Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (All Big News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren
आम किसानों के संकट को ‘अनदेखा’ करने के लिए आंध्र सरकार की आलोचना

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों के हिस्सों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार, कुछ इलाकों में तेज हवा चलेगी, जबकि, कुछ हिस्सों में उमस परेशान करेगी. वहीं, पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त का लाभार्थी किसानों को इंतजार है, जल्द ही राशि जारी होने वाली है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
आने वाले समय में हमारी साझेदारी भी इन हीरों की तरह चमकेगी- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नामीबिया दुनिया के सबसे बड़े हीरा उत्पादकों में से एक है और भारत में सबसे बड़ा हीरा पॉलिशिंग उद्योग है. वह भी मेरे गृह राज्य गुजरात में. मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में हमारी साझेदारी भी इन हीरों की तरह चमकेगी. (वीडियो: ANI/DD)
#WATCH विंडहोक, नामीबिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "नामीबिया दुनिया के सबसे बड़े हीरा उत्पादकों में से एक है और भारत में सबसे बड़ा हीरा पॉलिशिंग उद्योग है, वह भी मेरे गृह राज्य गुजरात में। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में हमारी साझेदारी भी इन हीरों की तरह चमकेगी..."… pic.twitter.com/NopGRWtqkT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पश्चिम बंगाल में इस साल बंपर धान उत्पादन की उम्मीद, 256 लाख टन के पार करेगा आंकड़ा
पश्चिम बंगाल को उम्मीद है कि इस फसल वर्ष (जुलाई 2025 से जून 2026) में धान का कुल उत्पादन पिछले साल के रिकॉर्ड 256 लाख टन से भी ज्यादा होगा. 2024-25 में बंगाल जो देश का सबसे बड़ा धान उत्पादक राज्य है, ने अब तक का सबसे ज़्यादा धान उत्पादन किया था. राज्य सरकार ने 2025-26 के खरीफ सीजन (गर्मी की फसल) में 42 लाख हेक्टेयर जमीन पर धान बोने का लक्ष्य रखा है, जबकि पिछले साल यह लक्ष्य 41.5 लाख हेक्टेयर था.
बिजनेसलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रदीप मजूमदार ने कहा है कि इस बार किसानों ने अब तक करीब 3 लाख हेक्टेयर में धान की बुवाई कर ली है. हमें पूरा भरोसा है कि हम 100 फीसदी लक्ष्य पूरा कर लेंगे. इस बार राज्य में बारिश समय पर हो रही है और हमें लगता है कि जुलाई के अंत तक बुवाई पूरी हो जाएगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
एसपी सिंह बघेल का महागठबंधन पर तंज, लगाया ये आरोप
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने महागठबंधन द्वारा 'बिहार बंद' पर कहा कि जब इनकी सरकार बन जाती है तो इनके लिए आयोग और EVM ठीक होता है और अगर सरकार नहीं बनती है तो फिर संवैधानिक संस्थाओं पर इल्जाम लगाया जाता है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
ओडिशा में भारी बारिश से खेत जलमग्न, किसानों को नुकसान
पिछले 15 दिनों से लगातार हो रही बारिश ने ओडिशा के कोरापुट जिले में खरीफ की खेती को पूरी तरह ठप कर दिया है. खासकर जयपुर उपमंडल में 5,000 हेक्टेयर से ज्यादा धान के खेत पानी में डूब गए हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. जिले में जून के आखिरी हफ्ते से शुरू हुई बारिश सोमवार शाम तक जारी रही, जिससे खेती का काम प्रभावित हो रहा है. वहीं, किसानों का कहना है कि यदि खेतों में हफ्ते भर यूं ही जलभराव रहा, तो फसल चौपट हो जाएगी.
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बारिश के कारण जयपुर, कुंदरा, बोरीगुम्मा और कोटपद ब्लॉकों में खेत जलमग्न हो गए. सिर्फ कोटपद ब्लॉक में ही सदारंगा, गुआली, गिरला, गुमंडी, धामनहांडी और चांदिली जैसे पंचायतों में खेती पूरी तरह प्रभावित हुई है. सैकड़ों एकड़ जमीन पानी में डूबी हुई है. कोटपद कृषक समाज के नेता सुकरिया प्रधान ने कहा कि पिछले दो हफ्तों से लगातार बारिश हो रही है. हमारे खेत पूरी तरह डूब गए हैं. हम कुछ नहीं कर पा रहे, यहां तक कि खरीफ की बुवाई भी नहीं कर सके. पिछले 10 सालों में इतनी तेज और लगातार बारिश हमने नहीं देखी थी.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
आम किसानों के संकट को 'अनदेखा' करने के लिए आंध्र सरकार की आलोचना
वाईएसआरसीपी प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को आंध्र प्रदेश की टीडीपी सरकार पर आम किसानों के संकट को "अनदेखा" करने का आरोप लगाया. रेड्डी ने आम किसानों से मुलाकात की और उनकी शिकायतें सुनीं, और गिरती कीमतों के कारण अपनी फसल की खरीद न होने से प्रभावित लोगों को सांत्वना दी। उन्होंने 76,000 किसानों द्वारा उगाए गए 6.45 लाख टन आम की तत्काल खरीद की मांग की.
