पर निर्भर परिवारों की संख्या 10 करोड़ से ज्यादा है. ऐसे में किसानों की आय बढ़ाने के बीच रसोई कीमतों में इजाफा कर उनकी जेब पर बोझ बढ़ा दिया गया है.

रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ी

केंद्र सरकार ने 14 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोत्तरी की घोषणा कर दी है. केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि रसोई गैस सिलेंडर इस्तेमाल करने वाले सामान्य उपभोक्ताओं के लिए रसोई गैस सिलेंडर का दाम भी 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाया गया है. ताजा बढ़ोत्तरी के बाद रसोई गैस सिलेंडर 853 रुपये का हो जाएगा. यह सिलेंडर पहले 803 रुपये का मिलता था.

उज्जवला योजना में सिलेंडर का दाम

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने नई कीमतों की घोषणा करते हुए कहा कि एलपीजी के प्रति सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि होगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) के लाभार्थियों को पहले सिलेंडर 500 रुपये में मिलता था जो 550 रुपये का हो जाएगा. बता दें कि कुछ माह पहले 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव देखा गया था. जबकि, 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में पिछले साल अगस्‍त 2024 में आखिरी बार बदलाव हुआ था. उसके बाद से एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई चेंज नहीं हुआ है.

पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई

सोमवार को ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को बढ़ाया है. ताजा फैसले के अनुसार पेट्रोल डीजल की एक्साइज ड्यूटी पर 2 रुपये बढ़ाया गया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का उद्देश्य उपभोक्ताओं पर बोझ डालना नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट कर दूं कि डीजल, पेट्रोल के ग्राहकों पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ने का कोई असर नहीं पढ़ेगा. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सब्सिडी वाली गैस कीमतों के चलते तेल मार्केटिंग कंपनियों को होने वाले 43,000 करोड़ रुपये के घाटे की भरपाई करना है.

हर 2 सप्ताह में कीमतों की समीक्षा होगी

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी के साथ एक्साइज ड्यूटी में इजाफे के फैसले पर कहा कि यह एक ऐसा कदम है जिसकी हम आगे बढ़ने के साथ समीक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि हम हर 2-3 सप्ताह में कीमतों की समीक्षा करते हैं. इसलिए आपने जो पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में बढ़ोत्तरी देखी है, उसका बोझ उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 7 Apr, 2025 | 05:10 PM

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%