किसानों और केंद्र सरकार के बीच 4 मई 2025 को होने वाली बैठक स्थगित हुई

Agriculture News Today Live Updates 1st May: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 1 May, 2025 | 09:26 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    01 May 2025 07:48 PM (IST)

    यूपी खरीफ उत्पादकता गोष्ठी 2025 में किसानों को खेती के मॉडर्न तरीके बताएंगे वैज्ञानिक

    कृषि उन्नति के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर किसानों को समर्पित राज्य स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी 2025 का आयोजन कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में 2 मई 2025 को मार्स ऑडिटोरियम IGP, लखनऊ में होगी. किसान भाई ज्यादा संख्या में पहुंच कर लाभ उठाएं. कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक उन्नत खेती के तरीके बताएंगे.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    01 May 2025 07:14 PM (IST)

    पानी विवाद : जिसका जो हिस्सा बनता है उसे मिलना चाहिए - मंत्री अरविंद शर्मा

    हरियाणा के मंत्री अरविंद शर्मा ने पंजाब और हरियाणा जल मुद्दे पर कहा, "हमारा देश एक है.  घर पर अगर मेहमान आता है तो हम उसे सबसे पहले पानी देते हैं. उसी पानी पर सरकार रोक लगा रही है. पानी पर इतनी छोटी राजनीति... ये अगर ऐसे ही काम करते रहे तो अगली बार इनकी (AAP) सरकार पंजाब से भी चली जाएगी. इन चीजों को रोकना चाहिए और समय रहते जिसका जो हिस्सा बनता है, उसका पानी उसे मिलना चाहिए."

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    01 May 2025 06:35 PM (IST)

    जाति जनगणना लोककल्याण का आधार और समाज की नींव बनेगी - कृषि मंत्री

    भोपाल: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने पर कहा, "देश हित में, पूर्णत: पारदर्शी तरीके से, समाज के हर वर्ग के सामाजिक और आर्थिक कल्याण के लिए यह फैसला किया गया है. जनगणना केंद्र का विषय है. कुछ राज्यों ने अपने-अपने हिसाब से सर्वे किए हैं लेकिन कुछ जगह पर इस कारण बवंडर भी मचा. आज यह आवश्यक हो गया था कि लोककल्याण और जनकल्याण की योजना बनाने के लिए सही और सटीक आंकड़े चाहिए. मैं मानता हूं कि यह जातिगत जनगणना लोककल्याण का आधार बनेगी और समाज की नींव बनेगी. इसलिए यह फैसला प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किया गया है."

     

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    01 May 2025 05:36 PM (IST)

    राजस्थान के जैसलमेर में हवाओं के साथ तेज बारिश

    राजस्थान के जैसलमेर में दोपहर से शुरू हुई तेज हवाओं ने शाम को बारिश का रूप ले लिया है. शहर के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई है. बीते कई सप्ताह से राजस्थान में भयंकर गर्मी के साथ हीटवेव देखी जा रही है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    01 May 2025 04:45 PM (IST)

    बिहार-यूपी में 400 बेटर लाइफ फार्मिंग केंद्र बनेंगे

    सेफेक्स केमिकल्स ने बुधवार को कहा कि उसने छोटे किसानों को कौशल प्रदान करने और उन्हें उनकी स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप लागत प्रभावी फसल सुरक्षा और पोषण पद्धतियों को अपनाने में मदद करने के लिए बेटर लाइफ फार्मिंग पहल के तहत जर्मन लाइफ साइंस कंपनी बायर के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस पहल का पहला चरण बिहार, उत्तर प्रदेश और उन क्षेत्रों में 400 बेटर लाइफ फार्मिंग केंद्रों पर केंद्रित होगा, जहां सीमांत किसानों की एक बड़ी आबादी वंचित है, कंपनी ने एक बयान में कहा. इस सहयोग के माध्यम से, सेफेक्स अपने फसल सुरक्षा समाधान और टिकाऊ खेती पद्धतियों को पेश करेगा, जिससे किसान अधिक स्मार्ट, संसाधन-कुशल तकनीकें अपना सकेंगे, जिससे प्रति इकाई भूमि पर अधिक उत्पादकता और लाभप्रदता प्राप्त होगी.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    01 May 2025 04:18 PM (IST)

    मतदाता सूची को बेहतर करने के लिए चुनाव आयोग की 3 नई पहल

    भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची की गुणवत्ता और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए तीन नवीन पहलें शुरू की हैं:

    मृत्यु पंजीकरण डेटा के आधार पर मतदाता सूची का इलेक्ट्रॉनिक अद्यतन
    बीएलओ के लिए मानकीकृत पहचान पत्र का प्रावधान
    मतदाताओं के लिए अधिक सुगम एवं सुविधाजनक मतदाता सूचना पर्चियों का वितरण

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    01 May 2025 03:58 PM (IST)

    भाजपा सरकार को चेतावनी है कि चुनावी धांधली को जाति जनगणना से दूर रखे - अखिलेश यादव

    लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "सरकार ने अभी एक फैसला लिया है. हमें खुशी है कि सामाजिक न्याय की स्थापना की दिशा में एक कदम उठाया गया है. जाति जनगणना का फैसला 90% PDA के लोगों की 100% जीत है. हम सभी के सम्मलित दबाव के कारण भाजपा सरकार को यह फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है. सामाजिक न्याय की लड़ाई में PDA की जीत में यह एक महत्वपूर्ण कदम है. यह भाजपा सरकार को चेतावनी है कि वह अपनी चुनावी धांधली को जाति जनगणना से दूर रखे क्योंकि वे मतगणना में कोई भी धांधली कर सकते हैं." (एएनआई)

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    01 May 2025 02:52 PM (IST)

    गन्ना किसानों के लिए FRP पक्का करने के लिए चीनी यूनिट को रेगुलेट करेगी सरकार

    सरकार ने गुरुवार को घोषणा की है कि गन्ना किसानों को उचित और लाभकारी मूल्य का भुगतान सुनिश्चित करने और चीनी उत्पादन का सटीक अनुमान लगाने में मदद करने के लिए खांडसारी निर्माताओं को अब चीनी नियंत्रण आदेश के तहत रेगुलेट किया जाएगा. 1966 के चीनी नियंत्रण आदेश में संशोधन करके 500 टन प्रतिदिन पेराई क्षमता (टीसीडी) वाले खांडसारी चीनी निर्माताओं के विनियमन को शामिल किया गया है. खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "संशोधित आदेश आज या कल राजपत्र में अधिसूचित किया जाएगा."

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    01 May 2025 02:17 PM (IST)

    पंजाब हमारा भाई है.. पंजाब हमारा घर है, पानी पर राजनीति न करे AAP- सीएम सैनी

    पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "यह सिंचाई के पानी का नहीं बल्कि पीने के पानी का मामला है. हमारी संस्कृति में, हमने अपने गुरुओं से सीखा है कि हम किसी अजनबी को भी पानी पिलाकर उसका स्वागत करते हैं. आज तक के इतिहास में पीने के पानी को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ है. यह निम्न स्तर की राजनीति है क्योंकि चुनाव आ गए हैं. पंजाब हमारा भाई है, पंजाब हमारा घर है. अगर पंजाब प्यासा रहा, तो हम अपने हिस्से का पानी काटकर पंजाब को देंगे, यह हमारी संस्कृति है... बारिश का पानी बर्बाद होगा, यह पाकिस्तान जाएगा, हम उन लोगों को पानी क्यों दें जिन्होंने हमारे लोगों की जान ली. अरविंद केजरीवाल ने पहले भी हरियाणा पर पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाया था. दिल्ली की हार बर्दाश्त नहीं हुई इसलिए अरविंद केजरीवाल सदमे में हैं. मैं भगवंत मान से कहूंगा कि लोगों के हित में काम करें, बाहर आकर काम करें."

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    01 May 2025 01:27 PM (IST)

    कांग्रेस ने अपनी सरकार में जाति जनगणना क्यों नहीं कराई, वो झूठ फैलाते हैं - कृषि मंत्री

    भोपाल: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा, "लोकतंत्र में दबाव बनता कैसे है? (कांग्रेस) दिल्ली हार गए, हरियाणा हार गए, महाराष्ट्र हार गए, किस बात का दबाव? अब केवल वे श्रेय लेने के लिए उछल-कूद कर रहे हैं. पहले उन्हें इस बात का जवाब देना चाहिए कि जब उनकी सरकार थी तब उन्होंने जातिगत जनगणना क्यों नहीं की? कांग्रेस कभी जनकल्याण के लिए काम नहीं करती केवल वोटों के लिए काम करती है और झूठ फैलाती है."