"पुलिस की धमकियों के बावजूद हज़ारों किसान अपनी पीड़ा व्यक्त करने (बाजार) आए. सरकार ने उन्हें रोकने के लिए 2,000 कर्मियों को तैनात किया। क्या किसानों के साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाता है?" रेड्डी ने बंगारुपलेम बाजार में एक संवाददाता सम्मेलन में पूछा.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय, कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मध्यप्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय है और प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सागर, रीवा और ग्वालियर संभाग के कई जिलों में मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई है. लगातार हो रही बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे आवागमन और सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों के लिए राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग ने प्रदेश के रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, भिंड, कटनी, दमोह, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में आकाशीय बिजली गिरने या चमकने के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग ने प्रशासन को सतर्क रहने और आवश्यक एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. वहीं, राहत व बचाव दलों को सक्रिय कर दिया गया है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
त्रिपुरा में अचानक आई बाढ़ से 100 से ज़्यादा परिवार बेघर
अगरतला: अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दक्षिण त्रिपुरा ज़िले में अचानक आई बाढ़ में 100 से ज़्यादा परिवार बेघर हो गए हैं. एहतियात के तौर पर ज़िले के सभी स्कूल और आँगनवाड़ी केंद्र दिन में बंद रहेंगे. ज़िला प्रशासन ने मंगलवार को लगातार बारिश के कारण आई अचानक आई बाढ़ के मद्देनज़र निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
अमृत सरोवरों के आसपास हजारों पौधे लगाए जाएंगे - सुरेश खन्ना
यूपी के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज शाहजहांपुर में वृक्षारोपण के बाद कहा कि “मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश में 37 करोड़ पौधारोपण का जो लक्ष्य तय किया गया है, वह पर्यावरण संतुलन के लिए एक ऐतिहासिक कदम है. अब तक 204 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि शाहजहांपुर जनपद में और भी व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा, जिसमें अमृत सरोवरों के आसपास हजारों पौधे लगाए जाएंगे. यह अभियान ग्लोबल वार्मिंग, वायु प्रदूषण और जलवायु संकट से निपटने में मील का पत्थर साबित होगा। सभी नागरिकों से अपील है कि इस अभियान को पर्व की तरह मनाएं और इसमें सक्रिय भागीदारी करें.”
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
केंद्रीय मंत्री ने गिनाईं मोदी सरकार की उपलब्धियां, बोले- 51 से अधिक बार पीएम आ चुके हैं बिहार
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने आज पटना में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 11 वर्षों के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने ग्रामीण विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं और बिहार में चल रहे विकास कार्यों, विशेष रूप से सड़क निर्माण और मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा पर भी विस्तृत चर्चा की.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
एमपी राज्य मंत्रीपरिषद की बैठक में बिजली वितरण कंपनियों के लिए 49263 नए पदों को मंजूरी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज बुधवार को भोपाल में राज्य मंत्रीपरिषद की बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री ने बताया कि 13 से 19 जुलाई को वह दुबई और स्पेन की यात्रा करेंगे जिसका उद्देश्य प्रदेश में निवेश को आकर्षित करना है. उन्होंने कहा कि निषाद राज सम्मेलन कल आयोजित किया जाएगा. इसमें कई कल्याणकारी योजना की घोषणा होगी. उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा कैबिनेट बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि बिजली वितरण कंपनियों में 49263 नये पदों को मंजूरी दी गई है. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि जल संसाधन विभाग के अंतर्गत कृषि सिंचाई जलकर की राशि पर ब्याज और दंड राशि को सरकार ने माफ कर दिया है. इसके प्रदेश के 35 लाख किसानों को बड़ी राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि सभी स्कूल और कॉलेजों में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम होंगे.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
यूपी में दर्दनाक हादसा, मुरादाबाद में तालाब में डूबीं चार बच्चियां
यूपी में मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव ठिरियादान में दर्दनाक हादसा हो गया. हादसा उस वक्त हुआ जब जंगल में चारा लेने गई चार बच्चियां तालाब में नहाते समय गहरे पानी में चली गईं. इनमें से तीन बच्चियों उजमा, निकहत और प्रियांशी की डूबकर मौत हो गई, जबकि एक बच्ची किसी तरह बच निकली और गांव पहुंचकर घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों और गोताखोरों ने घंटों की मशक्कत के बाद शवों को तालाब से बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि गर्मी के चलते बच्चियां तालाब में नहाने उतरी थीं. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
एटा में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने ‘एक पेड़ मां के नाम-2.0’ अभियान शुरू किया
एटा में यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने पौधारोपण कर ‘एक पेड़ मां के नाम-2.0’ अभियान का शुभारंभ किया. इस वर्ष जनपद में 28 लाख 7 हजार 400 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि यह केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग की भागीदारी से ही सफल होगा. जिले के विभिन्न विभागों को वृक्षारोपण की जिम्मेदारी दी गई है. हर पौधा मां के नाम समर्पित होगा, जिससे भावनात्मक जुड़ाव भी बढ़ेगा. यह अभियान पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृत्व को सम्मान देने का प्रेरक प्रयास है.
