महाराष्ट्र के चंद्रपुर में मवेशी चरा रहे किसान को बाघ ने मार डाला, रिश्तेदार घायल

Agriculture News Today Live Updates 22nd May: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 22 May, 2025 | 10:49 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    22 May 2025 07:35 PM (IST)

    IMD ने रायगढ़, रत्नागिरी के लिए रेड अलर्ट और मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया

    भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को अगले कुछ दिनों के लिए महाराष्ट्र के कई जिलों के लिए 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया और अत्यधिक भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की. 23 मई को रायगढ़ और 22 और 23 मई को रत्नागिरी जिले के लिए अत्यधिक भारी बारिश की संभावना का पूर्वानुमान लगाते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि इस अवधि के दौरान मुंबई, ठाणे, पालघर, सिंधुदुर्ग के साथ-साथ पुणे और सतारा के घाटों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश के साथ-साथ आंधी और तेज़ हवाओं के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    22 May 2025 07:15 PM (IST)

    अब हम राजकीय मेडिकल कॉलेज का नामकरण लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर करेंगे - सीएम योगी

    लखनऊ: लोकमाता पूज्य देवी अहिल्याबाई होल्कर के जन्म त्रिशताब्दी वर्ष स्मृति अभियान-2025 के अंतर्गत में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "2014 के पहले की सरकारों ने भारत को भारत के रूप में नहीं देखा. भारत को भारतीयता की पहचान नहीं देने दी. भारत को भारतीय दृष्टिकोण से देखने का प्रयास नहीं किया. भारत में लक्षित हिंसा से संबंधित सांप्रदायिक कानून बनाकर भारतीयता पर प्रहार करने का प्रयास किया गया. जब उस सरकार ने भारत में राम और कृष्ण को काल्पनिक पात्र बताया. ये वहीं सरकार है जो राम सेतु को तोड़ने का काम करती है."

    उन्होंने कहा कि भारत किसी को छेड़ता नहीं है लेकिन अगर कोई छेड़े तो उसे छोड़ता भी नहीं है. #OperationSindoor ने इस बात को साबित किया. जब भी भारत के खिलाफ किसी ने हिमाकत की तो नया भारत उसका जवाब उसी रूप में देता है. सीएम ने कहा कि औरैया में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर एक डिग्री कॉलेज था. सपा की सरकार ने उस डिग्री कॉलेज का नाम बदल दिया था. आज मुझे घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि उसी औरैया में हम राजकीय मेडिकल कॉलेज का नामकरण लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर करेंगे."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    22 May 2025 06:55 PM (IST)

    अडर-19 क्रिकेट टीम में पंजाब के 3 खिलाड़ियों को मौका मिलने पर हरभजन ने दी बधाई

    मुंबई: पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा, "बहुत खुशी की बात है कि पंजाब के तीन खिलाड़ियों को भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है. मैं दुआ करता हूं ये बहुत अच्छा खेलें और टीम को जीता कर वापस आएं. इनके परिवारों और कोच को बहुत-बहुत मुबारक बात देता हूं. पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने बहुत मेहनत की है."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    22 May 2025 06:35 PM (IST)

    महाराष्ट्र के चंद्रपुर में मवेशी चरा रहे किसान को बाघ ने मार डाला, रिश्तेदार घायल

    महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में गुरुवार को बाघ के हमले में एक 55 वर्षीय चरवाहे की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया, एक अधिकारी ने बताया.  उन्होंने बताया कि यह घटना चिचपल्ली वन क्षेत्र के अंतर्गत मुल तहसील के कोसंबी चेक गांव में उस समय हुई जब बंडू उराडे और उसका रिश्तेदार किशोर उराडे (35) मवेशी चरा रहे थे. "बाघ के हमले में बंडू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि किशोर घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वन विभाग की एक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, जिसके बाद बाघ की गतिविधि पर नजर रखने के लिए सात कैमरा ट्रैप लगाए गए. मृतक के परिजनों को 50,000 रुपये का शुरुआती मुआवजा दिया गया है. (पीटीआई)

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    22 May 2025 06:04 PM (IST)