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    01 May 2025 12:58 PM (IST)

    गन्ना का एफआरपी बढ़ने से 5 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा - सीएम मोहन यादव

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि कृषि विकास एवं किसान कल्याण के लिए समर्पित पीएम मोदी ने देश के लगभग पांच करोड़ किसानों को ऐतिहासिक उपहार दिया है. प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने वर्ष 2025-26 के लिए गन्ने का FRP ₹355 प्रति क्विंटल निर्धारित करने का निर्णय लिया है. इससे मध्यप्रदेश के किसान भी लाभान्वित होंगे, साथ ​ही देशभर के चीनी मिलों में कार्यरत लगभग 5 लाख श्रमिकों भी लाभ होगा. इस निर्णय के लिए प्रदेश के किसानों व उनके परिवारजनों की ओर से यशस्वी प्रधानमंत्री जी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    01 May 2025 11:33 AM (IST)

    केंद्र पंजाब के पानी पर राजनीति कर रही - मंत्री बलबीर सिंह

    चंडीगढ़: पंजाब सरकार के मंत्री बलबीर सिंह ने कहा, "हरियाणा सरकार, दिल्ली सरकार और राजस्थान सरकार ने अपने हिस्से का पानी ले लिया है, अब सिर्फ पंजाब का हिस्सा बचा है. उसमें से केंद्र सरकार और उसकी डबल इंजन सरकारों ने पंजाब के विरोध के बावजूद पंजाब के हिस्से से 8500 क्यूसेक पानी हरियाणा को दे दिया. वे पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं. यह पंजाब पर हमला है. आज उनके पंजाब के नेता कहां हैं? उन्हें जवाब देना चाहिए कि वे पंजाब के लोगों के साथ खड़े हैं या पंजाब को धोखा देने वालों के साथ." (एएनआई)

  • Posted By: Kisan India

    01 May 2025 11:11 AM (IST)

    सरकार की सख्ती: आज से नहीं मिलेगा MSP और किसान योजना का लाभ

    मध्य प्रदेश सरकार ने पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए फैसला लिया था कि जो किसान 1 मई 2025 यानी आज से पराली जलाते पाए जाएंगे, उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसल बेचने का लाभ और राज्य किसान कल्याण योजना के तहत मिलने वाले ₹6,000 सालाना भुगतान से वंचित कर दिया जाएगा. यह कदम प्रदूषण और मिट्टी की सेहत को बचाने के लिए उठाया गया है.

  • Posted By: Kisan India

    01 May 2025 10:33 AM (IST)

    यूपी में मौसम ने बदली करवट: येलो अलर्ट जारी, 30 जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी

    उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से राहत के संकेत मिले हैं.मौसम विभाग ने 4 मई तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.राज्य के कई हिस्सों में तेज हवाएं, धूल भरी आंधी, हल्की से मध्यम बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है.इस बदलाव से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.जिन जिलों में बारिश की संभावना है, उनमें वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, सीतापुर, अयोध्या, मऊ समेत करीब 30 जिले शामिल हैं.

  • Posted By: Kisan India

    01 May 2025 10:31 AM (IST)

    श्रमिकों के सम्मान में शामिल हुईं दिल्ली की CM रेखा गुप्ता, कहा– मेहनत करने वालों को मिलेगा पूरा हक

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने श्रमिक दिवस के अवसर पर आयोजित 'श्रमिक सम्मान समारोह' में भाग लिया, जहां उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों के श्रमिकों से मुलाकात की और उनकी मेहनत की सराहना की. कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सरकार मजदूरों के अधिकार और सम्मान को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इस समारोह में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज और दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा भी मौजूद रहे. नेताओं ने श्रमिकों को समाज की रीढ़ बताते हुए उनके योगदान को सलाम किया.

  • Posted By: Kisan India

    01 May 2025 09:50 AM (IST)

    प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को आज 9 साल पूरे, 10 करोड़ परिवारों को मिला फायदा

    प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) ने 1 मई 2025 यानी आज अपने 9 साल पूरे कर लिए हैं और इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. इस योजना के तहत 10.33 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को एलपीजी कनेक्शन मिल चुका है, जिससे न केवल महिलाओं की सेहत में सुधार हुआ है बल्कि पर्यावरणीय बदलाव भी आया है. योजना के तहत पहले जहां पारंपरिक ईंधन जैसे लकड़ी और उपले का इस्तेमाल होता था, वहीं अब एलपीजी का प्रयोग बढ़ने से रसोई में स्वच्छता का स्तर भी बेहतर हुआ है. योजना का दायरा अब और विस्तृत हो चुका है, खासकर उज्ज्वला 2.0 के तहत करोड़ों नए कनेक्शन दिए गए हैं, जिससे ग्रामीण जीवन में बदलाव लाया जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    01 May 2025 09:20 AM (IST)