-
Posted By: Kisan India
बिहार बंद: NH और ट्रेनें रोकी गईं, कई शहरों में जाम, विपक्ष का प्रदर्शन खत्म
बिहार में बुधवार को INDIA गठबंधन द्वारा बुलाए गए बंद का व्यापक असर देखने को मिला. सुबह छह बजे से शुरू हुए प्रदर्शन के चलते राज्य के करीब 10 से ज्यादा नेशनल हाईवे जाम कर दिए गए. पटना को उत्तर बिहार से जोड़ने वाले मुख्य सेतु को बंद कर देने से लोगों को खासा परेशानी झेलनी पड़ी. मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, जहानाबाद, पटना और मुंगेर सहित कई जिलों में ट्रेनें भी रोकी गईं. मुजफ्फरपुर में वंदे भारत और दरभंगा में नमो भारत एक्सप्रेस को प्रदर्शनकारियों ने रोक दिया. दोपहर करीब तीन बजे तक चले इस आंदोलन के बाद विपक्षी नेताओं ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया. पटना में पप्पू यादव भी समर्थकों संग सड़कों पर उतरे और चुनाव आयोग के खिलाफ विरोध दर्ज कराया.
-
Posted By: Kisan India
मध्यप्रदेश कैबिनेट का बड़ा फैसला: किसानों को जल कर से राहत, 49 हजार पदों को मंजूरी
भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में किसानों और युवाओं के लिए कई राहतभरे फैसले लिए गए. किसानों का बकाया जल कर माफ कर दिया गया है, जिससे हजारों किसान परिवारों को सीधी राहत मिलेगी. वहीं सरकारी विभागों में 49,263 नए पदों को स्वीकृति दी गई है, जिससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. महिलाओं को रक्षाबंधन पर विशेष राशि देने का भी फैसला हुआ है. बैठक में आदिवासी और ग्रामीण विकास योजनाओं को भी हरी झंडी दी गई. डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री 13 से 19 जुलाई तक दुबई और स्पेन की विदेश यात्रा पर रहेंगे, जहां वे निवेशकों से मुलाकात कर राज्य में निवेश बढ़ाने के प्रयास करेंगे.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में अब तक 1,200 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त, 52 लोग लापता
हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने तबाही मचाई हुई है. प्रदेश में अब तक 1,200 से ज्यादा मकान आंशिक या पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. मंडी जिले में आपदा से मरने वालों की संख्या 19 पहुंच चुकी है, जबकि 52 लोग अब भी लापता हैं. राहत-बचाव अभियान जारी है. सेना और आईटीबीपी की टीमें दुर्गम इलाकों में फंसे लोगों तक पहुंच रही हैं.
-
Posted By: Kisan India
जंगली मशरूम खाने से सात नेपाली श्रमिक बीमार, अस्पताल में भर्ती
उत्तराखंड के कोटद्वार में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां गुमखाल क्षेत्र में जंगली मशरूम की सब्जी खाने से सात नेपाली श्रमिकों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत के बाद सभी को पहले सीएचसी रिखणीखाल ले जाया गया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर रात में ही बेस अस्पताल कोटद्वार रेफर किया गया. डॉक्टरों की टीम ने दिनभर इलाज किया और अब सभी श्रमिक खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इन मजदूरों ने होटल निर्माण स्थल के पीछे से जंगली मशरूम तोड़कर सब्जी बनाई थी, जिसे खाने के एक घंटे बाद ही लक्षण दिखने लगे. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि बिना पहचान वाले जंगली खाद्य पदार्थों का सेवन न करें.
