अब लाइव

यूपी के 20 जिलों में आज बारिश और आंधी का अलर्ट, अगले 5 दिन के लिए भी चेतावनी

Agriculture News Today Live Updates 5th May: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 5 May, 2025 | 09:55 AM
  • Posted By: बंकटेश कुमार

    05 May 2025 11:12 AM (IST)

    कानपुर: आग में जलकर पांच लोगों की मौत

    उत्तर प्रदेश: कानपुर आग दुर्घटना पर ACP कानपुर तेज बहादुर सिंह ने कहा "आग की घटना में कुल पांच लोगों की जान चली गई है, जिसमें दानिश, उनकी पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं. आग पर काबू पा लिया गया है."

  • Posted By: बंकटेश कुमार

    05 May 2025 10:32 AM (IST)

    उत्तराखंड के कैम्पटी फॉल में तेज उफान आया, पर्यटकों के जाने पर रोक लगी

    टिहरी गढ़वाल (उत्तराखंड): टिहरी जिले के कैम्पटी क्षेत्र में कल शाम भारी बारिश के कारण कैम्पटी फॉल झरना अचानक उफान पर आ गया और पानी के साथ मलबा भी झरने में आने लगा. कैम्पटी थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया," पुलिस ने एहतियात के तौर पर पहले ही पर्यटकों को कैम्पटी फॉल में जाने से रोक दिया था, बारिश के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ है, देर रात तक कैम्पटी फॉल का पानी सामान्य हो गया था।" (सोर्स: टिहरी पुलिस)

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    05 May 2025 10:26 AM (IST)

    हरियाणा-पंजाब जल मुद्दे पर सीएम मान बोले- हमारे पास फालतू पानी नहीं है

    हरियाणा-पंजाब जल मुद्दे पर पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "पानी का कोई विवाद नहीं है कानूनी तौर पर यह पंजाब के पक्ष में है. हमने जितना पानी उनको 1 साल के लिए दिया था वो वही पानी 10 महीने में उपयोग कर दो महीने का पानी फालतू और मांग रहे हैं. पंजाब का पानी हम खुद भी इस्तेमाल कर रहे हैं, हमारे पास फालतू पानी नहीं है."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    05 May 2025 09:55 AM (IST)

    यूपी के 20 जिलों में आज बारिश और आंधी का अलर्ट, अगले 5 दिन भी मौसम ऐसा ही रहेगा

    लखनऊ स्थित मौसम विभाग के अनुसार

    • यूपी के 20 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट
    • अगले 5 दिन तेज बारिश और आंधी की चेतावनी.
    • बिजली गिरने की भी संभावना, सतर्क रहने की अपील.
    • प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, आजमगढ़ में अलर्ट.
    • गाजीपुर, जौनपुर, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और लखनऊ में भी चेतावनी जारी

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    05 May 2025 09:26 AM (IST)

    ’श्री अन्न’ की खेती और खरीद की व्यवस्था और मजबूत करेगी योगी सरकार

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश का किसान योजनाओं का लाभार्थी मात्र नहीं रहेगा, बल्कि प्रदेश के समग्र विकास का सक्रिय भागीदार भी बनेगा. नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में कृषि आजीविका के साथ ही, समृद्धि और आत्मनिर्भरता का आधार भी बनेगी. मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे. मुख्यमंत्री जी ने कृषि सेक्टर की अद्यतन स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि देश के कुल कृषि क्षेत्र का 11.41 प्रतिशत हिस्सा उत्तर प्रदेश में है, लेकिन खाद्यान्न उत्पादन में प्रदेश की हिस्सेदारी 20.89 प्रतिशत है, जो किसानों की मेहनत और सरकार की प्रभावी नीतियों का प्रमाण है. वर्ष 2016-17 में जहाँ खाद्यान्न उत्पादन 557.46 लाख मीट्रिक टन था, वह वर्ष 2024-25 में बढ़कर 725.12 लाख मीट्रिक टन से अधिक हो गया है. इसी अवधि में दलहन और तिलहन उत्पादन में दोगुने से अधिक वृद्धि दर्ज की गई है. उन्होंने इस उपलब्धि को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का संकल्प दोहराया.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    05 May 2025 08:28 AM (IST)