    पाकिस्तान की गोलाबारी में मारे गए नागरिकों के परिजनों से मिलेंगे राहुल गांधी

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 24 मई को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जाएंगे. वे पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से की गई गोलाबारी में मारे गए नागरिकों के परिवारों से मिलेंगे: सूत्र

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    22 May 2025 05:17 PM (IST)

    बिहार में धान किसानों को कम रेट मिलने पर बिफरे प्रशांत किशोर

    सारण(बिहार): जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "20 वर्ष से यहां नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं. लोगों ने पूछिए कि धान कितने रुपए में बेचा. 1500 से 1900 रुपए प्रति क्विंटल धान बिका है. लोगों को अनाज का सही दाम चाहिए. यही मंगल पांडे स्वास्थ्य मंत्री थे जब कोविड आया था. बिहार के लाखों लोग पैदल चलकर आए थे. भूलना मत कि आपको और आपके परिवार को क्या कष्ट हुआ था."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    22 May 2025 04:32 PM (IST)

    पंजाब ने पीने के पानी पर राजनीति की है, कोर्ट में सुनवाई चल रही है- सीएम सैनी

    दिल्ली: हरियाणा CM नायब सिंह सैनी ने कहा, "गर्मी में पानी की खपत ज्यादा रहती है. दिल्ली में पहले केजरीवाल बैठे थे और पंजाब में भी उनके दल की सरकार है. उन्होंने पीने के पानी पर राजनीति की है. आज भी सुप्रीम कोर्ट में उसपर सुनवाई चल रही है. न केजरीवाल ने कभी लोगों के हित में सोचा, न उनकी पंजाब सरकार गुरुओं के दिखाए मार्ग पर चल रही. पानी को रोककर वे यहां (दिल्ली) के लोगों पर क्यों गुस्सा निकालना चाहते हैं. मुझे ये समझ नहीं आया. पंजाब से भी AAP की सरकार जा रही है, वहां भी कमल का फूल प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में खिलेगा. पंजाब के लोग भी कह रहे हैं कि पीने का पानी नहीं रोकना चाहिए."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    22 May 2025 04:14 PM (IST)

    श्रीगंगानगर में 47 के पार पहुंचा तापमान, मौसम विज्ञानी ने अगले 6 दिन तक मौसम का हाल बताया

    जयपुर: IMD वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा ने बताया, "उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में हीट वेव से सीवियर हीट वेव की स्थिति बनी हुई है. पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ किया गया है. अगले तीन दिनों में बीकानेर संभाग के कुछ भागों और सीमावर्ती क्षेत्र में अधिकतम तापमान 45-48 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ हो सकता है. पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में अगले 5-6 दिन आंधी और बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के कुछ भागों में भी अगले 24 घंटों बाद आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    22 May 2025 03:27 PM (IST)

    यूपी के आम किसानों को बारिश और ओलावृष्टि के बाद कीटों के हमले की चेतावनी दी गई

    हाल ही में हुई बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के कारण उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आम की फसलों में कीटों का प्रकोप होने की संभावना है और किसानों को समय रहते कार्रवाई करने की सलाह दी गई है. देश के कुल 24 मिलियन टन आम उत्पादन में उत्तर प्रदेश का योगदान एक तिहाई है. राज्य में उगाई जाने वाली आम की प्रमुख किस्में दशहरी, लंगड़ा, चुआसा और आम्रपाली हैं. आईसीएआर-केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के निदेशक टी दामोदरन के अनुसार, उत्तर प्रदेश में भले ही कुल आम की पैदावार पर कोई असर न पड़े, लेकिन बारिश और ओलावृष्टि के बाद आर्द्र मौसम की स्थिति के कारण आम उगाने वाले कुछ क्षेत्रों में कीटों का हमला हो सकता है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    22 May 2025 02:47 PM (IST)

    श्री हेमकुंड साहिब के लिए तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रवाना, 25 मई को खुलेंगे द्वार

    उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब, ऋषिकेश से चमोली जिले के श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के लिए तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को रवाना किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "आज यहां से श्री हेमकुंड साहिब का पहला जत्था रवाना हो रहा है. 25 तारीख को श्री हेमकुंड साहिब के द्वार खुलेंगे. वहां पर सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. सभी यात्री ठीक प्रकार से अपनी यात्रा और दर्शन करें, उसकी व्यवस्था व्यवस्थित कर ली गई हैं. मैं प्रधानमंत्री का बहुत धन्यवाद करता हूं कि अब केदारनाथ और श्री हेमकुंड साहिब दोनों जगह जाने के लिए भारत सरकार ने पीएम मोदी के नेतृत्व में रोप-वे को स्वीकृति प्रदान कर दी है. यह कठिन यात्रा आने वाले समय में बहुत आसान हो जाएगी. हम देश-दुनिया से आने वाले सभी यात्रियों का स्वागत करते हैं."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    22 May 2025 02:35 PM (IST)

    48 हजार रुपये रिश्वत लेते राशन निरीक्षक रंगे हाथ गिरफ्तार

    महाराष्ट्र में नागरिक आपूर्ति विभाग से जुड़े एक राशन अधिकारी को यहां 48,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.  शिकायतकर्ता, जो चार उचित मूल्य की दुकानों का मालिक है, ने एसीबी से संपर्क कर आरोप लगाया था कि आरोपी सागर साहेबराव वराले उसके अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली प्रत्येक दुकान के लिए 2,000 रुपये प्रति माह मांग रहा था, अधिकारी ने बताया. एसीबी अधिकारी ने बताया कि वराले पिछले छह महीनों से शिकायतकर्ता से 48,000 रुपये की मांग कर रहा था और कह रहा था कि यह चार दुकानों के लिए उसका कमीशन है. (पीटीआई)

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    22 May 2025 02:16 PM (IST)

    जैव विविधता में काम करने वालों गोवा सरकार ने सम्मानित किए

    उत्तरी गोवा: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर आज यहां गोवा सरकार की तरफ से जैव विविधता पुरस्कार देने का काम किया गया. हमने यहां जैव विविधता की बहुत अच्छी प्रदर्शनी लगाई. जैव विविधता बोर्ड बहुत अच्छा काम कर रहा है. जैव विविधता में जो भी लोग काम कर रहे हैं, उन सभी को पुरस्कार दिए गए, मैं उन्हें भी बधाई देता हूं."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    22 May 2025 01:43 PM (IST)

    अब पाकिस्तान का असली चेहरा पूरी दुनिया को दिखाया जाएगा- पीएम मोदी

    बीकानेर, राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र तय कर दिए हैं-1) भारत पर आतंकी हमला हुआ तो करारा जवाब मिलेगा, समय हमारी सेनाएं तय करेंगी, तरीका भी हमारी सेनाएं तय करेंगी और शर्तें भी हमारी होगी. 2) एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है और 3) हम आतंक के आकाओं और आतंकी सरपरस्त सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे, उन्हें एक ही मानेंगे. पूरी दुनिया में पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए हमारे देश के 7 अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल पूरे विश्व भर में पहुंच रहे हैं, इसमें देश के सभी राजनीतिक दलों के लोग, विदेश नीति के जानकार, गणमान्य नागरिक हैं, अब पाकिस्तान का असली चेहरा पूरी दुनिया को दिखाया जाएगा."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    22 May 2025 01:39 PM (IST)

    जल विवाद : पंजाब अपने हक छीनने नहीं देगा- मंत्री हरपाल सिंह चीमा

    चंडीगढ़: पंजाब सरकार में मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पंजाब-हरियाणा जल विवाद पर कहा, "जितना उनका (हरियाणा का) अधिकार बनता है, उतना पानी दिया जा रहा है बल्कि उससे ज्यादा दिया जा रहा है. हरियाणा हमारा छोटा भाई है. वे अपनी जिद छोड़ें. हरियाणा को पंजाब को बर्बाद करने का कोई अधिकार नहीं है. पंजाब ने देश के लिए बहुत ही कुर्बानियां दी हैं लेकिन जितना हमारा अधिकार है, हम उस पर कायम रहेंगे और उसे छीनने नहीं देंगे. हरियाणा को अपनी जगह पर रहना चाहिए."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    22 May 2025 12:32 PM (IST)

    आज राजस्थान के गांव-गांव में और बॉर्डर क्षेत्र में अच्छी सड़कें बन रही हैं- पीएम मोदी