-
Posted By: Kisan India
चुरू में वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश, दो लोगों की मौत
राजस्थान के चुरू जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया, जब भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट राजलदेसर थाना क्षेत्र के भाणूदा गांव के पास क्रैश हो गया. हादसा इतना भीषण था कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्थल पर मलबा चारों ओर बिखरा मिला और शव बुरी तरह क्षत-विक्षत थे. चश्मदीदों के मुताबिक, प्लेन के गिरते ही जोरदार धमाका हुआ, जिससे गांव में दहशत फैल गई. पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं, जबकि रक्षा मंत्रालय से आधिकारिक पुष्टि और जांच की प्रतीक्षा की जा रही है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल सचिवालय और पांच कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
हिमाचल प्रदेश में आज बुधवार को एक बड़ा हड़कंप मच गया जब राज्य सचिवालय और शिमला, कुल्लू, नाहन, कांगड़ा व चंबा की जिला अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. धमकी मिलते ही सभी कोर्ट परिसरों को तुंरत खाली करवाया गया और मौके पर बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और पुलिस टीमें पहुंचीं. कुल्लू में मेल के जरिए धमकी मिलने की पुष्टि हुई है. सभी कर्मचारियों, वकीलों और आम नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. मई में भी ऐसी धमकी सामने आई थी. सुरक्षा एजेंसियां पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच में जुट गई हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
लासलगांव मंडी में प्याज के आवक हुई कम, किसानों को हो रहा नुकसान
महाराष्ट्र के नासिक जिला स्थित देश की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव कृषि उपज मंडी समिति (Lasalgaon Mandi ) में उपज की आवक में गिरावट आई है. बीते सोमवार को मंडी में प्याज की आवक 30 फीसदी कम हो गई. कहा जा रहा है कि बारिश के चलते यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई. इससे किसान समय पर उपज लेकर मंडी नहीं पहुंच पाए. हालांकि, आवक में गिराट के बावजूद रेट में बढ़ोतरी नहीं हुई है. अभी भी किसानों को लागत के मुकाबले नुकसान हो रहा है.
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को लासलगांव कृषि उपज मंडी समिति में केवल 10,000 क्विंटल ही प्याज की आवक हो पाई. हालांकि, ऐसे रोजाना मंडी में 15000 से 17000 क्विंटल प्याज आता है. अधिकारियों का कहना है कि बारिश के कारण बहुत से किसान मंडी नहीं पहुंच पाए. वहीं, सोमवार को लासलगांव मंडी में प्याज का औसत थोक रेट 1,500 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया. जबकि, मिनिमम कीमत 651 रुपये और मैक्सिमम कीमत 2,100 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.
-
Posted By: Kisan India
चावल की कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट, FAO रिपोर्ट में खुलासा
वैश्विक चावल बाजार में इन दिनों भारी मंदी देखी जा रही है. संयुक्त राष्ट्र की खाद्य और कृषि संगठन (FAO) की रिपोर्ट के मुताबिक, चावल के दाम पांच साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक साल में अंतरराष्ट्रीय बाजार में चावल की कीमतों में करीब 22 फीसदी की गिरावट आई है. थाईलैंड के 5 फीसदी टूटे सफेद चावल की कीमत 400 डॉलर प्रति टन से भी नीचे आ गई है.
FAO और अमेरिकी कृषि विभाग (USDA) की रिपोर्टों के मुताबिक, इस बार भारत, बांग्लादेश और वियतनाम जैसे देशों में बेहतर मौसम के चलते रिकॉर्ड पैदावार होने की उम्मीद है. भारत में मानसून समय से पहले आ गया और अब तक सामान्य से 15 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है, जिससे धान की बुआई तेजी से हो रही है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
डॉ. मोहन यादव की सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, अब नहीं देना पड़ेगा ब्याज
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार ने किसानों को बहुत बड़ी राहत दी है. उनकी कैबिनेट ने कृषि सिंचाई जलकल की बकाया ब्याज राशि को माफ कर दिया है. यानी अब किसानों को ब्याज के रूप में अर्थदंड भी नहीं देना होगा. कहा रहा है कि कैबिनेट के इस फैसले से करीब 35 लाख किसानों को राहत मिलेगी. क्योंकि इन किसानों के ऊपर ब्याज के रूप में 84.17 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया था. यानी किसानों का ब्याज सरकार खुद चुकाएगी. किसानों को केवल अब मूलधन ही जमा करना होगा. मूलधन जमा करने के लिए किसानों को मार्च अगले साल26 तक मौका दिया गया है. मार्च 2026तक मूलधन जमा करने पर ब्याज भी नहीं लगेगा
-
Posted By: Kisan India
भारत बंद का बंगाल-ओडिशा में असर, कोलकाता, जलपाईगुड़ी और भुवनेश्वर में सड़कें-जाम
भारत बंद का असर पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बुधवार सुबह से ही दिखने लगा. जलपाईगुड़ी, कोलकाता और भुवनेश्वर समेत कई जिलों में ट्रेड यूनियनों और किसान संगठनों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. उन्होंने बस स्टैंड, पोस्ट ऑफिस और ट्रांसपोर्ट डिपो पर प्रदर्शन किया और बस सेवाएं रोकने की कोशिश की. स्थिति बिगड़ने से पहले पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए सात प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. प्रदर्शनकारी केंद्र सरकार पर श्रमिकों की अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं और न्यूनतम पेंशन समेत कई मांगों को लेकर एकजुट हुए हैं.
