Subsoiler: 12 हजार रुपये की छोटी मशीन पर काम हैं बड़े, 80 फीसदी सब्सिडी पर खरीदें

छोटी सी सबसॉइलर मशीन ट्रैक्टर को भी मात दे रही है. इस मशीन के आने से पैदावार में बड़ा सुधार देखा जा रहा है. इसे लेने पर सरकार किसानों को 80 फीसदी तक सब्सिडी भी दे रही है.

धीरज पांडेय
नोएडा | Published: 21 Apr, 2025 | 08:10 AM

खरीफ की बुवाई का समय नजदीक है और किसान खेत तैयार करने में जुट गए हैं. लेकिन खेत की मिट्टी को गहराई से ढीला किया जाए तो पैदावार में बड़ा सुधार देखा जा सकता है. इसी काम में किसानों की मदद कर रही है सबसॉइलर मशीन, जो अब खेती में गेमचेंजर साबित हो रही है. आइए समझते हैं कि ये मशीन कैसे खेती में बदलाव ला रही है.

क्या है सबसॉइलर मशीन?

सबसॉइलर मशीन खेत की मिट्टी को गहराई से खोदने और ढीला करने वाली आधुनिक कृषि मशीन है. इस मशीन ने ट्रैक्टर के पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं यह जमीन को 2 से 2.5 फीट तक की गहराई में जुताई कर सकती है. वहीं आमतौर पर हल या टिलर जैसी मशीनें 6 से 8 इंच तक ही मिट्टी पलट पाती हैं, लेकिन सबसॉइलर इनसे दोगुनी गहराई तक काम करती है. इससे मिट्टी की सख्त परतें टूटती हैं और नीचे तक हवा, पानी और पोषक तत्व पहुंचते हैं.

किसान को क्या फायदे मिलते हैं?

सबसॉइलर मशीन से खेत की गहरी जुताई करने पर मिट्टी में छिपे कीट, फफूंदी और पतंगे नष्ट हो जाते हैं. इससे मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है और फसल की जड़ें नीचे तक जाकर बेहतर पोषण ले पाती हैं, जिससे उत्पादन बढ़ता है. यह मशीन मिट्टी को इतना ढीला कर देती है कि पानी लंबे समय तक उसमें ठहर सके, जो सूखा प्रभावित क्षेत्रों में बहुत फायदेमंद है. सबसॉइलर से खेत में जल निकासी की नालियां भी बनाई जा सकती हैं, जिससे बारिश के समय पानी जमा नहीं होता. कुल मिलाकर, यह मशीन खेत की सेहत सुधारने में अहम भूमिका निभाती है.

कीमत और सब्सिडी कितनी?

सबसॉइलर मशीन की कीमत ब्रांड और मॉडल के अनुसार 12,600 रुपये से लेकर 1.80 लाख रुपये तक होती है. महिंद्रा, जॉन डियर, लेमकेन, फील्डकिंग जैसी कंपनियों की मशीनें बाजार में उपलब्ध हैं.

किसानों को कैसे मिलेगी सब्सिडी

सरकार किसानों को इस मशीन पर सब्सिडी भी दे रही है. कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत सबसॉइलर मशीन की खरीद पर सामान्य किसानों को 70 फीसदी तक सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है. जबकि,  SC/ST/OBC किसानों को 80 फीसदी तक सब्सिडी दी जा रही है. किसान अपने जिले के कृषि विभाग से संपर्क कर या ऑनलाइन आवेदन करके योजना का फायदा लेते हुए इस मशीन को खरीद सकते हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 21 Apr, 2025 | 08:10 AM

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?