    आज से रेलवे ने बदले टिकट बुकिंग नियम, 60 दिन पहले तक कर सकेंगे एडवांस बुकिंग

    भारतीय रेलवे ने अपने टिकट बुकिंग नियमों में अहम बदलाव किया है. अब से, यात्री केवल 60 दिन (दो महीने) पहले तक ही एडवांस टिकट बुकिंग कर सकेंगे, जबकि पहले यह सीमा 4 महीने थी. यह बदलाव 1 मई से लागू हो गया है. साथ ही, अब से वेटिंग टिकट पर यात्री स्लीपर और एसी कोच में सफर नहीं कर सकेंगे. केवल जनरल कोच में ही वेटिंग टिकट पर यात्रा की अनुमति रहेगी. यह कदम रेलवे ने बुकिंग प्रक्रिया को अधिक सुगम और व्यवस्थित बनाने के लिए उठाया है.

  • Posted By: Kisan India

    01 May 2025 08:50 AM (IST)

    मध्य प्रदेश में बिजली बिल में आज से होगी बढ़ोतरी

    मई माह में मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल का भुगतान करना और महंगा होने जा रहा है. अप्रैल महीने से प्रदेश में नया बिजली टैरिफ लागू कर दिया गया है, जिसके तहत अब उपभोक्ताओं को पहले से ज्यादा बिल चुकाना होगा. इसके अलावा, गर्मी में घरों में चल रहे एसी और कूलर के कारण बिजली की खपत में और इजाफा हो सकता है, जिससे बिल दो से तीन गुना तक बढ़ सकते हैं. नए टैरिफ के अनुसार, 0 से 50 यूनिट तक बिजली खपत पर अब 4.45 रुपये प्रति यूनिट का बिल आएगा, जो पहले 4.27 रुपये था. इसी तरह, 51 से 150 यूनिट तक की खपत पर 5.41 रुपये और 151 से 300 यूनिट तक की खपत पर 6.79 रुपये प्रति यूनिट का बिल होगा.

  • Posted By: Kisan India

    01 May 2025 08:20 AM (IST)

    आज से गैस सिलेंडर हुआ महंगा, कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी

    मई महीने की शुरुआत रसोई के बजट पर सीधा असर डालने वाली खबर से हुई है. अब घरेलू गैस सिलेंडर भरवाने के लिए लोगों को 50 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे. पहले जो सिलेंडर 858 रुपये में मिलता था, उसकी कीमत अब बढ़कर 908 रुपये हो गई है. सरकार ने घरेलू के साथ-साथ कमर्शियल सिलेंडर के दामों में भी बढ़ोतरी की है. इसका सीधा असर छोटे कारोबारियों और रेस्टोरेंट्स पर पड़ेगा, जिससे बाहर खाने की कीमतों में भी इजाफा हो सकता है. आम उपभोक्ताओं के लिए यह एक और झटका है, जो पहले से ही दूध और अन्य जरूरी चीजों की महंगाई से जूझ रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    01 May 2025 07:50 AM (IST)

    दूध हुआ महंगा: आज से अमूल और मदर डेयरी के बढ़े दाम लागू

    आज से अमूल और मदर डेयरी दोनों ब्रांड्स के दूध के बढ़े हुए दाम लागू हो गए हैं. अमूल ने फुल क्रीम दूध की कीमत 68 से बढ़ाकर 69 रुपये प्रति लीटर कर दी है, जबकि टोंड और गाय के दूध में भी 1 से 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. वहीं मदर डेयरी ने भी अपनी दरों में 2 रुपये तक का इजाफा किया है. कंपनियों का कहना है कि यह फैसला कच्चे दूध की लागत और किसानों को सही मूल्य देने के लिए जरूरी हो गया था.

  • Posted By: Kisan India

    01 May 2025 07:24 AM (IST)

    दिल्ली-NCR में बदलेगा मौसम का मिजाज

    दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज से अगले 6 दिनों तक आंधी और बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. दिन में तेज धूप के बाद दोपहर बाद मौसम पलट सकता है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 36°C और न्यूनतम तापमान 22°C के आसपास रह सकता है.
    तेज हवाएं (50 किमी प्रति घंटे तक) और धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी ऐसे ही हालात रहेंगे.

Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं बारिश तो कहीं गर्मी बढ़ने की संभावना जताई गई है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) को लेकर पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक, किसान मजदूर मोर्चा समेत कई संगठन पंचायतें और बैठकें कर रहे हैं. यहां पर एग्रीकल्चर से जुड़ी लाइव अपडेट्स के साथ ही किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद (Fertilizer) और बीज (Seeds), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. यहां पर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा अपडेट आप पढ़ सकते हैं.

Published: 30 Apr, 2025 | 11:11 PM