-
Posted By: Kisan India
धारचूला में बारिश का कहर, मोटर पुल और लकड़ी का पुल बहा
उत्तराखंड के धारचूला क्षेत्र में मंगलवार से हो रही मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. पिथौरागढ़ जिले की उमचिया ग्राम पंचायत में तेज बारिश और नेहल गाड़ में उफान के चलते दो पुल बह गए हैं, एक मोटर पुल और दूसरा लकड़ी का पुल. इस हादसे से क्षेत्र का संपर्क पूरी तरह टूट गया है और 50 से अधिक परिवारों को रातभर ऊंचे इलाकों में शरण लेनी पड़ी. स्थानीय लोग गोरखा रेजिमेंट की पोस्ट और स्कूलों में जाकर अपनी जान बचा सके. कुछ इलाकों में भूस्खलन से घर खतरे में हैं और बिजली व्यवस्था भी ठप हो गई है. प्रशासन ने हालात पर नजर रखी है और राहत कार्य जारी है.
-
Posted By: Kisan India
वडोदरा में महिसागर नदी पर बना पुराना पुल ढहा, 9 की मौत, कई वाहन नदी में गिरे
गुजरात के वडोदरा में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. महिसागर नदी पर बना करीब 40 साल पुराना पुल अचानक ढह गया, जिससे कई वाहन सीधे नदी में जा गिरे. हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 6 को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया है. यह पुल वडोदरा को आणंद से जोड़ता था और सुबह करीब 7:30 बजे हादसा हुआ. मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है. प्रशासन, एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
सीएम योगी ने अयोध्या में हनुमानगढ़ी और राम मंदिर में रामलला के दर्शन किये
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पहुंचने के बाद सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन किए. हनुमंतलला को श्रद्धा निवेदित करने के बाद हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत और अन्य संतों से मुलाकात की. हनुमानगढ़ी के बाद मुख्यमंत्री योगी राम मंदिर पहुंचे और रामलला के दर्शन किए. इसके बाद रामजन्मभूमि में चल रहे अंतिम चरण के निर्माण कार्यों की प्रगति से रुबरु हुए. इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
खरीद केंद्रों पर सभी आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए - कलेक्टर
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में कलेक्टर सोनिया मीना ने मंगलवार को मूंग उपार्जन की समीक्षा बैठक आयोजित कर जिले में संचालित खरीदी केंद्रों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने उपार्जन समिति सदस्यों को निर्देशित किया कि वर्तमान वर्षा की स्थिति एवं आगामी मौसम पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए सभी खरीदी केंद्रों पर आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जाएं. कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी केंद्रों पर हम्मालों की सक्रियता बढ़ाई जाए ताकि उपज की तुलाई में में किसी भी प्रकार से अवरोधित न हो. साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपार्जन के दौरान सभी केंद्रों का सतत निरीक्षण किया जाए तथा समितियों को उपार्जन नीति एवं अन्य निर्देशों से अद्यतन रखा जाए.
उन्होंने यह भी भी निर्देश दिए कि उपार्जन केंद्रों पर बारदाने, तौल कांटे, सिलाई मशीन आदि आवश्यक सामग्री पर्याप्त मात्रा में संग्रहित रखी जाएं. कलेक्टर ने जिला विपणन अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी उपार्जन केंद्रों तक बारदाने की आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा न आए और इसकी निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. कलेक्टर ने उप संचालक कृषि, डीआरसीएस एवं जिला विपणन अधिकारी को वीसी के माध्यम से सर्वेयर्स की समीक्षा करने तथा उन्हें उपार्जन प्रक्रिया के लिए और अधिक प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए. पूर्व वर्षों में भंडारित मूंग उपार्जन केंद्रों के वेयरहाउस की सूची भी तैयार करने के निर्देश दिए.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिना नक्शा मकान निर्माण, ₹1000 जुर्माना
संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिना नक्शा पास कराए मकान निर्माण कराने का आरोप लगा है. उपजिलाधिकारी विकास चंद्र ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सांसद पर ₹1000 का जुर्माना लगाया है. पिछली सुनवाई 26 जून को हुई थी, जिसमें सांसद को संशोधित नक्शा 8 जुलाई तक जमा करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अब तक नक्शा नहीं दिया गया है. सांसद का दावा है कि उन्हें नक्शे की प्रति नहीं मिली, जिसे प्रशासन ने आपत्तिजनक माना है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 15 जुलाई को निर्धारित है. उपजिलाधिकारी विकास चंद्र ने कहा कि नियमों का पालन जरूरी है और बिना अनुमति निर्माण की अनुमति नहीं दी जाएगी.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
यूपी में बारिश का अलर्ट जारी, 11 जुलाई तक वज्रपात और भारी बारिश की चेतावनी
उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के कई इलाकों में आज गरज-चमक के साथ बारिश या हल्की बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. इसके साथ ही तेज हवाएं चलने, बादल गरजने और वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने 11 जुलाई तक राज्य में मेघगर्जन, बिजली गिरने और भारी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं, 14 जुलाई तक पूर्वी और पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी रहेगी. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है, खासकर खुले स्थानों और पेड़ों के नीचे रुकने से बचने के निर्देश दिए गए हैं.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
धर्मांतरण के आरोपी छांगुर बाबा के अवैध निर्माण पर प्रशासन की कार्रवाई शुरू
यूपी में बलरामपुर के उतरौला में धर्मांतरण के आरोपी छांगुर बाबा द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए अवैध निर्माण पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों ने इस कदम का समर्थन करते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई आवश्यक है ताकि गलत काम करने वालों के हौसले टूटे. छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन पर दुआ-ताबीज और अंगूठी बेचने की आड़ में धर्मांतरण और 100 करोड़ रुपये के अवैध कारोबार में शामिल होने के आरोप है. ग्रामीणों ने उसके समर्थकों पर भी कार्रवाई की मांग की है ताकि पूरे गिरोह पर प्रभावी रोक लगाई जा सके. उतरौला नगर के निवासी भी प्रशासन की इस कार्रवाई से संतुष्ट हैं और चाहते हैं कि कानून अपना कड़ा रुख बनाए रखे. इस कदम से इलाके में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहेगी.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में विपक्षी दलों का चक्काजाम, पटना-जहानाबाद में ट्रेनें रोकीं, सड़कों पर हंगामा
बिहार में आज विपक्षी दलों ने चक्काजाम कर माहौल गरमा दिया है. तेजस्वी यादव की अगुवाई में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता सुबह से ही सड़क पर उतर आए हैं. पटना, दरभंगा, जहानाबाद, गया और मुजफ्फरपुर जैसे कई जिलों में सड़कों पर टायर जलाकर जाम लगाया गया है. वहीं, दरभंगा और भोजपुर में ट्रेनें रोक दी गईं. दरभंगा में तो प्रदर्शनकारी नमो भारत ट्रेन पर चढ़ गए और केंद्र सरकार के साथ चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी की. जगह-जगह पुलिस तैनात है, लेकिन हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.
-
Posted By: Kisan India
मधुबनी में बिहार बंद का असर, राजद कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोककर जताया विरोध
बिहार बंद का असर अब मधुबनी जिले में भी दिखने लगा है. दरभंगा-सुपौल रेलखंड पर परसा हॉल्ट के पास राजद कार्यकर्ताओं ने ट्रेन को रोक दिया और जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए. महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे चुनाव आयोग के फैसले से नाराज़ हैं और इसे बिहार की जनता के साथ अन्याय मानती हैं. इस विरोध की वजह से रेल यातायात कुछ देर के लिए बाधित रहा. मौके पर स्थानीय पुलिस की मौजूदगी भी रही.
-
Posted By: Kisan India
नागपुर में बारिश का कहर तीसरे दिन भी जारी, स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी, कई इलाकों में जलभराव
महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर में मानसून अब पूरी रफ्तार में है. लगातार तीसरे दिन भी तेज बारिश का सिलसिला थम नहीं रहा है. हालात को देखते हुए नागपुर के जिलाधिकारी ने आज बुधवार को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है. रविवार रात से शुरू हुई बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया है. बीते 24 घंटे में 172.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया और कुछ पुलों को सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया है.
-
Posted By: Kisan India
अमरनाथ यात्रा में अब तक एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन
अमरनाथ यात्रा इस बार श्रद्धा और उत्साह का अनूठा संगम बन चुकी है. मंगलवार तक बाबा बर्फानी के दर्शन करने वालों की संख्या 1.11 लाख के पार पहुंच गई है. बीते साल की तुलना में इस बार एक दिन ज्यादा में भी दर्शनार्थियों का आंकड़ा बढ़ा है, जो आस्था की शक्ति को बयां करता है. हाल ही में पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले को लेकर जो चिंता जताई जा रही थी, उसे भक्तों की भक्ति ने पीछे छोड़ दिया है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय ने भी सोशल मीडिया पर इसे ‘आस्था की यात्रा’ बताते हुए श्रद्धालुओं के उत्साह की सराहना की है. यात्रा पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों पर शांति से जारी है, और आने वाले दिनों में भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है.