    बीकानेर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज राजस्थान के गांव-गांव में अच्छी सड़कें बन रही हैं. बॉर्डर के इलाकों में भी शानदार सड़कें बन रही हैं. इसके लिए बीते 11 साल में अकेले राजस्थान में करीब-करीब 70,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. राजस्थान में रेलवे के विकास के लिए भी केंद्र सरकार इस साल करीब 10,000 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है. यह 2014 से पहले की तुलना में 15 गुना अधिक है. अभी थोड़ी देर पहले ही यहां से मुंबई के लिए एक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई है. आज ही कई इलाकों में स्वास्थ्य, जल और बिजली से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. इन सभी प्रयासों का लक्ष्य है हमारे राजस्थान के शहर हों या गांव, तेजी से उन्नति की ओर बढ़ सकें. राजस्थान के युवाओं को उनके शहर में ही अच्छे अवसर मिल सकें"

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    22 May 2025 12:30 PM (IST)

    पीएम मोदी ने अमृत भारत स्टेशनों को जनता को समर्पित किया

    बीकानेर, राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चूरू-सादुलपुर रेल लाइन (58 किमी) की आधारशिला रखी तथा सूरतगढ़-फलोदी (336 किमी), फुलेरा-डेगाना (109 किमी), उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किमी), फलोदी-जैसलमेर (157 किमी) तथा समदड़ी-बाड़मेर (129 किमी) रेल लाइन विद्युतीकरण एवं राजस्थान के लिए 26,000 करोड़ रुपये की जनकल्याणकारी परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं.

  • Posted By: Kisan India

    22 May 2025 12:00 PM (IST)

    मथुरा में मिलावटी दूध की बड़ी साजिश का पर्दाफाश, 2,500 लीटर दूध जब्त

    मथुरा जिले में प्रशासन ने बुधवार को एक बड़े अभियान के दौरान 2,500 लीटर मिलावटी दूध से भरा टैंकर जब्त किया. यह टैंकर राजस्थान के धौलपुर से संदिग्ध दूध लेकर राया कस्बे में आपूर्ति के लिए लाया जा रहा था. सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने बलदेव-सादाबाद रोड पर हनुमान तिराहे पर पुलिस के साथ मिलकर टैंकर को रोका और दूध की जांच की. जांच में मिलावट पाई गई, जिसके बाद दूध को नष्ट कर दिया गया और टैंकर के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. उप जिलाधिकारी (महावन) आदेश कुमार ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है.

  • Posted By: Kisan India

    22 May 2025 11:20 AM (IST)

    यमुना की सफाई योजना पर अहम बैठक, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे मंथन

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में गुरुवार सुबह 11.30 बजे, यमुना की सफाई को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक होगी. इस बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उपराज्यपाल विनय सक्सेना और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे. बैठक का मुख्य उद्देश्य यमुना की सफाई से जुड़ी वर्तमान योजनाओं की समीक्षा करना और भविष्य के लिए रणनीतियां तैयार करना है. यमुना की सफाई के लिए तीन चरणों में काम किया जाएगा—पहला चरण ड्रेनेज की सफाई, दूसरा चरण नदी के तटों का सौंदर्यीकरण और तीसरा चरण नदी के प्रवाह को अविरल बनाना होगा.

  • Posted By: Kisan India

    22 May 2025 10:50 AM (IST)

    राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज, शाम 5 बजे शिक्षा मंत्री करेंगे घोषणा

    राजस्थान बोर्ड (RBSE) 12वीं का रिजल्ट आज यानी 22 मई 2025 को शाम 5 बजे जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर रोल नंबर डालकर चेक कर सकते हैं. आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम्स का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परिणाम जारी करेंगे. इस साल करीब 8.93 लाख छात्र-छात्राओं ने 12वीं की परीक्षा दी थी.