    अमेरिका के साथ व्यापार समझौते में किसानों के हितों की रक्षा करे सरकार - CPI(M)

    सीपीआई (एम) ने कहा है कि भारत को अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करते समय किसानों के हितों को नुकसान पहुंचाने वाले कदमों का विरोध करना चाहिए और नरेंद्र मोदी सरकार पर वाशिंगटन को खुश करने के लिए स्वेच्छा से अमेरिकी आयात पर टैरिफ में कटौती करने का आरोप लगाया. वामपंथी पार्टी के पोलित ब्यूरो की बैठक के एक दिन बाद रविवार को जारी एक बयान में अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इजरायल पर गाजा में युद्ध विराम की घोषणा करने और वहां के लोगों को भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुओं तक "निर्बाध" पहुंच की अनुमति देने का दबाव बनाने का आह्वान किया गया. गाजा में जारी संघर्ष की निंदा करते हुए, इसने कहा कि इस क्षेत्र के लोग इजरायल के हमलों और सहायता काफिले की आवाजाही पर प्रतिबंध के कारण बड़े पैमाने पर भुखमरी से पीड़ित हैं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    05 May 2025 08:04 AM (IST)

    50 हजार लोगों को और मिलेगा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ, सौर पैनल मिलेंगे

    अगरतला, त्रिपुरा: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर राज्य के ऊर्जा मंत्री रतन लाल नाथ ने कहा, सबसे पहले मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहूंगा. प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना नाम से एक योजना शुरू की है. इस योजना के तहत हमारा लक्ष्य मार्च 2027 तक 50,000 उपभोक्ताओं तक पहुंचना है. यह पहल विशेष रूप से घरेलू उपयोगकर्ताओं के लिए है. अब तक त्रिपुरा में इस योजना के तहत करीब 13,536 लोगों ने पंजीकरण कराया है और 266 सौर पैनल पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    05 May 2025 07:52 AM (IST)

    तेंदूपत्ता राशि घोटाले में वनमंडलाधिकारी निलंबित, 11 अन्य पर कार्रवाई 

    छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में तेन्दूपत्ता संग्राहकों को दी जाने वाली प्रोत्साहन पारिश्रमिक राशि के वितरण में गंभीर अनियमितता पाए जाने पर शासन द्वारा सुकमा जिले में कड़ी कार्रवाई की गयी है. जिला वनमंडलाधिकारी सुकमा को निलंबित कर दिया गया है. एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा उनके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही वितरण कार्य में लापरवाही बरतने वाली 11 प्राथमिक वनोपज समितियों के प्रबंधकों को कार्य से पृथक कर दिया गया है तथा उन समितियों के संचालक मंडलों को भंग कर दिया गया है। संबंधित नोडल अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ की जा चुकी है. जिला यूनियन सुकमा अंतर्गत सीजन वर्ष 2021 के लिए 31,356 संग्राहकों को 4.53 करोड़ तथा वर्ष 2022 के लिए 18,918 संग्राहकों को 3.32 करोड़ रुपये प्रोत्साहन पारिश्रमिक का भुगतान किया जाना था. इनमें से वर्ष 2021 के 10,131 संग्राहकों को 1.38 करोड़ तथा वर्ष 2022 के 5,739 संग्राहकों को 74 लाख रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित की गई. शेष संग्राहकों के बैंक खाते उपलब्ध न होने की स्थिति में, कलेक्टर सुकमा की अनुशंसा पर शासन ने नगद भुगतान की अनुमति दी थी. इसके लिए राशि जिला यूनियन को हस्तांतरित की गई थी. कुछ समितियों ने प्रोत्साहन राशि का वितरण नहीं किया.

Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं बारिश तो कहीं गर्मी बढ़ने की संभावना जताई गई है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) को लेकर पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक, किसान मजदूर मोर्चा समेत कई संगठन पंचायतें और बैठकें कर रहे हैं. यहां पर एग्रीकल्चर से जुड़ी लाइव अपडेट्स के साथ ही किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद (Fertilizer) और बीज (Seeds), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. यहां पर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा अपडेट आप पढ़ सकते हैं.

Published: 5 May, 2025 | 07:43 AM