-
Posted By: Kisan India
शहडोल में बड़ा हादसा, नाले में नहाते वक्त डूबे तीन मासूम
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के रोहनिया गांव से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां तीन मासूम बच्चे स्कूल से लौटने के बाद पास के नाले में नहाने गए थे, लेकिन यह खेल उनकी जिंदगी पर भारी पड़ गया. पानी के तेज बहाव और गहराई का अंदाजा न होने के चलते तीनों डूब गए. इन बच्चों में दो सगे भाई और एक रिश्ते का भाई शामिल था. हादसे के समय उनके माता-पिता खेत में काम कर रहे थे. जैसे ही गांव वालों को घटना की जानकारी मिली, अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर लिए हैं. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड में आज भी मौसम रहेगा खराब, देहरादून-नैनीताल में बारिश का येलो अलर्ट
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. आज बुधवार को भी मौसम कुछ खास राहत नहीं देने वाला. मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, राज्य में अब भी 124 सड़कें भूस्खलन की वजह से बंद हैं. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पहाड़ों में बारिश की रफ्तार थोड़ी कम हो सकती है, जबकि मैदानी इलाकों में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली का IGI एयरपोर्ट बना दुनिया का 9वां सबसे व्यस्त हवाईअड्डा
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGI) ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है. एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, IGI एयरपोर्ट 2024 में दुनिया का 9वां सबसे व्यस्त हवाईअड्डा बन गया है. 2023 में यह 10वें पायदान पर था. बीते साल 7.78 करोड़ से ज़्यादा यात्रियों ने यहां से सफर किया. यह उपलब्धि भारत के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. रिपोर्ट में बताया गया कि IGI अब दुनिया के टॉप-10 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में शामिल है, जिसमें अमेरिका और दुबई के एयरपोर्ट भी शामिल हैं.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में आज लगेगा 37 करोड़ पौधों का महाजाल, सीएम योगी अयोध्या से करेंगे शुरुआत
उत्तर प्रदेश में आज का दिन ऐतिहासिक बनने जा रहा है. "एक पेड़ मां के नाम" थीम पर आज पूरे प्रदेश में 37 करोड़ पौधे लगाए जा रहे हैं. इस विशाल वृक्षारोपण महाअभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या से करेंगे. राज्यपाल, उपमुख्यमंत्री और सभी मंत्री भी अलग-अलग जिलों में पौधे रोपेंगे. इस अभियान में 25 करोड़ लोग और 26 विभाग शामिल होंगे. खास बात यह है कि पौधों की सुरक्षा के लिए CSR फंड का इस्तेमाल होगा और आम लोग मोबाइल पर पौधरोपण की प्रगति भी देख सकेंगे. यह कदम न केवल पर्यावरण को संजीवनी देगा, बल्कि हर परिवार को प्रकृति से जोड़ने की एक नई शुरुआत भी करेगा.
-
Posted By: Kisan India
बिजली के निजीकरण के खिलाफ आज देशभर में हड़ताल, 27 लाख कर्मचारी प्रदर्शन में होंगे शामिल
आज 9 जुलाई को पूरे देश में बिजली कर्मचारियों की एक दिन की सांकेतिक हड़ताल चल रही है. निजीकरण के खिलाफ इस विरोध में करीब 27 लाख बिजली कर्मचारी और इंजीनियर शामिल हो रहे हैं. यूपी के एक लाख से ज्यादा बिजलीकर्मी भी प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं. हालांकि बिजली सेवाओं पर असर न पड़े, इसके लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं. कर्मचारियों की मांग है कि पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों का निजीकरण रोका जाए. हड़ताल में किसानों का भी समर्थन है. वहीं पावर कॉरपोरेशन ने चेतावनी दी है कि अगर किसी ने जानबूझकर सप्लाई बाधित की, तो उसे बर्खास्त किया जा सकता है.
-
Posted By: Kisan India
पश्चिम बंगाल में कोलकाता समेत कई जिलों में जलजमाव से जनजीवन बेहाल
पश्चिम बंगाल में मानसून अब रफ्तार में आ गया है. 6 जुलाई के बाद से मौसम ने करवट बदली है और राजधानी कोलकाता समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. बीते कुछ दिनों में इतनी तेज बारिश हुई है कि कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है.
कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण बंगाल में अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर और तेज होने की संभावना है. मौसम विभाग ने विशेष रूप से उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली, पूर्व व पश्चिम मिदनापुर और कोलकाता में भारी बारिश की चेतावनी दी है.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान के 20 जिलों में गरज-चमक और बारिश का अलर्ट
राजस्थान में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. बीते 24 घंटे में पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में कई जगह बारिश हुई है. अजमेर के विजयनगर में सबसे ज्यादा 103 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने आज यानी 9 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक भारी बारिश, तेज हवाओं और वज्रपात की चेतावनी दी है.