  • Posted By: Kisan India

    22 May 2025 10:45 AM (IST)

    महाराष्ट्र और केरल में मौसम का कहर, 24 लोगों की मौत

    महाराष्ट्र और केरल में भारी बारिश और तेज हवाओं ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. महाराष्ट्र में आकाशीय बिजली, डूबने और इमारतें गिरने की घटनाओं में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, मौसम विभाग (IMD) ने अगले एक हफ्ते तक व्यापक बारिश का अनुमान जताया है. केरल के तटीय जिलों में तेज हवाएं और ऊंची लहरों की चेतावनी को देखते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. तलिपरंबा में 15 सेमी तक बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि कोझिकोड, वायनाड और कासरगोड में खतरा बना हुआ है. मॉनसून का असर अब और तेज होता दिख रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    22 May 2025 10:24 AM (IST)

    PLI योजना से 2.5 लाख लोगों को मिला रोजगार, 9 लाख किसानों को हुआ फायदा

    भारत सरकार की उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना (PLI) ने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में नई जान फूंकी है. इस योजना के तहत अब तक देशभर में 2.5 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है और करीब 9 लाख किसानों को इसका सीधा फायदा हुआ है. खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय के मुताबिक, अब तक लगभग 1,600 प्रोजेक्ट्स को फंडिंग दी गई है जिससे 41 लाख टन की प्रोसेसिंग क्षमता तैयार हुई है.

  • Posted By: Kisan India

    22 May 2025 09:57 AM (IST)

    भारत-अमेरिका व्यापार समझौता अंतिम दौर में, कृषि और डेयरी बनी बड़ी अड़चन

    भारत और अमेरिका के बीच बहुप्रतीक्षित व्यापार समझौता अब अंतिम दौर में है, लेकिन कृषि और डेयरी उत्पादों को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है. केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल इस समय अमेरिका में उच्च स्तरीय बातचीत कर रहे हैं. भारत चाहता है कि दोनों देशों के बीच सभी वस्तुओं पर शून्य शुल्क (zero-for-zero) का समझौता हो, जबकि अमेरिका अभी भी भारतीय सामानों पर 10% टैरिफ बनाए रखना चाहता है. भारत की आपत्ति अमेरिका के आम डेयरी उत्पादों और जेनेटिकली मॉडिफाइड (GM) फसलों पर बनी हुई है.

  • Posted By: Kisan India

    22 May 2025 08:40 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में हरियाली की नई शुरुआत, नदियों के किनारे लगेंगे 4 करोड़ से ज्यादा पौधे

    उत्तर प्रदेश में हरियाली की नई शुरुआत, नदियों के किनारे लगेंगे 4 करोड़ से ज्यादा पौधे
    उत्तर प्रदेश में पेड़ों की हरियाली अब नदियों तक फैलेगी. योगी सरकार ने "पौधरोपण महाभियान-2025" की शुरुआत करते हुए बड़ी योजना बनाई है. इस अभियान के तहत राज्य की 13 प्रमुख नदियों के किनारे—पांच किलोमीटर के दायरे में—लगभग 4.12 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. यह अभियान करीब 24,000 हेक्टेयर क्षेत्र में चलेगा.

  • Posted By: Kisan India

    22 May 2025 08:00 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में बंटा हुआ मौसम- कहीं बारिश, तो कहीं दिखेगा लू का असर

    यूपी में आज का मौसम दो हिस्सों में बंटा दिखाई दे रहा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. वहीं, पूर्वी यूपी में अभी भी लू चलने की चेतावनी है. लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज और वाराणसी जैसे शहरों में गर्मी का असर बना रहेगा, हालांकि कुछ इलाकों में बिजली गिरने और हल्की बारिश के आसार हैं.

  • Posted By: Kisan India

    22 May 2025 07:26 AM (IST)

    दिल्ली में गर्मी से थोड़ी राहत, लेकिन उमस ने किया बेहाल

    दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आज गर्मी से हल्की राहत जरूर मिली है, लेकिन उमस ने अब भी परेशान किया हुआ है. दिन चढ़ते ही सूरज की तपिश ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया. मौसम विभाग का कहना है कि दोपहर या शाम के वक्त हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे मौसम कुछ समय के लिए सुहाना हो सकता है. तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा और हवाएं 15 से 25 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी. कुछ हिस्सों में धूल भरी हवाएं चलने से दृश्यता (विजिबिलिटी) में भी कमी आ सकती है.

Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं आंधी बारिश तो कहीं तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके साथ ही भारत पाकिस्तान तनाव (India Pakistan Tension) और तुर्की अजरबैजान उत्पादों का बहिष्कार (Turkey Boycott) से जुड़ी तमाम अपडेट के साथ देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.

Published: 22 May, 2025 | 07:23 AM