कोटा, जयपुर, अजमेर, भरतपुर और उदयपुर संभागों के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. अजमेर, अलवर, भरतपुर, बारां, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक और प्रतापगढ़ समेत करीब 20 जिलों में बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के चूरू, नागौर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में सुस्त पड़ा मानसून, बढ़ी उमस और गर्मी- 20 जुलाई के बाद फिर से बारिश के आसार
बिहार में मानसून की रफ्तार फिलहाल थम गई है, जिससे राज्य के ज्यादातर इलाकों में उमस और गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. राजधानी पटना समेत कई जिलों में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हुई है. मंगलवार को गोपालगंज में तापमान 39.6°C, मोतिहारी में 37.8°C और पटना में 36.4°C दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने साफ किया है कि फिलहाल अगले दो-तीन दिनों तक बारिश की संभावना बेहद कम है और तापमान में 1–2 डिग्री की और बढ़ोतरी हो सकती है.
-
Posted By: Kisan India
गुजरात में आज झमाझम बारिश का दिन, दक्षिणी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
गुजरात में मानसून अब पूरे जोर पर है और मौसम विभाग ने बुधवार, 9 जुलाई के लिए दक्षिण गुजरात के कई जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी दी है. खासकर नर्मदा, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा नगर हवेली और सुरत में झमाझम बारिश के आसार हैं. मंगलवार को ताप्ती, सुरत और नर्मदा जिलों में पहले ही अच्छी बारिश दर्ज की जा चुकी है. वहीं, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदयपुर, डांग, भरूच और अमरेली जैसे जिलों में भी आज तेज बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने उत्तरी गुजरात के बनासकांठा, पाटण, मेहसाणा, साबरकांठा और अरवल्ली में भी भारी बारिश की संभावना जताई है. अहमदाबाद, गांधीनगर और आनंद में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
-
Posted By: Kisan India
मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, लगातार चौथे दिन भी बारिश जारी
मध्य प्रदेश में मानसून पूरी ताकत के साथ सक्रिय है. प्रदेश के कई जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव और ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा तहसील स्थित कौड़िया गांव में बीते चार दिनों से बारिश थमने का नाम नहीं ले रही. लगातार हो रही बारिश से गांव की गलियां कीचड़ और पानी से भर गई हैं, जिससे लोगों को घर से निकलने में दिक्कत हो रही है. खेतों में पानी भरने से फसलें भी प्रभावित हो सकती हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, टीकमगढ़, पन्ना और छतरपुर जैसे जिलों में जलाशयों के जलस्तर बढ़ने से डैम के गेट भी खोले जा रहे हैं. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में बारिश जारी, पर उमस से राहत नहीं; कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें
उत्तर प्रदेश में 9 जुलाई को भी बादलों की आवाजाही और रुक-रुककर हो रही बारिश से मौसम लगातार करवट बदल रहा है. हालांकि भारी बारिश की संभावना फिलहाल कम है, लेकिन कई जिलों में गरज-चमक और हल्की से मध्यम बौछारें जारी रहेंगी. पश्चिमी यूपी के मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, आगरा, और मथुरा समेत कई जिलों में बिजली कड़कने के साथ बारिश हो सकती है. पूर्वी यूपी के प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर और लखीमपुर जैसे जिलों में भी आज बादल गरज सकते हैं. मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, झांसी और ललितपुर में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी है. लेकिन बहुत अधिक बारिश न होने से उमस बरकरार है, जिससे लोगों को गर्मी और चिपचिपाहट का सामना करना पड़ रहा है. अगले 2–3 दिनों तक प्रदेश में दक्षिणी हिस्सों में कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि बाकी हिस्सों में हल्की फुहारों की उम्मीद है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, भूस्खलन और जलभराव का खतरा बढ़ा
उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में मानसून एक बार फिर से रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तराखंड में 9 जुलाई को बहुत भारी बारिश हो सकती है, जिससे पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की आशंका है. वहीं, पूर्वी राजस्थान में 11 और 12 जुलाई को मूसलधार बारिश का अनुमान है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और लद्दाख के कई इलाकों में भी बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश जारी है. उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में भी अगले तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है. इस बारिश से जहां गर्मी से कुछ राहत मिली है, वहीं निचले इलाकों में जलभराव और पहाड़ी सड़कों पर फिसलन और भूस्खलन जैसी परेशानियां भी बढ़ सकती हैं. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-एनसीआर में चार दिन तक रहेंगे बादल, हल्की बारिश से मौसम रहेगा सुहाना
दिल्ली-एनसीआर में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और अगले चार दिन तक बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 9 जुलाई से 12 जुलाई तक राजधानी में रोजाना कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री नीचे बना रहेगा, जिससे गर्मी से राहत महसूस होगी. हवा की रफ्तार भी सामान्य रहेगी, जो मौसम को और भी आरामदायक बनाएगी. हल्की बारिश से जहां गर्मी से राहत है, वहीं निचले इलाकों में जलभराव की भी आशंका बनी हुई है. इस दौरान तापमान 31 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री के बीच बने रहने की संभावना है.